Aadhar card check karne wala apps 2024 (आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप)

Spread the love

जैसा की आप सभी जानते ही हैं की आज के समय भारत के लोगों के लिए आधार कार्ड कितना महत्वपुर्ण हो चूका है और कई बार आधार कार्ड चेक करने लिए ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है इसलिए मैंने आपलोगों के लिए Aadhar card check karne wala apps के बारे में पूरी जानकारी बताया हूँ।

हमारे भारत देश में आधार कार्ड आइडेंटिटी के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं जिस वजह से हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना बहुत ही जरुरी होता है।

जब कोई पहली बार आधार कार्ड बनवाता है या फिर कोई व्यक्ति पुराने आधार की भी जानकारी लेना चाहता है तो उसे आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप इस्तेमाल करना पड़ेगा तभी जाकर वो अपना आधार ऐप की मदद से चेक कर पायेगा।

इसलिए मैंने आपलोगों के लिए काफी रिसर्च करने के बाद केवल टॉप 5 पॉपुलर और ट्रस्टेड ऐप के नाम और उसके बारे में सभी जानकारी बताया हूँ ताकि आप बिना परेशान हुए आसानी से अपना आधार कार्ड चेक कर पाएं।

Aadhar card check karne wala apps क्या है?

आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में ही आधार कार्ड चेक कर सकते हैं और इन सभी ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

इस पोस्ट में बताए गए सभी ऐप बहुत ही प्रसिद्ध और सभी ऐप अच्छे से काम करता है जिस वजह से आप बहुत ही कम समय में अपना आधार कार्ड अच्छे से चेक कर सकते हैं।

आपको इतना पता होना चाहिए की आप जिस भी ऐप का इस्तेमाल करने जा रहे हैं उसकी रिव्यु एक बार जरूर पढ़ लेनी चाहिए जिससे आपको एक अंदाज़ा लग जाएगा की ऐप कैसा है और किस तरह से काम करता है।

आज के इस पोस्ट में आपको आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूँ इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप (Aadhar check karne wala apps)

Aadhar card check karne wala apps

आइए अब आधार कार्ड चेक करने वाला उन ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके जानते हैं। आप इनमे से अपने अनुसार कोई सा भी एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

1. mAadhar

Aadhar card check karne wala apps

आधार चेक करने के लिए सबसे बेस्ट ऐप है mAadhaar ये ऐप भारत सरकार ने बनाया है, आधार चेक से लेकर आधार कार्ड डाउनलोड सब कुछ कर सकते है इस एक ऐप से।

mAadhar एक सबसे प्रसिद्ध आधार चेक करने वाला ऐप में से एक है और ये ऐप भारत सरकार के द्वारा बनाया गया है जिस वजह से यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है।

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप आधार कार्ड चेक कर सकते हैं, अपनी जानकारी बदल सकते हैं, आधार डाउनलोड कर सकते हैं और आप आधार से जुड़ी सभी काम इस ऐप की मदद से कर सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जैसे Multilingual, Universality, Aadhaar Online Services on Mobile, Aadhaar Locking, Biometric locking, Multi-profile, Update of profile, आदि।

इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 3.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है। आप इस ऐप की मदद से अपने आधार कार्ड के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ऐप साइज34 MB
ऐप रेटिंग3.5/5
ऐप रिव्यु3L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

2. UMANG

aadhar card check karne ka apps

UMANG ऐप भी भारत सरकार के द्वारा बनाया गया है और इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) द्वारा विकसित किया गया है।

UMANG का पूरा नाम ‘Unified Mobile Application for New-age Governance’ है। यह ऐप, वेब, एसएमएस और आईवीआर चैनलों के माध्यम से भारत के नागरिकों के लिए केंद्र, राज्य, स्थानीय निकायों और सरकार की एजेंसियों से पैन-इंडिया ई-गवर्नेंस सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने के लिए बनाए गए हैं।

इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जैसे, Unified Platform, Integration with Digital India Services, Secure and Scalable, आदि। जैसा की मैंने आपको बताया की यह ऐप भारत सरकार के द्वारा विकसित किया गया है जो पूरी तरह से सुरक्षित है और आप बेफिक्र होकर अपना आधार चेक कर सकते हैं।

इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार की रेटिंग मिली है। आप इस ऐप की मदद से अपने आधार कार्ड के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ऐप साइज25 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु3L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

3. Aadhar QR Scanner

aadhar check karne wala apps

Aadhar QR Scanner भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा विकसित ऑफिसियल मोबाइल एप्लिकेशन है, जो ई-आधार और मुद्रित आधार कार्ड पर दिखाए गए क्यूआर कोड में मौजूद डेटा को पढ़ने में मदद करता है।

ई-आधार और आधार कार्ड में मौजूद क्यूआर कोड यूआईडीएआई द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होता है और यह ऐप क्यूआर कोड को स्कैन करके आधार कार्ड में मौजूद सभी जरुरी जानकारी जैसे आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता और फोटो की जानकारी देता है।

आप इस ऐप की मदद से अपना आधार कार्ड की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और इसके लिए आपको केवल क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।

इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 3.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है। आप इस ऐप की मदद से अपने आधार कार्ड के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ऐप साइज6 MB
ऐप रेटिंग3.4/5
ऐप रिव्यु5T+
ऐप डाउनलोड10L+

◆ ये भी पढ़ें –

4. QRCode Scanner: Aadhar card Scanner

aadhar card check karne ke liye apps

QrCodeScanner ऐप आपको अपने आधार कार्ड के स्टेटस को बहुत ही आसानी से चेक करने की सुविधा प्रदान करती है। इस ऐप की मदद से आप बहुत ही कम समय में आधार चेक कर सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जैसे आधार कार्ड क्यूआर कोड को स्कैन करना, आधार आवेदन की स्थिति और आधार कार्ड सुधार विवरण की जांच करना, आधार कार्ड को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना, आदि।

यह ऐप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का ऑफिसियल ऐप नहीं है और ऐप किसी भी तरह से UIDAI से संबद्ध नहीं रखता हैं। इस ऐप का उद्देश्य आपको अपने फ़ोन में आधार कार्ड की जानकारी प्रदान करना है।

इस ऐप को 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है। आप इस ऐप की मदद से अपने आधार कार्ड के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ऐप साइज9 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु500T+
ऐप डाउनलोड1L+

5. Aadhar card Info

aadhar card check karna hai

Aadhar card Info ऐप से आप अपना आधार कार्ड चेक कर सकते हैं और साथ ही अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ऐसा कई बार होता है की हमारा आधार कार्ड खाएं खो जाता जाता है तो हम परेशान हो जाते हैं की अब नया आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे तो ऐसे में ये ऐप आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने में मदद कर सकता है।

इस ऐप में आधार से जुड़ी कई सारे शानदार फीचर शामिल हैं जैसे, ई-आधार कार्ड डाउनलोड करना, आधार कार्ड पता परिवर्तन, आधार कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना, अपने ई-कार्ड आवेदन की स्थिति जाँच करना, आदि।

यह एक ऑफिसियल गवर्नमेंट की ऐप नहीं है और यह किसी भी तरह से यूआईडीएआई से जुड़े नहीं हैं। ऐप को एक सार्वजनिक सेवा के रूप में बनाया गया है ताकि आपको मदद मिल सकें।

इस ऐप को 50 हजार से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है। आप इस ऐप की मदद से अपने आधार कार्ड के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ऐप साइज4 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु200+
ऐप डाउनलोड50T+

FAQs:

Q: आधार कार्ड चेक करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: आधार कार्ड चेक करने के लिए सबसे अच्छा ऐप में शामिल mAadhar और UMANG हैं।

Q: आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: आधार कार्ड चेक करने वाले ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप सचमुच काम करता है?

Ans: जी हाँ, आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप सचमुच काम करता है और आप इन ऐप की मदद से अपना आधार चेक कर सकते हैं।

Q: क्या मोबाइल नंबर से आधार कार्ड चेक कर सकते हैं?

Ans: हां, आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से अपना आधार कार्ड चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप mAadhar ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस पोस्ट में Aadhar card check karne wala apps के नाम बताए हैं और ऐप से जुड़ी सभी जानकारी भी विस्तार से बताया हूँ। मुझे आशा है की आपको यह पोस्ट आपको अच्छे लगे होंगे।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो और सब कुछ अच्छे से समझ आए हैं तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment