Bijli Bill Check Karne Wala Apps (2023) – Top 13 बिजली बिल चेक करने वाला Apps

Spread the love

5/5 - (1 vote)

जैसा की आप सभी को पता ही होगा की आज कल सभी चीज़ें ऑनलाइन होने लगी है जिस वजह से बहुत सारे लोग बिजली बिल ऑनलाइन ही चेक कर लेते हैं। अगर आप भी Bijli Bill Check Karne Wala Apps ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।

आज के इस पोस्ट में आपको bijli bill check karne ka app के नाम और उन ऐप के बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूँ। आपको यहाँ टॉप 13 bill check karne wala apps के नाम पता चलने वाले हैं जिसे आप अपने राज्य के अनुसार डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको प्ले स्टोर पर कई सारे bijli ka bill check karne wala apps मिल जाएंगे लेकिन वे सभी ऐप अच्छे से काम नहीं करते हैं इसलिए आपको पता होना चाहिए की आपके लिए सबसे अच्छा बिजली बिल चेक करने वाला ऐप कौन सा है।

आपको अपने राज्य (State) के अनुसार ही बिजली बिल चेक करने वाले ऐप का इस्तेमाल करना है। इस पोस्ट में आपको अलग अलग राज्य के रहने वाले लोगों के लिए अलग अलग ऐप के नाम बताए गए हैं।

इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आपको समझ आ सकें की आपके लिए सबसे अच्छा Bijli Bill Check Karne Wala Apps कौन सा रहेगा और इन ऐप की मदद से बिजली बिल कैसे चेक करते हैं।

Bijli bill check karne wala apps क्या होता है?

बिजली बिल चेक करने वाला ऐप एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से आप अपने मोबाइल में ऑनलाइन घर बैठे बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

आपको केवल अपने राज्य के अनुसार फ़ोन में प्ले स्टोर से बिजली बिल चेक करने वाला ऐप डाउनलोड करने हैं और उसकी मदद से आप अपने घर के बिजली बिल का पता लगा सकते हैं।

आपको बिजली बिल चेक करने वाला ऐप प्ले स्टोर पर बहुत सारे मिल जाएंगे लेकिन आपको केवल उन्हीं ऐप को डाउनलोड करने हैं जो आपके लिए उपयोगी हो और ये पता लगाने के लिए की हमारे लिए कौन सा ऐप इस्तेमाल करना सही रहेगा उसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Bijli bill check karne ka app फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप भी अपने घर की बिजली बिल चेक करना चाहते हैं, लेकिन आपको पता नहीं है की ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक किए जाते हैं, तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

आपको ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करने होंगे और उन ऐप की मदद से आप आसानी से अपने घर की बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

मैं आपको एक और जरुरी बात बताना चाहूंगा की निचे बताए गए कई ऐप ऐसे हैं जो केवल एक राज्य के लिए ही काम करता है जैसे UP के लिए अलग ऐप, MP के लिए अलग, महाराष्ट्र के लिए अलग, और भी अलग-अलग राज्य के लिए अलग ऐप हैं।

आप इन ऐप सभी ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और अपने राज्य के अनुसार अपने घर की बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

आप अपने राज्य के अनुसार कोई सा भी एक ऐप डाउनलोड कर लें और बिजली बिल चेक करें लेकिन आप चाहे तो अलग-अलग ऐप भी डाउनलोड करके देख सकते हैं और जो आपको जो सबसे अच्छा लगे उस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

👉🏻 Bijli bill check karne wala apps अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करना है और हमारे द्वारा नीचे बताए किसी भी एक ऐप को सर्च करना है।
  • अब आपके सामने वो ऐप आ जाएगा उसपर क्लिक करना है और उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है और फिर उसे इंस्टॉल कर लेना है।
  • अब आपके फ़ोन में Bijli bill check karne wala apps डाउनलोड हो गया होगा और आप उस ऐप का इस्तेमाल अपने मन पसंद गाने सुनने और डाउनलोड करने करने के लिए कर सकते हैं।

💥 Note: आप जब भी कोई bijli bill check karne wala app प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर चेक कर लें और उसके बाद ही अपने अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

टॉप 13 बिजली बिल चेक करने वाला ऐप के नाम (Top 13 Bijli ka bill check karne wala apps download)

Bijli Bill Check Karne Wala Apps

आइए अब बिजली बिल चेक करने वाला उन टॉप 13 ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके जानते हैं। आप इनमे से कोई सा भी एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मन पसंदीदा गाना सुन सकते हैं।

1. Suvidha

Bijli Bill Check Karne Wala Apps

Suvidha ऐप बिहार के उपभोक्ताओं के लिए बिजली संबंधी सेवाओं की सुविधा के लिए बीएसपीएचसीएल(BSPHCL) की ऑफिसियल मोबाइल ऐप है।

अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो आप इस ऐप की मदद से अपने घर की बिजली बिल चेक करने के साथ साथ नया कनेक्शन एप्लिकेशन, मौजूदा उपभोक्ताओं के लिए बिलिंग, भुगतान, और अपडेट सहित कई अन्य सेवाएं का फायदा ले सकते हैं।

इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और बीएसपीएचसीएल का लक्ष्य भी अपने उपभोक्ताओं को सुगम और परेशानी मुक्त सेवाएं प्रदान करना है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज10 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु32T+
ऐप डाउनलोड10L+

2. Smart Bijlee

Bijli Bill Check Karne Wala Apps

Smart Bijlee एमपीपीकेवीवीसीएल(M.P.P.K.V.V.C.L.) के केंद्रीय आईटी सेल द्वारा विकसित किया गया एक मोबाइल ऐप है और ये जबलपुर में रहने वाले उपभोक्ता के लिए सेवाओं प्रदान करता है।

M.P.P.K.V.V.C.L का पूरा नाम ‘Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Compay Ltd.’ है जिससे आपको पता चल ही रहा होगा की इस ऐप का इस्तेमाल मध्य प्रदेश में रहने वाले लोग ही कर सकते हैं।

इस ऐप में कई सारी फीचर मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपने घर की बिजली बिल चेक कर सकते हैं और साथ ही अपने बिजली बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इस ऐप को 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 3 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज19 MB
ऐप रेटिंग3.2/5
ऐप रिव्यु7T+
ऐप डाउनलोड5L+

3. BijliMitra (Powered By Jvvnl)

bijli ka bill check karne wala apps

BijliMitra जयपुर डिस्कॉम द्वारा विकसित किया गया एक मोबाइल ऐप है जो ग्राहक सशक्तिकरण की दिशा में एक पहल करनी की कोशिश की गयी है।

यह ऐप उपयोगकर्ता के अनुकूल और ग्राहक केंद्रित अनुप्रयोग है जिसका उद्देश्य विभिन्न कार्यात्मकताओं की पेशकश करके ग्राहक की अनुभव को बढ़ाना है।

इस ऐप में आपको कई सारे फीचर देखने को मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप बिजली बिल चेक कर सकते हैं, बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं, बिल का भुगतान इतिहास देख सकते हैं, और न्यू कनेक्शन, लोड चेंज, टैरिफ चेंज, प्रीपेड कन्वर्जन, ट्रैक सर्विस अप्लीकेशन जैसी सेवाएं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज12 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु10T+
ऐप डाउनलोड10L+

4. Electricity Bill Check Online

bijli ka bill check karne wala apps

Electricity Bill Check Online ऐप एक बहुत ही अच्छा ऐप है जो आपको मासिक बिजली बिल चेक करने की अनुमति देता है और आप अपना ईबिल ऑनलाइन फ्री में चेक कर सकते हैं।

इस ऐप की सबसे ख़ास बात यह है की इसे हर कोई इस्तेमाल कर सकता है यानी की हर राज्य(State) के लोग इस ऐप की मदद से अपने घर की बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल एक बार रेफरेन्स नंबर डालना हैं और सबमिट बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने बिजली बिल की पूरी डिटेल्स आ जाएगी।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 3.5 स्टार रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज9.4 MB
ऐप रेटिंग3.5/5
ऐप रिव्यु2T+
ऐप डाउनलोड10L+

5. Morbijlee (CSPDCL)

bijli bill check karne ka app

यह छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का ऑफिसियल मोबाइल ऐप है। यह कंपनी छत्तीसगढ़ शासन का एक उपक्रम है और छत्तीसगढ़ राज्य में बिजली वितरण क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है।

अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले हैं तो ये ऐप आपके लिए उपयोगी होने वाले हैं और यह ऐप आपको बिजली बिल से रिलेटेड कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है।

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अकाउंट क्रिएट करना होगा। इसके बाद आप मासिक बिजली बिल चेक कर सकते हैं और उसे भुगतान कर सकते हैं।

आपको इस ऐप में और भी कई सारे फीचर मिलते हैं जैसे, पिछले 6 माह की बिजली खपत का पैटर्न देखना, पिछले 6 माह की बिजली बिल भुगतान का विवरण, मीटर रीडिंग, आपातकालीन शिकायत की सुविधा, ऑनलाइन नए कनेक्शन के आवेदन की सुविधा, आदि।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज4.3 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु34T+
ऐप डाउनलोड10L+

6. DHBVN Electricity Bill Payment

bijli bill check karne ka app

DHBVN ऐप का इस्तेमाल कोई भी उपभोक्ता कहीं भी और कभी भी कर सकता है। इस ऐप से बिजली बिल का विवरण देखा जा सकता है और उसका भुगतान भी किया जा सकता है।

आप अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते हैं और डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं।

इस ऐप की मदद से उपभोक्ता अपना भुगतान इतिहास भी देख सकते हैं और अपनी पुरानी रसीदें भी देख सकते हैं। आप इस ऐप के माध्यम से ई-पेमेंट सेवा से संबंधित शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इस ऐप को 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज4.4 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु4T+
ऐप डाउनलोड5L+

7. Vidyut Sahayogi

bill check karne wala apps

Vidyut Sahayogi ऐप पश्चिम बंगाल राज्य के उपभोक्ता के लिए बनाया गया है। यह ऐप पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (WBSEDCL) के द्वारा विकसित किया गया है।

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करना है और जब आप एक बार पंजीकरण कर लेते हैं, तो आप बिजली बिल से रिलेटेड सभी सेवाओं का फायदा ले सकते हैं।

इस ऐप की मदद से आप हर महीने की बिजली बिल चेक कर सकते हैं और उसका भुगतान भी कर सकते हैं। आप नई बिजली कनेक्शन का स्टेटस चेक कर सकते हैं और किसी भी तरह की समस्या के लिए शिकायत कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज2 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु45T+
ऐप डाउनलोड10L+

8. Southern Power

bill check karne wala apps

Southern Power ऐप तेज, विश्वसनीय, उपयोग में बहुत आसान, और बिलों का चेक और भुगतान करने में आसान और सुरक्षित है।

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी मेल आईडी से साइन अप करना है और बिजली बिलों का भुगतान करने के लिए रेफेरेंस नंबर का उपयोग करके रजिस्टर करें।

एक बार जब आप रजिस्टर और लॉगिन कर लेते हैं, तो उसके बाद आप अपने घर की बिजली बिल चेक कर सकते हैं और उसका भुगतान कर सकते हैं।

इस ऐप में कई फीचर शामिल हैं जिससे आप बिजली बिल चेक कर सकते हैं, बिल का भुगतान कर सकते हैं, पिछले 12 लेन-देन का भुगतान इतिहास देख सकते हैं, शिकायत दर्ज कर सकते हैं, आदि।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज9 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु20T+
ऐप डाउनलोड10L+

9. Mahavitaran

Bijli Bill Check Karne Wala Apps

यह ऐप महावितरण द्वारा उपभोक्ता के लिए ऑफिसियल ऐप है जो उपभोक्ताओं के लिए महावितरण सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करता है।

Mahavitaran ऐप सरल और प्रयोग करने में बहुत ही आसान है। यह उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान करने में पारदर्शिता प्रदान करता है।

इस ऐप के अंदर ढ़ेर सारे फीचर मौजूद हैं जिसका इस्तेमाल आप बिजली बिल चेक करने और उसका भुगतान करने के लिए कर सकते हैं।

आप इस ऐप से अपने भुगतान की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए शिकयात भी कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज13 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड50L+

10. UP Electricity Bill Check App

Bijli Bill Check Karne Wala Apps

इस ऐप के नाम से आपको पता चल रहा होगा की यह ऐप UP में रहने वाले लोगों के लिए हैं। उत्तर प्रदेश के उपयोगकर्ता इस ऐप के माध्यम से अपने घर या कार्यालय के बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

यह यूपीपीसीएल(UPPCL) उत्तर प्रदेश का ऑफिसियल ऐप नहीं है। इसमें यूपीपीसीएल बिजली बिल के थर्ड पार्टी के लिंक शामिल हैं। इस ऐप में जितने भी लिंक हैं वे केवल उनके संबंधित ओनर्स के हैं।

इस ऐप की मदद से आप ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते हैं और बिजली बिल के सभी जानकारी का अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इस ऐप को 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज2 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु2T+
ऐप डाउनलोड5L+

◆ ये भी पढ़ें –

11. Bihar Bijli Smart Meter (BBSM)

bijli ka bill check karne wala apps

बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप एसबीपीडीसीएल(SBPDCL) और एनबीपीडीसीएल(NBPDCL) उपभोक्ता के लिए एक समृद्ध और सहज एप्लिकेशन है, जिसका उद्देश्य स्मार्ट मीटर कार्यात्मकताओं के समृद्ध सेट की पेशकश करके ग्राहक अनुभव को बढ़ाना है।

यह ऐप बिहार बिजली उपभोक्ता के लिए उपयोगी है जिसकी मदद से बिजली बिल चेक कर सकते हैं और बिल की लेन-देन का इतिहास देख सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 3.5 स्टार रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज15 MB
ऐप रेटिंग3.5/5
ऐप रिव्यु39T+
ऐप डाउनलोड10L+

12. Haryana Electricity Bill Check App

bijli ka bill check karne wala apps

इस ऐप के नाम से आपको पता चल ही गया होगा की यह ऐप हरियाणा में रहने वाले बिजली उपभोक्ता के लिए है। इस ऐप में उपयोगकर्ता DHBVN बिजली बिल और UHBCN बिजली बिल दोनों को बहुत आसानी से देख सकते हैं।

यह हरियाणा बिजली बोर्ड का ऑफिसियल ऐप नहीं है। इस ऐप में हरियाणा की कुछ ऑफिसियल वेबसाइटों के थर्ड पार्टी के लिंक हैं। इस ऐप में उपलब्ध सभी लिंक केवल उनके संबंधित ओनर्स के हैं।

अगर आप हरियाणा राज्य के लिए Bijli Bill Check Karne Wala Apps ढूंढ रहे हैं तो इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल में अपने घर या ऑफिस के बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इस ऐप को 10 हजार से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज2 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु102+
ऐप डाउनलोड10T+

13. UP Light Bill Check Online App

bijli bill check karne ka app

इस ऐप के नाम से भी आपको पता चल रहा होगा की यह ऐप UP में रहने वाले लोगों के लिए हैं। इस ऐप से उपयोगकर्ता अपने घर या ऑफिस का बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

यह यूपीपीसीएल(UPPCL) उत्तर प्रदेश का ऑफिसियल ऐप नहीं है। इस ऐप में कुछ ऑफिसियल वेबसाइटों के थर्ड पार्टी के लिंक शामिल हैं। इस ऐप में उपलब्ध सभी लिंक केवल उनके संबंधित ओनर्स के हैं।

अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आप इस ऐप की मदद से बिजली बिल अपने मोबाइल में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और साथ ही अपने भुगतान की स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इस ऐप को 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज3.4 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु1T+
ऐप डाउनलोड1L+

FAQs: Bijli bill check karne wala apps

Q: बिजली बिल चेक करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: आपको ऊपर बताए गए सभी Bijli Bill Check Karne Wala Apps अच्छा है आप केवल अपने राज्य के अनुसार ऐप डाउनलोड करें और इस्तेमाल करें।

Q: Bijli bill check karne wala apps कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: बिजली बिल चेक करने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या इन सभी ऐप से बिजली बिल जमा भी कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ, आप इन सभी ऐप से बिजली बिल भी जमा कर सकते हैं।

Q: क्या इन सभी ऐप का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

Ans: जी हाँ, ये सभी ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है।

Q: उत्तर प्रदेश(UP) बिजली बिल किस ऐप से चेक करें?

Ans: उत्तर प्रदेश(UP) बिजली बिल चेक करने के लिए UP Electricity Bill Check App और UP Light Bill Check Online App ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q: मध्य प्रदेश(MP) बिजली बिल किस ऐप से चेक करें?

Ans: मध्य प्रदेश(MP) बिजली बिल चेक करने के लिए Smart Bijlee ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q: महाराष्ट्र बिजली बिल किस ऐप से चेक करें?

Ans: महाराष्ट्र बिजली बिल चेक करने के लिए Mahavitaran ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q: बिहार बिजली बिल किस ऐप से चेक करें?

Ans: बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए Suvidha और Bihar Bijli Smart Meter (BBSM) ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q: बिजली बिल की शिकायत कहां दर्ज करते हैं?

Ans: बिजली बिल से जुड़ी सभी प्रकार की शिकायत आप 1912 पर कॉल करके कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें Bijli bill check karne wala apps के बारे में बहुत कुछ जाना है जैसे – Bijli bill check karne wala apps के नाम, Bijli ka bill check karne wala apps, Bijli bill check karne ka app, bill check karne wala apps, Bijli bill kaise check kare, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Bijli ka bill check karne wala apps के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment