कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप 2024 (Call Detail Nikalne Wala App)

Spread the love

आपके पास कई बार ऐसे अनजान व्यक्ति के कॉल आए होंगे जिनके बारे में आपको जानना होता है लेकिन आप जान नहीं पाते होंगे। इसलिए आज मैं आपको Call Detail Nikalne Wala App के बारे में बताने वाला हूँ।

कॉल डिटेल्स निकालने वाले ऐप की मदद से आप किसी भी व्यक्ति के केवल नंबर से उनके बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आज के समय ऐसे बहुत सारे ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद हैं जिसकी मदद से आप कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं लेकिन आपको उनमे से किसी एक अच्छे ऐप को चुनना जरुरी होता है।

इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक बहुत ही ध्यान से पढ़ें ताकि आप एक ऐप की मदद से ही किसी भी व्यक्ति की जानकारी बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हैं।

Call Detail Nikalne Wala App क्या होता है?

कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति का डिटेल्स उनके नंबर से निकाल सकते हैं।

कई बार ऐसा होता है की हमें कोई अनजान व्यक्ति का कॉल आ जाता है और हमें उसके बारे में जानना होता है तो ऐसे में आप उनके नंबर से डिटेल्स निकाल सकते हैं।

आप किसी अनजान व्यक्ति का कॉल डिटेल्स ऐप से निकाल सकते हैं और आज के समय ऐसे कई सारे ऐप हैं जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

ऐसे में कौन सा ऐप अच्छा है और हमें किस ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए इसका पता लगा पाना थोड़ा मुश्किल है इसलिए आज मैं आपको इससे रिलेटेड टॉप 7 ऐप बताने वाल हूँ।

आप कॉल डिटेल्स वाले ऐप से व्यक्ति का नाम, व्यक्ति कहाँ का रहने वाला है और वो कौन सा सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है जैसे चीज़ो के बारे में सभी जानकारी पता लगा सकते हैं।

टॉप 10+ कॉल डिटेल निकालने वाले पॉपुलर ऐप

Call Detail Nikalne Wala App

अब आइए टॉप 7 कॉल डिटेल्स निकालने वाले ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके जानते हैं। आप इनमे से अपने अनुसार कोई सा भी एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी भी व्यक्ति का कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।

1. E2PDF SMS Call Backup Restore

Call Detail Nikalne Wala App

E2PDF SMS Call Backup Restore ऐप काफी प्रसिद्ध ऐप है जिसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति की कॉल डिटेल्स निकल सकते हैं। कॉल डिटेल्स पता करने के लिए कई ऐप हैं जिनमे से यह एक बेस्ट ऐप है।

यह ऐप 24 MB की है और इस ऐप को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है। इस ऐप को 4.3 स्टार रेटिंग दी गयी है और 32 हज़ार से ज्यादा लोगों ने रिव्यु दिया है।

आप इस ऐप की मदद से अपनी सभी कॉल डिटेल्स, SMS, call logs के डाटा को Excel और Xml फाइल में export कर सकते हैं और पीडीऍफ़ मे निकाल सकते हैं।

यह ऐप आपको अपने सभी कॉल डिटेल्स और मैसेज को बैकअप लेने की भी सुविधा प्रदान करता है और उसे आप अपने मेल या गूगल ड्राइव पर शेयर भी कर सकते हैं।

आपने किस नंबर से बात किया, कितने समय तक बात किया, किस तारीख को बात किया, जैसे सभी कॉल डीटेल्स को PDF Format में निकाल सकते हैं।

ऐप साइज11 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु32K+
ऐप डाउनलोड1Cr+

2. Any Number Call Detail App

Call Detail Nikalne Wala App

Any Number Call Detail ऐप 14 MB की है और इस ऐप को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है। इस ऐप को थोड़ा कम 3.7 स्टार रेटिंग दी गयी है और 2 हज़ार से ज्यादा लोगों ने रिव्यु दिया है।

इस ऐप की मदद से आप अपने सभी कॉल हिस्ट्री के डाटा को मैनेज कर सकते हैं और आपके सभी डाटा को श्रेणीवार सूचीबद्ध में रखता है ताकि आपको खोजने में आसानी हो सकें।

Any Number Call Detail ऐप किसी भी नंबर का देतिलास आपको एक्सेल फ़ाइल में इम्पोर्ट करने की अनुमति देता है। यह ऐप आपके लॉग का बैकअप ले सकता है और उन्हें उसी फोन या दूसरे फ़ोन पर रिस्टोर कर सकता है।

आपको इस ऐप के अंदर और भी कई सारी सुविधाएं मिलती है जैसे Customer Care Number, Balance Enquiry Number, Best Offer जैसे चीजों को भी चेक कर सकते हैं।

ऐप साइज14 MB
ऐप रेटिंग3.7/5
ऐप रिव्यु2K+
ऐप डाउनलोड10L+

3. Call History : Any Number Data

Call Detail Nikalne Wala App

Call History ऐप केवल 11 MB की है और इस ऐप को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है। इस ऐप को 4.6 स्टार रेटिंग दी गयी है और 5 हज़ार से ज्यादा लोगों ने रिव्यु दिया है।

यह ऐप आपके कॉल हिस्ट्री के डाटा को हमेशा के लिए श्रेणीवार सूचीबद्ध तरीके कलेक्ट कर के रखता है ताकि आप उसे बाद में आसानी से ढूंढ सकें।

Call History ऐप किसी भी नंबर का विवरण आपको एक्सेल फ़ाइल में इम्पोर्ट करने की अनुमति देता है। यह ऐप आपके लॉग का बैकअप ले सकता है और उन्हें उसी फोन या दूसरे फ़ोन पर रिस्टोर कर सकता है।

यह ऐप आपके कॉल हिस्ट्री को सुरक्षित रखने के लिए ऑटो बैकअप की भी सुविधा देती है। अगर ऐप में किसी तरह की समस्या हो जाती है और ऐप को फिर से इंस्टॉल करना होता है, तो ऐसे में आप अपने सभी हिस्ट्री को ऑटो बैकअप फ़ाइल से रिस्टोर कर सकते हैं।

ऐप साइज17 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु4K+
ऐप डाउनलोड10L+

4. Truecaller : Caller ID & Block

Call Detail Nikalne Wala App

Truecaller ऐप इन सभी ऐप में सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है। कॉल डिटेल्स निकालने के मामले में यह ऐप सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जा चूका है।

Truecaller ऐप 54 MB की है और इस ऐप को अब तक 100 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने अपने फ़ोन में डाउनलोड किया है। इस ऐप को 4.3 स्टार रेटिंग दी गयी है और 1 करोड़ लोगों ने अपना रिव्यु दिया है।

आपको ऊपर बातए गए डाटा के अनुसार पता चल गया होगा की ये ऐप कितना पॉपुलर है। यह ऐप बहुत ही शानदार ऐप है जो सभी कॉल की जानकारी बताता है।

अगर आपके फ़ोन पर कोई अनजान व्यक्ति कॉल करता है तो यह ऐप उस व्यक्ति के नाम के साथ साथ और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी दिखाता है।

यह ऐप आपके फ़ोन पर आने वाले सभी स्पैम, टेलीमार्केटर्स, और धोकाधड़ी वाले सभी कॉल को पहचानता है और उसे ऑटो-ब्लॉक कर देता है।

Truecaller ऐप कॉल के साथ साथ मैसेज पर भी कण्ट्रोल रखता है। यह ऐप सभी तरह के स्पैम और टेलीमार्केटिंग एसएमएस को पहचान कर ऑटोमेटिकली ब्लॉक कर देता है।

अगर आप इस ऐप को प्रीमियम में अपग्रेड करते हैं तो आपको कई फायदे देखने को मिलेंगे। आप प्रीमियम में बिना विज्ञापन के ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और आप जान पाएंगे की आपकी प्रोफाइल किसने देखा।

ऐप साइज46 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड100Cr+

5. CallApp : Caller ID & Block

call detail nikalne ka apps

CallApp भी एक बहुत ही शानदार ऐप है जिसकी साइज 30 MB है और इस ऐप को अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है। इस ऐप को 4 स्टार रेटिंग दी गयी है और 10 लाख से ज्यादा लोगों ने रिव्यु दिया है।

कॉल डिटेल्स निकालने वाले ऐप में से यह ऐप काफी प्रसिद्ध है तभी तो इसे 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने अपने फ़ोन में डाउनलोड किया है।

CallApp आपके फ़ोन पर आने वाले सभी कॉल को पहचान करता है और साथ ही सभी अनजान लोगों की सही जानकारी देता है। आप कोई सा भी नंबर इसमें जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे फीचर मौजूद है जिसके इस्तेमाल से आपको कई फायदे देखने को मिलेंगे। यह ऐप सभी स्पैम कॉल को आने से रोकता है और उसे ब्लॉक करता है।

CallApp ऑटोमेटिकली आपकी कॉल रिकॉर्डिंग शुरू करता है ताकि आप बाद में किसी भी जरुरी और फ्रॉड कॉल की रिकॉर्डिंग सुन सकें।

ऐप साइज30 MB
ऐप रेटिंग4/5
ऐप रिव्यु11L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

6. Eyecon Caller ID Number Finder

call detail nikalne ka apps

Eyecon Caller ID ऐप 21 MB की है और इस ऐप को अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है। इस ऐप को 4.4 स्टार रेटिंग दी गयी है और 6 लाख से ज्यादा लोगों ने रिव्यु दिया है।

यह ऐप काफी कमाल का है क्यूंकि इस ऐप की मदद से आप किसी भी व्यक्ति के कॉल डिटेल्स के साथ-साथ उस व्यक्ति के फोटो भी देख सकते हैं।

किसी व्यक्ति के नंबर से उसका फोटो दिखाना काफी शानदार फीचर है जो आपको केवल इसी ऐप में देखने को मिलेगी। इसलिए आप इस ऐप का इस्तेमाल एक बार कर के देख सकते हैं।

यह ऐप आपके फ़ोन पर आने वाले सभी तरह के स्पैम कॉल, रोबोकॉल, और अनवांटेड कॉल को ऑटोमेटिकली ब्लॉक कर देता है। आपको सभी स्पैम कॉल की जानकारी भी देती है।

Eyecon ऐप के इस्तेमाल से आपकी बैटरी भी ज्यादा खत्म नहीं होती है। इस ऐप का इस्तेमाल बिना विज्ञापन देखे करना चाहते हैं तो इसे प्रीमियम में अपग्रेड कर सकते हैं।

ऐप साइज21 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु7L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

7. Caller ID

Call Detail Nikalne Wala App

Caller ID ऐप केवल 8 MB की है और इस ऐप को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है। इस ऐप को 4.2 स्टार रेटिंग दी गयी है और 2 लाख से ज्यादा लोगों ने रिव्यु दिया है।

Caller ID ऐप अनजान व्यक्ति के कॉल की पहचान करता है और जो व्यक्ति कॉल कर रहा है उसके बारे में सभी जानकारी भी बताता है।

यह ऐप सभी तरह के स्पैम कॉल, रोबोकॉल, टेलीमार्केटिंग और अनवांटेड कॉल को ब्लॉक करता है। कॉलर आईडी ऐप खुद से ही सभी स्पैम कॉल को ब्लॉक करता है।

कॉलर आईडी ऐप के द्वारा आप किसी भी नंबर को सर्च करके भी देख सकते हैं जो उस नंबर के बारे में सभी जानकारी बताता है जो बहुत बड़ा डेटाबेस के आधार पर जानकारी देता है।

कॉलर आईडी ऐप आपके हर मिस्ड कॉल्स, इनकमिंग, आउटगोइंग कॉल्स, और नो आंसर कॉल्स को स्कैन करता है ताकि आपको एक सिक्योरिटी मिल सकें।

ऐप साइज8.2 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

8. Call history: Get Call Details

Call history: Get Call Details ऐप एक बहुत ही शानदार किसी भी व्यक्ति का कॉल डेटा खोजने वाला ऐप है। आपको ये ऐप सभी स्पैम और फ्रॉड कॉल पकड़ने में मदद करता है।

इस ऐप के अंदर कॉल हिस्ट्री मैनेजर आपको कई सारे फीचर प्रदान करता है जिससे आप बहुत ही आसानी से सभी कॉल के डिटेल पता लगा सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जैसे, person’s call details, contact details, calling history, user search, call recordings, device information, messaging, Know the location and Operator, आदि।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज9.3 MB
ऐप रेटिंग3.0/5
ऐप रिव्यु2T+
ऐप डाउनलोड10L+

9. Call Log Editor and Backup

Call Log Editor and Backup ऐप की मदद से आप सभी कॉल के डिटेल चेक कर सकते हैं और सभी कॉल एडिट कर सकते हैं।

आप लॉग में किसी भी कॉल के लिए समय, दिनांक, अवधि, कॉल प्रकार और फ़ोन नंबर एडिट कर सकते हैं और साथ ही, आप लॉग में कोई भी कॉल जोड़ सकते हैं।

इस ऐप में आप अपने लॉग को अपनी इच्छानुसार अनुकूलित कर सकते हैं और अपने कॉल हिस्ट्री (लॉग) का बैकअप ले सकते हैं और इसे रिस्टोर कर सकते हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज6.3 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु10T+
ऐप डाउनलोड5L+

10. Callyzer – Analysis Call Data

Callyzer ऐप एक डिफॉल्ट फोन हैंडलर है जो आपको कॉल करने के साथ-साथ सभी कॉल का डिटेल भी देता है। इस ऐप में कई शानदार फीचर हैं जो आपको कॉल डिटेल निकालने में मदद करता है।

यह ऐप आपको विस्तृत और सांख्यिकीय तरीके से अपने कॉल लॉग्स का विश्लेषण करने में मदद करता है और आपके सभी कॉल डाटा के फाइल को एक्सपोर्ट करने का सुविधा भी प्रदान करता है।

इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जैसे, Backup & Restore Call Data, Auto backup, Optimized Call Summary, Detailed Analysis of Call Data, Precise and Elaborated Call Reports, आदि।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज16 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु7T+
ऐप डाउनलोड1L+

कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप का इस्तेमाल कैसे करते हैं? (Call details kaise nikale)

ऐप के द्वारा कॉल डिटेल निकालने के लिए निचे बताएं गए तरीकों को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  • सभी ऐप को इस्तेमाल करने का तरीका अलग अलग हो सकता हैं मैं यहाँ आपको E2PDF SMS Call Backup Restore ऐप के बारे में बता रहा हूँ।
  • ऐप को खोलना है और आपको इस ऐप के Terms & Condition को पढ़कर एक्सेप्ट करना है।
  • अब आपको कॉल डिटेल निकालने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे एक XML Backup और दूसरा PDF Backup
  • अगर आप पीडीएफ कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो नीचे Click To Continue बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप General Call Log ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप जितने महीने का कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट करें और PDF File का नंबर भरे उसके बाद Export To PDF बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका कॉल डिटेल्स का पूरा PDF File Download हो जाएगा और उसमें आप कॉल की सभी डिटेल्स देख सकते हैं।

FAQs:

Q:  कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans: कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप के लिए कौन सा मोबाइल होना जरुरी है?

Ans: आपके पास कोई सा भी एंड्रॉयड या आईओएस मोबाइल होना चाहिए।

Q: कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप सभी फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते हैं?

Ans: इन सभी ऐप का इस्तेमाल सभी स्मार्टफोन में कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप के नाम, रिव्यु, रेटिंग, ऐप कैसे डाउनलोड करें, आदि, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ऊपर बताए गए सभी ऐप्स के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment