Cartoon Banane Wala App 2024 – Top 13 कार्टून बनाने वाला पॉपुलर ऐप

Spread the love

क्या आप कार्टून या एनीमेशन बनाने वाला ऐप खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्यूंकि यहाँ आपको टॉप 13 Cartoon banane wala app के नाम और उसके बारे में सभी जानकारी पता चलने वाले हैं।

आज के इस पोस्ट में आपको कार्टून बनाने वाला, अपने फोटो को कार्टून बनाने वाला, या फिर कार्टून वीडियो बनाने वाले ऐप के बारे में सारी जानकारी बताने वाला हूँ तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े जिससे आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ आ सकें।

आज का समय टेक्नोलॉजी वाला है तो आप अपने मोबाइल में ही हर तरह के कार्टून बहुत ही आसानी से बना सकते हैं लेकिन पहले जब इतनी ज्यादा टेक्नोलॉजी नहीं हुआ करती तो कार्टून बनाने के लिए कॉपी और पेन का इस्तेमाल करना पड़ता था।

अब आप अपने स्मार्टफोन में कुछ ऐप की मदद से कार्टून बनाकर तैयार कर सकते हैं और इन ऐप की मदद से आप बहुत ही कम समय में और बड़ी आसनी से कार्टून बना सकते हैं।

Cartoon banane wala app क्या होता है?

कार्टून बनाने वाला ऐप एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन, इंटरनेट, और ऐप की मदद से बहुत ही आसानी से हर तरह की फोटो वाली और वीडियो वाली कॉर्टून बना सकते हैं।

अगर आप कार्टून बनाने वाला ऐप ढूंढने जाओगे तो आपको कई सारे ऐप देखने को मिलेंगे जिससे आप कार्टून बना सकते हैं लेकिन उनमें से सभी ऐप अच्छे नहीं होते है जो आपका केवल समय बर्बाद कर देंगे।

इसलिए मैंने आपलोगों के लिए ही उन सभी ऐप में से केवल टॉप 13 कार्टून बनाने वाला ऐप के नाम और सभी ऐप के बारे में पूरी जानकारी बताया है।

मैंने इस पोस्ट में आपको जिन-जिन ऐप के नाम बताए हैं वो सभी ऐप पॉपुलर है जिसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जा रहे हैं, जिसका अंदाज़ा आप उन सभी ऐप के डाउनलोडिंग और रेटिंग देखकर पता लगा सकते हैं।

कार्टून बनाने वाले ऐप (Cartoon banane wala app)

Cartoon banane wala app

आइए अब कार्टून बनाने वाले उन टॉप 13 ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके जानते हैं। आप इनमे से कोई सा भी एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

1. ToonMe

Cartoon banane wala app

आपने कई लोगों के सोशल मीडिया प्रोफाइल में उनका फेस का कार्टून के रूप में देखा होगा तो आपको भी लगा होगा की मुझे भी ऐसा अपने फोटो के लिए बनाने हैं।

अगर आप भी अपने फोटो को कार्टून के रूप में बनाना चाहते हैं तो आप इस ToonMe ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको बहुत ही आसानी से शानदार कार्टून बनाकर देता है।

आप इस ऐप में अपना सेल्फी ले सकते हैं या फिर आपके फ़ोन में पहले वाले फोटो का इस्तेमाल करके कार्टून बना सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल अपना फोटो सेलेक्ट करना होता है और आपको जिस तरह से कार्टून बनाने हैं उसे सेलेक्ट करना होता है।

आपको यहाँ अलग अलग प्रकार के कई सारे कार्टून के फ्रेम मिलेंगे जिसे आप अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को मैं खुद भी इस्तेमाल करता हूँ तो मैं आपको बता दूँ की यह काफी शानदार ऐप है।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके हर तरह के कार्टून बना सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है

ऐप साइज12 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु13L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

2. ToonApp

Cartoon banane wala app

ToonApp भी ToonMe के तरह ही है जिससे आप अपना कार्टन बना सकते हैं और ये ऐप भी काफी पॉपुलर है और इस एक ऐप के अंदर कई सारे फीचर शामिल हैं।

इस ऐप में आपको कार्टून फोटो एडिटर, कैरिकेचर मेकर, प्रोफाइल फोटो एडिटिंग, एनीमे पिक्चर एडिटर, एनीमे फिल्टर और फोटो टू कार्टून जैसे ढ़ेर सारे फीचर देखने की मिलेंगे।

इस ऐप से आप अपने सोशल मीडिया या व्हाट्सप्प के लिए एक अच्छा सा प्रोफाइल पिक्चर बना सकते हैं जो देखने में बिल्कुल अट्रैक्टिव लगता है। आपको सिर्फ सेल्फी लेकर फोटो डालना होता है बाकी सारे काम ऐप कर के देते हैं।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके हर तरह के कार्टून बना सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है

ऐप साइज27 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु22L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

3. FlipaClip

cartoon wala apps

FlipaClip ऐप की मदद से आप बहुत ही शानदार कोई सा भी कार्टून या करैक्टर बना सकते हैं। अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए कार्टून बनाना चाहते हैं तो ये ऐप आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं।

इस ऐप की मदद से आप हर तरह के करैक्टर खुद से डिज़ाइन कर सकते हैं और इसे बनाने के लिए आपको कई सारे टूल और फीचर मिलते हैं जिसकी मदद से आप एक शानदार सा करैक्टर बना सकते हैं।

इस ऐप के अंदर शामिल कई फीचर मिलते हैं जैसे, Background, Frame, Sketch, Text, Colors, Sound, Animation, आदि। ये सभी फीचर आपको एक शानदार करैक्टर बनाने में मदद करते हैं।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके हर तरह के कार्टून बना सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है

ऐप साइज55 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु5L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

4. Draw Cartoons 2

cartoon wala apps

Draw Cartoons 2 एक बहुत ही मजेदार ऐप है जिसका इस्तेमाल आप खुद की फेस का कार्टून बनाने के लिए या कोई दूसरे व्यक्ति का कार्टून फेस बन सकते हैं।

आपने कई बार टीवी पर कार्टून देखा होगा जहाँ सभी करैक्टर कार्टून जैसे दिखने में लगते हैं तो ठीक उसी प्रकार आप इस ऐप का इस्तेमाल करके वैसा ही कार्टून बना सकते हैं।

आप इस ऐप की मदद से स्टोरी टाइप कार्टून वीडियो भी बना सकते हैं जो देखने में कॉमेडी जैसा लगे और आप इसे अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके हर तरह के कार्टून बना सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है

ऐप साइज76 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

5. ToonArt

cartoon video banane wala apps

ToonArt ऐप का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा किया जा रहा है क्यूंकि इस ऐप की मदद से अपने फेस का एक अच्छा सा अलग अलग करैक्टर बना सकते हैं।

यह ऐप AI टेक्नोलॉजी के आधार पर काम करती है, यह आपके फोटो को एडिट करके आपके पसंदीदा anime, caricature, और cartoonify फोटो बनाता है।

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सेल्फी कैमरे का इस्तेमाल करना है और कैमरा फिल्टर का उपयोग करके बहुत ही आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं।

यहाँ आपको सभी ट्रेंडिंग इफेक्ट्स, फ़िल्टर, शानदार बैकग्राउंड विकल्पों और डिजिटल आर्ट लेआउट के साथ टूनिफाई, फेस चाइल्ड, ब्यूटी फेस पोर्ट्रेट, और भी कई सारे फीचर मिल जाते हैं।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके हर तरह के कार्टून बना सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है

ऐप साइज22 MB
ऐप रेटिंग4.7/5
ऐप रिव्यु5L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

6. Stick Nodes

cartoon video banane wala apps

Stick Nodes काफी अच्छा ऐप है जो एक शानदार स्टिकफिगर एनीमेशन बनाने में हमारी मदद करता है। इस ऐप को अच्छी रेटिंग और रिव्यु मिली है।

यह ऐप आपको अपनी खुद की स्टीकर फिगर आधारित वीडियो बनाने और Animated Gif के रूप में एक्सपोर्ट करने की सुविधा प्रदान करता है।

अगर आपको एनीमेशन जैसा कुछ बनाने में बहुत अच्छा लगता हो तो आप इस ऐप का इस्तेमाल एक बार जरूर करके देखें। इस ऐप की मदद से आप बहुत ही अच्छे-अच्छे कार्टून क्रिएट कर सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और आप इस ऐप के द्वारा बनाए गए सभी आर्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके हर तरह के कार्टून बना सकते हैं। इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज41 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु66T+
ऐप डाउनलोड1Cr+

7. Plotagon Story

cartoon maker app

Plotagon Story के नाम से आपको मालूम पड़ रहा होगा की यह किस तरह का ऐप होगा। इस ऐप की मदद से आप एनीमेशन स्टोरी क्रिएट कर सकते हैं।

आप इस ऐप की मदद से एनिमेटेड स्टोरी जैसा वीडियो भी बना सकते हैं जिसके लिए आपको कई सारे अच्छे अच्छे कार्टून बैकग्राउंड मिलते हैं और साथ ही करैक्टर भी बहुत सारे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप एक अच्छा सा एनिमेटेड वीडियो बना सकते हैं।

आप एनिमेटेड वीडियो बनाकर अपने फ़ोन में सेव करके भी रख सकते हैं और आप चाहे तो उसे सोसाइल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके हर तरह के कार्टून बना सकते हैं। इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज184 MB
ऐप रेटिंग3.7/5
ऐप रिव्यु53T+
ऐप डाउनलोड50L+

8. Animate em

Animate em ऐप से आप बहुत ही कम समय में मैनीकिन के एनिमेशन स्केच और पोज़ कर सकते हैं।

इस ऐप से आप अपनी अंगुली की मदद से स्केच कर सकते हैं जिसके लिए आपको सारे फीचर भी प्रदान किए जाते हैं जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

यह ऐप प्रोफेशनल एनिमेटरों और छात्रों, गेम डेवलपर्स, स्टोरीबोर्ड कलाकारों और एनीमेशन के सभी आर्टिस्ट के लिए काफी उपयोगी है।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके हर तरह के कार्टून बना सकते हैं। इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज25 MB
ऐप रेटिंग3.9/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड50L+

9. TweenCraft

cartoon maker app

TweenCraft ऐप एक बहुत ही अच्छा कार्टून वीडियो बनाने वाला ऐप है और इस ऐप की मदद से आप कार्टून, एनीमेशन, कॉमिक, आदि बना सकते हैं।

यह आपको एक प्रोफेशनल कार्टून वीडियो और एनीमेशन मूवी बनाने में मदद करता है जिसके लिए आपको कई सारे टूल और फीचर प्रदान करता है।

इस ऐप में बहुत सारे कार्टून बैकग्राउंड और हर तरह के अलग अलग करैक्टर है जिसकी मदद से आप एक यूनिक सा एनिमेटेड वीडियो तैयार कर सकते हैं।

आप सभी अलग अलग करैक्टर को मोशन ग्राफ़िक्स भी कर सकते हैं यानी की आप करैक्टर के हाथ और पैर को अपने अनुसार मूवमेंट करवा सकते हैं। आप इसमें Voice भी दे सकते हैं और उस वौइस् को अपने अनुसार जैसा चाहे वैसा बना सकते हैं।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके हर तरह के कार्टून बना सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज102 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु62T+
ऐप डाउनलोड50L+

10. Daltoon

Daltoon ऐप से आप शानदार अपना कार्टून जैसा पिक्चर बना सकते हैं और साथ ही अलग अलग करैक्टर भी बना सकते हैं।

इस ऐप से आप एडिटिंग और कार्टून मेकर टूल्स का इस्तेमाल करके आप किसी भी व्यक्ति का कैरेक्टर बना सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल आप एंटरटेनमेंट के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जैसे, Avatar Customization, powerful editing tools, cartoon face, Style Options, आदि जिसका इस्तेमाल आप कार्टून और करैक्टर बनाने के लिए कर सकते हैं।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके हर तरह के कार्टून बना सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज28 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु6T+
ऐप डाउनलोड10L+

11. MJOC2

cartoon app download

MJOC2 ऐप के बारे में बताने से पहले आपको एक बात बताना चाहूंगा की आपने यूट्यूब पर MJO चैनल के कई सारे वीडियो देखे होंगे और वो सभी एनिमेटेड वीडियो होते है जिसे इसी ऐप की मदद से बनाए गए होते हैं।

अगर आप भी वैसी एनिमेटेड वीडियो बनाना चाहते हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप एक अंदर कई सारे फीचर शामिल हैं जिसकी मदद से आप करैक्टर को कस्टमाइज कर सकते हैं।

इस ऐप की मदद से आप करैक्टर के एक्सप्रेशन को भी अपने अनुसार जैसा चाहे रख सकते हैं और आप जितना चाहे उतना करैक्टर बना सकते हैं और उसमें एक्सप्रेशन ऐड कर सकते हैं।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके हर तरह के कार्टून बना सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज40 MB
ऐप रेटिंग3.9/5
ऐप रिव्यु12T+
ऐप डाउनलोड10L+

12. Animation Desk

cartoon app download

Animation Desk एक अच्छा कार्टून बनाने वाला ऐप है जिसका उपयोग करके आप हर तरह के कार्टून एनीमेशन वीडियो बना सकते हैं और भी कई तरह के कार्टून बनाने में हमारी मदद करता है।

इस ऐप में आपको Frame-By-Frame कार्टून बनाने के लिए कई अलग अलग तरह के टूल उपलब्ध कराए जाते हैं और यह कार्टून एनीमेशन बनाने के लिए एक अच्छा ऐप है।

इस ऐप का इस्तेमाल प्रोफेशनल और शौकिया एनिमेटर्स और कई आर्टिस्ट कर रहे हैं। आगर आपको भी कार्टून एनीमेशन वीडियो बनाने का शौक है तो आप इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके हर तरह के कार्टून बना सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज40 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु16T+
ऐप डाउनलोड10L+

13. Chroma Toons

Cartoon banane wala app

Chroma Toons ऐप का इस्तेमाल भी आप स्टोरी लाइन कार्टून वीडियो बनाने के लिए कर सकते हैं। आप पहले अपने दिमाग में कहानी सोच सकते हैं और उसके अनुसार कार्टून के रूप में वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।

आपने कई बार टीवी या यूट्यूब पर कार्टून वाली कहानियां की वीडियो देखे होंगे जिसे ज्यादातर छोटे बच्चा देखना पसंद करते हैं। आप भी इस ऐप की मदद से ऐसे ही वीडियो बना सकते हैं।

इस ऐप में आपको बहुत सारे हिन्दी कहानियां वाले करैक्टर देखने को मिलेंगे और आप कई सारे अलग अलग करैक्टर को एक साथ शामिल करके और उसमें मूवमेंट्स करवाके वीडियो बना सकते हैं।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके हर तरह के कार्टून बना सकते हैं। इस ऐप को 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 3.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज33 MB
ऐप रेटिंग3.6/5
ऐप रिव्यु7T+
ऐप डाउनलोड10L+

💥 Note: आप जब भी कोई ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर चेक कर लें और उसके बाद ही अपने अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

FAQs:

Q: कार्टून बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: कार्टून बनाने के लिए कई ऐसे ऐप हैं जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं जिनमें ToonMe, FlipaClip, Draw Cartoons 2 और TweenCraft ऐप शामिल हैं।

Q: कार्टून बनाने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: कार्टून बनाने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या कार्टून बनाने वाला ऐप की मदद से फ्री में कार्टून बना सकते हैं?

Ans: जी हाँ, आप कार्टून मेकर ऐप से बिल्कुल फ्री में कार्टून बना सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

इस पोस्ट में हमनें Cartoon banane wala app के नाम बताए हैं जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और मैंने सभी ऐप के बारे में विस्तार से बताया है तो आपको जो ऐप सबसे अच्छा लगे हो उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कार्टून बनाने वाला ऐप के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also 


Spread the love

1 thought on “Cartoon Banane Wala App 2024 – Top 13 कार्टून बनाने वाला पॉपुलर ऐप”

  1. Wow, this Cartoon Banane Wala App sounds like a game-changer! I can’t wait to try it out and see how it can help me create 13+ cartoons. The idea of being able to customize and edit the cartoons to make them my own is so exciting. I’m definitely going to give it a try and see what kind of hilarious creations I can come up with! Thanks for sharing this post, I’m looking forward to getting started!

    Reply

Leave a Comment