चेन्नई सुपर किंग्स टीम का मालिक कौन है? – CSK Ka Malik Kaun Hai? (2023)

Spread the love

अगर आप क्रिकेट देखने के शौक़ीन हैं तो आप आईपीएल का मैच भी जरूर देखते होंगे और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की CSK Ka Malik Kaun Hai?

अगर आप नहीं जानते हैं की चेन्नई सुपर किंग्स टीम का मालिक कौन है और इसी के बारे में आप जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

आज के इस पोस्ट में आपको CSK Ka Malik Kaun Hai और चेन्नई सुपर किंग्स टीम से रिलेटड कुछ और भी जानकारी बताने वाला हूँ।

इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़िए ताकि आपको CSK के मालिक और सीएसके टीम से रिलेटेड और भी जानकारी अच्छे से पता चल सकें।

CSK क्या है? (Chennai Super Kings Ka Malik Kaun Hai)

CSK यानी की Chennai Super Kings आईपीएल की एक बहुत ही शानदार टीम है, जो आईपीएल में हर साल अपनी उम्दा प्रदर्शन से अपने फैंस को खुश कर देती है।

CSK टीम के कप्तान महान प्लेयर में शुमार “महेन्द्र सिंह धोनी” ने चेन्नई टीम के लिए आईपीएल की शुरुआत से ही कप्तानी किया है, जिस वजह से CSK की टीम आईपीएल में अभी तक सबसे अच्छा प्रदर्शन कर पायी है।

सीएसके की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम मानी जाती है क्यूंकि इस टीम का प्रदर्शन हर साल काफी अच्छा रहता है और इसी वजह से यह टीम सबसे ज्यादा आईपीएल की फाइनल मैच खेली है।

CSK का मालिक कौन है? (CSK Ka Malik Kaun Hai)

CSK Ka Malik Kaun Hai

आईपीएल में सभी टीम के अलग-अलग मालिक होते हैं और ऐसे ही आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक “चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड ” हैं।

जब आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुयी थी तब उस समय चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक इंडिया सीमेंट थी लेकिन 2015 के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक ‘चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड‘ को घोषित कर दिया गया।

इंडिया सीमेंट के मालिक एन श्रीनिवासन है और श्रीनिवासन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और BCCI के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं।

◆ Read Also –

CSK टीम का आईपीएल में रिकॉर्ड –

चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड आईपीएल में बहुत शानदार रही है, जैसा की आपलोगों को भी पता होगा की यह टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेल चुकी है और मुंबई इंडियंस के बाद इस टीम ने ही सबसे ज्यादा आईपीएल जीता है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन दिखाई है और इस टीम के लिए MS. Dhoni को कप्तान चुना गया जो दुनिया के सबसे सफल कप्तान में से एक है।

सीएसके की टीम ने अपनी जीत की शुरुआत साल 2010 से किया और उसके बाद अगले साल ही 2011 में भी आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम किया।

जब चेन्नई की टीम दो साल बाद बैन होकर लौटी तो साल 2018 और 2021 में एक बार फिर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम किया और इस टीम ने सबको बता दिया की अब भी यह टीम पहले जैसे ही खतरनाक टीम है।

सीएसके की टीम ने कुल 4 आईपीएल का खिताब जीता लेकिन इस टीम ने सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेलने का भी रिकॉर्ड बनाया। इस टीम ने कुल 9 फाइनल मैच खेले जिसमें से 4 में जीत मिली और 5 मैच में हार झेलनी पड़ी।

CSK Ka Full Form क्या है? (CSK Full Form In IPL)

CSK का फुल फार्म “Chennai Super Kings है। CSK को हिंदी में “चेन्नई सुपर किंग्स” कहा जाता है।

C – Chennai

S – Super

K – Kings

CSK Team Players List 2023

PLAYERROLEPRICE
MS Dhoni (c)Batter/Wicket-keeper12 crore
Devon ConwayBatter1 crore
Ruturaj GaikwadBatter6 crore
Ambati RayuduBatter/Wicket-keeper6.75 crore
Subhranshu SenapatiBatsmen20 lakh
Moeen AliAll-Rounder8 crore
Shivam DubeAll-Rounder4 crore
Rajvardhan HangargekarBowler1.5 crore
Dwaine PretoriusAll-Rounder50 lakh
Mitchell SantnerBowler1.9 crore
Ravindra JadejaAll-Rounder16 crore
Tushar DeshpandeBowler20 lakh
Mukesh ChowdharyBowler20 lakh
Matheesha PathiranaBowler20 lakh
Simarjeet SinghBowler20 lakh
Deepak ChaharBowler14 crore
Prashant SolankiBowler1.2 crore
Maheesh TheekshanaBowler70 lakh
Ajinkya RahaneBatter50 lakh
Ben StokesAll-Rounder16.25 crore
Shaik RasheedBatter20 lakh
Nishant SindhuAll-Rounder60 lakh
Sisanda MagalaBowler50 lakh
Ajay MandalAll-Rounder20 lakh
Bhagath VarmaAll-Rounder20 lakh

IPL का इतिहास (IPL History in Hindi)

आईपीएल की घोषणा13 सितंबर, 2007
फुल फॉर्मइंडियन प्रीमियर लीग
शुरू की गईबीसीसीआई द्वारा
पहला सीजन2008
2023 का सीजन 16 वां
आयोजन अप्रैल से मई तक
कुल टीमें10
कुल खिलाड़ी11
ईनाम राशि10 करोड़ रुपए
आधिकारिक वेबसाइटiplt20.com

◆ Read Also –

IPL की विजेता टीम (IPL Winner Team List in Hindi)

सीजनविजेता टीमद्वितीय विजेता टीम
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सपंजाब किंग्स 
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल
2021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
2022गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स

CSK से सबंधित कुछ रोचक जानकारियां 

  • CSK टीम के मालिक ‘चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड‘ हैं।
  • CSK टीम के CEO “काशी विश्वनाथन” हैं।
  • CSK टीम के मुख्य कोच “स्टीफन फ्लेमिंग” हैं।
  • CSK टीम के कप्तान “महेन्द्र सिंह धोनी” हैं।
  • CSK टीम का होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में हैं।
  • CSK टीम IPL में 4 बार (2010, 2011, 2018, 2021) जीत चुकी हैं।

FAQs : CSK Team Ka Malik Kaun Hai

Q. CSK टीम की शुरुआत कब हुई थी?

Ans: CSK टीम की शुरुआत साल 2008 में हुई थी।

Q. CSK टीम का Head Office कहाँ है?

Ans: CSK टीम का Head Office चेन्नई, तमिलनाडु में है।

Q. CSK टीम का कप्तान कौन है?

Ans: CSK टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हैं।

Q. CSK टीम का CEO कौन है?

Ans: CSK टीम के CEO Kasi Viswanathan हैं।

Q. CSK टीम का कोच कौन है?

Ans: चेन्नई सुपर किंग्स के कोच Stephen Fleming हैं।

Q. चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने कितनी बार आईपीएल जीता है?

Ans: चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल का ख़िताब जीता है।

Q. चेन्नई सुपर किंग्स टीम कितनी बार फाइनल मैच में पहुंची है?

Ans: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे ज्यादा 9 बार आईपीएल के फाइनल मैच में पहुंची है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें CSK Ka Malik Kaun Hai के बारे में बहुत कुछ जाना है और इस टीम से रिलेटेड कुछ और भी जानकारी जाना है जैसे – Chennai Super Kings ka Owner kaun hai, Chennai team ka malik kaun hai, CSK ka full form क्या है, CSK के आईपीएल में रिकॉर्ड, इत्यादि।

मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट में बतायी गयी सभी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और सब कुछ समझ भी आ गया होगा। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपको CSK के मालिक के बारे में पूरी जानकारी मिल प्राप्त हो गयी होगी।

अगर आप इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हों तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

2 thoughts on “चेन्नई सुपर किंग्स टीम का मालिक कौन है? – CSK Ka Malik Kaun Hai? (2023)”

  1. You can definitely see your skills in the work you write.
    The sector hopes for even more passionate writers such as
    you who aren’t afraid to mention how they believe. All the time
    follow your heart.

    Reply
  2. Ham aap sbhi tim mil kar dohajar 2024.ka.kap.otha.angi.md.shakil.saharsa.phon.numbar.8512854068.dosara.numbar.8512855219.9355677418

    Reply

Leave a Comment