Game Banane Wala Apps 2024 – टॉप 10 गेम बनाने वाला पॉपुलर ऐप्स

Spread the love

क्या आप भी ऑनलाइन गेम बनाना चाहते हैं और Game Banane Wala Apps ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल पोस्ट पर आए हैं क्यूंकि हमारे इस पोस्ट पर गेम बनाने वाले टॉप 10 ऐप के नाम और उन ऐप के बारे में सभी जानकारी मिलने वाले हैं।

आज के समय हर कोई कोडिंग सीखना चाहता है और कोडिंग की मदद से वेबसाइट और ऐप बनाने की चाहत रखता है लेकिन इसके लिए पहले आपको कोडिंग अच्छे से सीखना होता है और उसकी बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करनी होती है।

अगर आप बिना कोडिंग सीखे या थोड़ी बहुत कोडिंग सीखकर गेम बनाना चाहते हैं तो आपके लिए ये पोस्ट काफी मददगार साबित होने वाली है क्यूंकि इस पोस्ट में जितने भी ऐप बताए गए हैं उसे उपयोग करने के लिए आपको उतनी ज्यादा कोडिंग की जरुरत नहीं पड़ने वाली है।

इस पोस्ट में आपको गेम बनाने वाला ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ। तो चलिए बिना देरी किए आपको उन सभी ऐप के नाम और उसके बारे में सभी जानकारी डिटेल्स में बताता हूँ।

Game Banane Wala Apps क्या होता है?

गेम बनाने वाला ऐप एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में ऑनलाइन गेम बना सकते हैं और उस गेम को आप अपने दोस्तों के साथ खेल भी सकते हैं।

अगर आपको गेम बनाना अच्छा लगता है और आप आगे चलकर एक गेम डेवलपर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोडिंग बहुत अच्छे से आना चाहिए लेकिन शुरुआत में आपको थोड़ी बहुत कोडिंग आती है तो इन ऐप्स की मदद से गेम बनाकर अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं।

कई सारे लोगों को गेम खेलना अच्छा लगता है लेकिन कुछ लोग होते हैं जिन्हें गेम बनाना होता है और उन्हें प्रोग्रामिंग या कोडिंग करना अच्छा लगता है तो उन सभी के लिए ये ऐप काफी उपयोगी होने वाले हैं।

Game Banane Ka App फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप भी ऑनलाइन गेम बनाने वाला ऐप ढूंढ रहे हैं लेकिन आपको पता नहीं है की कौन सा ऐप डाउनलोड करना सही रहेगा और इसे कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं तो आप नीचे बताए गए सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े।

वैसे तो आपको गेम बनाने के लिए एक अच्छे सॉफ्टवेयर और लैपटॉप के इस्तेमाल करने होंगे लेकिन अगर आप मोबाइल में गेम बनाना चाहते हैं तो आपको ऐप का इस्तेमाल करना होगा जिसे आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और उसे प्ले स्टोर से अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Game Banane Wala Apps अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करें और हमारे द्वारा नीचे बताए गए अपने अनुसार किसी भी एक ऐप को सर्च करें।
  • अब आपके सामने वो ऐप आ जाएगा उसपर क्लिक करना है और उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है और फिर उसे इंस्टॉल कर लेना है।
  • अगर आप ऊपर बताए गए सभी तरीकों को सही से फॉलो करते हैं तो आपके फ़ोन में गेम बनाने वाला ऐप सफलता पूर्वक डाउनलोड हो जाएगा।

💥 Note: आप जब भी कोई गेम बनाने वाला ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर चेक कर लें और उसके बाद ही अपने अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

टॉप 10 गेम बनाने वाला ऐप (Game download karne ka apps)

Game Banane Wala Apps

आइए अब गेम बनाने वाला उन टॉप 10 ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके विस्तार से जानते हैं। आप इनमे से किसी भी एक ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके गेम बना सकते हैं।

1. Struckd – 3D Game Creator

Game Banane Wala Apps

Struckd – 3D Game Creator एक बहुत ही पॉपुलर game banane ka app है और हमारे द्वारा बताए गए टॉप 10 की लिस्ट में इस ऐप को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है और इसे रेटिंग भी काफी शानदार मिली है।

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी कोडिंग कौशल की आवश्यकता नहीं है! यह मोबाइल पर 3डी गेम के लिए गेम इंजन की तरह है जिसे आप बहुत ही आसानी से ड्रैग एंड ड्रॉप इंटरफेस का उपयोग करके बहुत ही शानदार गेम बना सकते हैं।

इस ऐप में आपको कई शानदार फीचर मिलेंगे जैसे Video Tutorial, Drag & drop game creation technology, own dialogues, Control over game elements, Over 1000 free game elements, Most popular game mechanics, आदि।

Struckd ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज78 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

2. Draw Your Game

Game Banane Wala Apps

Draw Your Game ऐप Struckd गेम के बाद गेम बनाने वाला ऐप के मामले में दूसरा सबसे पॉपुलर ऐप है और इस ऐप को भी 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और अच्छी रेटिंग भी दिया है।

इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और आप इस ऐप की मदद से वीडियो गेम क्रिएट कर सकते हैं इसके लिए आपको केवल पेपर, पेन और इस ऐप की जरुरत होती है।

इस ऐप में आपको कई शानदार फीचर मिलेंगे जैसे build your own world with paper and pens, play the levels of drawers, play through a hundred levels, pick between four colors to draw game, आदि।

इस ऐप का इस्तेमाल आप फ्री में भी कर सकते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं की इस ऐप के सभी फीचर का इस्तेमाल करना तो आपको इस ऐप के अनलॉक फीचर खरीदने होंगे।

Draw Your Game ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज62 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

3. Game Maker

Game Maker एक नया गेम बनाने वाला एंड्रॉइड ऐप है जो प्रोग्रामिंग या कोडिंग के बिना अद्भुत गेम बनाता है। आप इस ऐप की मदद से बहुत ही आसानी से गेम बना सकते हैं।

यह ऐप आपको PHASER और LOVE2D जैसे लोकप्रिय ओपन सोर्स गेम फ्रेमवर्क का उपयोग करके गेम बनाने की अनुमति देता है।

आप अपना खुद का गेम फ्रेमवर्क ऐड करके गेम को अपनी पसंद के अनुसार बना सकते हैं, फिर उसे पूरी तरह फंक्शनल APK बना सकते हैं।

Game Maker ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 3.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज16 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु13T+
ऐप डाउनलोड5L+

4. Epic Game Maker: Create a game 

game banane ka app

Epic Game Maker एक सैंडबॉक्स 2डी गेम बनाने वाला ऐप है जिसमें लेवल एडिटर है और आप इस ऐप की मदद से अपने अनुसार गेम डिज़ाइन कर सकते हैं। आप अपने बनाए गए गेम को अन्य खिलाड़ियों या दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

इस ऐप में गेम की लेवल बनाना बहुत ही मजेदार और आसान प्रक्रिया है। जिसे केवल कक्षों(cells) में वस्तुओं को ड्रा(Draw) करना है, ब्लॉकों, वस्तुओं और पात्रों को व्यवस्थित करना है।

Epic Game Maker ऐप में गेम के प्रत्येक करैक्टर के पास एक यूनिक हथियार और विशेषताएँ हैं। सभी करैक्टर को 3 प्रकारों में विभाजित किया जा सकता है – योद्धा, धनुर्धारी और दानी।

इस ऐप में आपको कई शानदार फीचर मिलेंगे जैसे Built-in level editor, Upload levels to the game server, Nice interface, fantasy 2D graphics, Different characters, Multiplayer co-op mode, आदि।

Epic Game Maker ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज54 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु16T+
ऐप डाउनलोड10L+

5. Max2D: Game Maker, Game Engine

game banane ka app

Max2D ऐप की मदद से आप गेम का निर्माण, परीक्षण और लोगों के साथ साझा भी कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से गेम बनाने के लिए आपको केवल एक एंड्राइड फ़ोन की जरुरत है।

इस ऐप का निर्माण अवास्तविक इंजन, यूनिटी जैसे प्रोफेशनल गेम डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर्स के समान ही किया गया है, ताकि आपको रियल गेम डेवलपमेंट की बेहतर समझ हो सकें।

अगर आप सोच रहे हैं की इस ऐप की मदद से गेम बनाने के लिए कोडिंग की जरुरत पड़ेगी तो आप चिंता करना छोड़ दीजिए क्यूंकि आपको इस ऐप से गेम बनाने के लिए किसी कोडिंग स्किल की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है।

आप केवल कुछ बेसिक्स बातें सीखकर गेम बनाना शुरू कर सकते हैं और इस ऐप में आपको गेम बनाने के लिए सभी आवश्यक वीडियो ट्यूटोरियल भी प्रदान किए गए हैं जिसे देखकर गेम बनाए जा सकते हैं।

इस ऐप में आपको कई शानदार फीचर मिलेंगे जिनमें Build Games offline, Pro tools, 2d Game Creator, Cross-platform support, Test directly, Amazing community, आदि शामिल हैं।

Max2D ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज12 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु8T+
ऐप डाउनलोड10L+

6. Pocket Build

banane wala game

अगर आप एक ऐसा गेम बनाना चाहते हैं जिसमे खेत, किसी प्रकार का महल, एक महाकाव्य काल्पनिक शहर या और भी कुछ जो आप सोच सकते हैं तो Pocket Build ऐप आपके लिए मददगार साबित होगा।

Pocket Build आपके लिए एक शानदार सैंडबॉक्स बिल्डिंग गेम है और यह ऐप एक ओपन वर्ल्ड गेम है जहां आप बिना किसी सीमा या प्रतिबंध के किसी भी तरह का गेम बना सकते हैं।

इस ऐप में आपको कई शानदार फीचर मिलेंगे जिनमें Hundreds of items to build, Beautiful 3D graphics, 3D touch support, Sandbox mode, Unlimited resources, आदि शामिल हैं।

Pocket Build ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज201 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु86T+
ऐप डाउनलोड50L+

7. Ready Maker

game download karne ka app

Ready Maker ऐप एक ओपन-एंडेड सॉफ्टवेयर क्रिएटर है जो सभी को बिना कोडिंग अनुभव के गेम, ऐप और सॉफ्टवेयर बनाने में मदद करता है।

यह ऐप Unity3D पर निर्मित है जो एक पेशेवर गेम इंजन है और आपको एक सुलभ विज़ुअल इंटरफ़ेस के माध्यम से कोड में सोचने और सिखाने के लिए तैयार किया गया है।

इस ऐप में आपको कई शानदार फीचर मिलेंगे जिनमें library of hundreds of objects, programmatic behaviors like “bullet” and “tilt to move, special effects, आदि शामिल हैं।

Ready Maker ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 3.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज61 MB
ऐप रेटिंग3.7/5
ऐप रिव्यु11T+
ऐप डाउनलोड10L+

8. MR Level Editor

banane wala game

MR Level Editor भी गेम बनाने के लिए एक अच्छा ऐप है जिसमें आसान इंटरफ़ेस है और आप बहुत ही आसानी से एक शानदार ऐप बना सकते हैं।

आप इस ऐप को बिना कोडिंग के इस्तेमाल किए ऐप बना सकते हैं और इस ऐप में कई फीचर भी है जिसका इस्तेमाल करके एक अट्रैक्टिव सा गेम तैयार कर सकते हैं।

MR Level Editor ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज53 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु4T+
ऐप डाउनलोड5L+

9. Mini Maker – Create & Play Games

Mini Maker ऐप आपको बिना कोडिंग के 3डी गेम और इंटरएक्टिव गेम बनाने में मदद करती है और आपको अपने यूनिक आईडिया से गेम क्रिएट करने की सारी फीचर प्रदान करती है।

इस ऐप का इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है और आप इस ऐप से वस्तुओं को बनाने, व्यवहार जोड़ने, पर्यावरण को बदलने और खेल के नियमों को समायोजित करने की बेसिक्स बातें सीख सकते हैं।

इस ऐप में आपको कई शानदार फीचर मिलेंगे जिनमें creating objects, adding behaviors, changing the environment, and adjusting the game rules, आदि शामिल हैं।

Mini Maker ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज191 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु7T+
ऐप डाउनलोड10L+

10. Pocket Game Developer

game download karne ka app

Pocket Game Developer ऐप एक बहुत ही कमाल का ऐप है जिससे आप अपने अनुसार सुन्दर सा गेम तैयार कर सकते हैं। इस ऐप से गेम बनाने के लिए आपको कोडिंग की जरुरत नहीं पड़ने वाली है।

इस ऐप में कई सारे फीचर हैं जिसका इस्तेमाल करके आप एक शानदार ऐप डेवेलप कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको कई शानदार फीचर मिलेंगे जिनमें animations, sound effects, game objects, levels, आदि शामिल हैं।

Pocket Game Developer ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 3.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज22 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु14T+
ऐप डाउनलोड10L+

FAQs:

Q: गेम बनाने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: गेम बनाने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या बात करने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ, आप इन सभी ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं।

Q: क्या गेम बनाने वाला ऐप का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के कर सकते हैं?

Ans: गेम बनाने वाला ऐप का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरुरत पड़ती है।

Q: क्या इन सभी ऐप की मदद से बिना कोडिंग के गेम बना सकते हैं?

Ans: आपको थोड़ा बहुत कोडिंग आना चाहिए।

Q: गेम बनाने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम बनाने वाला ऐप में Struckd और Draw Your Game का नाम शामिल है और इन दोनों ऐप को सबसे ज्यादा डाउनलोड भी किया गया है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें गेम बनाने वाला ऐप के बारे में बहुत कुछ जाना है गेम बनाने वाला ऐप के नाम, ऐप की रिव्यु, रेटिंग, और ऐप से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको गेम बनाने वाला ऐप के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

4 thoughts on “Game Banane Wala Apps 2024 – टॉप 10 गेम बनाने वाला पॉपुलर ऐप्स”

Leave a Comment