Game Khel Kar Paise Kamane Wala App 2024 (टॉप 15 पैसा कमाने वाला गेम ऐप)

Spread the love

अगर आप गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं और Game Khel Kar Paise Kamane Wala App ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।

आज के इस पोस्ट में आपको गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूँ और आपको केवल उन्हीं ऐप के बारे में बताऊंगा जिससे आप सचमुच पैसे कमा सकते हैं।

इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आपको समझ आ सकें हमारे लिए सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला गेम ऐप कौन सा है जिससे पैसे कमाए जा सकें।

अगर आप गूगल पर गेम खेल कर पैसे कमाने वाला ढूंढेंगे तो आपको मेरे पोस्ट जैसे और भी कई सारे पोस्ट देखने को मिल जाएंगे जहाँ आपको ढ़ेर सारे पैसा कमाने वाला गेम के बारे में बताया जाएगा जिसमें से आधे से ज्यादा ऐप तो फेक होते हैं जिससे आपका केवल समय बर्बाद होगा और आप 1 रूपए भी नहीं कमा सकेंगे।

इसलिए मैंने आपलोगों के लिए केवल उन्हीं टॉप 15 ऐप के नाम और उसके बारे में बताया है जिससे आप सचमुच पैसे कमा सकते हैं। मैं आपकी समय की महत्व समझता हूँ इसलिए मैं आपको ढ़ेर सारे ऐप का नाम बताकर आपका समय बर्बाद नहीं करना चाहता हूँ।

हमारे इस वेबसाइट पर आपको इसी तरह के ढ़ेर सारे पोस्ट देखने को मिल जाएंगे जिसका केवल एक ही मकसद है की आपको पूरी तरह से वैल्यू प्रदान करना और आपकी मदद करना तो आप इस तरह की पोस्ट आगे भी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Game Khel Kar Paise Kamane Wala App क्या है?

गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन में ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं। आप इन ऐप की मदद से हजार रूपए तक पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप पैसा कमाने वाला गेम ढूंढेंगे तो आपको कई सारे ऐप मिल जाएंगे लेकिन आपको कौन सा गेम खेलकर पैसा कमाना और आपके लिए कौन सा गेम ऐप सही रहेगा वो आपको सही से नहीं पता चल पाएगा।

इसलिए मैंने आपलोगों के लिए पैसा कमाने वाला गेम काफी ढूंढा जिसमें से मैंने आपको 15 शानदार ऐप बताया है जो सचमुच आपको गेम खेलकर पैसे बनाकर देंगे।

आप खुद से भी हमारे द्वारा बताए गए सभी ऐप को इस्तेमाल करने से पहले उस ऐप की रिव्यु एक बार जरूर पढ़ लें जिससे आपको समझ आ सकें की ये सभी ऐप कैसा है और किस तरह काम करता है।

Paise kamane wala game फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप अपने मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन आपको पता नहीं है की पैसा कमाने के लिए किस ऐप का इस्तेमाल करें, तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

अपने फ़ोन में गेम खेलकर पैसा कमाने के लिए आपको ऐप डाउनलोड करने होंगे और आप उन ऐप की मदद से बहुत ही आसानी से ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमा पाएंगे।

👉🏻 Game Khel Kar Paise Kamane Wala App अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करना है और हमारे द्वारा नीचे बताए किसी भी एक ऐप को सर्च करना है।
  • अब आपके सामने वो ऐप आ जाएगा उसपर क्लिक करना है और उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है और फिर उसे इंस्टॉल कर लेना है।
  • अब आपके फ़ोन में गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड हो गया होगा और आप उस ऐप की मदद से अपने फ़ोन में ही रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

💥 Note: आप जब भी कोई पैसा कमाने वाला गेम ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर चेक कर लें और उसके बाद ही अपने अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

टॉप 15 गेम खेल कर पैसे कमाने वाला ऐप (Paise kamane wala game app)

Game Khel Kar Paise Kamane Wala App

आइए अब गेम खेल कर पैसे कमाने वाला उन टॉप 15 ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके जानते हैं। आप इनमे से अपने पसंद अनुसार कोई सा भी गेम ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

1. Rush

Game Khel Kar Paise Kamane Wala App

Rush एक बहुत ही पॉपुलर गेमिंग ऐप है जिसपे आप लूडो, कैरम और क्विज़ गेम खेल सकते हैं साथ ही इसे खेलकर आप पैसे भी कमा सकते हैं।

आप इस ऐप पर अपने सभी पसंदीदा मुफ्त बोर्ड गेम जैसे लूडो, कैरम और क्विज़ गेम अपने दोस्तों और परिवार के साथ बिल्कुल मुफ्त में खेल सकते हैं।

आप इस ऐप के अंदर गेम खेलकर हजारो रूपए तक कमाई कर सकते हैं और उस पैसे को UPI की मदद से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हैं।

यह ऐप खासकर लूडो और कैरमबोर्ड गेम बनाए गए हैं जिससे आप खेलकर एंटरटेन कर सकें और साथ ही इससे पैसे भी कमा सकें।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज68 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

2. Dream11

Game Khel Kar Paise Kamane Wala App

Dream11 ऐप का नाम आपमें से लगभग सभी लोगों ने सुना होगा और कई लोग तो इस ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे। आपने इस ऐप का विज्ञापन बहुत देखे होंगे जिसे इंडियन क्रिकेट प्लेयर द्वारा विज्ञापन किया जाता है। यह एक फैंटसी क्रिकेट ऐप है जिसमें आपको कुछ पैसे लगाकर अपनी एक टाइम तैयार करना होता है।

फैंटेसी क्रिकेट एक रणनीति-आधारित ऑनलाइन स्पोर्ट्स गेम है जहाँ आपको असली क्रिकेटरों की वर्चुअल फैंटेसी टीम बनाने होते हैं। आप एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली टीमों में से 11 फैंटेसी खिलाड़ियों की एक अपनी टीम बनाते हैं।

आपके द्वारा बनाए गए टीम में जो खिलाड़ी शामिल है उसके प्रदर्शन के आधार पर आपको अंक मिलते हैं। आपको जितना ज्यादा अंक मिलेगा उतना ही जितने की पॉसिबिलिटी आपकी ज्यादा होगी।

अगर आप क्रिकेट के अलावा अन्य किसी खेलों में इंटरेस्ट हैं, तो आप ड्रीम11 ऐप पर आप दूसरे गेम के भी फैंटसी टीम बनाकर पुरस्कार जीत सकते हैं जिनमें फैंटेसी फुटबॉल, फैंटेसी कबड्डी और कई फैंटेसी खेल शामिल हैं।

आप इस ऐप पर अपने दोस्तों को invite करें और प्रत्येक invite से ₹6,000 तक का कैश बोनस प्राप्त करें। आप इस ऐप पर 100% कानूनी और सुरक्षित प्रक्रिया के साथ पैसे की निकासी और जमा कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज50 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

3. My11Circle

Game Khel Kar Paise Kamane Wala App

My11Circle भी ड्रीम 11 जैसा ही क्रिकेट फैंटेसी ऐप है। आपने इस ऐप का नाम भी सुना होगा और इसके विज्ञापन भी टीवी पर बहुत देखे होंगे।

ऐप पर आप खुद की एक क्रिकेट टीम बना सकते हैं और कैश के साथ साथ और भी कई सारे प्राइज जीत सकते हैं। अब इस एप की सेकंड प्राइज ही 1 करोड़ है।

ये एक फैंटसी ऐप है इसलिए आपको पहले पैसे लगाने होंगे फिर खेलने होंगे। तो आप इस ऐप का इस्तेमाल अपने खुद के जिम्मेदारी से करें।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज65 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

4. Roz Dhan

paise kamane wala game

Roz Dhan गेम ऐप का नाम शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने नहीं सुना होगा और यह काफी पुरानी और प्रसिद्ध ऐप है। यह भारत में सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला ऐप में से एक है और आप इससे वॉलेट कैश कमा सकते हैं।

पहली बार ऐप में लॉग इन करने पर आपको ₹50 मुफ्त मिलेंगे। नए उपयोगकर्ताओं के लिए ₹100 के गिफ्टबैग के बाद, इस ऐप के माध्यम से लगातार 2 दिनों तक चेक-इन करने और ऐप में “इंस्टेंट कैश टास्क” पूरा करने के बाद आप अपने पेटीएम खाते से वॉलेट कैश निकाल सकते हैं।

इस ऐप पर अपने दोस्तों को Invite करके कैश रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। जैसे ही आपका दोस्त लॉग इन करता है, आपको ₹12 मिलते हैं। “इंस्टेंट कैश टास्क” को पूरा करने पर, आप पैसे कमा सकते हैं और अपने पेटीएम खातों में तुरंत पैसा निकाल सकते हैं।

आप इस पर Complete tasks, Survey and simple tasks, Daily Horoscope, Read News, Walk and Earn जैसे आसान काम करके पैसे कमा सकते हैं और उस पैसे को paytm अकाउंट से निकाल सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 3.8 स्टार रेटिंग मिली है।

ऐप साइज25 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

5. MPL

paise kamane wala game

MPL एक क्रिकेट फैंटसी ऐप है जिसका विज्ञापन आपने मोबाइल या टीवी पर जरूर देखे होंगे जिसमें विराट कोहली के द्वारा विज्ञापन किया जाता है।

ये भी एक बहुत पॉपुलर ऑनलाइन Game Khel Kar Paise Kamane Wala App है, जिसे आप अपने दोस्तों के साथ खेलकर करोड़ रूपए तक कमा सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज103 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु47T+
ऐप डाउनलोड10L+

6. mGamer

paise kamane wala game

mGamer एक बहुत ही फेमस पैसे और गिफ्ट कार्ड कमाने वाला गेमिंग ऐप है। यह ऐप आपको गेम क्रेडिट प्राप्त करने के लिए अंक अर्जित करने और रिडीम करने के लिए वीडियो देखने, विज्ञापन देखने, ऑनलाइन सर्वेक्षण भरने और ऐसे ही आसान कार्यों को पूरा करना होता है।

इस ऐप में आप कई सारे अलग-अलग गेम खेलकर या आसान काम करके पैसे और गिफ्ट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको कई सारे रीडीम कोड भी मिलते हैं जिसका इस्तेमाल आप गेम में कर सकते हैं।

mGamer गेम ऐप में कई सारे फीचर हैं Simple and easy UI/UX, Internationally supported currency, Legal, safe and reliable app, आदि।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज25 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु4L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

7. Howzat

paise kamane wala game app

Howzat एक क्रिकेट फैंटसी ऐप है जहाँ आप फैंटेसी क्रिकेट ऑनलाइन खेल सकते हैं और रोजाना नकद पुरस्कार जीत सकते हैं।

आप इस ऐप पर फैंटेसी क्रिकेट के अलावा फुटबॉल और कबड्डी गेम्स भी खेल सकते हैं और गेम जितने के बाद ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है बस इसके लिए आपको एक आगामी मैच चुनना है, अपनी खुद का एक क्रिकेट टीम बनानी है और प्रतियोगिता में शामिल होना है।

इस ऐप में कई शानदार फीचर शामिल हैं जैसे Quick Sign-up, User-friendly Interface, Extensive Game लॉबी, Unique Scoring सिस्टम, Win Real Cash, आदि।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज90 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु7T+
ऐप डाउनलोड10L+

8. RummyCircle

paise kamane wala game app

RummyCircle ऐप काफी पॉपुलर ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप में से एक है। यह भारत में सबसे बड़े ऑनलाइन रम्मी प्लेटफार्मों में से एक है।

यह असली कैश रमी गेम खेलने के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन रमी गेमिंग अनुभव प्रदान करता है। RummyCircle भारत के सबसे अधिक ऑनलाइन खेले जाने वाले खेलों में से एक है।

आप इस गेम को खेले और 2000 रूपए तक का वेलकम बोनस प्राप्त करें। इस ऐप में रजिस्टर करें, नकद जोड़ें, रम्मी खेलें और वास्तविक नकद पुरस्कार जीतें।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज44 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु71T+
ऐप डाउनलोड50L+

9. Junglee Rummy

paise kamane wala game app

Junglee Rummy ऐप आपके लिए गेम खेलकर पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प बन सकता है। यह ऐप रम्मी कार्ड गेम और रोमांचक रम्मी कैश गेम प्रदान करता है।

आप इस ऐप पर ऑनलाइन रम्मी रियल कैश गेम खेलकर नकद पुरस्कार जीत सकते हैं। इस ऐप को इंडिया का की सबसे भरोसेमंद रम्मी गेम माना जाता है।

आप इस ऐप पर रम्मी कार्ड गेम 24×7 खेल सकते हैं और गारंटीड वेलकम बोनस 8850 रूपए तक प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप के कुछ फीचर इस प्रकार हैं Huge welcome bonus, Advanced UI, Multiple tables and game variants, 24×7 customer support, The certified RNG, आदि।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज67 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु29T+
ऐप डाउनलोड50L+

10. Ludo Supreme Gold

online paise kamane wala game

Ludo Supreme Gold ऐप की मदद से आप अपने फैमिली और दोस्तों के साथ लूडो खेल सकते हैं। सुप्रीम लूडो एक मल्टीप्लेयर बोर्ड गेम है जिसे 2, 3 या 4 खिलाड़ियों के बीच खेला जा सकता है।

इस लूडो सुप्रीम गोल्ड ऑनलाइन गेम को आप सभी उम्र के लोगों के साथ खेल सकते हैं जैसे बच्चे, युवा और बूढ़े। आप जितना ज्यादा गेम जीतते है आपके पास उतना कॉइन जमा होता जाता है।

इस ऐप में कई फीचर शामिल हैं जैसे Colorful graphics, Smooth animation, Local Multiplayer, Online Multiplayer, User-Friendly pocket Ludo, आदि।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 3.7 स्टार रेटिंग मिली है।

ऐप साइज22 MB
ऐप रेटिंग3.7/5
ऐप रिव्यु4T+
ऐप डाउनलोड10L+

11. Loco

online paise kamane wala game

लोको भारत में निर्मित भारत का अग्रणी लाइव गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। इस ऐप पर आप अपने पसंदीदा गेम एक ही स्थान पर खेल सकते हैं।

लोको पर, आप भारत के सर्वश्रेष्ठ आगामी और शीर्ष गेमर्स को शीर्ष गेम खेलते हुए लाइव देख सकते हैं। आप उनका अनुसरण कर सकते हैं, उनका समर्थन कर सकते हैं और उनसे जुड़ सकते हैं।

आप अपने दोस्तों के साथ लूडो, कैरम, पूल और बुल बैश जैसे मुफ्त मल्टीप्लेयर गेम भी खेल सकते हैं और उनसे सीधे ऐप में बात कर सकते हैं।

इस ऐप में कई फीचर शामिल हैं जैसे Live Game Streaming, Esports Tournaments, Video on Demand, Connecting with the Gamer Community, Play Multiplayer Games with friends, आदि।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज54 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु3L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

12. Ludo King

online paise kamane wala game

Ludo King ऐप का नाम आपमें से लगभग सभी लोगों ने सुना होगा और बहुत सारे लोग इस ऐप का इस्तेमाल लूडो खेलने के लिए भी जरूर किया होगा।

इस ऐप को डाउनलोड करके अपने दोस्तों के साथ या फिर ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति के साथ लूडो खेलकर और जीतकर ज्यादा से ज्यादा पॉइंट जमा कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज67 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु92L+
ऐप डाउनलोड50Cr+

13. A23 Games

paise kamane wala apps game

A23 Games ऐप का नाम आपने बहुत सुना होगा और आपमें से कुछ लोग इस ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे। यह एक मल्टी-गेमिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां आप कई तरह के गेम खेल सकते हैं।

यह गेम भारत का पहला रम्मी पोर्टल है, जिसका ओनर और संचालन हेड डिजिटल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है। यह ऐप बहुत ही पॉपुलर है जिस वजह से अभी के समय इसे करोड़ो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।

A23 गेम एक फैंटेसी ऐप है जिसमें कई अलग अलग गेम है और इंडिया में सबसे पॉपुलर फैंटेसी गेम क्रिकेट है और आप इस ऐप के माधयम से फैंटेसी क्रिकेट भी खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

आप A23 गेम्स ऐप पर फैंटेसी में लॉग इन करके फैंटेसी क्रिकेट / फुटबॉल / कबड्डी / वॉलीबॉल / बास्केटबॉल / बेसबॉल मैच और लीग खेल सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 3.8 स्टार रेटिंग मिली है।

ऐप साइज56 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु85T+
ऐप डाउनलोड1Cr+

14.Teen Patti Gold

paise kamane wala apps game

Teen Patti Gold गेम ऐप में कई सारे अलग अलग प्रकार के गेम मौजूद है जिसमें तीन पत्ती, रमी, पोकर, जोकर, हुकम, मुफलिस, एके47, रॉयल, पॉटब्लिंड गेम शामिल हैं।

इस गेम में कई सरे फीचर हैं जिनमें ऑल इन वन कार्ड गेम, बड़े पुरस्कारों के साथ टूर्नामेंट, लकी कार्ड, चैट, अपनी भाषा में खेलें, आसान इंटरफ़ेस, अपने दोस्तों और परिवार के साथ ऑनलाइन खेलें, आदि शामिल हैं।

यह ऐप कई अलग भाषा में उपलब्ध है जिसे आप अपने लोकल भाषा को सेलेक्ट करके गेम खेल सकते हैं। इस ऐप में अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी, तेलुगु, उर्दू, और बांग्ला भाषा उपलब्ध है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज123 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु17L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

15. Teen Patti Live

paise kamane wala apps game

Teen Patti Live ऐप गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए काफी पॉपुलर है और अभी के समय इस ऐप का इस्तेमाल लाखो लोग कर रहे हैं।

यह एक पत्ती यानी की ताश वाली गेम है जिसे आप ऑनलाइन अपने दोस्तों और अन्य खिलाड़ियों के साथ खेल सकते हैं और पैसे जीत सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे फीचर हैं जिसमें रियल डीलर, कूल 3डी कार्ड, नया यूआई, प्राइवेट चैट, आदि शामिल हैं। आप इस ऐप में दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज38 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु61T+
ऐप डाउनलोड50L+

FAQs:

Q: 2023 में सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला गेम ऐप कौन सा है?

Ans: 2023 में सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला गेम में Teen Patti Gold, Junglee Rummy, My11Circle, Dream11, Roz Dhan, आदि शामिल है।

Q: गेम खेलकर पैसा कमाने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: गेम खेलकर पैसा कमाने वाला सबसे अच्छा ऐप में A23 Games, Teen Patti Gold, Junglee Rummy, My11Circle, Dream11, Roz Dhan, आदि शामिल है।

Q: गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या सचमुच ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं?

Ans: जी हाँ, आप ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

Q: गेम खेलने वाला ऐप से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Ans: आप गेम खेलने वाला ऐप से 500 से 1000 रूपए बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।

Q: पैसे कमाने वाले गेम से कमाए हुए पैसे कैसे निकाले जा सकते हैं?

Ans: पैसे कमाने वाले गेम से कमाए हुए पैसे आप Paytm या UPI के माध्यम से निकल सकते हैं। इंटरनेशनल पैसे कमाने वाले गेम से कमाए हुए पैसे PayPal के माध्यम से निकल सकते हैं।

Q: क्या JIO Phone में ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं?

Ans: आप जिओ फ़ोन में गेम खेल सकते हैं लेकिन इस फ़ोन से पैसे कामना मुश्किल है।

Q: फ्री में गेम खेलने वाला ऐप कौन सा है ?

Ans: फ्री में गेम खेलकर पैसे कमाने वाले कई ऐप है जिसमें एमपीएल, लूडो किंग, आदि गेम शामिल है।

Q: सबसे ज्यादा पैसा कमाकर देने वाला ऐप कौन सा है?

Ans: अभी के समय सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप में शामिल My11Circle है जो आपको सबसे ज्यादा पैसा कमाकर दे सकता है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस पोस्ट में हमनें Game Khel Kar Paise Kamane Wala App के बारे में बताया है जिसमें इन ऐप्स के नाम शामिल है और उन सभी ऐप की विशेषताएं और ऐप का कैसे इस्तेमाल करना है के बारे में बताया गया है।

मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ऊपर बताए गए जानकारी के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ आ गया होगा। अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई प्रश्न हैं तो आप मुझसे कमेंट में पूछ सकते हैं।

इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो लोग भी गेम खेलकर कुछ पैसे कमा सकें और अपनी जरूरतों को पूरी कर सकें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment