Gana Download Karne Wala Apps (2023) – Top 12 गाना डाउनलोड करने वाला Apps

Spread the love

4.7/5 - (6 votes)

अगर आप ऑनलाइन गाना सुनने वाला या फिर Gana Download Karne Wala Apps खोज कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्यूंकि इस पोस्ट में आपको सबसे पॉपुलर गाना डाउनलोड करने वाले ऐप के बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताए गए हैं।

गाना सुनना हर किसी को अच्छा लगता है और हम सभी अपना मन पसंद गाना सुनना चाहते हैं। आज के समय में तो आप जब चाहे तब अपना फेवरेट गाना ऑनलाइन डाउनलोड करके सुन सकते हैं।

आज के समय आपको कई ऐसे ऐप मिल जाएंगे जहाँ से आप केवल इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन गाना सुन सकते हैं और उस गाने को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में सेव करके भी रख सकते हैं।

मैंने आपलोगों के लिए अभी के समय सबसे पॉपुलर प्ले स्टोर पर मौजूद gane downloading karne wala apps के नाम और उस ऐप के बारे में सभी जानकारी बताए हैं। आप अपने अनुसार ऐप की रेटिंग और रिव्यु देखकर कोई सा भी एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

Gana download karne wala apps क्या होता है?

Gana download karne wala apps एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप जो चाहे और जब चाहे कोई सा भी गाने सुन सकते हैं और साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

आपको gana wala apps download करने से पहले ये समझ लेना चाहिए की कौन सा ऐप बेहतर है और इसके लिए हमारा ये पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी होने वाला है।

आज के समय में आप प्ले स्टोर पर इस तरह के ऐप सर्च करेंगे तो आपको ढ़ेर सारे ऐप देखने को मिल जाएंगे लेकिन सभी ऐप अच्छे से काम नहीं करते हैं तो इसलिए आपको केवल उन्हीं ऐप का इस्तेमाल करना है जो पॉपुलर है और जिस ऐप के रेटिंग के रिव्यु अच्छे दिए गए हो।

इसलिए मैंने केवल उन्हीं टॉप 12 gana download karne wala apps के नाम और उसके बारे में सभी जानकारी दे रहा हूँ जो सही से काम करते हैं और जिसे लोगों ने सबसे ज्यादा डाउनलोड किया है और अच्छी रेटिंग भी दिया है।

Gana download karne ka app फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप भी अपने मनपसदं सभी नए और पुराने गाना ऑनलाइन सुनना चाहते हैं या फिर अपने फ़ोन में गाना डाउनलोड करना चाहते हैं, लेकिन आपको पता नहीं है की ऑनलाइन गाना कैसे डाउनलोड किए जाते हैं और गाना डाउनलोड करने के लिए किन ऐप का इस्तेमाल करना होता है, तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

आपको ऑनलाइन गाना सुनने या डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करने होंगे और उन ऐप की मदद से आप हर तरह के गाना बहुत ही आसानी से डाउनलोड करके सुन सकते हैं।

मैं आपको एक और जरुरी बात बताना चाहूंगा की इनमें से कुछ ऐप ऐसे हैं जिसमें आप केवल ऑनलाइन गाना सकते हैं और गाना डाउनलोड करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा लेकिन कई सारे ऐप बिल्कुल फ्री हैं जिसके बारे में निचे बताए गए हैं।

आप अपने अनुसार कोई सा भी एक ऐप डाउनलोड कर लें और अपना पसंदीदा गाना सुनते रहें लेकिन आप चाहे तो अलग-अलग ऐप भी डाउनलोड करके देख सकते हैं और जो आपको जो सबसे अच्छा लगे उस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

👉🏻 Gana download karne wala apps अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करना है और हमारे द्वारा नीचे बताए किसी भी एक ऐप को सर्च करना है।
  • अब आपके सामने वो ऐप आ जाएगा उसपर क्लिक करना है और उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है और फिर उसे इंस्टॉल कर लेना है।
  • अब आपके फ़ोन में Gana download karne wala apps डाउनलोड हो गया होगा और आप उस ऐप का इस्तेमाल अपने मन पसंद गाने सुनने और डाउनलोड करने करने के लिए कर सकते हैं।

💥 Note: आप जब भी gana download karne wala apps प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर चेक कर लें और उसके बाद ही अपने अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

टॉप 12 गाना डाउनलोड करने वाला पॉपुलर ऐप्स के नाम (Top 12 Gana wala apps download)

Gana Download Karne Wala Apps

आइए अब गाना डाउनलोड करने वाला उन टॉप 12 ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके जानते हैं। आप इनमे से कोई सा भी एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मन पसंदीदा गाना सुन सकते हैं।

1. Spotify: Music & Podcasts

Spotify ऐप का नाम आपमें से कई लोगों ने सुना होगा और कुछ तो इस ऐप का इस्तेमाल भी गाना सुनने के लिए कर रहे होंगे। यह ऐप काफी ज्यादा पॉपुलर है और gana download karne wala apps की इस लिस्ट में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप भी है।

Spotify ऐप से आप लाखों गाने, एल्बम और मूल पॉडकास्ट मुफ्त में चला सकते हैं। इस ऐप पर आपको ऑनलाइन फ्री में अपने पसंदीदा गाने और पॉडकास्ट सुनने की सुविधा प्रदान किया जाता है।

अगर आप इस ऐप से गाने डाउनलोड करके ऑफ़लाइन सुनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Spotify की प्रीमियम मेम्बरशिप लेनी होगी। लेकिन आपको ऑनलाइन गाने सुनने के लिए किसी भी तरह की मेम्बरशिप लेनी की जरुरत नहीं पड़ेगी।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपना पसंदीदा गाना सुन सकते हैं। इस ऐप को 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज33 MB
ऐप रेटिंग2.7/5
ऐप रिव्यु2Cr+
ऐप डाउनलोड100Cr+

2. Amazon Music – Gana wala apps download

Amazon Music ऐप अमेज़न e-commerce कंपनी के द्वारा लांच की गयी है जो आपको सभी तरह के गाने ऑनलाइन सुनने की सुविधा प्रदान करते हैं और यह ऐप सभी के लिए बिल्कुल मुफ्त है।

इस ऐप पर 100 मिलियन से भी ज्यादा सांग उपलब्ध है जिसमें से आप अपना फेवरेट सांग सुन सकते हैं। इस ऐप पर आप पॉडकास्ट भी फ्री में सुन सकते हैं।

अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल बिना किसी मेम्बरशिप का करते हैं तो आपको गाने के बीच बीच में एड्स देखने मिलेंगे लेकिन अगर प्राइम मेम्बरशिप लेते हैं तो आप बिना विज्ञापन के म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपना पसंदीदा गाना सुन सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज73 MB
ऐप रेटिंग3.6/5
ऐप रिव्यु28L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

3. Hungama App

Hungama काफी पॉपुलर और पुराना ऐप है जो आपको गाने के साथ साथ मूवीज देखने का भी सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप पर 3 करोड़ से ज्यादा गाने, 8 हजार से ज्यादा फिल्में उपलब्ध है।

इस ऐप पर आप अपनी पसंद की भाषाओं में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के सभी नए और पुराने गाने आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, सुपरहिट ओरिजिनल शो के साथ बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों की सुपरहिट फिल्में देख सकते हैं।

इस ऐप पर आप अपने लोकल भाषा के गाने भी सुन सकते हैं क्यूंकि यहाँ आपको भारत में बोली जाने वाली सभी भाषाओं के गाने उपलब्ध है।

अगर आप हंगामा ऐप का गोल्ड सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आप बिना विज्ञापन के गाना और मूवी देख सकते हैं और आप इसे डाउनलोड करके ऑफलाइन जब मन चाहे तब देख सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपना पसंदीदा गाना सुन सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज18 MB
ऐप रेटिंग3.7/5
ऐप रिव्यु5L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

4. Gana App – Gana download karne wala apps

Gana ऐप बॉलीवुड और हॉलीवुड गाने के साथ-साथ कई सारे भारतीय भाषाओं जैसे पंजाबी, राजस्थानी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, भोजपुरी जैसी अलग-अलग विविध भाषाओं का संगीत प्रदान करता है।

यहाँ आप जो गाना सुनना चाहते हैं उसे सुन सकते हैं और गाने को डाउनलोड करके बाद में भी सुन सकते हैं। यहाँ आप इंडिया के लगभग सभी सिंगर के गाने का आनंद ले सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपना पसंदीदा गाना सुन सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज37 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु50L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

5. Wynk Music (Airtel)

Wynk Music ऐप एयरटेल कंपनी के द्वारा लांच की गयी है जिसपर आप ऑनलाइन गाना सुन सकते हैं और यह ऐप सभी के लिए बिल्कुल मुफ्त है यानी की जो एयरटेल यूजर नहीं है वो भी इस ऐप पर म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।

अगर आप एक एयरटेल यूजर हैं यानी की आपके पास एयरटेल का सिम है तो आप इस ऐप पर अनलिमिटेड गाने सुन सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन जिनके पास एयरटेल का सिम नहीं है वो केवल हर महीने 200 गाने मुफ्त में सुन सकता है।

इस ऐप पर आपको बहुत सारे मुफ्त गाने, पॉडकास्ट और हेलोट्यून्स की एक विस्तृत लाइब्रेरी मिलती है जिसका आप आनंद ले सकते हैं। आप इस ऐप पर बहुत ही आसानी से गाना डाउनलोड कर सकते हैं और ऑफलाइन सुन सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपना पसंदीदा गाना सुन सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज24 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु48L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

6. JioSaavan – Music & Podcasts

JioSaavan ऐप जिओ कंपनी के द्वारा लांच की गयी है और आप इस ऐप पर सभी लैंग्वेज में हर तरह के गाने उपलब्ध हैं तो आप इस ऐप पर आसानी से गाना सुन सकते हैं और साथ ही डाउनलोड करके सेव भी कर सकते हैं।

कई सारे लोगों को लगता है की इस ऐप का इस्तेमाल केवल जिओ के यूजर ही कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं यह ऐप सभी के लिए बिल्कुल मुफ्त है और इस ऐप का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है।

यह ऐप बिना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के ही कई सारे फीचर प्रदान करता है। यह ऐप आपको सभी तरह के नए-पुराने हॉलीवुड, बॉलीवुड, भोजपुरी, पंजाबी, और भी कई कई सारे भाषाओं में सांग प्रदान करता है।

अगर आप इस ऐप के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आप बिना एड्स के लगातार गाना सुन सकते हैं और आप अनलिमिटेड सांग डाउनलोड कर सकते हैं। आप अनलिमिटेड जिओ टून्स लगा सकते हैं और रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपना पसंदीदा गाना सुन सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज22 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु55L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

7. YouTube Music (Google LLC)

YouTube music ऐप का नाम हर किसी ने सुना होगा और यह ऐप भी Spotify ऐप के तरह ही सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है और इस ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर के लोग अपने मनपसंदीदा गाना सुनने और डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह ऐप यूट्यूब के द्वारा ही लांच किया है जो आपको सभी तरह के गाने सुनने की सुविधा प्रदान करता है और आप यहाँ पर आप ऑडियो और वीडियो दोनों फॉर्मेट में ऑनलाइन गाना सुन सकते हैं।

इस ऐप पर 70 मिलियन से अधिक ऑफिसियल गाने उपलब्ध है और यहाँ आपको सभी सांग, कवर, रीमिक्स, एलबम्स, और भी ढ़ेर सारी चीज़ें मिलती है जिसका आप आनंद ले सकते हैं।

अगर आप बिना किसी डिस्टर्बेंस के गाना का आनंद लेना चाहते हैं, बैकग्राउंड म्यूजिक सुनना चाहते हैं, सांग डाउनलोड करके ऑफलाइन म्यूजिक सुनना चाहते हैं तो आपको प्रीमियम मेम्बरशिप लेना होगा।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपना पसंदीदा गाना सुन सकते हैं। इस ऐप को 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज15 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु47L+
ऐप डाउनलोड100Cr+

8. Resso Music (Moon Video Inc.)

Resso Music ऐप काफी कम समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ है और आपने इस ऐप के एड्स भी यूट्यूब पर बहुत देखे होंगे। यह ऐप अप्रैल 2020 में ही लॉन्च किया गया था।

इस ऐप को टिक टोक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस Resso लॉन्च की थी और यह केवल ब्राजील, भारत और इंडोनेशिया में उपलब्ध है। ऐप को मून वीडियो इंक द्वारा विकसित किया गया है।

इस ऐप की मदद से आप अपने पसंद अनुसार गाना सुन सकते हैं। ऐप के प्रीमियम मेम्बरशिप लेने के बाद पूरी तरह से विज्ञापन-मुक्त और अनलिमिटेड अपने पसंदीदा गाने डाउनलोड कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपना पसंदीदा गाना सुन सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज49 MB
ऐप रेटिंग3.6/5
ऐप रिव्यु36L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

◆ ये भी पढ़ें –

9. Music Player & MP3 Player (InShot Inc.)

म्यूजिक प्लेयर एक अच्छा म्यूजिक प्लेयर ऐप है। यह ऐप भव्य तुल्यकारक के साथ, सभी प्रारूप समर्थित और स्टाइलिश यूआई, म्यूजिक प्लेयर आपके लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत अनुभव प्रदान करता है।

आप इसे एंड्रॉइड डिवाइस पर सभी गाने ब्राउज़ कर सकते हैं, वाईफाई के बिना संगीत सुन सकते हैं। यह ऑफलाइन गाने सुनने का परफेक्ट ऐप है और इसका इंटरफ़ेस भी काफी अच्छा है।

यह ऐप सभी प्रकार के ऑडियो प्रारूपों के लिए परफेक्ट है और यहाँ आप एमपी3 ही नहीं, म्यूजिक प्लेयर एमपी3, मिडी, डब्ल्यूएवी, एफएलएसी, एएसी, एपीई, आदि सहित सभी ऑडियो फॉर्मेट का म्यूजिक सुन सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपना पसंदीदा गाना सुन सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज15 MB
ऐप रेटिंग4.7/5
ऐप रिव्यु30L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

10. Audiomack: Music Downloader

Audiomack ऐप का नाम आपमें से कई लोगों ने पहले नहीं सुना होगा तो मैं आपको बता दूँ की इस ऐप पर आप सभी नए ट्रेंडिंग सांग सुन सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप पर आप हिप-हॉप, रैप, आर एंड बी, ईडीएम, अफ्रोपॉप और रेगे जैसी शीर्ष श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ कलाकारों के गाने का आनंद ले सकते हैं। आप अपने सभी पसंदीदा नए गाने डाउनलोड करके रख सकते हैं।

इस ऐप में आपको फ्री में कई सारे फीचर मिलते हैं और आप प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आप बिना विज्ञापन के गाने सुन सकते हैं और अनलिमिटेड सांग डाउनलोड कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपना पसंदीदा गाना सुन सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज32 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु38L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

11. Music Player (Leopard V7)

Music Player ऐप बहुत ही शानदार ऑडियो प्लेयर ऐप है जिसमें पावरफुल इक्वलाइज़र और साउंड चेंजर के अलवा भी ढ़ेर सारे फीचर उपलब्ध है।

यहाँ आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल जाते हैं इसलिए अगर आप अपने फ़ोन में ऑफलाइन गाना सुनना पसंद करते हैं तो आपके लिए यह ऐप बिल्कुल परफेक्ट है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपना पसंदीदा गाना सुन सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज7 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु13L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

12. SONGily – Gana download karne ka apps

SONGily ऐप के नाम से ही आपको पता चल रहा होगा की यहाँ आपको गाने के ढ़ेर सारे कलेक्शन मिलते हैं। यहाँ आपको हर तरह के गाने और अलग अलग सिंगर के सभी गाने देखने को मिल जाएंगे।

इस ऐप की साइज बहुत ही कम है तो आप इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आपके फ़ोन में ज्यादा स्पेस भी नहीं लेगा और यह ऐप बिल्कुल फ्री हैं जिससे आप फीचर के फायदे फ्री में ले सकेंगे।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपना पसंदीदा गाना सुन सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज6.5 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

FAQs: Gana download karne wala apps

Q: Gana download karne wala apps कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: गाना डाउनलोड करने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या इन सभी ऐप से फ्री में गाना डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ, आप इन सभी ऐप से फ्री में गाना डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: गाना डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा होता है?

Ans: इस पोस्ट में बताए सभी ऐप गाना डाउनलोड करने के लिए बहुत ही अच्छे है तो आप अपने अनुसार ऐप की रेटिंग और रिव्यु देखकर कोई सा भी एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें Gana download karne wala apps के बारे में बहुत कुछ जाना है जैसे – Gana download karne wala apps के नाम, Gane sunne wala apps, gana wala apps download, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Gane downloading karne wala apps के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment