हेलो दोस्तों, आज मैं आपको Google Pay App के बारे में सारी जानकारी बहुत ही विस्तार से बताने वाला हूँ। आज के इस आर्टिकल में Google Pay क्या है, Google Pay Account Kaise Banaye, Google Pay में Bank Account कैसे जोड़े, इत्यादि के बारे में बताने वाला हूँ।
अगर आप भी नहीं जानते हैं की Google Pay Account Kaise Banaye जाते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं क्यूंकि आज मैं आपको Google Pay ऐप से रिलेटेड सारी जानकारी बताने वाला हूँ।
आज के समय में सभी चीज़ें ऑनलाइन होने लगी है जिस वजह से ऑनलाइन पैसे की लेन-देन भी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है और आज लगभग सभी पेमेंट घर बैठे एक ऐप से हो रही है।
अभी पुरे भारत में ऑनलाइन पैसे लेन-देन करने वाली कई सारे ऐप उपलब्ध है लेकिन इनमें से केवल कुछ ही ऐसे ऐप हैं जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं जिनमें से एक Google Pay App भी हैं।
आप इस ऐप को अपने मोबाइल में आसानी से सेट कर सकते हैं और इसपे अपना अकाउंट बनाकर ऑनलाइन पेमेंट शुरू कर सकते हैं। यह ऐप गूगल के द्वारा बनायीं हुयी है जिस वजह से इस ऐप में किसी भी तरह की धोखाधड़ी होना असंभव है।
अगर आपको Google Pay के बारे में सभी बातें जाननी हैं तो आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़िए ताकि आप Google Pay Account Kaise Banaye जाते हैं के बारे में अच्छे से समझ सकें।
Google Pay क्या है? (Google Pay kya hai)
Google Pay एक पेमेंट एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप पैसे की लेन-देन एक मोबाइल ऐप की मदद से कर सकते हैं। इस ऐप को Tez App के नाम से जाना जाता है।
Google Pay App गूगल के द्वारा ही बनाया गया एक एप्लीकेशन है जिससे आप पैसे की लेन-देन के साथ-साथ मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, सिलिंडर बिल, आदि का भुगतान कर सकते हैं।
गूगल के द्वारा बनाया गया इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना काफी आसान है और आप इस ऐप का इस्तेमाल सभी तरह के पेमेंट के लिए कर सकते हैं क्यूंकि यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित है।
Google Pay App को भारत में 19 सितम्बर 2017 को वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली के द्वारा लॉन्च किया गया था और 28 अगस्त 2018 को Google Tez को Google Pay के नाम से बदल दिया गया।
☞ इसे भी पढ़े –
◆ Google से पैसे कैसे कमाए? – Click Here
◆ SIP क्या है और यह कैसे काम करता है? – Click Here
Google Pay account बनाने के लिए किन चीज़ों की जरुरत होती है?
1. Bank Account – आपके पास किसी भी बैंक का अकाउंट होना चाहिए।
2. Mobile No. – आपके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
3. Atm Card – आपके पास डेबिट या क्रेडिट में से कोई भी एटीएम कार्ड होना चाहिए।
अगर आपके पास ये सभी चीजें हैं तो आप Google Pay ऐप का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
Google Pay App फ़ोन में कैसे install करें?
- Google Pay ऐप डाउनलोड करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है।
- आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को खोलना और इसके बाद Google Pay ऐप सर्च करना है।
- अब आपके सामने Google Pay ऐप आ जाएगा उसे डाउनलोड करना है और डाउनलोड पूरा होने के बाद इंस्टॉल कर लेना है।
◆◆◆ यदि आप Google Pay से 21₹ प्राप्त करना चाहते हैं तो निचे दी गयी Link से Google Pay App डाउनलोड करें।
◆◆◆ Note: यदि आप ऊपर दी हुई लिंक से Google Pay App Download करते हैं तो आपके बैंक अकाउंट में सीधे 21 रूपए आ जाएंगे और अगर आप Google Pay App को Play Store से Download करेंगे तो आपको कुछ नहीं मिलेगा।
☞ इसे भी पढ़े –
◆ Online पैसे कमाने के 10 आसान तरीकें क्या है? – Click Here
◆ INR Meaning In Hindi? – Click Here
Google Pay Account Kaise Banaye?
- जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की Google Pay का इस्तेमाल करने के लिए Google Pay ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
- अब आप Google Pay app को ओपन करें और अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
- आपके बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उसी मोबाइल नंबर को ऐप में दर्ज करना है।
- यह ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा और इसे allow करना है।
- इसके बाद आपको ईमेल आईडी देनी होगी (इसके लिए मैं आपको एक सुझाव देना चाहूंगा की इन सभी ऐप के एक अलग ईमेल आईडी बना ले)
- अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर एक ओटीपी जाएगा और उसे Google Pay ऐप प्रोसेस के लिए भरना है।
- इसके बाद आपको स्क्रीन लॉक ऑप्शन आएगा और उसमें आप अलग-अलग तरह से स्क्रीन लॉक सेट कर सकते हैं।
- इन सभी प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपका Google Pay अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
Google Pay में Bank Account कैसे जोड़े?
- Google Pay में बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए सबसे पहले Google Pay app को open करें और सबसे ऊपर दिख रहे अपने छोटे फोटो पर टैप करें।
- अब आपके सामने बहुत सारे बैंक की लिस्ट खुलेगी और इसमें से अपने बैंक को सेलेक्ट करें और इसके बाद कुछ ऑटोमेटिक वेरीफिकेशन होगा।
- अब Google Pay ऐप में यूपीआई पिन नंबर सेट करने का ऑप्शन आएगा और अगर आपके पास किसी भी यूपीआई पेमेंट ऐप का यूपीआई पिन है तो दर्ज करें यदि नहीं है तो नया यूपीआई पिन जनरेट कर ले।
- इसके बाद अपना एटीएम कार्ड का डिटेल्स भरे और कंफर्म करें अब वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आप इस Google Pay ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
☞ इसे भी पढ़े –
◆ Mobile से पैसे कमाने के 11 सबसे आसान तरीकें? – Click Here
◆ Facebook से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके – Click Here
Google Pay में UPI Pin कैसे सेट करें?
Google Pay में UPI Pin कुछ इस प्रकार से सेट होते हैं –
- सबसे पहले Don’t know your UPI PIN पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपने ATM या Debit Card के Last 6 digit को एक्सपायरी date के साथ डाले।
- उसके बाद आपको अपने ATM Card के Last 6 digit और एक्सपायरी date भरना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा और इस OTP को enter करना है।
- अब आपको अपना ATM Pin डालना है और Correct sign पर क्लिक करना है।
- जब आप ऊपर बताए गए सभी प्रोसेस को अच्छे से कर लेते हैं तो इसके बाद आप अपना UPI Pin सेट कर सकते हैं।
- आपको एक Text message के माध्यम से पता चल जाएगा की आपके द्वारा सेट किये गए UPI Pin सफलतापूर्वक हो गया है।
Google Pay App से पैसे कैसे भेजें?
Google Pay App से पैसे भेजने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले Google Pay app को open करें।
- अब आप यहाँ दो तरह से पैसे भेज सकते हैं एक जो आपके contact list में है और दूसरा वे जो आपके contact list में नहीं है तो आप उसका नाम सर्च करके पैसे भेज सकते हैं।
- इसके बाद मे Pay button पर क्लिक करे और जीतने भी पैसे Transfer करना चाहते हैं उतने पैसे Enter करें और Proceed To Pay पर क्लिक करे।
- अब आप UPI PIN दर्ज करें और इसके बाद आपकी Payment Process पूरी हो जाएगी।
आप इस UPI ऐप का इस्तेमाल पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं और आप Mobile recharge, Electricity bill, Cylinder bill, आदि प्रकार के सभी भुगतान भी कर सकते हैं।
☞ इसे भी पढ़े –
◆ Cryptocurrency क्या है और यह कैसे काम करती है? – Click Here
◆ Blockchain Technology क्या है? – Click Here
Google Pay से बैलेंस कैसे चेक करें?
- आपको Google Pay एप्लीकेशन को open करें और नीचे की तरफ स्क्रॉल करें ।
- आपको चेक बैलेंस का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद और अपने बैंक पर क्लिक करें और अपना यूपीआई पिन इंटर करें।
- अब आपको अपने स्क्रीन पर अकाउंट का बैलेंस दिख जाएगा।
Google Pay पर कैशबैक कैसे मिलता है?
Google Pay App पर आप कई तरह से कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं, जिनमें से कुछ पॉपुलर तरीकें नीचे बताये गए हैं।
- अगर आप Google Pay App का इस्तेमाल करते हैं तो आपको cashback के रूप में अच्छे-खासे पैसे फ्री में मिलते हैं।
- इस ऐप की माध्यम से आप पैसे ट्रांसफर करने वक़्त कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
- अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल रिचार्ज, बिजली बिल, आदि जैसे चीज़ों के लिए करते हैं तो भी आपको कैशबैक मिलता है।
- अगर आप इस ऐप को अपने दोस्तों को refer करते हो तो इसके बदले भी आपको कैशबैक मिलता है।
- आप इस ऐप की मदद से कैशबैक के अलावा भी कई प्रकार के ऑफर प्राप्त कर सकते हैं।
☞ इसे भी पढ़े –
◆ Amazon से पैसे कमाने के 6 आसान तरीकें? – Click Here
◆ Youtube से पैसे कमाने के आसान तरीके? – Click Here
Google Pay App से पैसे कैसे कमाए?
Google Pay App की मदद से आप पैसे लेन-देन के अलावा इससे पैसे भी कमा सकते हैं। जिनमे से कुछ तरीकें इस प्रकार हैं –
- इस ऐप की मदद से आप cashback के रूप में पैसे कमा सकते हैं।
- आप Google Pay App की लिंक से अपने Friends और Family Member को Invite करें और जब आपके द्वारा Referral Link से Google Pay App Download करके First Transaction होगा तो आपको 101 रुपया कैशबैक मिलेगा।
- आप Scratch Card Offer की मदद से भी आप इस ऐप के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
- Google Pay App से आप लकी स्क्रैच कार्ड जो स्क्रैच कार्ड जैसा ही होता है उससे आप 1,00,000रु तक पैसे कमा सकते हैं।
☞ Google Pay App अभी डाउनलोड करें और पाए 21₹ बोनस सीधे अपने बैंक अकाउंट में और आप इसे ऐप के रेफरल कोड को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके पैसे भी कमा सकते हैं।
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल):-
Q1. Google Pay का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
Ans: हां बिल्कुल का इस्तेमाल करना सुरक्षित है।
Q2. Google Pay customer care नंबर क्या है?
Ans: Google Pay app का customer care नंबर 1800-419-0157 है।
Q3. Google Pay app से कितने रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं?
Ans: Google Pay ऐप से आप एक दिन में 1 लाख रुपये तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
☞ इसे भी पढ़े –
◆ Jio Phone से पैसे कमाने के 6 आसान तरीके? – Click Here
◆ Blogging से पैसे कमाने के 8 आसान तरीकें? – Click Here
आज आपने क्या सीखा :-
आज के इस पोस्ट में आपने Google Pay app के बारे में बहुत कुछ सीखा होगा जैसे- Google Pay क्या है, Google Pay Account Kaise Banaye, Google Pay में Bank Account कैसे जोड़े, Google Pay App से पैसे कैसे भेजें, इत्यादि।
मुझे उम्मीद हैं की आपको Google Pay Account Kaise Banaye जाने के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गए होंगे और आपको Google Pay app से संबंधित सारे प्रश्नो के जवाब भी मिल गए होंगे।
अगर आपके मन में Google Pay app से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे Comments Section में पूछ सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।