HTML Ka Full Form क्या है? – HTML क्या है और यह कैसे काम करता है?

Spread the love

Please Rate This Post ♥

हेलो दोस्तों, आज मैं आपको HTML Full Form, HTML ka full form, HTML in hindi, HTML full form in hindi, HTML meaning in hindi, HTML kya hai, HTML का इतिहास, HTML के versions, इत्यादि के बारे में बताने वाला हूँ।

अगर आप कोडिंग सीख रहे होंगे या फिर टेक्नोलॉजी से रिलेटेड काम कर रहे होंगे तो आपने html का नाम जरूर सुना होगा लेकिन बहुत सारे ऐसे भी लोग होंगे जिन्होंने इसका नाम पहले कभी नहीं सुना होगा।

Html coding का एक आधार है और अगर आप भी कोडिंग सीखना चाहते हैं तो आपको html से शुरुआत करनी चाहिए। आज के समय में अगर आप कोडिंग सीखते हैं तो आपको अपने career में बहुत फायदे देखने को मिलेंगे।

आपमें से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जिन्हें HTML का फुल फॉर्म पता होगा और साथ ही HTML के बारे में बहुत कुछ पता भी होगा लेकिन फिर भी ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जिन्हें इन सभी के बारे में ज्यादा अच्छे से पता नहीं होता है।

अगर आपको भी HTML के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं क्यूंकि आज मैं आपको HTML full form के अलावा इनसे जुड़ी सारी जानकारी बताने वाला हूँ।

इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़िए ताकि आपको HTML के बारे में सारी जानकारी अच्छे से पता चल सकें।

HTML Ka Full Form

HTML Ka Full Form?(HTML In hindi)

HTML का फुल फॉर्म “Hyper Text Markup Language” होता है। HTML को हिंदी में “हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज” बोला जाता है।

HTML Full Form In Hindi

HTML का फुल फॉर्म हिंदी में हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज होता है।

H – Hyper (हाइपर)

T – Text (टेक्स्ट )

M – Markup (मार्कअप)

L – Language (लैंग्वेज)

HTML Full Form In English

HTML का फुल फॉर्म “Hyper Text Markup Language होता है।

H – Hyper

T – Text

M – Markup

L – Language

◆ What is the full form of HTML? – Full Form of HTML is “Hyper Text Markup Language

HTML क्या है? (HTML kya hai)

HTML एक कंप्यूटर की भाषा है जिसका इस्तेमाल सभी प्रकार की वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है। HTML कोडिंग का सबसे आसान प्रोग्रामिंग भाषा है और यह कोडिंग का आधार है।

HTML की शरुआत टिम बर्नर्स ली ने सन 1990 में Geneva में वर्ल्ड वाइड वेब पर वेब पेजेज को पब्लिश करने के लिए विकसित किया था।

आज के समय आप जितने भी वेबसाइट इंटरनेट पर देखते हैं सभी इसी HTML प्रोग्रामिंग भाषा की मदद से बनाए गए होते है। HTML एक Platform-independent Language है जिसका इस्तेमाल किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर किया जा सकता है जैसे Windows, Linux, Macintosh, आदि।

☞ Read Also

◆ CPU क्या है और यह कैसे काम करता है? – Click Here

◆ UPS का Full Form क्या है? – Click Here

HTML का इतिहास

HTML की शरुआत टिम बर्नर्स ली के द्वारा सन 1990 में किया गया था और इसका इस्तेमाल पहले Computer scientists के द्वारा डाक्यूमेंट्स को HTML कि मदद से World wide web पर पब्लिश करने के लिए किया जाता था।

HTML शरुआत की समय इतना लोकप्रिय नहीं था क्यूंकि लोगो को इसके बारे में ज्यादा पता नहीं था लेकिन समय के साथ-साथ लोगों को इसके बारे में पता चला तो यह काफी प्रसिद्ध हो गया।

HTML का पहला सार्वजनिक रूप से उपलब्ध विवरण “HTML Tags” नामक एक दस्तावेज था, जिसका इस्तेमाल सबसे पहले 1991 में टिम बर्नर्स-ली के द्वारा इंटरनेट पर उल्लेख किया गया था।

इसके बाद HTML के कई versions आते रहें हैं और लोगों ने उसका इस्तेमाल भी बहुत किया है और आज के समय HTML ने अपना 6th VERSION लांच किया है और इसका नाम HTML 5.0 रखा गया है।

HTML के versions

अभी के समय HTML के बहुत से version आ चुके हैं और HTML समय के साथ-साथ अपने version को अपडेट करता रहता है।

कुछ HTML version के नाम निम्नलिखित प्रकार हैं –

  • HTML 1.0 
  • HTML 2.0
  • HTML 3.2
  • HTML 4.0 
  • HTML 4.01 
  • HTML 5.0

☞ Read Also

◆ WiFi का Full Form क्या है? – Click Here

◆ COM का Full Form क्या है?? – Click Here

HTML के Elements

1. Opening Tag – ओपनिंग टैग को प्रारंभिक टैग भी कहा जाता है और प्रारंभिक टैग टेक्स्ट पृष्ठ सामग्री के एक भाग को शुरू करता है।

2. Closing Tag – क्लोज़िंग टैग को समापन टैग भी कहा जाता है और क्लोजिंग टैग टेक्स्ट पृष्ठ सामग्री के एक भाग को अंत करता है।

HTML की विशेषताएं

HTML की विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं –

  • HTML एक स्वतंत्र प्लेटफॉर्म है।
  • HTM एक मार्कअप भाषा है।
  • HTML के टेक्स्ट में हाइपरटेक्स्ट जोड़ा जा सकता है।
  • इसमें फोटो, वीडियो और ऑडियो को वेब पेज में जोड़ा जा सकता है।
  • HTML का उपयोग करना आसान है और इसे आसानी से सीखा भी जा सकता है।

HTML का उदाहरण?

HTML को कुछ इस प्रकार लिखा जाता है –

<html>
<title>Your Website Name </title>
<head>Statements </head>
<body>
<p>Paragraph </p>
<a href=”Webpage Path/URL”>Click Here</a>
</body>

☞ Read Also

◆ HTTP क्या है और इसके क्या विशेषताएं हैं? – Click Here

◆ SMS का Full Form क्या है? – Click Here

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Q. HTML का full form क्या है?

Ans: HTML का full form “Hyper Text Markup Language” है।

Q. HTML कब बनाया गया था?

Ans: HTML को सन 1990 में बनाया गया था।

Q. HTML किसने बनाया था?

Ans: HTML को टिम बर्नर्स ली (Tim Berners Lee) के द्वारा बनाया गया था।

Q. क्या HTML एक वेब भाषा है?

Ans: HTML वेब का सबसे बुनियादी निर्माण खंड है।

Q. क्या HTML सीखना मुश्किल है?

Ans: HTML कोडिंग की आधार है जिसे सीखना अपेक्षाकृत आसान है।

आज आपने क्या सीखा

आज के इस आर्टिकल में हमनें HTML के बारे में बहुत कुछ जाना है, हमने HTML Full Form, HTML ka full form, HTML in hindi, HTML full form in hindi, HTML meaning in hindi, HTML kya hai, HTML का इतिहास, HTML के versions, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बतायी गयी सारी बातें आपको अच्छी लगी होगीं और सब कुछ समझ आ गया होगा। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको HTML के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे HTML से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हों तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।


Spread the love

Leave a Comment