आज के दौर में आपको मोबाइल ट्रैक करने की कभी भी जरूरत पर सकती है तो ऐसे में अगर आपको आपके मोबाइल का IMEI नंबर पता हो तो आपके लिए ट्रैक करने का काम आसान हो सकता है।
फ़ोन आजकल हमारे ज़िन्दगी का हिस्सा बन चूका है जिसमे हमसे जुड़ी बहुत सारी जानकारियां भी मौज़ूद होती है तो ऐसे में IMEI नंबर बहुत सारे कामो के लिए जरुरी होता है और इससे आप अपना खोया या चोरी हो चूका फ़ोन भी वापस प्राप्त कर सकते है।
अगर आप IMEI नंबर नंबर क्या है और IMEI number kaise nikale जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है क्यूंकि आज की इस पोस्ट मे, मैं आपको IMEI नंबर के बारे मे पूरी जानकारी बताऊंगा।
तो चलिए अब बिना देरी के IMEI नंबर कैसे निकालते है के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानते है।
IMEI नंबर क्या होता है? (IMEI Number Kya Hai)
IMEI, यानी इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी, एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है जो हर एक मोबाइल डिवाइस, जैसे फ़ोन या टेबलेट, में मौजूद होता है।
यह नंबर वर्ल्डवाइड एक अलग पहचान प्रदान करता है, और हर एक मोबाइल डिवाइस का IMEI नंबर अलग होता है, इससे हर एक डिवाइस को आईडेंटिफाई किया जा सकता है।
IMEI नंबर 15-digit का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है, जो आम तौर पर XXXXXX-XX-XXXXXX-X फॉर्मेट फॉलो करता है। IMEI नंबर एक महत्वपूर्ण सुरक्षा सुविधा है। यह आपको अपने फोन को खो जाने या चोरी होने पर उसकी सुरक्षा करने में मदद कर सकता है।
हर एक मोबाइल डिवाइस का IMEI नंबर अलग और यूनिक होता है। यानि की, दुनिया में दो बिल्कुल एक जैसे IMEI नंबर्स नहीं होते। इस यूनिकनेस की वजह से, IMEI नंबर डिवाइस को वर्ल्डवाइड पहचान करने में मददगार होता है।
IMEI Number कैसे काम करता है?
IMEI मॉड्यूल के माध्यम से IMEI नंबर काम करता है। IMEI मॉड्यूल एक छोटे से चिप होता है जो मोबाइल फोन में होता है। यह चिप फोन के मॉडल, निर्माता और सीरियल नंबर जैसे जानकारी को स्टोर करता है।
जब फोन सेल्युलर नेटवर्क से जुड़ता है, तो वह अपने IMEI नंबर को नेटवर्क प्रदाता को भेजता है। नेटवर्क प्रदाता इस जानकारी का उपयोग फोन को पहचानने और ट्रैक करने के लिए करता है।
IMEI नंबर की मदद से आप किसी भी मोबाइल फ़ोन की वर्तमान स्थिति का पता लगा सकते है। यदि किसी व्यक्ति का फ़ोन चोरी हो जाता है या खो जाता है, तो आप उस फ़ोन को IMEI नंबर के द्वारा ट्रैक करके लोकेशन का पता लगा सकते हैं।
IMEI नंबर को प्राप्त करने के लिए आपको अपने फ़ोन से *#06# को डायल करना होगा। *#06# डायल करने से आपको आपके फ़ोन का IMEI नंबर पता चल जायेगा जिसकी मदद से आप लोकेशन को ट्रैक कर सकेगे।
IMEI Full Form In Hindi?
IMEI का फुल फॉर्म International Mobile Equipment Identity है। यह एक 15 अंकों का यूनिक नंबर वाला अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान होता है जो हर मोबाइल फोन को दिया जाता है। यह नंबर मोबाइल फोन की पहचान करने के लिए उपयोग किया जाता है।
IMEI नंबर का उपयोग मोबाइल फोन को ट्रैक करने, चोरी हुए फोन को ब्लॉक करने और मोबाइल फोन को प्रमाणित करने के लिए भी किया जा सकता है और इसे मोबाइल नेटवर्क द्वारा ट्रैक किया जा सकता है।
IMEI नंबर को सुरक्षित रखना जरुरी होता है। यदि आपका IMEI नंबर किसी गलत हाथों में चला जाता है, तो इसका उपयोग आपके फोन को ट्रैक करने या चोरी करने के लिए किया जा सकता है।
Mobile का IMEI Number कैसे निकाले? (Mobile Ka IMEI Number Kaise Nikale)

मोबाइल फ़ोन से IMEI नंबर पता करने के बहुत सारे तरीके है। निचे हम आपको विस्तार से मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकले के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
इन स्टेप्स को पढ़ने के बाद आप भी अपना IMEI नंबर पता कर पाएंगे और फ़ोन को ट्रैक कर पाएंगे। तो चलिए बिना देरी के मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकले के बारे में जानते है।
1. Dialer Se IMEI Number Nikale?
- IMEI नंबर निकालने के लिए, सबसे पहले आप अपने फ़ोन के Dialer (Phone) एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिये।
- Dialer (Phone) एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद अब *#06# कोड Dial करें।
- जब आप *#06# कोड Dial करेंगे, तो आपको आपके फ़ोन में 15 डिजिट का IMEI नंबर स्क्रीन पर दिखेगा। आप इसे नोट कर सकते हैं या स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
2. Phone Settings Se IMEI Number Nikale?
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन के सेटिंग्स सेक्शन में चले जाइये।
- सेटिंग में क्लिक करने के बाद About Phone या Phone Information के सेक्शन में चले जाइये।
- About Phone में क्लिक करने के बाद वहां आपको IMEI1 और IMEI 2 नंबर दिखेगा आप वहां से अपना IMEI नंबर नोट कर सकते है।
3. IMEI Number Mobile Box Par से कैसे पता करे?
- अगर आपने अपने फ़ोन का बॉक्स रखा हुआ है, तो आप उसमें IMEI नंबर देख सकते हैं।
- बॉक्स पर IMEI नंबर प्रिंटेड होता है।
4. IMEI Number Phone Ke Battery Compartment में से कैसे पता करे?
- Phones के बैटरी कम्पार्टमेंट के नीचे भी IMEI नंबर होता है।
- अगर आप अपने फ़ोन की बैटरी निकाल सकते हैं, तो आप IMEI नंबर वहाँ से भी देख सकते हैं।
IPhone का IMEI नंबर कैसे पता करे? (Phone ka imei number kaise nikale)
- सबसे पहले अपने फ़ोन में सेटिंग को ओपन कर लीजिये।
- सेटिंग ओपन करने के बाद स्क्रॉल करे स्क्रॉल करने पर निचे आपको general का विकल्प दिखेगा अब आप जनरल के विकल्प पर क्लिक कर लीजिये।
- अब about सेक्शन में क्लिक करके आप अपना IMEI नंबर देख सकते है।
कोड के द्वारा IMEI नंबर कैसे निकाले? (Code se IMEI Number Kaise Nikalne)
IMEI नंबर निकालने का कोड *#06# है। इस कोड को अपने मोबाइल फोन के डायल पैड पर डायल करने से आपके मोबाइल का IMEI नंबर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। यह एक 15 अंकों का संख्यात्मक कोड है जो आपके मोबाइल फोन की पहचान करता है।
IMEI नंबर का उपयोग आपके मोबाइल फोन को ट्रैक करने, चोरी या खो जाने पर इसे ब्लॉक करने और आपके मोबाइल फोन के मूल को सत्यापित करने के लिए किया जा सकता है।
IMEI नंबर का पता लगाने का एक और तरीका है, अपने मोबाइल फोन के बॉक्स पर चेक करना। बॉक्स के नीचे, आप एक लेबल देखेंगे जिसमें IMEI नंबर प्रदर्शित होगा।
IMEI नंबर का उपयोग किस लिए किया जाता है?
IMEI नंबर का उपयोग निम्नलिखित स्थितियों में किया जा सकता है:
- मोबाइल फोन की पहचान के लिए: IMEI एक यूनिक नंबर है जो प्रत्येक मोबाइल फोन के लिए अलग होता है। इसका उपयोग मोबाइल फोन की पहचान करने के लिए किया जा सकता है, जैसे कि जब आप इसे सेल्युलर नेटवर्क से कनेक्ट करते हैं या जब आप इसे किसी अन्य डिवाइस से जोड़ते हैं।
- मोबाइल फोन को ट्रैक करने के लिए: IMEI का उपयोग मोबाइल फोन को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है, जैसे कि जब यह खो जाता है या चोरी हो जाता है। एक बार IMEI नंबर की जानकारी प्राप्त हो जाने के बाद, पुलिस या अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसी मोबाइल फोन को ट्रैक करने के लिए सेल्युलर नेटवर्क की सहायता ले सकती हैं।
- मोबाइल फोन को ब्लॉक करने के लिए: IMEI का उपयोग मोबाइल फोन को ब्लॉक करने के लिए भी किया जा सकता है, जैसे कि जब मोबाइल फ़ोन खो जाता है या चोरी हो जाता है। एक बार IMEI नंबर को ब्लॉक कर दिया जाए, तो मोबाइल फोन किसी भी सेल्युलर नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पाएगा।
- नेटवर्क मैनेजमेंट के लिए: मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स IMEI नंबर्स का इस्तेमाल नेटवर्क मैनेजमेंट और सिक्योरिटी के लिए करते हैं। कोई भी फ़ोन या डिवाइस के IMEI नंबर के बिना, वो डिवाइस नेटवर्क पर एक्सेस नहीं कर सकता।
- सुरक्षा और ट्रैसेबिलिटी के लिए: IMEI नंबर का उपयोग फ़ॉन की सुरक्षा में भी किया जाता है। कुछ सुरक्षा फ़ीचर्स, जैसे कि फ़ैक्टरी रिसेट को रोकने और डिवाइस को ट्रैस करने की क्षमता, IMEI नंबर के माध्यम से सक्रिय की जा सकती है।
- वारंटी और रिपेयर के लिए: मोबाइल फ़ोन manufacturers IMEI नंबर का उपयोग वारंटी और रिपेयर सर्विसेज के लिए करते हैं।
IMEI नंबर का उपयोग कैसे करे?
IMEI नंबर का उपयोग करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन का IMEI नंबर प्राप्त करें। आप अपने फ़ोन का IMEI नंबर अपने फोन पर *#06# डायल करके कर सकते हैं।
स्टेप 2: IMEI नंबर प्राप्त करने के बाद आप अपने फोन के ऑपरेटर से संपर्क करें या उनके पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 3: उन्हें अपना IMEI नंबर दें।
स्टेप 4: उन्हें बताएं कि आप अपना फोन ट्रैक करना, ब्लॉक करना या उसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। वो आपके द्वारा दिए IMEI नंबर के द्वारा आपके फ़ोन को ट्रैक, ब्लॉक या फ़ोन की जानकारी प्राप्त करने में आपकी मदद करेंगे।
◆ नोट- आप अपने फोन का IMEI नंबर नोट कर लें और इसे सुरक्षित स्थान पर रखें। यदि आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो तुरंत अपने फोन के ऑपरेटर को सूचित करें। अपने फोन को ब्लॉक करने के लिए अपने फोन के ऑपरेटर के पोर्टल पर जाकर या उन्हें कॉल करके प्रक्रिया को पूरा करना सुनिश्चित करें।
अगर आपका फ़ोन कहीं खो जाता है और आपको उसका IMEI नंबर पता हो तो आपको ऐसे कई सारे वेबसाइट भी मिल जाएंगे जहाँ आप अपना IMEI नंबर डालकर फ़ोन को ट्रैक कर सकते हैं। आप गवर्नमेंट्स की ऑफिसियल वेबसाइट www.ceir.gov.in पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।
IMEI नंबर एक महत्वपूर्ण सुरक्षा सुविधा है जो आपके फोन की सुरक्षा में मदद कर सकती है। अपने फोन के IMEI नंबर को जानना और उसका उपयोग करना एक अच्छा विचार है।
IMEI नंबर के फायदे?
IMEI नंबर के फायदे निचे लिखे प्रकार है:
- IMEI नंबर की मदद से आप अपना खोया हुआ या चोरी हो चुके फोन को ट्रैक कर सकते हैं। जब आप अपने फोन का IMEI नंबर अधिकारियों को प्रदान करते हैं, तो वह आपके फोन की लोकेशन ट्रेस करके आपको आपका फोन वापस दिलाने की कोशिश करते है।
- IMEI नंबर मोबाइल डिवाइस को वेरीफाई करने में मददगार होता है। इससे डिवाइस के असली होने का पता लगाया जा सकता है, और इससे unauthorized डिवाइस एक्सेस से बचा जा सकता है।
- जब आप अपने मोबाइल डिवाइस की वारंटी क्लेम करते हैं, तो IMEI नंबर से डिवाइस की परचेस डेट और वारंटी स्टेटस वेरीफाई की जा सकती है।
- अगर आपका फोन चोरी हो गया है और आप अपने फ़ोन का IMEI नंबर Officer को उपलब्ध कराते हैं, तो वह आपके फोन को ब्लॉक कर सकता है, जिससे चोरी हुआ फोन बेकार हो जाता है और सामने वाला आपके फ़ोन का एक्सेस नहीं प्राप्त कर सकता।
- जब आप अपने फ़ोन के IMEI नंबर को मैन्युफैक्चरर या सर्विस सेण्टर को प्रोवाइड करते हैं, तो वो आपके फ़ोन की वारंटी और रिपेयर्स को ट्रैक कर सकते हैं। इससे आपके फ़ोन के ऑथॉरिज़ेड रिपेयर्स आसानी से हो सकते हैं।
- IMEI नंबर से आपका मोबाइल डिवाइस नेटवर्क प्रोवाइडर के डेटाबेस में रजिस्टर होता है, जिससे आपको नेटवर्क सर्विसेज, जैसे की calls, texts, aur data, मिल सकते हैं।
- कुछ ऐप और सर्विसेस IMEI नंबर का इस्तेमाल करके आपके लॉस्ट फ़ोन को रिमोट एक्सेस और डाटा रिकवरी के लिए भी इस्तेमाल करती हैं।
IMEI नंबर के नुकसान?
IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है जो हर मोबाइल डिवाइस, इन्क्लूडिंग स्मार्टफोन्स, फीचर फ़ोन्स, टेबलेट्स, etc., के लिए असाइन होता है।
IMEI नंबर डिवाइस को identify करता है, और ये इनफार्मेशन मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर्स, लॉ एनफोर्समेंट एजेंसीज, और manufacturer के लिए उपयोगी होती है। लेकिन IMEI नंबर के गलत इस्तेमाल से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं।
IMEI नंबर का नुकसान कुछ इस तरह से हो सकता है:
- अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है या खो जाता है, तो IMEI नंबर की मदद से आप इसे ट्रैक कर सकते हैं। लेकिन अगर कोई आपके IMEI नंबर को चेंज कर देता है (जो इललीगल तरीके से हो सकता है), तो डिवाइस को ट्रेस करना मुश्किल हो सकता है।
- अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है और आप उसका IMEI नंबर ब्लॉक नहीं करवाते हैं, तो कोई दूसरा व्यक्ति आपके नंबर का गलत इस्तेमाल कर सकता है। आपका फ़ोन स्टोलन डिवाइस लिस्ट में भी जा सकता है, जिससे आपको मोबाइल नेटवर्क से सर्विस मिलना बंद हो सकता है।
- कुछ ऐप और सर्विस IMEI नंबर का उपयोग करके यूजर की लोकेशन और डिवाइस इनफार्मेशन कलेक्ट कर सकते हैं, जो यूजर प्राइवेसी को प्रभावित कर सकती है।
- कुछ लोग अपने इललीगल मोबाइल एक्टिविटीज को छुपाने के लिए फेक IMEI नंबर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे मामलों में, अधिकारियों के मोबाइल डिवाइस को ट्रेस करने में असफलता प्राप्त हो सकती हैं।
FAQs:
Q: मैं अपना IMEI नंबर कैसे चेक करूं?
Ans: आप अपने फ़ोन में *#06# नंबर डायल करके IMEI नंबर चेक कर सकते हैं।
Q: IMEI नंबर का पूरा नाम क्या है?
Ans: IMEI नंबर का पूरा नाम International Mobile Station Equipment Identity है।
Q: IMEI नंबर कितने अंक का होता है?
Ans: IMEI नंबर 15 अंक का होता है।
Q: क्या मुझे अपने फोन के बिना मेरा IMEI नंबर मिल सकता है?
Ans: जी बिल्कुल, अगर आपके पास Android या iPhone का सीरियल नंबर है तो आपको आसानी से IMEI नंबर मिल सकता है।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस पोस्ट में हमनें IMEI से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से बताया है जिसमें IMEI नंबर क्या है, IMEI नंबर कैसे निकले, IMEI नंबर का उपयोग किस लिए किया जाता है, IMEI नंबर का उपयोग कैसे करे, इत्यादि सवालों के जवाब शामिल हैं।
मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको IMEI के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।
अगर आप मुझसे IMEI से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।
अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।