IPL Dekhne Wala Apps 2024 – टॉप 10 आईपीएल देखने वाला पॉपुलर ऐप?

Spread the love

आईपीएल देखना किसे अच्छा नहीं लगता और वैसे भी क्रिकेट मैच को इंडिया में बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी पसंद करते हैं। आईपीएल का इंतज़ार हर कोई करता है और आईपीएल देखने के लिए IPL Dekhne Wala Apps की तलाश करता है।

अगर आप भी IPL dekhne ke liye apps के नाम और उसके बारे में ही सभी जानकारी जानने के लिए ही हमारे इस पोस्ट पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

आपको इस पोस्ट टॉप 10 IPL Dekhne Wala Apps के नाम मिलेंगे जिस ऐप की मदद से आप लाइव आईपीएल देख सकते हैं लेकिन इनमें से कुछ ऐप में आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

यहाँ आपको लाइव आईपीएल मैच देखने के साथ-साथ लाइव स्कोरबोर्ड देखने वाला ऐप का नाम बताए गए हैं और आप अपने अनुसार कोई सा भी एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

IPL dekhne wala apps क्या होता है?

IPL dekhne wala apps एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं और आईपीएल का आनंद ले सकते हैं।

इस पोस्ट में आपको जो ipl dekhne ka apps बताए गए हैं उनमें से कुछ ऐप में आप फ्री में आईपीएल देख सकते हैं और कुछ के लिए आपको उनका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा।

अगर आप केवल आईपीएल मैच का लाइव स्कोरबोर्ड चेक करना चाहते हैं तो भी कुछ ऐसे ऐप के नाम निचे बताए गए हैं जिससे आप मैच का लाइव स्कोर और कमेंट्री देख सकते हैं।

IPL Ka Full Form –

आईपीएल का फुल फार्म “Indian Premier League” है। आईपीएल को हिंदी में “इंडियन प्रीमियर लीग” कहा जाता है।

IPL के बारे में महत्वपुर्ण जानकारी –

आईपीएल की घोषणा13 सितंबर, 2007
फुल फॉर्मइंडियन प्रीमियर लीग
शुरू की गईबीसीसीआई द्वारा
पहला सीजन2008
2023 का सीजन 16 वां
आयोजन अप्रैल से मई तक
कुल टीमें10
कुल खिलाड़ी11
ईनाम राशि10 करोड़ रुपए
आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर्डTATA
आधिकारिक वेबसाइटiplt20.com

IPL dekhne ke liye apps फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप आईपीएल देखना पसंद करते हैं लेकिन आपको पता नहीं है की ऑनलाइन मैच देखने के लिए किन ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए तो आप नीचे बताए गए सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े।

आपको ऑनलाइन लाइव मैच देखने के लिए अपने फ़ोन में ऐप डाउनलोड करने होंगे जिनमें से कुछ फ्री होंगे और कुछ के लिए आपको सब्सक्रिप्शन प्लान लेने होंगे इसलिए आप अपने अनुसार किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

👉🏻 IPL Dekhne Wala Apps अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करें और हमारे द्वारा नीचे बताए गए अपने अनुसार किसी भी एक ऐप को सर्च करें।
  • अब आपके सामने वो ऐप आ जाएगा उसपर क्लिक करना है और उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है और फिर उसे इंस्टॉल कर लेना है।
  • अगर आप ऊपर बताए गए सभी तरीकों को सही से फॉलो करते हैं तो आपके फ़ोन में IPL Dekhne Wala Apps सफलता पूर्वक डाउनलोड हो जाएगा।

💥 Note: आप जब भी IPL dekhne wala apps प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर चेक कर लें और उसके बाद ही अपने अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

टॉप 10 आईपीएल देखने वाला पॉपुलर ऐप के नाम (Top 10 IPL dekhne ka apps)

IPL Dekhne Wala Apps

आइए अब टॉप 10 आईपीएल देखने वाला ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके जानते हैं। आप इनमे से अपने अनुसार कोई सा भी एक ऐप का इस्तेमाल मैच देखने के लिए कर सकते हैं।

1. Hotstar

IPL Dekhne Wala Apps

हॉटस्टार का नाम तो आप सभी ने होगा और यह एप्लिकेशन बहुत ही पॉपुलर है। इस ऐप की मदद से आप टीवी शो, फिल्में, स्पोर्ट्स, लाइव इवेंट्स, न्यूज़, आदि देख सकते हैं।

हॉटस्टार ऐप पर आप लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा तभी आप पूरा मैच देख पाएंगे।

यह ऐप भारत में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, मराठी, और, गुजराती भाषाओं में उपलब्ध हैं। इसे आप अपने फ़ोन में बहुत ही आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

इस ऐप के सभी फीचर का आनंद लेने के लिए आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेनी होगी तभी आप लाइव सभी स्पोर्ट्स मैच और आईपीएल देख पाएंगे।

ऐप साइज28 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड50Cr+

2. Jio Cinema

IPL Dekhne Wala Apps

जियो सिनेमा ऐप खासकर जियो सिम के यूजर के लिए फ्री टीवी प्लेटफार्म बनाई गयी है लेकिन इस ऐप का इस्तेमाल सभी कर सकते हैं। साल 2023 में आप इस ऐप पर बिल्कुल फ्री में आईपीएल देख सकते हैं क्यूंकि ये बात खुद जिओ के मालिक मुकेश अम्बानी ने कही है।

इस ऐप पर आप अपने फ़ोन में अलग अलग टीवी चैनलों को देख सकते हैं। इस ऐप पर आप लाइव क्रिकेट मैच, आईपीएल, और मूवी देख सकते हैं।

जियो सिनेमा ऐप अपने उपयोगकर्ता को कई भाषाओं में टीवी चैनल देखने की सुविधा प्रदान करते हैं जैसे हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजराती, बंगाली, आदि।

अगर आप एक जियो सिम के यूजर हैं तो आप इस ऐप के सभी फीचर का फायदा फ्री में ले सकते हैं। यहाँ पर भी आपको सभी चैनल देखने को नहीं मिलेंगे।

ऐप साइज19 MB
ऐप रेटिंग3.5/5
ऐप रिव्यु9L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

3. Cricbuzz

ipl dekhne ke liye apps

Cricbuzz ऐप एक क्रिकेट समाचार और लाइव स्कोर बोर्ड के नाम पर काफी ज्यादा पॉपुलर ऐप है। इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप क्रिकेट से संबंधित सभी नवीनतम समाचार, लाइव स्कोर, क्रिकेट समाचार और वीडियो हाइलाइट्स जैसी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप में, आप क्रिकेट टीमों, प्लेयरों, टूर्नामेंटों और इंटरनेशनल स्कोर्स की विस्तृत सूची देख सकते हैं। इसके अलावा, आप अपनी पसंदीदा टीमों और प्लेयरों को फॉलो भी कर सकते हैं और उनके बारे में सभी अपडेट जानकारी रख सकते हैं।

यह एप्लिकेशन क्रिकेट टूर्नामेंटों जैसे आईपीएल, बीसीसीआई वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, बिग बैश लीग और अन्य सभी मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर प्रदान करता है।

ऐप साइज15 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु17L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

4. Live Cricket TV HD Streaming

ipl dekhne ke liye apps

Live Cricket TV HD Streaming एप्लिकेशन एक क्रिकेट स्ट्रीमिंग ऐप है, जो उपयोगकर्ताओं को लाइव क्रिकेट मैच देखने की सुविधा प्रदान करता है।

इस एप्लिकेशन में आप क्रिकेट से संबंधित सभी नवीनतम समाचार, लाइव स्कोर, और लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।

इस ऐप में आप मल्टीप्लेयर मोड में क्रिकेट मैच देख सकते हैं और यह ऐप विभिन्न क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे आईपीएल, वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, बिग बैश लीग, और सभी महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच का समर्थन करता है।

ऐप साइज13 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

5. IPL 2023

ipl dekhne ka apps

आईपीएल 2023 ऐप आपको आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करता है।

इस ऐप के माध्यम से आप IPL 2023 से जुड़ी सभी ताज़ा खबरें, मैच स्कोर, स्थान, समय और टीम के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आप इस ऐप में सभी आईपीएल मैचों के लाइव स्कोर, लाइव कमेंट्री और वीडियो हाइलाइट्स देख सकते हैं। आप इस ऐप में आईपीएल से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ऐप साइज17 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

6. TATA Play

ipl dekhne ka apps

TATA Play ऐप भारत में लाइव टीवी चैनल, आईपीएल, और वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस प्रदान करता है। यह ऐप TATA Sky के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है और इसके माध्यम से वे लाइव टीवी चैनल और वीडियो स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

TATA Play ऐप का उपयोग करने के लिए उपभोक्ताओं को TATA Sky आईडी का उपयोग करना होता है। उपयोगकर्ता TATA Play ऐप में अपनी पसंदीदा टीवी शो, फिल्में, लाइव टीवी चैनल और वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं का आनंद ले सकते हैं।

इस ऐप के माध्यम से यूजर लाइव टीवी चैनल, वीडियो ऑन डिमांड, मूवी ऑन डिमांड और कुछ विशेष चैनल्स का आनंद ले सकते हैं। इस ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है।

ऐप साइज35 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु6L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

7. Espncricinfo 

ipl dekhne ke liye free app

Espncricinfo एक बहुत ही लोकप्रिय क्रिकेट समाचार और स्कोर अपडेट प्रदान करने वाला मोबाइल एप्लिकेशन है। यह एक फ्री ऐप है जिसे क्रिकेट प्रेमियों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है।

इस ऐप की मदद से आप क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी, जैसे लाइव स्कोर, मैच की तारीख, टीमों की जानकारी, खिलाड़ियों की जानकारी, आदि प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा, इस ऐप में आपको क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें, वीडियो हाइलाइट्स, लाइव कमेंट्री, विशेष रिपोर्ट्स और स्कोरकार्ड जैसी अन्य जानकारी भी मिल जाती हैं।

इस ऐप का उपयोग करना बहुत ही आसान है और आईपीएल मैच से जुड़ी सभी जानकारी इस ऐप में प्रदान कराई जाती है। इस ऐप में आप लाइव आईपीएल तो नहीं देख सकते लेकिन लाइव स्कोरबोर्ड जरूर देख सकते हैं।

ऐप साइज7.9 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

◆ ये भी पढ़ें –

8. SonyLiv

ipl dekhne ke liye free app

SonyLiv एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है और आपने इस ऐप का नाम पहले भी सुना होगा और आपमें से कुछ लोग इस ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे।

सोनी का केबल चैनल टीवी पर आता है और उसी कंपनी के द्वारा यह ऐप भी लांच किया गया है, जो लाइव टीवी शो, मूवीज और क्रिकेट मैच देखने की सुविधा प्रदान करता है।

इस ऐप में आप अपने लोकल भाषाओं में अपनी पसंद के टीवी शो, मूवीज और, लाइव क्रिकेट मैच, आदि देख सकते हैं। आप इस ऐप पर भी लाइव आईपीएल मैच का आनंद ले सकते हैं।

इस ऐप की खासियतों में से एक यह है कि यह आपको लाइव फीड के अलावा पूर्व रिकॉर्डेड वीडियो भी उपलब्ध कराता है, जिससे आप अपनी पसंद के सभी तरह के वीडियो देख सकते हैं।

ऐप साइज27 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु17L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

9. YuppTV

YuppTV ऐप आपको लाइव टीवी शो, मूवीज और क्रिकेट मैच देखने के लिए एक विश्वसनीय स्रोत है। आप इस एप्लिकेशन की मदद से अपने फोन पर लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं।

इस ऐप में आपको अलग अलग भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध करवाया जाता है, जिससे आप अपनी लोकल भाषा में अपने पसंदीदा टीवी शो, मूवीज देख सकते हैं।

इस एप्लिकेशन का उपयोग करना बहुत ही आसान होता है। इसे इंस्टॉल करने के बाद, आप अपने स्मार्टफोन पर लाइव टीवी, लाइव मैच, और मूवीज का आनंद ले सकते हैं।

ऐप साइज17 MB
ऐप रेटिंग3.5/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

10. Airtel Xstream

Airtel Xstream मोबाइल ऐप एयरटेल नेटवर्क के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। इस एप्लिकेशन के माध्यम से उपभोक्ताएं टीवी शो, मूवीज, लाइव आईपीएल मैच, वेब सीरीज, लाइव टीवी और बहुत कुछ देख सकते हैं।

एयरटेल एक्सट्रीम ऐप में बहुत सारे फीचर उपलब्ध हैं और आप अपने भाषाओं में सभी चीज़ें देख सकते हैं। आप इस एप्लिकेशन के माध्यम से अपने फोन पर अपनी पसंद के सभी टीवी शो और लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

एयरटेल एक्सट्रीम ऐप अपने यूजर को सुविधाजनक फीचर्स प्रदान करता है। यह ऐप आपको विभिन्न डिवाइस पर लॉग इन करने की सुविधा देता है जिससे आप एक से अधिक डिवाइस पर इस ऐप को एक्सेस कर सकते हैं।

ऐप साइज23 MB
ऐप रेटिंग3.5/5
ऐप रिव्यु10L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

IPL में खेले जाने वाली टीम के नाम (IPL Team List in Hindi) –

आईपीएल में कुल 10 टीमें खेलती हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं –

IPL के विजेता टीम (IPL Winners List in Hindi) –

Winning YearWinner Team
2008Rajasthan Royal
2009Deccan Chargers
2010Chennai Super Kings
2011Chennai Super Kings
2012Kolkata Knight Riders
2013Mumbai Indians
2014Kolkata Knight Riders
2015Mumbai Indians
2016Sunrises Hyderabad
2017Mumbai Indians
2018Chennai Super Kings
2019Mumbai Indians
2020Mumbai Indians
2021Chennai Super Kings
2022Gujarat Titans

FAQs : IPL dekhne wala apps

Q: IPL Dekhne Wala Apps कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: आईपीएल देखने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या आईपीएल देखने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?

Ans: इनमें से कई सारे ऐप का इस्तेमाल आप फ्री में आईपीएल देखने के लिए कर सकते हैं।

Q: आईपीएल किस चैनल पर देख सकते हैं?

Ans: आईपीएल Star Sports चैनल और इस बार की आईपीएल जिओ सिनेमा ऐप पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।

Q: 2023 में आईपीएल किस ऐप पर फ्री में देख सकते हैं?

Ans: आप 2023 की आईपीएल जिओ सिनेमा पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं क्यूंकि इस बार मुकेश अंबानी ने अनाउंसमेंट किया है की आप जिओ सिनेमा ऐप पर फ्री में लाइव आईपीएल देख सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें IPL dekhne wala apps के बारे में बहुत कुछ जाना है जैसे – IPL dekhne wala apps के नाम, IPL dekhne ka apps, ipl dekhne ke liye free app, IPL dekhne wala apps, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको IPL dekhne wala apps के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment