Khet Napne Wala Apps 2023 – टॉप 10 खेत नापने वाला पॉपुलर ऐप

Spread the love

अगर आप भी एक ऐसे ऐप की तलाश कर रहे हैं जिससे आप कहीं भी और किसी भी तरह की जमीन नापना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्यूंकि आज के इस पोस्ट में टॉप 10 Khet Napne Wala Apps के बारे में सभी जानकारी देने वाला हूँ।

हम सभी लोगों के पास थोड़ा बहुत खाली जमीन या खेत तो होता ही है और कई बार हमें उसे नापने की जरुरत पड़ जाती है तो ऐसे में khet napne ka app आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है।

आज से कुछ सालों पहले इतनी ज्यादा टेक्नोलॉजी नहीं हुआ करती थी और इस तरह के ऐप्स भी नहीं हुआ करते थे तो ऐसे में जमीन या खेत को नापने के लिए काफी ज्यादा समय और मेहनत लग जाती थी।

अभी का समय पूरी तरह से बदल गया है और आने वाले समय में आपको और भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा। अब आप केवल कुछ ऐप की मदद से खेत या खाली जमीन को बहुत ही आसानी से नाप सकते हैं।

तो चलिए आगे देखते हैं की ऐसे कौन से jamin napne ka app है जिसका इस्तेमाल कर सकते हैं और इन ऐप्स की मदद से कैसे आप अपने खेत को बहुत ही आसानी से और कम समय में नाप सकते हैं।

Khet napne wala apps क्या होता है?

Khet napne wala apps एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह का खेत या जमीन बहुत ही कम समय में और आसानी से नाप सकते हैं। इन ऐप्स का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसका इस्तेमाल सभी कर सकते हैं।

अब आपमें से कई लोग सोच रहे होंगे की jameen napne ka apps डाउनलोड कहाँ से कर सकते हैं और डाउनलोड करने के बाद इन ऐप्स का इस्तेमाल कैसे करना है तो इसके बारे में आपको आगे सब कुछ पता चलने वाला है।

Khet napne wala apps फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें?

अगर आपको भी खेत नापना है और आप khet napne wala apps ढूंढ रहे हैं लेकिन आपको पता नहीं है की खेत नापने के लिए किन ऐप का इस्तेमाल करना सही रहेगा तो आप नीचे बताए गए हमारे द्वारा दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े।

आपको खेत नापने के लिए अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करने होंगे और आप इन ऐप्स को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

👉🏻 Jameen napne wala apps अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करें और हमारे द्वारा नीचे बताए गए किसी भी एक ऐप को सर्च करें।
  • अब आपके सामने वो ऐप आ जाएगा उसपर क्लिक करना है और उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है और फिर उसे इंस्टॉल कर लेना है।
  • अगर आप ऊपर बताए गए सभी तरीकों को सही से फॉलो करते हैं तो आपके फ़ोन में khet napne wala apps सफलता पूर्वक डाउनलोड हो जाएगा।

💥 Note: आप जब भी कोई Khet napne wala apps प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर देख लें और उसके बाद ही अपने जरुरत अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

टॉप 10 खेत नापने वाला पॉपुलर ऐप्स के नाम (Top 10 jamin napne ka app)

Khet Napne Wala Apps

आइए अब जमीन नापने वाला उन टॉप 10 ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके जानते हैं। आप इनमे से अपने अनुसार किसी भी एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. GPS Fields Area Measure

Khet Napne Wala App

GPS Fields Area Measure खेत नापने के लिए सबसे पॉपुलर ऐप है और आप इसका अंदाज़ा इस ऐप के डौन्लोडिंग देखकर लगा सकते हैं। इस ऐप की मदद से जमीन या खेत को बहुत ही आसानी से नापा जा सकता है और इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है।

आप इस ऐप की मदद से अपने खेत की लम्बाई, चौड़ाई, और एरिया नाप सकते हैं। आपको केवल इस ऐप की मदद से अपने खेत की एरिया को अच्छी तरह से सलेक्ट करना है बाकी बाद ये ऐप सारा काम करके दे देगी।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4.5 स्टार रेटिंग मिली है।

ऐप साइज39 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

◆ GPS Fields Area Measure ऐप की मदद से जमीन नापने के तरीकें:

  • STEP 1: आपको सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करना है और इसे आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • STEP 2: ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें और आपसे Location On करने के लिए परमिशन मांगा जाएगा जिसे आपको Allow कर देना है।
  • STEP 3: अब आपको ऊपर की तरफ Dots दिखेंगे जिसपे आपको क्लिक करके अपने जमीन या खेत का Location Area Select करना है जिसे आप मापना चाहते है।
  • STEP 4: अब आपको Area वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • STEP 5: आप Manual Measuring वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके एकदम सटीक जमीन को नाप सकते हैं।
  • STEP 6: अब आपको अपने जमीन या खेत के चारो कोने को अच्छे से सेलेक्ट करना है।
  • STEP 7: जमीन पूरा सेलेक्ट करने के बाद ऊपर में जमीन का Area लिखा हुआ होगा और इसे आप जिस भी मीट्रिक में नापना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके नाप सकते हैं।

आप ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने खाली जमीन, खेत, प्लाट को नाप सकते हैं।

2. GPS Area Calculator

Khet Napne Wala App

GPS Area Calculator भी काफी पॉपुलर ऐप है जिसका इस्तेमाल लाखों लोग खेत मापने के लिए कर रहे हैं और इस ऐप की मदद से आप अपने जमीन की एरिया आसानी से नाप सकते है।

इस ऐप की मदद से अपने खेत को नापने के लिए लोकेशन ऑन करें और मैप में दिख रहे है अपने खेत को सेलेक्ट करें और उसके बाद इसके एरिया को कैलकुलेट करें।

इस ऐप के अंदर कई सारे फीचर हैं जैसे स्मार्ट मार्कर मोड, मेज़रमेंट एडिटिंग, मेज़रमेंट यूनिट चेंजिंग, सॅटॅलाइट मोड, एरिया सर्च फैसिलिटी, आदि।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज15 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु28T+
ऐप डाउनलोड50L+

3. Area Calculator For Land 

khet napne ka app

Area Calculator For Land ऐप बहुत ही कमाल की ऐप है जिसका इस्तेमाल आपको भी एक बार खेत या जमीन नापने के लिए करना चाहिए।

इस ऐप की मदद से आप जमीन के पेरिमीटर, एरिया, डिस्टेंस, आदि नाप सकते हैं। इस ऐप को आप बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और कैलकुलेशन के लिए काफी अच्छा ऐप है।

यह ऐप आपके खेत या जमीन को बहुत ही फ़ास्ट, एक्यूरेट, और आसानी से कैलकुलेट करता है। इस ऐप से आप अपने खेत की एरिया को सेलेक्ट करें और कैलकुलेट करें।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज8 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु17T+
ऐप डाउनलोड50L+

4. Distance And Area Measurement

khet napne ka app

Distance And Area Measurement ऐप GPS की सहायता से खेत के एरिया को नापता है। यह ऐप बहुत ही आसानी से जमीन को नापता है और आपको एक्यूरेट कैलकुलेशन करके देता है।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज6.3 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु8T+
ऐप डाउनलोड10L+

5. Mobile Se Jamin Napna: Map AR

jamin napne ka app

इस ऐप से आसानी से आप अपने जमीन को नाप सकते हैं। आप अपने किसी भी जमीन को इस ऐप के द्वारा आसानी और सटीकता के साथ अपने खेत को मैप में सेलेक्ट करके नाप सकते हैं।

इस ऐप के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए और आप इस ऐप में नापे गए कैलकुलेट एरिया को दूसरे के साथ साझा भी कर सकते हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज7 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु3T+
ऐप डाउनलोड10L+

6. AreaCalc – GPS Area Calculator

jamin napne ka app

AreaCalc ऐप जिसे एरिया कैलकुलेटर भी बोल सकते हैं और इस ऐप को भी लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इस ऐप में आपको केवल अपने क्षेत्र के जमीन को सेलेक्ट करना है और नापना है।

इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और आप अपने जमीन के एरिया को Sq. Meter, Sq. Feet, Hectare, Acre, Guntha में कैलकुलेट कर सकते हैं।

यह ऐप किसान के लिए काफी फायदेमंद है और जमीन बेचने और खरीदने वाले के लिए भी बहुत उपयोगी है क्यूंकि इस ऐप से अपना जमीन नाप सकते हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज5 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु200+
ऐप डाउनलोड1L+

7. Area Calculator By Testskill 

jameen napne ka apps

यह ऐप आपको अपने जमीन को मैप में सेलेक्ट करके उसे नापने का फीचर देता है जिसके बाद आपके जमीन का एरिया कैलकुलेट करके भी बताता है।

आप अपने जमीन को मैप में खोजकर सेल्क्ट करें पर उसके एरिया को कैलकुलेट करें। जमीन के एरिया को सेव करके भी रख सकते हैं जिसका उपयोग आप बाद में भी कर सकते हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज23 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु8T+
ऐप डाउनलोड10L+

8. Land Area Measure GPS – GLand

jameen napne ka apps

यह ऐप आपके खेत या जमीन की एरिया, लम्बाई, चौड़ाई नापने में मदद करता है और इसका इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। ये ऐप भी बाकी सभी ऐप के तरह ही काम करता है।

ये ऐप काफी लोगो के लिए फायेमंद है जैसे जमीन बेचने और खरीदने वाले, रियल एस्टेट, किसान, आदि। इस ऐप से जमीन के एरिया को कैलकुलेट करके उसे पीडीऍफ़ फाइल में सेव करके रख सकते हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज31 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु41T+
ऐप डाउनलोड10L+

9. Land Measurement App – Jareeb

jameen napne wala apps

Jareeb ऐप का नाम आपमें से कई लोगों ने सुना होगा और कुछ लोगों ने इस्तेमाल भी किया होगा। यह ऐप आपके जमीन की एरिया को एक्यूरेट कैलकुलेशन करता है।

इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको चलकर जमीन को नापना होता है मतलब आप इस ऐप को ओपन करे और अपने पास मोबाइल रखकर जमीन या खेत के चारो तरफ चलना शुरू करें।

जब आप अपने जमीन के चारो ओर चल लेंगे तब आपके फ़ोन में आपकी जमीन का नपाई हो चुकी होगी और आपका जमीन जितना होगा वो इस ऐप में कैलकुलेट होकर आ जाएगा।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज8 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु2T+
ऐप डाउनलोड10L+

10. Easy Area: Land Area Measure

jameen napne wala apps

Easy Area ऐप उनलोगों के लिए है जो आसानी से अपने खेत या जमीन को नापना चाहते हैं और इस ऐप के नाम से भी आपको पता चल रहा होगा की इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस ऐप में कई सारे कमाल के फीचर शामिल हैं जैसे Easy Zoom & Scroll है जिससे जमीन को Zoom कर सकते हैं और इसके Custom Unit फीचर से कोई भी Unit जोड़ सकते हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज5 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु6T+
ऐप डाउनलोड10L+

👉🏻 ये भी पढ़ें –

ऐप से जमीन नापने का तरीका? (App se jamin napne ka tarika)

अगर आप jamin napne wala app अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लिए हैं और इन ऐप्स की मदद से अपना खेत या जमीन नापने का तरीका जानना चाहते हैं तो आप निचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें। हालांकि सभी ऐप का इस्तेमाल करने का तरीका थोड़ा अलग-अलग होता है।

  • सबसे पहले आपको इस पोस्ट में बताए गए किसी भी एक ऐप को डाउनलोड करना है।
  • अब ऐप को ओपन करें और आपसे लोकेशन ऑन करने की परमिशन मांगी जाएगी जिसे आपको Allow करना है।
  • आपको ऊपर में एक ऑप्शन दिखेगा जिसपे क्लिक करना है और अपना लोकेशन एरिया सेलेक्ट करें जिसे आप नापना चाहते हैं।
  • अब आपको जमीन को अच्छे से पूरा सलेक्ट करना है और जिस भी यूनिट में जमीन का माप देखना चाहते हैं उसे चुन लें। आप जमीन हेक्टेयर, एकड़, या और किसी भी मेट्रिक में देख सकते हैं।

जमीन कैसे नापते हैं? (Jameen kaise napte hain)

जमीन नापने के लिए आप ऑनलाइन ऐप की मदद ले सकते हैं या फिर आप ऑफलाइन जरीब से भी अपने जमीन को नाप सकते हैं। जमीन को एकड़ और हेक्टेयर में नापा जाता है।

जमीन की लम्बाई नापने के लिए गज, हाथ, गट्ठा एवं जरीब का उपयोग करते है और जमीन का क्षेत्रफल नापने के लिए उनवांसी, कचवांसी, बिसवांसी, बिस्सा एवं बीघा का उपयोग किया जाता है।

जिस रस्सी से जमीन नापी जाती है उसे भी जरीब कहते हैं और एक जरीब की मानक लम्बाई 66 फीट अथवा 22 गज अथवा 4 लट्ठे (Rods) होती है। जरीब में कुल 100 कड़ियाँ होती हैं, इस प्रकार प्रत्येक कड़ी की लम्बाई 0.6 फ़ुट या 7.92 इंच होती है।

FAQs: Khet napne ka app

Q: Khet napne wala apps कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: खेत नापने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या jameen napne wala apps का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ, आप बिल्कुल इन सभी ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं।

Q: मोबाइल से खेत को कैसे मापा जाता है?

Ans: मोबाइल से खेत नापने के लिए आपको ऊपर बताए गए ऐप्स में से किसी एक ऐप का इस्तेमाल करना होगा।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें Khet napne wala apps के बारे में बहुत कुछ जाना है जैसे – Khet napne wala apps के नाम, जमीन कैसे नापते हैं, ऐप से जमीन नापने का तरीका, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Khet napne wala apps के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ♥♥♥

Read Also –


Spread the love

2 thoughts on “Khet Napne Wala Apps 2023 – टॉप 10 खेत नापने वाला पॉपुलर ऐप”

  1. खेत नापने की पूरी जानकारी मिल गई आपने बहोत अच्छी लिखावट का दायरा प्रदान किया है।

    Reply

Leave a Comment