KKR Ka Malik Kaun Hai? – कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है? (2023)

Spread the love

3/5 - (2 votes)

आज मैं आपको आईपीएल की एक बहुत ही शानदार टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक का नाम बताने वाला हूँ। आप सभी ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम तो सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की KKR Ka Malik Kaun Hai?

अगर आप क्रिकेट देखना पसंद करते हैं तो आप आईपीएल भी जरूर देखते होंगे और आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के फेंस आपमें से बहुत सारे लोग होंगे।

अगर आपकी भी आईपीएल में फेवरेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स हैं और आप इस टीम के मालिक के बारे में सारी जानकारी जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर आये हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं।

आज मैं आपको KKR ka Malik kaun hai, इस टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी मौजूद हैं, आईपीएल का इतिहास और इसके अलावा भी कई सारी जानकारी बताने वाला हूँ।

इसलिए आप पोस्ट को पूरा पढ़िए ताकि आप कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक का नाम जान सकें और इस टीम से रिलेटेड और भी जानकारी अच्छे से समझ सकें।

KKR Ka Malik Kaun Hai?

कोलकाता नाइट राइडर्स क्या है?

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इंडियन प्रीमियर लीग की एक शानदार टीम है। यह टीम कोलकाता शहर को प्रतिनिधित्व करने वाली एक फ्रेंचाइजी आईपीएल टीम है।

कोलकाता टीम के लिए गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में टीम को आईपीएल में दो बार साल 2012 और 2014 के फाइनल मैच में जीत दिलवाई है।

इस टीम का ऑफिसियल logo का रंग बैंगनी और सुनहरा है। टीम का ऑफिसियल theme कोरबो, लोरबो, जीतबो रे (हम प्रदर्शन करेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे!) हैं।

2023 की आईपीएल में इस टीम में नीतीश राणा के साथ-साथ आंद्रे रसेल,वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, उमेश यादव, सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं।

KKR Ka Malik Kaun Hai?

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान, जूही चावला और जय मेहता हैं। इस टीम के मालिक शाहरुख़ खान और जूही चावला बॉलीवुड की एक मशहूर कलाकार है जिस वजह से इस टीम को काफी ज्यादा प्रसिद्धि मिली है।

कोलकाता नाइट राइडर्स में शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का 55% हिस्सा है, और जूही चावला और उनके पति जय मेहता की कंपनी मेहता ग्रुप का 45% हिस्सा शामिल है।

जब आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुयी तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को शाहरुख़ खान, जूही चावला और जय मेहता ने 298 करोड़ में ख़रीदा था।

◆ Read Also –

KKR Ka Full Form क्या है? (KKR Full Form in IPL)

KKR का फुल फार्म ‘Kolkata Knight Riders‘ है। KKR को हिंदी में ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ कहा जाता है।

K – Kolkata

K – Knight

R – Riders

Kolkata Knight Riders Team Players List 2023

PLAYERROLEPRICE
Nitish Rana (c)Batsmen8 crore
Venkatesh IyerAll-Rounder8 crore
Andre RussellAll-Rounder12 crore
Sunil NarineAll-Rounder6 crore
Umesh YadavBowler2 crore
Tim SoutheeBowler1.5 crore
Harshit RanaBowler20 lakh
Varun ChakravarthyBowler8 crore
Anukul RoyAll-Rounder20 lakh
Rinku SinghBatsmen55 lakh
Rahmanullah GurbazBatter/Wicket-keeper50 lakh
Shardul ThakurBowler10.75 crore
Lockie FergusonBowler10 crore
N JagadeesanBatsmen90 lakh
Vaibhav AroraBowler60 lakh
Suyash SharmaBowler20 lakh
David WieseAll-Rounder1 crore
Kulwant KhejroliyaBowler20 lakh
Litton DasWicket-keeper50 lakh
Mandeep SinghBatsmen50 lakh
Shakib Al HasanAll-Rounder1.5 crore

IPL का इतिहास (IPL History in Hindi)

आईपीएल की घोषणा13 सितंबर, 2007
फुल फॉर्मइंडियन प्रीमियर लीग
शुरू की गईबीसीसीआई द्वारा
पहला सीजन2008
2023 का सीजन 16 वां
आयोजन अप्रैल से मई तक
कुल टीमें10
कुल खिलाड़ी11
ईनाम राशि10 करोड़ रुपए
आधिकारिक वेबसाइटiplt20.com

IPL की विजेता टीम (IPL Winner Team List in Hindi)

सीजनविजेता टीमद्वितीय विजेता टीम
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सपंजाब किंग्स 
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल
2021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
2022गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स

◆ Read Also –

कोलकाता नाइट राइडर्स से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां 

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से सबंधित कुछ रोचक जानकारियां इस प्रकार हैं –

  • कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख खान, जूही चावला और जय मेहता हैं।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मुख्य कोच ‘ब्रेंडन मैकुलम‘ हैं।
  • कोलकाता नाइट राइडर्सटीम के कप्तान ‘नितीश राणा’ हैं।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड ‘ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता’ में हैं।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स का ऑफिसियल वेबसाइट www.kkr.in है।

FAQs : KKR Team Ka Malik Kaun Hai

Q: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की स्थापना कब हुई थी?

Ans: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की स्थापना सन 2008 को हुई थी।

Q: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान कौन हैं?

Ans: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान नितीश राणा हैं।

Q : कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने कितनी बार आईपीएल जीता है?

Ans: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बार आईपीएल का ख़िताब जीता है।

Q : कोलकाता नाइट राइडर्स टीम कितनी बार फाइनल मैच में पहुंची है?

Ans: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 3 बार आईपीएल के फाइनल मैच में पहुंची है।

Q: KKR Ka Full Form क्या है?

Ans: KKR का फुल फार्म ‘Kolkata Knight Riders है।

Read Also –

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस पोस्ट में हमनें आईपीएल की कोलकाता टीम के बारे में बहुत कुछ जाना हैं, हमने KKR Ka Malik Kaun Hai, Kolkata team ka Malik kaun hai, KKR Full Form In IPL, Kolkata Knight Riders ka owner Kaun hai, KKR क्या है, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताये गए सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको इस टीम के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल से हर बार की तरह कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।


Spread the love

Leave a Comment