Ladki ko impress kaise kare 2023? (लड़की को इम्प्रेस कैसे करें)

Spread the love

5/5 - (1 vote)

अगर आप भी किसी लड़की या अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करना चाहते हैं और आप Ladki ko impress kaise kare के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।

आज के समय में हर कोई लड़की को इम्प्रेस करने में लगा हुआ है लेकिन बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो लड़की को आसानी से और बहुत ही जल्दी इम्प्रेस कर पाते हैं।

इसलिए मैं लड़कियों को इम्प्रेस करने के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूँ जिससे आप लड़की को बहुत ही आसानी से इम्प्रेस कर सकेंगे और उसे अपना दोस्त या गर्लफ्रेंड बना सकेंगे।

अगर आपने अभी तक लड़की को इम्प्रेस नहीं कर पाए हैं या फिर कई बार करने की कोशिश की है लेकिन नहीं कर पाए हैं तो अब आप बेफिक्र हो जाए क्यूंकि मैं आपको इसके बारे में बहुत ही अच्छे अच्छे तरीकें बताने वाला हूँ, इसलिए आप पोस्ट को पूरा पढ़िए।

लड़की को कैसे इम्प्रेस करें? (Ladki ko impress kaise kare)

ladki ko impress kaise kare

अगर आपकी कोई बेस्ट फ्रेंड या गर्लफ्रेंड है और उन्हें आप इम्प्रेस करना चाहते हैं या फिर किसी अनजान लड़की जो आपको अच्छी लगती है उसे इम्प्रेस करना चाहते हैं तो आप बेफिक्र हो जाइए।

लड़की को इम्प्रेस करना इतना भी आसान नहीं होता है जितना आपलोग समझते होंगे इसलिए मैंने आपलोगों के उन सभी तरीकें के बारे में बताया है जिससे लड़कियां बहुत ही आसानी से इम्प्रेस हो जाती है।

किसी भी लड़की को इम्प्रेस करने से पहले आपको उस लड़की के बारे में थोड़ा बहुत पता होना चाहिए और उसके पसंद और नापसंद के बारे में भी पता होनी चाहिए तभी आप उस लड़की को आसानी से इम्प्रेस कर सकेंगे।

आज कल के ज्यादातर लड़के सोचते हैं की लड़की के सामने स्टाइल दिखाने से लड़की इम्प्रेस हो जाती है लेकिन आपको इस भ्रम से निकलना जरुरी है क्यूंकि किसी भी लड़की के सामने दिखावा करने से लड़की कुछ समय के लिए इम्प्रेस तो हो जाएगी लेकिन ज्यादा समय तक नहीं टिकने वाला है।

इसलिए आप किसी भी लड़की को इम्प्रेस करने के लिए उससे अच्छे से बात करें, उन्हें रेस्पेक्ट दें, किसी भी तरह का जल्दबाज़ी ना करें, आप ज्यादा से ज्यादा समय दें और उन्हें समझने की कोशिश करें।

फेसबुक पर लड़की को कैसे इम्प्रेस करें? (Ladki ko impress kaise kare facebook par)

अगर आपने किसी लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा है और उसने एक्सेप्ट कर लिया है तो आप उसे अपना फ्रेंड बनाना चाहते हैं और उसे इम्प्रेस करना चाहते हैं तो उससे चैटिंग करने की कोशिश करें।

अब आपको इस बात का ध्यान रखना है की किसी भी तरह से लड़की को जबरदस्ती कुछ कुछ लिखकर मैसेज ना करें नहीं तो वो आपको ब्लॉक कर देगी।

आपको सबसे पहले उनसे दोस्त की तरह बात करें और साथ ही हसीं मज़ाक वाले बातें करें और अगर लड़की भी आपके हर बात का रिप्लाई देती है और आपके बातें में इंटरेस्ट दिखाती है तो आप धीरे धीरे बात को आगे ले जा सकते हैं।

फेसबुक पर लड़की को इम्प्रेस करने के लिए सुबह शाम मैसेज करें, गुड मॉर्निंग और गुड इवनिंग का मैसेज करें, अपनी बातें शेयर करें, और रेस्पेक्ट के साथ बात करें।

व्हाट्सएप पर लड़की को कैसे इंप्रेस करें? (Ladki ko impress kaise kare whatsapp par)

व्हाट्सप्प पर लड़की को इम्प्रेस करना काफी आसान होता है इसके लिए आपको केवल उसे मैसेज करना होता है और अपनी बात को धीरे धीरे आगे बढ़ाना होता है।

अगर आप किसी लड़की को व्हाट्सप्प पर सचमुच इम्प्रेस करना चाहते हैं तो अपने DP में बढ़िया सा फोटो लगाए और about में अच्छी बातें लिखें, जिसे सबसे ज्यादा लड़की देखती है और उसी से इम्प्रेस होने के सबसे ज्यादा चान्सेस होते हैं।

आपको स्टेटस भी ऐसे लगाने चाहिए जिसे देखते ही लड़की आपसे इम्प्रेस हो जाए और स्टेटस देखकर वो आपको मैसेज कर दें।

आपको व्हाट्सप्प पर लड़की के बारे में पूछना है और उसके साथ हसी मज़ाक वाली ज्यादा बातें करें और आप कोशिश करें की हसी मज़ाक में ही उनके पर्सनल लाइफ के बारे में थोड़ी थोड़ी बातें कर सकें।

गर्लफ्रेंड को कैसे इम्प्रेस करें? (Girlfriend ko kaise impress kare)

अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड है और उसे इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्यूंकि मैं आपको बहुत ही शानदार तरीकें बताने वाला हूँ।

गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने का मतलब है की आप पहले से उस लड़की को जानते हैं तभी वो आपकी गर्लफ्रेंड है लेकिन उसे अच्छे से इम्प्रेस नहीं कर पाए हैं तो निचे बताए गए बातों को ध्यान से पढ़िए।

आपको अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए सबसे पहले उसकी तारीफ करनी होगी क्यूंकि अपनी तारीफ सुनना सबका अच्छा लगता है खासकर लड़कियों को और उसे ज्यादातर बातें हंसी मज़ाक में किजिए।

लड़कियों को सेंस ऑफ़ ह्यूमर वाले लड़के ज्यादा पसंद आते हैं तो आप उससे उसी तरह से बात करें और आपको उनकी बातों को ज्यादा से ज्यादा सुनने पर ध्यान देना चाहिए ताकि जिससे लड़की को लगता है की आप उनकी इम्पोर्टेंस को समझते हो।

अब आप चाहे तो अपनी गर्लफ्रेंड को मॉल, रेस्टुरेंट, शॉपिंग कराने ले जा सकते हैं और उनके साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करके उन्हें इम्प्रेस कर सकते हैं।

लड़की को इम्प्रेस करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए?

  • ओवर स्मार्ट बनने की कोशिश ना करें।
  • आप जिस लड़की को इम्प्रेस कर रहे हैं उसके सामने किसी दूसरी लड़की की तारीफ ना करें।
  • लड़की के सामने वो बातें भूल कर भी ना करें जो उसे पसंद न हो।
  • लड़की को इम्प्रेस करने के लिए जल्दीबाज़ी ना करें।
  • अगर आपके इम्प्रेस करने के वाबजूद भी लड़की इम्प्रेस नहीं हो रही हैं तो उससे बदतमीज़ी से बात ना करें और अपनी और उसकी दोनों की भलाई के लिए उसे छोड़ दें।

लड़की को इम्प्रेस करने का टिप्स?

  • अपनी पर्सनालिटी बेहतर बनाए।
  • हसीं मज़ाक की बातें करें।
  • लड़की की तारीफ करें।
  • स्पेशल फील कराए।
  • रिस्पेक्ट करें।
  • उनकी बातों को सुनने की कोशिश करें।
  • सेंस ऑफ़ ह्यूमर के साथ बातें करें।
  • किसी भी चीज़ के लिए जल्दीबाज़ी और जबरदस्ती ना करें।
  • हर दिन बात करने की कोशिश करें।
  • उनसे पसंद और नापसंद चीज़ों के बारे में पूछिए।
  • अपनी दिल की बातें शेयर करें।

खूबसूरत लड़की को कैसे इम्प्रेस करें?

खूबसूरत लड़की को इम्प्रेस करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्यूंकि खूबसूरत लड़की को अपने आप पर ही घमंड रहता है लेकिन हर खूबसूरत लड़की ऐसी नहीं होती क्यूंकि कई सारी खूबसूरत लड़की अपने दिल से भी बहुत खूबसूरत होती है।

जो लड़की चेहरे से खूबसूरत होती है तो वो उसी लड़के से ज्यादातर इम्प्रेस होती है जो दिखने में हैंडसम लगता हो और ड्रेसिंग सेंस अच्छी हो लेकिन कई सारे लड़कियों के लिए चहरे उतना मैटर नहीं करती है क्यूंकि उन्हें भी पता होता है चेहरे बाद चार दिन के खेल होते हैं।

अगर आप खूबसूरत लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो उसके सामने सबसे पहले अच्छे से तैयार हो कर जाए और उनसे अच्छी अच्छी बातें करने की कोशिश करें और साथ ही तारीफ करें और एक बात का ध्यान रखें इम्प्रेस करने के चक्कर में झूटी तारीफ ना कर दें।

खूबसूरत लड़की को सबसे अच्छा लगता है की कोई उसका तारीफ करें तो बस आप उनका तारीफ करते हैं और फिर बात बन जाए तो उन्हें रेस्टुरेन्ट्स, मॉल, शॉपिंग कराने, आदि जगहों पर ले जा सकते हैं।

अमीर लड़की को कैसे इम्प्रेस करें?

अगर आप किसी अमीर लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो आपको उसे पहले observe करना होगा की उसका क्या नेचर है और उसे किस चीज़ में इंटरेस्ट है क्यूंकि ऐसा जरुरी नहीं होता है की हर अमीर लड़की को इम्प्रेस करने के लिए पैसे का दिखावा करना पड़े।

किसी अमीर लड़की को इम्प्रेस करने के लिए आपको पहले अपने लाइफ में कुछ अच्छा सा अचीव करना होगा क्यूंकि वो हमेशा खुद से ज्यादा कमाने वाले लड़के को ही पसंद करेगी।

आप उन्हें महंगे रेस्टुरेन्ट्स में ले जा सकते हैं, शॉपिंग करवा सकते हैं, कहीं अच्छी जगह घुमाने ले जा सकते हैं, और इन सभी के अलावा उससे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछ सकते हैं।

आप उनको स्पेशल फील करवाए, तारीफ करें, और सबसे जरुरी बात अमीर लोगों के पास पैसे तो होते हैं लेकिन एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने का समय नहीं होता है तो आप ऐसे में उसे अपना टाइम देकर हर दिन बात कर सकते हैं।

FAQs: 

Q: क्या लड़की को इम्प्रेस कर पाना आसान है?

Ans: लड़की को इम्प्रेस करना आसान नहीं है लेकिन उतना मुश्किल भी नहीं है। आप लड़की से अच्छे से बात करके, रेस्पेक्ट देकर, उन्हें समय देकर, और उसे समझकर आप उन्हें इम्प्रेस कर सकते हैं। आप चाहे तो उन्हें शॉपिंग कराके, मॉल या किसी अच्छी जगह घुमाकर भी इम्प्रेस कर सकते हैं।

Q: क्या सोशल मीडिया पर लड़की को इम्प्रेस किया जा सकता हैं?

Ans: जी बिल्कुल, आप सोशल मीडिया पर लड़की को इम्प्रेस कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपकी पहचान उस लड़की से होनी चाहिए।

Q: क्या लड़की पैसे देखकर इम्प्रेस होती है?

Ans: ऐसी कई सारी लड़कियां होती है जो पैसे देखकर इम्प्रेस हो जाती है क्यूंकि उसे लगता है उस पैसे से मेरे सभी सपने पुरे हो जायेंगे लेकिन कई सारी लड़कियां पैसे देखकर इम्प्रेस नहीं होती है।

Q: किसी लड़की को इम्प्रेस करने का सबसे शानदार तरीका क्या हो सकता है?

Ans: किसी लड़की को इम्प्रेस करने का सबसे शानदार तरीका है उनसे अच्छी तरह से बात करें, रेस्पेक्ट करें, समय बिताएं, घुमाने ले जाएँ, शॉपिंग करवाए, आदि।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस पोस्ट में हमनें ladki ko impress kaise kare के बारे में बताया है जैसे – girlfriend ko kaise impress kare, ladki ko impress kaise kare facebook par, ladki ko impress kaise kare whatsapp par, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ladki ko impress kaise kare के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment