Match Dekhne Wala Apps 2024 (टॉप 15 मैच देखने वाला पॉपुलर ऐप्स)

Spread the love

आज के समय इंडिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे मैच देखना अच्छा नहीं लगता हो। इंडिया के हर घरों में कोई ना कोई एक व्यक्ति जरूर मैच देखता हुआ मिल जाएगा। इसलिए आपको टॉप 15 Match Dekhne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ।

अब सब कुछ ऑनलाइन हो जाने के कारण बहुत कम लोग ही ऐसे होंगे जो टीवी में मैच देखते होंगे। ऐसे कई सारे ऐप्स प्ले स्टोर पर मौजूद हैं जिसकी द्वारा आप कहीं भी ऑनलाइन मैच देख सकते हैं।

कई लोग अभी भी टीवी पर मैच देखना पसंद करते हैं लेकिन अगर आप किसी काम की वजह से घर पर नहीं हैं तो आप ऐसी स्थिति में अपने मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट का इस्तेमाल करके मैच देख सकते हैं।

प्ले स्टोर पर आपको कई सारे ऐप्स मिल जाएंगे जिससे आप लाइव मैच या स्कोरबोर्ड देख पाएंगे और इन सभी ऐप्स में कुछ ऐप फ्री हैं तो कुछ में आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा तभी आप लाइव मैच देख पाएंगे।

मैच देखने वाला ऐप क्या है?

मैच देखने वाला ऐप एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन कहीं भी लाइव मैच देख सकते हैं। अब आपको मैच देखने के लिए घर पर रुकने की जरुरत नहीं पड़नी वाली है क्यूंकि आप ऐप की मदद से मैच अपने फ़ोन में देख सकते हैं।

अगर आपके पास स्मार्टफोन हैं तो आप बहुत ही आसानी से मैच देखने वाला ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इनमे से ज्यादातर ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

हमारे द्वारा बताए गए इन सभी ऐप्स में से किसी भी एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और आप इन ऐप पर लाइव सभी तरह की मैच का आनंद ले सकते हैं। आपको ऐप के रिव्यु और रेटिंग देखकर ही डाउनलोड करनी चाहिए।

अभी के समय लाइव मैच देखने वाला कुछ ऐसे पॉपुलर ऐप हैं जिनका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है जिनमें Hotstar, SonyLiv, Cricbuzz, ESPNCricinfo, Jio TV App, आदि शामिल है।

टॉप 15 मैच देखने वाला पॉपुलर ऐप के नाम (Match Dekhne Wala Apps)

Match Dekhne Wala Apps

आइए अब टॉप 15 मैच देखने वाला ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके जानते हैं। आप इनमे से अपने अनुसार कोई सा भी एक ऐप का इस्तेमाल मैच देखने के लिए कर सकते हैं।

1. Hotstar

Match Dekhne Wala Apps

Disney+ Hotstar ऐप 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। यह ऐप काफी पॉपुलर है और इस ऐप का इस्तेमाल आप फ्री में भी कर सकते हैं।

अगर आप इस ऐप को फ्री में इस्तेमाल करते हैं तो आप सभी movies, tv serials, live match, आदि नहीं देख पाएंगे। अगर आप इसकी सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आप लाइव मैच के साथ-साथ नई मूवीज भी देख पाएंगे।

लाइव मैच देखने के लिए सबसे ज्यादा इस ऐप का ही इस्तेमाल किया जाता है और आप इसपे इंडिया की सभी मैच देख सकते हैं और साथ ही आईपीएल भी देख सकते हैं।

ऐप साइज17 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड50Cr+

2. Sony LIV App

Match Dekhne Wala Apps

SonyLiv ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। यह ऐप सोनी टीवी वाली कंपनी की है जो काफी पॉपुलर है और इस ऐप की मदद से आप लाइव मैच देख सकते हैं।

ऐसे कई सारे मैच होते हैं जो इंडिया में नहीं होते हैं तो वो मैच स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव नहीं आ रहे होते हैं तो वो मैच केवल सोनी टीवी पर लाइव आ रहे होते हैं। इसलिए आप मैच SonyLiv ऐप पर लाइव देख सकते हैं।

इस ऐप पर आप लाइव मैच के साथ सभी नई मूवीज और वेब सीरीज देख सकते हैं और सोनी टीवी की सभी बड़ी बड़ी शोज जैसे The Kapil sharma show, KBC, CID भी देख सकते हैं।

ऐप साइज27 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु17L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

3. Jio TV App

Match Dekhne Wala Apps

Jio TV ऐप Jio के तरफ से ही लांच की गयी है और आप इस ऐप का इस्तेमाल केवल Jio यूजर ही कर सकता है क्यूंकि इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने Jio नंबर से अकॉउंट क्रिएट करना होता है।

अगर आपके पास jio की सिम है यानी आप Jio यूजर हैं तो आप इस ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। इस ऐप पर आपको बहुत सारे टीवी चैनल देखने को मिल जाएंगे जहाँ से आप लाइव मैच देख सकते हैं।

Jio TV ऐप को 20 करोड़ से ज्यादा बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चूका है और इसका इस्तेमाल Jio यूजर काफी ज्यादा कर रहे हैं।

ऐप साइज21 MB
ऐप रेटिंग3.9/5
ऐप रिव्यु38L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

4. Airtel Xstream

match dekhne ka apps

जिस तरह से एक jio यूजर के लिए Jio TV ऐप की सुविधा दी जाती है ठीक उसी तरह से airtel यूजर को Airtel Xstream ऐप की सुविधा दी जाती है जहाँ पर आप लाइव मैच के साथ मूवीज भी देख सकते हैं।

अगर आप एक airtel यूजर हैं यानी की आप एयरटेल कंपनी की सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इस Airtel Xstream ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं।

Airtel Xstream ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चूका है और इसका इस्तेमाल Airtel यूजर काफी ज्यादा कर रहे हैं।

ऐप साइज23 MB
ऐप रेटिंग3.9/5
ऐप रिव्यु11L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

5. Cricbuzz

match dekhne ka apps

Cricbuzz ऐप पर आप लाइव सभी देश के मैच देख सकते हैं। आप इस ऐप पर लाइव मैच के स्कोरबोर्ड देख सकते हैं और इस ऐप को इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है।

Cricbuzz ऐप आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को बहुत सारे लोग क्रिकेट देखने के लिए पसंद करते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

इस ऐप पर आप लाइव क्रिकेट मैच के स्कोरबोर्ड देखने के साथ साथ कमेंट्री भी देख सकते हैं और साथ ही प्लेयर के बारे बहुत सारी जानकारी भी देखने को मिल जाती है।

ऐप साइज14 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु21L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

6. Live Cricket TV

match dekhne ka apps

Live Cricket TV ऐप के नाम से ही आपको पता चल गया होगा की यह लाइव क्रिकेट देखने वाला एप्लीकेशन है। इस ऐप पर आप क्रिकेट के सभी लाइव मैच देख सकते हैं।

आप इस ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में लाइव मैच देखने के लिए कर सकते हैं और आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Live Cricket TV एक Sports Stream द्वारा डेवलप किया गया एप्लिकेशन है जिसमें आप लाइव क्रिकेट देख सकते हैं। इस ऐप के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है लेकिन फिर भी इसे 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप साइज15 MB
ऐप रेटिंग3.6/5
ऐप रिव्यु390
ऐप डाउनलोड10T+

7. Tata Play

live match dekhne wala apps

Tata Play ऐप Tata Sky के द्वारा लॉन्च की गयी ऐप्लिकेशन है और आप इस ऐप की मदद से टाटा स्काई के सारे चैनल अपने मोबाइल में देख सकते हैं।

यदि आप Tata Sky Dish के कस्टमर हैं और आपने Tata Sky का रिचार्ज करवाया हुआ है तो आप टाटा स्काई के सारे चैनल अपने मोबाइल में देख सकते हैं और लाइव मैच भी देख सकते हैं।

यदि आप Tata Sky Dish का इस्तेमाल नहीं करते हैं तब भी आप Tata Play App पर लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं इसके लिए आपको Tata Play App मे केवल Star Sports Channel की सब्सक्रिप्शन लेकर क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

ऐप साइज34 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु6L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

8. Watcho

live match dekhne wala apps

Watcho ऐप भी एक क्रिकेट मैच देखने वाली ऐप है जिसे आप प्ले स्टोर पर डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

आप इस ऐप पर लाइव क्रिकेट मैच देखने के साथ साथ और भी कई टीवी चैनल का आनंद ले सकते हैं। आप इस ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।

ऐप साइज22 MB
ऐप रेटिंग3.6/5
ऐप रिव्यु18T+
ऐप डाउनलोड50L+

9. Fancode

live match dekhne wala apps

Fancode लाइव मैच देखने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है। इस ऐप को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

इस ऐप पर लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए बहुत ही कम कीमत पर इसका सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते हैं लेकीन अगर आप केवल स्कोरबोर्ड देखना चाहते हैं तो आप इसे फ्री में देख सकते हैं।

ऐप साइज40 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

10. ESPNCricinfo

cricket dekhne ka apps

ESPN Cricinfo ऐप एक काफी पॉपुलर ऐप है जहाँ आप लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

इस ऐप पर आपको हर क्रिकेट मैच का बहुत ही जल्दी लाइव अपडेट मिलता है और इस ऐप पर क्रिकेट से रिलेटेड सभी तरह के न्यूज़ भी देख सकते हैं।

इस ऐप्लिकेशन मे आप सभी तरह के क्रिकेट मैच जैसे आईपीएल, विश्वकप, बीपीएल, आदि देख सकते हैं और आप इसमे पूरी दुनिया के क्रिकेट मैच का स्कोर देख सकते हैं।

ऐप साइज27 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

11. Cricket Line Guru

cricket dekhne ka apps

Cricket Line Guru ऐप आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। यह ऐप केवल 11 MB की है।

इस ऐप पर आप लाइव मैच देखने के साथ साथ पहले के मैच और हाइलाइट्स देख सकते हैं। इस ऐप पर मैच देखने के साथ साथ आप प्लेयर के रिकॉर्ड भी देख सकते हैं।

ऐप साइज15 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

12. Crex

cricket dekhne ka apps

Crex ऐप आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। यह ऐप केवल 18 MB की है।

इस ऐप में कई फीचर हैं क्योंकि आप इस ऐप में लाइव स्कोर के साथ मैच से रिलेटेड न्यूज, अपडेट और भी कई जानकारी देखने को मिल जाएंगे।

इस ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान हैं क्यूंकि इस ऐप का यूजर इंटरफ़ेस काफी आसान है और आप इसमें प्रेडिक्शन भी कर सकते हैं की कौन से टीम मैच फटने वाली है।

ऐप साइज33 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु4L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

13. NDTV Cricket

Match Dekhne Wala Apps

NDTV Cricket ऐप आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अभी तक 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। यह ऐप केवल 16 MB की है।

NDTV का नाम आप सभी ने सुना होगा क्यूंकि यह एक बहुत ही फेमस न्यूज़ चैनल है और इसी न्यूज़ चैनल के द्वारा NDTV Cricket ऐप लॉच किया गया है।

इस ऐप पर आपको दुनिया भर के सभी क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर देखने को मिल जाएंगे। आप इस ऐप का इस्तेमाल बिना किसी चिंता के कर सकते हैं क्यूंकि यह एक ट्रस्टेड ऐप है।

ऐप साइज16 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु6T+
ऐप डाउनलोड10L+

14. Cricket Mazza 11 Live Line

Match Dekhne Wala Apps

Cricket Mazza 11 Live Line ऐप आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अभी तक 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। यह ऐप केवल 13 MB की है।

लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए यह ऐप भी काफी पॉपुलर है। इस ऐप पर आप केवल सभी मैच के लाइव स्कोरबोर्ड देख सकते हैं जो बहुत ही जल्दी जल्दी अपडेट होती रहती है।

ऐप साइज15 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु64T+
ऐप डाउनलोड50L+

15. IPL 2023

Match Dekhne Wala Apps

IPL 2023 ऐप आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। यह ऐप केवल 18 MB की है।

इस ऐप के नाम से ही आपको पता चल रहा होगा की इस ऐप को खासकर आईपीएल के लिए बनाया गया है लेकिन आप इसपे सभी मैच के लाइव स्कोर देख सकते हैं।

ऐप साइज16 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

FAQs:

Q: क्या मैच देखने वाला ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए?

Ans: जी हाँ, आप बिल्कुल आप इन सभी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q: क्या मैच देखने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?

Ans: इनमें से कई सारे ऐप का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं।

Q: क्या इन सभी ऐप से आईपीएल भी देखा जा सकता है?

Ans: जी हाँ, आप इन सभी ऐप की मदद से आईपीएल भी देख सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमनें Match Dekhne Wala Apps के नाम और सभी ऐप के रिव्यु को विस्तार से बताया हैं। मुझे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट में बताई गयी सभी जानकारी अच्छी लगी होगी।

अगर आप इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

ये भी पढ़े:


Spread the love

Leave a Comment