Mausam Dekhne Wala Apps 2024 (मौसम देखने वाला ऐप)

Spread the love

क्या आप भी mausam dekhne wala apps ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्यूंकि आज के इस पोस्ट में आपको मौसम और बारिश देखने वाला ऐप के नाम बताने वाला हूँ।

आपको ऐसे कई सारे मौसम देखने के लिए ऐप्स मिल जाएंगे लेकिन इस पोस्ट में आपको केवल पॉपुलर और सबसे अच्छे ऐप्स के बारे में ही बताए गए हैं ताकि आप एक सही ऐप का इस्तेमाल कर सकें।

आपने कई बार दूसरे लोगों के फ़ोन में मौसम देखते हुए देखा होगा जिससे आपके मन में भी यह सवाल जरूर आए होंगे की आखिर ये किस ऐप से मौसम देखा जाता होगा।

तो इसी सवाल का जवाब देने के लिए आप सभी लोगों के लिए ही ये पोस्ट लिखा है ताकि आपको भी सभी अच्छे barish dekhne wala apps के नाम और उसके बारे में सभी जानकारी विस्तार से पता चल सकें।

मौसम देखने वाला ऐप क्या होता है?

मौसम देखने वाला ऐप एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप किसी भी लोकेशन का मौसम चेक कर सकते हैं और साथ ही आप पता लगा सकते हैं की आने वाले दिनों में कैसा मौसम रहने वाला है।

आप इन ऐप्स की मदद से अपने लोकेशन को सेलेक्ट करके बहुत ही आसानी से मौसम का पता लगा सकते हैं और साथ ही आप किसी दूसरे लोकेशन का भी मौसम देख सकते हैं।

इस पोस्ट में बताए गए सभी ऐप काफी पॉपुलर हैं और इन सभी ऐप्स को लाखो करोड़ो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। आप इन ऐप से अलग अलग लोकेशन के टेम्प्रेचर, धुप, बारिश, पोलियूशन, आदि पता कर सकते हैं।

मौसम देखने वाला ऐप के नाम (Mausam Dekhne Wala Apps)

mausam dekhne wala apps

अब चलिए अब उन टॉप 5 मौसम देखने वाला ऐप का नाम जान लेते हैं और साथ ही उन ऐप्स के रिव्यु, रेटिंग, डाउनलोडिंग, और भी काई सारी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

The Weather Channel, Weather & Clock widget, Transparent Clock And Weather, Local weather forecast, Live weather: weather forecast

1. Weather & Radar: Live Forecast

Weather & Radar ऐप एक काफी पॉपुलर और शानदार mausam batane wala apps है जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग कर रहे हैं। इस लिस्ट में Weather & Radar ऐप को टॉप में इसलिए रखा गया है क्यूंकि इसके सबसे ज्यादा डाउनलोडिंग है।

आप इस ऐप में एक साथ कई सारे फीचर हैं जिसमें मौसम अलर्ट, बारिश और तूफान ट्रैकर, स्थानीय वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान (AQI), विशेषज्ञ मौसम समाचार, आदि शामिल है।

यह ऐप आपको लोकेशन के अनुसार टेम्प्रेचर बताने में मदद करता है और आप एक ही जगह से सभी लोकेशन का टेम्प्रेचर पता कर सकते हैं साथ ही उस जगह का मौसम कैसा है और आने वाले समय में कैसा मौसम रहने वाला है।

अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अगर इसकी डाउनलोडिंग की बात की जाए तो इसे 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप साइज20 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु17L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

2. AccuWeather: Weather Radar

AccuWeather एक बहुत ही पॉपुलर मौसम और बारिश देखने वाला ऐप है जिसका नाम आपमें से कई लोगों ने सुना होगा और कई लोग तो इस्तेमाल भी कर रहे होंगे।

इस ऐप में मौसम देखने से रिलेटेड कई सारे फीचर है और इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है जिस वजह से लोग इस ऐप को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

इसे विश्व मौसम विज्ञान संगठन द्वारा “सर्वश्रेष्ठ उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस और डेटा प्रतिनिधित्व,” “सर्वश्रेष्ठ मौसम चेतावनियाँ”, और “सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइन और सूचना की प्रस्तुति, उपयोगकर्ता-मित्रता” के पुरस्कारों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है।

यह ऐप आपको मौसम अलर्ट, तापमान, बारिश की संभावना, बादल कवरेज, हवा, लाइव रडार, वायु गुणवत्ता इंडेक्स, बर्फबारी और यहां तक कि UV इंडेक्स भी शामिल हैं।

एडवांस वेदर रडार आपको तूफान ट्रैकिंग, बर्फ, बारिश, बर्फ, तापमान परिवर्तन की व्यूज देता है और रियलफील शेड टेम्परेचर तकनीक आपको यह बेहतर ढंग से समझने में मदद करती है कि मौसम वास्तव में कैसा है।

वैसे तो इस ऐप में ढ़ेर सारे फीचर हैं जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं और आप एक बार इस ऐप को डाउनलोड करके इसके फीचर का अंदाज़ा लगा सकते हैं।

इस ऐप को आप अपने एंड्राइड फ़ोन में प्ले स्टोर से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और 5 में से 4 स्टार रेटिंग भी मिली है।

ऐप साइज57 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु23L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

3. Weather Forecast: Live Weather

Weather Forecast ऐप दुनिया भर से वर्तमान विस्तृत मौसम पूर्वानुमान और मौसम पूर्वानुमान अवलोकन प्रदान करता है।

मौसम का पूर्वानुमान वर्तमान वायुमंडलीय दबाव, मौसम की ऑनलाइन स्थिति, दृश्यता दूरी, रिलेटिव हुमिडीटी, विभिन्न इकाई वर्षा, ओस, हवा की गति और दिशा और दस दिन आगे की जानकारी भी प्रदान करता है।

इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जिसमें रीयलटाइम स्थानीय तापमान चेकर और लाइव स्थानीय मौसम, प्रति घंटा/दैनिक पूर्वानुमान, वर्षा पूर्वानुमान, मौसम अलर्ट, मौसम और घड़ी विजेट, आदि।

आप अगर इस को डाउनलोड करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड भी किया जा चूका है।

ऐप साइज11 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

4. Weather App – Weather widget

Weather App भी एक अच्छा मौसम देखने और बताने वाला ऐप है। इस ऐप की सबसे ख़ास बात यह है की आप इस ऐप के सभी फीचर का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।

इस ऐप से आप एक जगह से ही सभी लोकेशन का मौसम पता कर सकते हैं और हर घंटे, दैनिक और साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान सहित सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको 25 दिन का मौसम पूर्वानुमान, मौसम की विस्तृत जानकारी, मौसम विजेट, मौसम रडार मैप, मौसम संबंधी आपदा चेतावनी, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, आदि फीचर मिलता है।

इस ऐप को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है। आप इस ऐप को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एक बार करके देख सकते हैं।

ऐप साइज24 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

5. Weather India

Weather India ऐप एक बहुत ही सुन्दर और उपयोग में आसान है जिस वजह से इस ऐप का इस्तेमाल कोई भी बहुत आसानी से कर सकता है।

आप इस ऐप में लोकेशन सेलेक्ट करके मौसम का पता लगा सकते हैं और साथ ही कई दिनों का टेम्प्रेचर भी देख सकते हैं जिससे आपको पता चल जाएगा की आने वाले समय में कैसा मौसम रहने वाला है।

अब चलिए इस ऐप के फीचर की बात कर लेते हैं जिसमें आप हर दिन मौसम देख सकते हैं, आने वाले 14 दिन के मौसम देख सकते हैं, हुमिडीटी, विभिन्न इकाई वर्षा, ओस, UV इंडेक्स, आदि चेक कर सकते हैं।

इस ऐप को भी लोगो के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया है और अभी तक इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप साइज26 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

FAQs:

Q: मौसम देखने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: मौसम देखने वाला सबसे अच्छा ऐप AccuWeather है, वैसे इस पोस्ट में बताए गए सभी ऐप काफी पॉपुलर और अच्छे हैं।।

Q: मौसम देखने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans: आप ऊपर बताए गए सभी मौसम देखने वाला ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या मौसम देखने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?

Ans: जी बिल्कुल आप मौसम देखने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको सभी Mausam dekhne wala apps अच्छे लगे होंगे साथ ही इससे जुड़ी सभी जानकारी पसंद आयी होगी और आपको सब कुछ अच्छे से समझ भी आ गए होंगे।

अगर आप हमारे इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप निचे कमैंट्स करके पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।

हमारे द्वारा बताए गए जानकारी पसंद आयी हो और अगर आपको इस पोस्ट से सिखने को मिला हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Read Also


Spread the love

Leave a Comment