Mobile Saaf Karne Wala Apps 2024 (मोबाइल का साफ करने वाला ऐप)

Spread the love

क्या आप भी अपने मोबाइल हैंग करने की वजह से परेशान है और इसे ठीक करने के लिए Mobile saaf karne wala apps ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।

आज के इस पोस्ट में आपको सबसे पॉपुलर और ट्रस्टेड मोबाइल साफ करने वाला ऐप के बारे में बताने वाला हूँ जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल को साफ़ करके परफॉरमेंस को बढ़ा सकते हैं।

अभी के समय लगभग हर मोबाइल के काम के लिए ऐप उपलब्ध है और ढ़ेर सारे ऐप उपलब्ध है ऐसे में सबसे बड़ी समस्या होती है की हमें किस ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए क्यूंकि आपको भी पता है की सभी ऐप सही से काम नहीं करते हैं।

इसलिए मैं आपलोगों के लिए काफी रिसर्च करने के बाद कई सारे ऐप में से केवल पॉपुलर और ट्रस्टेड ऐप के बारे में आपको बताता हूँ ताकि आपका काम आसानी से हो सकें। हमारा मकसद ही आपलोगों का मदद करना है और आप इस तरह के पोस्ट की जानकारी लेने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Mobile saaf karne wala apps क्या है?

मोबाइल साफ करने वाला ऐप एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल को साफ़ कर सकते हैं यानी की अपने मोबाइल से सभी तरह के कचड़े साफ़ करके फ़ोन को फ़ास्ट बना सकते हैं।

मोबाइल साफ़ करने वाले ऐप से आप अपने मोबाइल को हैंग होने से रोक सकते हैं, अपने फ़ोन की परफॉरमेंस बढ़ा सकते हैं, फ़ोन से सभी तरह के cache और cookies फाइल को हटा सकते हैं।

आपको इतना पता होना चाहिए की आप जिस भी ऐप का इस्तेमाल करने जा रहे हैं उसकी रिव्यु एक बार जरूर पढ़ लेनी चाहिए जिससे आपको एक अंदाज़ा लग जाएगा की ऐप कैसा है और किस तरह से काम करता है।

आज के इस पोस्ट में आपको टॉप 10 मोबाइल साफ करने वाला ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूँ इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

मोबाइल का कचरा साफ करने वाला ऐप के नाम (Mobile ka kachra saaf karne wala apps)

Mobile Saaf Karne Wala Apps

आइए अब मोबाइल का कचरा साफ करने वाला उन टॉप 10 ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके जानते हैं। आप इनमे से अपने अनुसार कोई सा भी एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

1. Phone Cleaner: Virus Cleaner

mobile saaf karne wala apps

Phone Cleaner और Virus Cleaner ऐप एक बहुत ही पॉपुलर फ़ोन का वायरस क्लीन करने वाला ऐप है जिसे करोड़ो लोग अपने फ़ोन में इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

आप इस ऐप की मदद से अपने फ़ोन की जंक फाइल क्लीनर, ऐप मैनेजर और बैटरी मैनेजर के काम कर सकते हैं। आप इस ऐप से कैश और कुकीज़ फाइल को साफ़ कर सकते हैं।

यह ऐप आपको सिर्फ एक क्लिक में अपने फ़ोन से सभी कैश और जंक फाइल्स को साफ करने की सुविधा प्रदान करता है और इस ऐप को इस्तेमाल करना बिल्कुल ही आसान है।

इस ऐप से आप अपने फ़ोन के वायरस भी स्कैन कर सकते हैं और यह ऐप आपके फोन को वायरस और ट्रोजन से सुरक्षित रखता है। इस एप्लिकेशन के एंटीवायरस इंजन के साथ गोपनीयता की रक्षा करता है जो TRUSTLOOK द्वारा प्रमाणित है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से सभी कचड़े सिर्फ एक क्लिक से साफ़ कर सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज5 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

2. Phone Cleaner – Master of clean

mobile saaf karne wala apps

Phone Cleaner और Master of clean ऐप में कई सारे विशेषताएं है जिसमें जंक क्लीनर, एंटीवायरस, ऐप मैनेजर, नोटिफिकेशन क्लीनर, आदि शामिल हैं।

यह ऐप आपके फ़ोन को जंक फाइल्स क्लीन करने, वायरस को हटाने, नोटिफिकेशन क्लीन करने, आदि अन्य उपयोगी कार्यों करने के लिए सुविधा प्रदान करता है।

आप इस ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और इस ऐप का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है क्यूंकि इसका इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है।

इस ऐप की मदद से आप अपने फ़ोन के अप्रचलित एपीके फ़ाइलों, लॉग और अस्थायी फ़ाइलों जैसी बेकार फ़ाइलों को सुरक्षित रूप से साफ़ कर सकते हैं जो आपके फ़ोन में स्टोरेज खाली करने में मदद करेगा।

आप अपने फ़ोन के सभी ऐप को मैनेज कर सकते हैं, सभी फ़ालतू के नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं, और ऐप का एंटीवायरस आपके फ़ोन को सभी तरह के वायरस और मैलवेयर के खतरे से दूर रखता है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से सभी कचड़े सिर्फ एक क्लिक से साफ़ कर सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज20 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु9L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

3. Cleaner – Clean phone & VPN

mobile ka kachra saaf karne wala apps

Cleaner Clean phone & VPN ऐप फोन को साफ करने और फाइल मैनेज करने की सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप में कई विशेषतायें हैं जिनमें अनावश्यक फ़ाइलों को हटाना, फ़ाइल प्रबंधक, डेटा स्थानांतरित करने के लिए फ़ोन को किसी भी डिवाइस से वायरलेस कनेक्ट करना, डेस्कटॉप वॉलपेपर, और बहुत कुछ शामिल हैं।

इस ऐप के फोन क्लीनिंग फीचर आपके मोबाइल से अनावश्यक फाइलों को हटा देता है, फाइल मैनेजर फोन की फाइलों को जल्दी और कुशलता से मैनेज करता है, आप बिना डाटा केबल के किसी भी एंड्रॉइड डिवाइस से अपने फ़ोन को कनेक्ट करके डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस ऐप में एक वीपीएन भी शामिल है जो आपको सुरक्षित रूप से और गुमनाम रूप से इंटरनेट ब्राउज़ करने की अनुमति देती है। आप इंटरनेट पर सुरक्षा और गुमनामी के लिए वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह ऐप उपयोग करने में काफी आसान है और यह उपयोगकर्ता के अनुकूल होने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिससे आपको ऐप इस्तेमाल करते समय काफी अच्छा एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से सभी कचड़े सिर्फ एक क्लिक से साफ़ कर सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज20 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु3L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

4. Phone Expert – Vaku

mobile ka kachra saaf karne wala apps

Phone Expert Vaku ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जिसका उपयोग आप फ़ोन के कचड़े साफ़ करने, फ़ोटो और वीडियो को स्कैन करने, ऐप मैनेज करने, ऐप लॉक करने, स्पीड टेस्टिंग करने के लिए कर सकते हैं।

इस ऐप का इंटरफ़ेस काफी सरल है जिस वजह से इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इस ऐप को हर कोई बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

आप इस की मदद से अपने फ़ोन के स्टोरेज में सभी फाइलों को स्कैन करके उसे साफ कर सकते हैं और सभी तरह के कैश और कूकीज को क्लीन कर सकते हैं जो आपके फ़ोन में स्टोरेज खाली करने में भी मदद करता है।

यह ऐप फ़ोन की स्पीड चेक करने में भी मदद करता है और साथ ही फ़ोन के सभी ऐप को मैनेज करने और उसे लॉक करने में भी मदद करता है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से सभी कचड़े सिर्फ एक क्लिक से साफ़ कर सकते हैं। इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज38 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु32T+
ऐप डाउनलोड50L+

5. Phone Master – Junk Clean Master

mobile clean karne wala apps

Phone Master इस लिस्ट में बताए गए सबसे ज्यादा पॉपुलर और डाउनलोड किए जाने वाला ऐप है। इस ऐप को 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है जिससे आप इसकी लोकप्रियता समझ सकते हैं।

यह ऐप कई सारे फीचर्स प्रदान करता है जिसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल फोन से सभी जंक फाइल्स और वायरस को हटा सकते हैं और मोबाइल के परफॉरमेंस को फ़ास्ट कर सकते हैं।

यह ऐप आपके मोबाइल में इनस्टॉल सभी ऐप को स्कैन करता है और उनमें से सभी वायरस को खत्म करता है। अगर आपका मोबाइल ज्यादा गर्म होता है तो यह ऐप आपके फ़ोन को गर्म होने से रोकता है और फ़ोन को कूलिंग रखता है।

अगर आपके मोबाइल का बैटरी ज्यादा समय तक नही टिकती है तो यह ऐप आपके मोबाइल के बैटरी लाइफ को लंबे समय तक टिकने में मदद करेगी और साथ ही आपके फ़ोन की बैटरी भी सेव करेगी।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से सभी कचड़े सिर्फ एक क्लिक से साफ़ कर सकते हैं। इस ऐप को 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज16 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु23L+
ऐप डाउनलोड50Cr+

6. One Toolkit: Delete Junk Files

mobile clean karne wala apps

One Toolkit ऐप आपके मोबाइल के सभी जंक फाइल्स को हटाता है और फ़ोन को फ़ास्ट बनाकर परफॉरमेंस को बढ़ाता है।

यह ऐप जंक, अवशिष्ट(residual) और कैश(cache) फ़ाइलों को हटाकर आपके फ़ोन का ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज खली करने में सहायता प्रदान करता है।

इस ऐप में एंटीवायरस का भी फीचर है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन को वायरस, मैलवेयर, भेद्यता, एडवेयर और ट्रोजन से बचा सकते हैं।

One Toolkit ऐप का यूजर इंटरफेस सरल और सहज है जिस वजह से इस ऐप का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से कर सकता है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से सभी कचड़े सिर्फ एक क्लिक से साफ़ कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज30 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु19L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

7. Avast Cleanup – Phone cleaner

mobile ko saaf karne wala apps

आपमें से कई लोगों ने Avast एंटीवायरस का नाम सुना होगा जिसका इस्तेमाल मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में किया जाता है जो सभी तरह के वायरस से आपके फ़ोन और कंप्यूटर को बचाने का काम करता है।

उसी प्रकार Avast Cleanup भी एक प्रकार का ऐप है जो आपके मोबाइल के कचड़े को साफ़ करने में मदद करता है। आपके मोबाइल को साफ़ करके ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज खाली करने का काम करता है।

आपके फ़ोन से फाइल मैनेजर और ऐप मैनेजर से सभी जंक फाइल को केवल एक क्लिक में खत्म करता है और फ़ोन को बिल्कुल फ़ास्ट बनाता है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से सभी कचड़े सिर्फ एक क्लिक से साफ़ कर सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज19 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु11L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

◆ ये भी पढ़ें –

8. Nox Cleaner

mobile saaf karne wala apps

Nox Cleaner ऐप फोन से सभी जंक फ़ाइलों को जल्दी से स्कैन करके उसे हटाकर फ़ोन की परफॉरमेंस को बढ़ाता है।

यह ऐप वायरस, मैलवेयर, एडवेयर और ऑनलाइन ट्रोजन को स्कैन करके हटाने का काम भी करता है जो आपके फ़ोन को सभी तरह के वायरस की खतरों से बचाता है।

इस ऐप का ऐप लॉक फीचर उपयोगकर्ताओं को सोशल मीडिया ऐप और गैलरी, कॉल या संदेशों तक अवांछित पहुंच से सुरक्षा प्रदान करता है। पैटर्न, फ़िंगरप्रिंट और पासकोड के साथ ऐप को आसानी से और तेज़ी से लॉक भी किया जा सकता है।

अगर आपका फ़ोन लगतार हैंग कर रहा है या फिर बहुत ही धीरे धीरे काम कर रहा है तो आप इन ऐप का इस्तेमाल एक बार करके देख सकते हैं जो आपकी समस्या का आसानी से हल निकाल सकता है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से सभी कचड़े सिर्फ एक क्लिक से साफ़ कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज37 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु295
ऐप डाउनलोड1L+

9. CCleaner: Storage Cleaner

mobile ko saaf karne wala apps

CCleaner एक बहुत ही लोकप्रिय मोबाइल साफ करने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल आप अपने फ़ोन और लैपटॉप में कचड़ा साफ़ करने के लिए कर सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल कई सारे लोग कर रहे हैं और आप भी इस ऐप की मदद से जंक फाइल, अनावश्यक फाइलों, कैश और कूकीज फाइल को हटा सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन की परफॉरमेंस बढ़ा सकते हैं और अपने फ़ोन को हैंग होने से बचा सकते हैं।

इस ऐप की मदद से आप अनावश्यक फाइलों और फोटो लाइब्रेरी को साफ़ कर सकते हैं और साथ ही सिस्टम की निगरानी भी कर सकते हैं।

इस ऐप का इंटरफ़ेस काफी सरल और सहज है जिसे नेविगेट करना बहुत ही आसान है और आप केवल एक क्लिक से अपने फ़ोन को साफ़ कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से सभी कचड़े सिर्फ एक क्लिक से साफ़ कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज19 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु23L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

10. KeepClean

mobile saaf karne wala apps

KeepClean के नाम से ही आपको पता चल रहा होगा की यह एक मोबाइल साफ करने वाला ऐप होगा जिसे आप अपने फ़ोन के जंक फाइल्स को साफ करने और वायरस से बचाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

यह ऐप आपको मोबाइल में उपलब्ध सभी खराब फ़ोटो जो आपके कोई काम नही आने वाला है उसे आप एक क्लिक में क्लीन कर सकते हैं।

इस ऐप की मदद से आप सभी जंक फाइल, कैश, कूकीज जैसे सभी फालतू फाइल का हटाकर फ़ोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं और मोबाइल फोन के स्टोरेज स्पेस को भी खाली कर सकते हैं।

यह ऐप आपके फ़ोन को को मैलवेयर, एडवेयर और वायरस से बचाने का काम करता है और फाइल को स्कैन करके वायरस की पहचान करके उसे खत्म करने का काम करता है।

KeepClean ऐप वायरस और खतरनाक एप्लिकेशन को ब्लॉक करता है और आपको रीयल-टाइम सुरक्षा प्रदान करता है। यह ऐप आपको सभी वायरस वाले ऐप और वेबसाइट से बचाता है और उसे ब्लॉक कर देता है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से सभी कचड़े सिर्फ एक क्लिक से साफ़ कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज29 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु14L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

FAQs: 

Q: मोबाइल में कचरा साफ करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: मोबाइल में कचरा साफ करने के लिए सबसे अच्छा ऐप में शामिल Phone Master, One Toolkit, CCleaner, KeepClean, आदि हैं।

Q: मेमोरी साफ करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: मेमोरी साफ करने के लिए आप ऊपर बताए किसी भी एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q: क्या फोन साफ़ करने वाला ऐप सुरक्षित होता है?

Ans: फोन साफ़ करने वाला ऐप बिल्कुल सुरक्षित होता है।

Q: मोबाइल के कचरे को कैसे साफ करें?

Ans: मोबाइल के कचरे को साफ़ करने के लिए आपको अपने फ़ोन में ऐप डाउनलोड करने होंगे जो आपके फ़ोन को साफ़ करने में मदद करेगा।

Q: क्या मोबाइल साफ़ करने वाला ऐप सचमुच काम करता है?

Ans: जी हाँ, मोबाइल साफ़ करने वाला ऐप सचमुच आपके फ़ोन के सभी कचड़े को साफ़ करके फ़ोन को फ़ास्ट बनाता है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस पोस्ट में हमनें Mobile saaf karne wala apps के बारे में बहुत कुछ जाना है जैसे जिसमें मोबाइल साफ करने वाला ऐप के नाम, ऐप कहाँ से और कैसे डाउनलोड करें, आदि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ऊपर बताए गए ऐप के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment