टॉप 10 मूवी देखने वाला ऐप (Movie Dekhne Wala App 2023)

Spread the love

आप सभी लोग मूवी तो देखते ही होंगे और मूवी देखने के लिए कई सारे प्लेटफार्म मौजूद है लेकिन क्या आपको पता है सबसे अच्छा Movie Dekhne Wala App कौन सा है?

अगर आपको नहीं पता है की अभी के समय सबसे अच्छी मूवी देखने वाला ऐप कौन सा है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्यूंकि आज के इस आर्टिकल में आपको 10 ऐसे ही पॉपुलर ऐप के बारे में सब कुछ बताने वाला हूँ।

आज का समय इंटरनेट का है जिस वजह से हमें कुछ भी देखना होता है तो तुरंत देख लेते हैं और अभी के समय मूवीज देखने के लिए तो कई सारे ऐप भी उपलब्ध है। लेकिन आपको सावधानी से ऐप का चुनाव करना चाहिए क्यूंकि बहुत सारे ऐप में आपका डाटा भी चोरी हो सकता है।

इस आर्टिकल में आपको टॉप 10 मूवी वाला ऐप्स के नाम और मूवी देखने वाला ऐप अपने फ़ोन में कहाँ से और कैसे डाउनलोड करें जैसी जानकारी देखने को मिलेगी।

इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें ताकि आप भी एक सुरक्षित ऐप का इस्तेमाल मूवी देखने के लिए कर सकें।

Movie Dekhne Wala App क्या होता है?

मूवी देखने वाला ऐप एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन मूवी देख सकते हैं। अब इसमें से कुछ ऐप का इस्तेमाल मूवी देखने के लिए फ्री में कर सकते हैं लेकिन कुछ ऐप के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

आपको प्ले स्टोर पर मूवी देखने वाले बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे जहाँ से आप उन ऐप के रिव्यु और रेटिंग देखकर ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

अभी के समय कुछ ऐसे पॉपुलर ऐप हैं जिनका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है जिनमें Amazon Prime, Netflix, ZEE5, Hotstar, SonyLiv, आदि शामिल है।

अगर आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन फ्री में कोई भी मूवी डाउनलोड करना चाहते हो तो मूवी डाउनलोड कैसे करे? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

मूवी देखने वाला ऐप फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें?

अगर आपको मूवीज देखना का मन कर रहा हो लेकिन आपको पता नहीं है की ऑनलाइन मूवीज देखने के लिए ऐप कहाँ से और कैसे डाउनलोड करें तो आप नीचे बताए गए सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े।

आपको ऑनलाइन मूवी देखने के लिए कुछ ऐप डाउनलोड करने होंगे जिनमें से कुछ फ्री होंगे और कुछ पेड तो आप अपने अनुसार फ्री या पेड ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

👉🏻 मूवी देखने वाला ऐप अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें और हमारे द्वारा नीचे बताए गए किसी भी एक ऐप को सर्च करें।
  • अब आपके सामने ऐप आ जाएगा उसपर क्लिक करना है और उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है और फिर उसे इंस्टॉल कर लेना है।
  • अगर आप ऊपर बताए गए सभी तरीकों को सही से फॉलो करते हैं तो आपके फ़ोन में ऐप्स सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाएगा।

💥 Note: आप जब भी कोई मूवी देखने वाला ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर देख लें और उसके बाद ही अपने जरुरत अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

टॉप 10 मूवी देखने वाला पॉपुलर ऐप के नाम

Movie Dekhne Wala App

आइए अब टॉप 10 मूवी देखने वाला ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके जानते हैं। आप इनमे से अपने अनुसार कोई सा भी एक ऐप का इस्तेमाल मूवीज देखने के लिए कर सकते हैं।

1. Amazon Prime Video

Movie Dekhne Wala App

Amazon Prime Video एक OTT प्लेटफार्म है जहां आपको कई सारे लेटेस्ट मूवी और वेब सीरीज देखने को मिलेंगे लेकिन इसके लिए आपको इनका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा।

यह ऐप अमेज़न e-commerce कंपनी के द्वारा ही लांच की गयी है और इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

इस ऐप पर आप Hollywood और Bollywood दोनों movies देख पाएंगे और सभी नई web series भी देख पाएंगे और साथ ही TV Shows भी देख पाएंगे।

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको मंथली सब्सक्रिप्शन लेते रहना होगा तभी आप सभी नई मूवीज और वेब सीरीज देख पाएंगे।

ऐप साइज39 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु37L+
ऐप डाउनलोड50Cr+

2. Netflix

Movie Dekhne Wala App

Netflix एक बहुत ही पॉपुलर एंटरटेनमेंट ऐप है जिसका इस्तेमाल करोड़ो यूजर कर रहे हैं और यह ऐप खासकर वेब सीरीज के लिए जानी जाती है लेकिन इस एप पर आप सभी नई मूवीज भी देख सकते हैं।

इस ऐप की आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जिसे आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए आपको इस ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा तभी जाकर आप नई मूवीज और वेब सीरीज देख पाएंगे।

इस OTT प्लेटफार्म पर आप दुनियाभर के सभी मूवीज और वेब सीरीज देख सकते हैं लेकिन इसके लिए पहले आपको इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा।

Netflix पर आपको Hindi, English, Tamil, Telegu, Korean मूवी देखने को मिल जाएंगे और साथ ही Hindi Dubbed मूवी भी देखने को मिल जाएंगे।

ऐप साइज25 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु1 Cr+
ऐप डाउनलोड100Cr+

3. JioCinema

Movie Dekhne Wala App

JioCinema ऐप jio के तरफ से ही लांच की गयी है और आप इस ऐप का इस्तेमाल तभी कर सकते हैं जब आप एक jio यूजर हो यानी आपके पास जिओ का सिम होना चाहिए।

अगर आपके पास jio की सिम है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। इस ऐप पर आप बहुत सारे मूवीज फ्री में देख सकते हैं।

आप इस ऐप में कई पॉपुलर फिल्म चैनल जैसे स्टार गोल्ड और ज़ी सिनेमा पर भी मूवीज देख सकते हैं और साथ ही अपने अनुसार किसी भी भाषा में मूवीज देख सकते हैं।

ऐप साइज32 MB
ऐप रेटिंग3.7/5
ऐप रिव्यु14L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

4. ZEE5

movie dekhne ka app

ZEE5 ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। आप इस ऐप पर zee के सभी चैनल का सीरियल्स देख सकते हैं और साथ ही नई और पुरानी मूवीज भी देख सकते हैं।

इस ऐप को फ्री में भी इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन अगर आप इसकी सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आप सभी नई मूवीज और वेब सीरीज देख सकते हैं।

आप अपने पसंदीदा मूवीज ऑनलाइन देखने के साथ साथ उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं और अपने अनुसार कभी भी समय निकालकर देख सकते हैं।

इस ऐप की सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको बहुत सारे ऑफर दिए जाते हैं जैसे आप flipkart coins के द्वारा भी इस ऐप की सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और साथ ही कई और भी ऑफर होते हैं जिससे आप बहुत ही कम कीमत पर सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

ऐप साइज34 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु21L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

5. Disney+ Hotstar

movie dekhne ka app

Disney+ Hotstar ऐप को अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। इस ऐप का इस्तेमाल आप फ्री में भी कर सकते हैं या फिर सब्सक्रिप्शन लेकर भी कर सकते हैं।

अगर आप इस ऐप को फ्री में इस्तेमाल करते हैं तो आप सभी movies, tv serials, live match, आदि नहीं देख पाएंगे। अगर आप इसकी सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आप नई मूवीज के साथ-साथ लाइव मैच भी देख पाएंगे।

इस ऐप पर आप स्टार प्लस, स्टार भारत, स्टार उत्सव जैसे स्टार चैनल के टीवी सीरियल्स देख सकते हैं और आप चाहे तो इसे डाउनलोड करके भी रख सकते हैं और उसे बाद में देख सकते हैं।

Hotstar पर आपको कई अलग-अलग भाषाओं जैसे Hindi, English, Bengali, Tamil, Telegu की मूवीज देखने को मिल जाएगी जिसे आप अपने पसंदीदा भाषा के अनुसार देख सकते हैं।

ऐप साइज21 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड50Cr+

◆ ये भी पढ़ें –

6. Voot

film dekhne wala apps

Voot App पर आप कई सारी मूवीज फ्री में देख सकते हैं और साथ ही Colors Tv Channel के सभी सीरियल्स भी बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं।

Voot App एक काफी पॉपुलर एंटरटेनमेंट ऐप है और इसे 105 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और मूवीज देख सकते हैं।

इन सभी के अलावा आप MTV के Shows तथा बंगाली, मराठी आदि जैसी रीजनल भाषाओं के Serials भी देख सकते हैं। सभी पॉपुलर शोज जैसे खतरों के खिलाड़ी, नागिन 4 और बिग बॉस देख सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल आप फ्री में भी कर सकते हैं और सब्सक्रिप्शन के साथ भी कर सकते हैं। अगर आप इस ऐप की सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो इस ऐप पर मौजूद सभी मूवीज, वेब सीरीज, और शोज देख सकते हैं।

ऐप साइज28 MB
ऐप रेटिंग3.9/5
ऐप रिव्यु27L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

7. MX Player

film dekhne wala apps

MX Player काफी ज्यादा पॉपुलर एंटरटेनमेंट ऐप है जिस वजह से इसे 100 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने अपने फ़ोन में डाउनलोड किया है और यह ऐप पूरी तरह से फ्री है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और फ्री में सभी तरह की मूवीज, वेब सीरीज, शोज देख सकते हैं और साथ ही सभी नए-पुराने गाने भी सुन सकते हैं।

अगर आप साउथ मूवीज के दीवाने हैं तो आपके लिए और अच्छी बात है क्यूंकि यहाँ पर आप अपने सभी फेवरेट एक्टरस और एक्ट्रेसेस की साउथ मूवीज देख सकते हैं।

अगर आप मूवीज डाउनलोड करके बाद में देखना चाहते हैं तो आप ये भी कर सकते हैं। आप अपनी पसंद की कोई भी मूवीज को ऑनलाइन डाउनलोड करके बाद में आसानी से देख सकते हैं।

ऐप साइज42 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड100Cr+

8. Xstream Play

movie dekhne ke liye app

जिस तरह से एक jio यूजर के लिए JioCinema ऐप की सुविधा दी जाती है ठीक उसी तरह से airtel यूजर को Airtel Xstream ऐप प्रदान की जाती हैं जहाँ पर ऑनलाइन मूवीज देखी जा सकती है।

अगर आप एक airtel यूजर हैं यानी की आप एयरटेल कंपनी की सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको Airtel Xstream ऐप का फायदा जरूर लेना चाहिए।

इस ऐप पर आप movies, serials, live match, आदि ऑनलाइन बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। इसमें आपको सभी पुरानी और नई मूवीज देखने को मिलेगी जिसे आप अपने अनुसार देख सकते हैं।

ऐप साइज24 MB
ऐप रेटिंग3.9/5
ऐप रिव्यु11L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

9. SonyLiv

movie dekhne ke liye app

SonyLiv ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। यह ऐप सोनी टीवी वाली कंपनी की है जो काफी पॉपुलर है और इस ऐप का इस्तेमाल मूवीज देखने के साथ साथ टीवी शोज और लाइव स्पोर्ट्स भी देख सकते हैं।

इस ऐप पर आप सभी नई मूवीज और वेब सीरीज देख सकते हैं और सोनी टीवी की सभी बड़ी बड़ी शोज जैसे The Kapil sharma show, KBC, CID इस ऐप पर भी देख सकते हैं।

यह ऐप केवल 27 MB की है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अलग अलग भाषा में मूवीज, स्पोर्ट्स, शोज, वेब सीरीज देख सकते हैं।

ऐप साइज27 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु17L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

10. Youtube

movie dekhne ke liye app

यूट्यूब इन सभी ऐप में से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है। इस ऐप को एक ट्रिलियन करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप को 4.1 रेटिंग दी गयी है।

आज के समय हर कोई यूट्यूब का इस्तेमाल कर रहा है और आप इसे फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप यूट्यूब की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आप बिना कोई विज्ञापन के वीडियो का आनंद ले सकते हैं। यूट्यूब पर आपको सभी मूवी तो नहीं मिलेगी लेकिन आपको बहुत सारी पुरानी मूवी देखने को मिल जाएगी।

यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ मूवीज के अलावा भी सभी तरह की अलग-अलग वीडियोस देखने को मिल जायेगी। आपको यूट्यूब पर सभी तरह के वीडियोस देखने को मिलेंगे।

ऐप साइज23 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु14Cr+
ऐप डाउनलोड1T(Trillions) Cr+

FAQs:

Q: मूवी देखने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: मूवी देखने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या मूवी देखने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?

Ans: कई सारे ऐसे ऐप हैं जिनका इस्तेमाल आप फ्री में भी कर सकते हैं।

Q: क्या मूवी देखने वाला ऐप पर नई मूवी देख सकते हैं?

Ans: जी हाँ, आप मूवी देखने वाले ऐप पर नई मूवी भी देख सकते हैं।

Q: अभी के समय मूवी देखने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: मूवी देखने के लिए कई सारे अच्छे ऐप प्ले स्टोर पर हैं जैसे Amazon Prime, Netflix, ZEE5, Hotstar, SonyLiv, आदि।

Q: नई मूवी देखने के लिए किस ऐप का इस्तेमाल करें?

Ans: नई मूवी देखने के लिए आप Amazon Prime, Netflix, ZEE5, Hotstar, SonyLiv जैसे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें मूवी देखने वाले ऐप्स के नाम, ऐप्स कहाँ से डाउनलोड करें, ऐप्स की रेटिंग और डाउनलोडिंग के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ऊपर बताए गए सभी ऐप्स के बारे में के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment