NEET Full Form In Hindi – नीट एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी (2023)

Spread the love

4.3/5 - (3 votes)

आज में आपलोगो को NEET Exam के बारे में सभी जानकारी बताने वाला हूँ, NEET full form in hindi, NEET ka full form, NEET kya hota hai, NEET परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस, आदि के बारे में सारी जानकारी बताने वाला हूँ।

दुनिया भर में बहुत सारे स्टूडेंट्स का सपना डॉक्टर बनने का होता है या फिर मेडिकल की फील्ड में कुछ बड़ा करने का जूनून होता है।

आपमें से बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जो बचपन से ही डॉक्टर बनने की सपना रखते होंगे और आप इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत भी करते होंगे।

अगर आपको नहीं पता हो तो मैं आपको बता देना चाहूंगा की हमारे देश में डॉक्टर बनने के लिए कई अलग अलग प्रकार की डिग्री हासिल करनी पड़ती है और इस डिग्री को प्राप्त करने के लिए NEET परीक्षा में पास होकर अपना कोर्स पूरा करना होता है।

अगर आप नीट एग्जाम के बारे में सब-कुछ जानना चाहते हैं तो आप सही जगह आये हैं क्यूंकि आज मैं आपको NEET Ki Full Form के साथ-साथ इससे रिलेटेड सारी बाते बताने वाला हूँ।

इसलिए आप इस पोस्ट को शरू से लेकर अंत तक पढिए ताकि आपको नीट एग्जाम से जुड़ी सारी जानकारी मिल सकें।

NEET Full Form In Hindi

NEET Ka Full Form

NEET का फुल फॉर्म ‘National Eligibility-cum Entrance Test’ होता है।

N – National

E – Eligibility-cum

E – Entrance

T – Test

NEET Full Form in Hindi

NEET यानी की National Eligibility-cum Entrance Test को हिंदी में ‘राष्ट्रीय पात्रता-सह प्रवेश परीक्षा‘ के नाम से जाना जाता है।

NEET क्या है? (NEET Kya hota hai)

NEET एक राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली मॉडिकल प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा को National Testing Agency (NTA) द्वारा करवाया जाता है।

NEET की परीक्षा उन सभी स्टूडेंट्स के लिए खासकर हैं, जो आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते हैं या फिर मेडिकल की फील्ड में कुछ करना चाहते हैं।

यह परीक्षा पास करने के बाद ही स्टूडेंट्स को MBBS, BDS, MS, MD, MDS जैसे कोर्स एक अच्छे कॉलेज से करने करने का मौका मिलता है।

यह परीक्षा पहले साल में एक बार होती थी और आप जब तक चाहे तब तक परीक्षा दे सकते थे लेकिन अब यह परीक्षा साल में 2 बार होती है और आप केवल 3 बार ही नीट की परीक्षा दे सकते हैं।

आज के समय सभी सरकारी व गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज (AIIMS, JIPMER, और AFMC को छोड़कर) में नीट परीक्षा पास करने के बाद ही उन सभी कॉलेज में दाखिला मिलता है।

पहले मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए All India Pre Medical Test (AIPMT) की परीक्षा देकर पास करना होता था लेकिन अब पिछले कुछ वर्षो से AIPMT की जगह NEET की परीक्षा होने लगी है।

NEET परीक्षा के लिए योग्यता क्या है?

अगर आप भी नीट की परीक्षा देना चाहते हैं तो इस परीक्षा की कुछ योग्यता निर्धारित की गई है, जिसे एक बार जरूर चेक कर लें।

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 17 वर्ष से 25 बर्ष के बीच होनी चाहिए। (SC/ST केटेगरी के लिए 17 वर्ष से 30 बर्ष की आयु सीमा राखी गयी है)
  • आपके क्लास 12th में कम से कम 50% मार्क्स से पास होने चाहिए।
  • आपके क्लास 12th में Physics, Chemistry, Biology सब्जेक्ट होने चाहिए।

NEET परीक्षा के प्रकार क्या है?

NEET परीक्षा के दो प्रकार हैं यानी की नीट की परीक्षा दो तरह के एग्जाम लेती है।

1. NEET UG –

NEET UG का फुल फॉर्म National Eligibility-Cum Entrance Test “Under Graduate” Course होता है। यह एक undergraduate डिग्री होती है, जिसमें आप MBBS और BDS की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

2. NEET PG –

NEET PG का फुल फॉर्म National Eligibility-Cum Entrance Test “Post Graduate“ Course होता है। यह एक post-graduate डिग्री होती है, जिसमें आप MS और MD की डिग्री प्राप्त सकते हैं।

NEET परीक्षा का सिलेबस क्या है?

विषयप्रश्नों की संख्याMarks
Physics Section A35140
Physics Section B1540
Chemistry Section A35140
Chemistry Section B1540
Botany Section A35140
Botany Section B1540
Zoology Section A35140
Zoology Section B1540
Total200720

NEET परीक्षा का पैटर्न क्या है?

CategoryDetails
Duration3 hours
ModeOnline/ Offline mode
Type of QuestionsMultiple Choice Questions (MCQs)
Number of Questions200 questions (180 applicable questions for attempt)
Total Marks720 marks
Marking scheme+4 mark for a correct answer. -1 marks for an incorrect answer.
LanguageEnglish, Hindi, Marathi, Bengali, Gujarati, Tamil, Telugu, Kannada, Oriya, Assamese, Punjabi, Malayalam and Urdu

◆ ये भी पढ़ें –

NEET एग्जाम की एप्लीकेशन फीस कितनी है?

नीट एग्जाम की एप्लीकेशन फीस सभी वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग होती है और यह समय के साथ साथ बदलती भी रहती है।

1. General Category –

जनरल कैटेगरी स्टूडेंट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 1500 रूपये होती है।

2. OBC Category –

ओबीसी कैटेगरी स्टूडेंट्स के लिए एप्लीकेशन फीस ₹1400 होती है।

3. SC/ST/PH Category –

SC/ST/PH कैटेगरी में आने वाले स्टूडेंट्स के लिए एप्लीकेशन फीस ₹800 होती है।

NEET परीक्षा के लिये उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए?

नीट परीक्षा के लिए न्यूनतम उम्र 17 वर्ष रखा गया है और अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखा गया है, यानी अगर आप नीट की परीक्षा देना चाहते हैं तो आपकी उम्र 17 साल से 25 साल के बीच होना चाहिए।

अगर आप SC/ST केटेगरी के स्टूडेंट्स हैं हैं तो आपको 5 साल एक्स्ट्रा दिए जाते हैं यानी की आप नीट की परीक्षा 17 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक की उम्र में दे सकते हैं।

NEET की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?

नीट की परीक्षा आप तीन बार ही दे सकते हैं यानी की आप जिस भी केटेगरी से आते हो सभी नीट की परीक्षा केवल तीन बार ही दे सकते हैं।

नीट की परीक्षा सभी कैटेगरी (GEN/OBC/SC/ST) के लिए 3 बार कर दिया गया है। अब आपको अपने कैटेगरी के आधार पर कोई ज्यादा मौका नहीं मिलने वाला है।

NEET परीक्षा के लिए बेस्ट बुक कौन से हैं?

1. Biology Book 

  • NCERT (Textbook) Biology Class 11 & 12th
  • Biology Book by Pradeep Publication
  • Trueman’s Biology – Vol 1 and Vol 2
  • Biology by GRB Bathla’s Publication
  • Dinesh Objective Biology

2. Chemistry Book –

  • NCERT (Textbook) Chemistry Class 11 & 12th
  • Organic Chemistry by O.P. Tandon
  • Organic Chemistry Objective by Arihant (for practicing problems)
  • Physical Chemistry by P. Bahadur
  • Physical Chemistry by O. P. Tandon

3. Physics Book –

  • NCERT (Textbook) Physics Class 11 & 12th
  • Concepts of Physics by H. C. Varma
  • Fundamental Physics by Pradeep
  • Objective Physics By DC Panday
  • Fundamentals of Physics By Halliday , Resnick and Walker
  • Problems in General Physics by I. E. Irodov

भारत के प्रसिद्ध NEET कॉलेज/यूनिवर्सिटी (Popular NEET Colleges in India)

कॉलेज संख्याकॉलेज नामकॉलेज स्थान
1AIIMSNew Delhi
2Christian Medical CollegeVELLORE
3BHUVaranasi
4JIPMERPondicherry
5King George’s Medical UniversityLucknow
6Kasturba Medical CollegeManipal
7St. John’s Medical CollegeBangalore
8Maulana Azad Medical CollegeNew Delhi
9Aligarh Muslim UniversityUttar Pradesh
10Madras Medical CollegeTamil Nadu
11Vardhman Mahavir Medical CollegeNew Delhi
12Jamia Hamdard UniversityNew Delhi
13Ramaiah Medical College Karnataka
14Grant Medical CollegeMaharashtra
15SRM Medical CollegeChennai

FAQs : NEET Full Form In Hindi

Q. NEET का full form क्या है?

Ans: NEET का फुल फॉर्म ‘National Eligibility-cum Entrance Test’ होता है।

Q. NEET परीक्षा के लिये उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए?

Ans: NEET परीक्षा के लिए आपकी उम्र 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Q. NEET की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?

Ans: NEET की परीक्षा आप तीन बार दे सकते हैं।

Q. NEET परीक्षा कुल कितने अंक का होता है?

Ans: NEET परीक्षा कुल 720 अंक का होता है।

Q. NEET परीक्षा में कुल कितने प्रश्न आते हैं?

Ans: NEET परीक्षा में कुल 200 प्रश्न आते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें NEET परीक्षा के बारे में जानकारी देने की कोशिश की हैं, हमने NEET Full Form in hindi, NEET Ki full form, NEET kya hota hai, NEET ka full form in hindi, NEET का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस क्या है, आदि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताये गए नीट परीक्षा से रिलेटेड सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको नीट के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment सेक्शन में पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल से हर बार की तरह कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

इसी तरह की और जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग Fullformcollection.com पर हर दिन visit करते रहें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment