Online Baat Karne Wala Apps 2024 (टॉप 10 बात करने वाला पॉपुलर ऐप)

Spread the love

आज के समय हर किसी के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट का एक्सेस है जिसकी मदद से ज्यादातर लोग अपने मोबाइल में सोशल मीडिया और Online Baat Karne Wala Apps का इस्तेमाल कर रहे हैं।

अब ज्यादातर लोग अपने दोस्त ऑनलाइन बनाने लगे हैं और उनसे बातें करने के लिए ऑनलाइन ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। आपको इस पोस्ट में ऐसे ही उन सभी बेस्ट ऐप के बारे में सारी जानकरी मिलेगी जिससे आप चैटिंग के साथ साथ ऑडियो और वीडियो कालिंग भी कर सकते हैं।

अगर आप भी ऑनलाइन बात करने वाला ऐप ढूंढ रहे है जिससे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात कर सकें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्यूंकि आज मैं आपलोगों के लिए टॉप 10 baat karne wala apps के बारे में सभी जानकारी देने वाला हूँ।

इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन बात करने वाला ऐप के बारे में बताने वाला हूँ। तो चलिए बिना देरी किए आपको उन सभी टॉप 10 ऐप के नाम और उसके बारे में सभी जानकारी डिटेल्स में बताता हूँ।

Online Baat Karne Wala Apps क्या होता है?

ऑनलाइन बात करने वाला ऐप एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैटिंग, ऑडियो कॉलिंग, और वीडियो कालिंग की माध्यम से बातें कर सकते हैं।

इन सभी ऐप की मदद से आप किसी अनजान व्यक्ति यानी की जिसका नंबर आपके मोबाइल में सेव नहीं है उनसे भी बातें कर सकते हैं इसके लिए आपके पास केवल एक समर्टफोन इंटरनेट होना चाहिए।

इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे भी ऐप बताए गए हैं जिसकी मदद से आप किसी अनजान लड़की या अपने एरिया के रहने वाली लड़की से बातें कर सकते हैं और उनसे दोस्ती भी कर सकते हैं।

टॉप 10 बात करने वाला पॉपुलर ऐप के नाम (Top 10 Baat Karne Wala Apps)

online baat karne wala apps

आइए अब ऑनलाइन बात करने वाला उन टॉप 10 ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके विस्तार से जानते हैं। आप इनमे से किसी भी एक ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड सकते हैं।

1. WhatsApp

online baat karne wala apps

WhatsApp का नाम आप सभी लोगों ने सुना ही होगा और इस ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर लोग अपने फ़ोन में पहले से कर रहे होंगे। WhatsApp पूरी दुनियाभर में प्रसिद्ध है और आपको हर एक व्यक्ति के मोबाइल में ये ऐप देखने को मिल जाएगा।

इस ऐप की मदद से आप लोगों से चैटिंग, ऑडियो कॉलिंग, और वीडियो कालिंग के द्वारा बात कर सकते हैं। इस ऐप पर बातें करने के साथ-साथ सभी तरह के फोटोज और वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको कई शानदार फीचर देखने को मिलेंगे जैसे Private messaging, Secure connection, High quality audio & video calls, Group Chats, Share photos & video, आदि।

अगर आपके फ़ोन में WhatsApp डाउनलोड नहीं है तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को अभी तक 500 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज35 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु17Cr+
ऐप डाउनलोड500Cr+

2. Messenger

online baat karne wala apps

Messenger ऐप भी व्हाट्सप्प जितना ही पॉपुलर है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों से टेक्सटिंग मैसेज, ऑडियो कॉलिंग, और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातें कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको कई शानदार फीचर देखने को मिलेंगे जैसे Text messaging, audio & video calls, Group Chats, Share photos & video, Stickers, GIFs, Emoji, आदि।

अगर आपके फ़ोन में Messenger डाउनलोड नहीं है तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को अभी तक 500 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज51 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु8Cr+
ऐप डाउनलोड500Cr+

3. Telegram

baat karne wala apps

Telegram का नाम भी आप लोगों ने सुना होगा और ये काफी पॉपुलर ऐप है और इस ऐप का इस्तेमाल बातें करने के साथ साथ और भी कई सारे कामों के लिए किया जाता है।

आप सभी टेलीग्राम चैनल या ग्रुप में जरूर ऐड होंगे जहाँ आपको अपनी समस्या का समाधान भी मिल जाता होगा। यहाँ पर आप चैटिंग के साथ ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की माध्यम से बात कर सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे शानदार फीचर शामिल हैं जैसे Text messaging, audio & video calls, Group Chats, Share photos & video, Channel, Group, आदि।

अगर आपके फ़ोन में Telegram डाउनलोड नहीं है तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को अभी तक 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज80 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड100Cr+

4. Facebook

baat karne wala apps

Facebook का नाम किसने नहीं सुना होगा और आप भी फेसबुक का इस्तेमाल जरूर करते होंगे और आपको पता ही होगा की आप फेसबुक के द्वारा भी अपने दोस्तों से चैटिंग कर सकते हैं।

फेसबुक एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है और इस ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर के लोग करते हैं। आप यहाँ पर नए नए दोस्त बना सकते हैं और उनसे बातें भी कर सकते हैं और साथ ही अपना पोस्ट भी शेयर कर सकते हैं।

इस ऐप में कई शानदार फीचर शामिल हैं जैसे नए फ्रेंड्स बनाना, अपनी पोस्ट शेयर करना, अपनी मनपसदं ग्रुप में जुड़ना, दोस्तों से बातें करना, पैसे कमाना, आदि।

अगर आपके फ़ोन में Facebook डाउनलोड नहीं है तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को अभी तक 500 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज68 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु12Cr+
ऐप डाउनलोड500Cr+

5. Instagram

live baat karne wala apps

फेसबुक के बाद जो सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पॉपुलर हुआ वो इंस्टाग्राम ही है हालाँकि फेसबुक और इंस्टाग्रम के मालिक एक ही हैं। इंस्टाग्राम पर दुनियाभर के सारे बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज़ मौजूद हैं।

इस ऐप पर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं और अपने पोस्ट शेयर कर सकते हैं और अपने दोस्तों को फॉलो कर सकते हैं और आपको भी लोग फॉलो करेंगे लेकिन इसके लिए आपको रेगुलर पोस्ट डालना होगा। आप जिन्हें फॉलो कर रहे हैं या आपको जिन्होंने फॉलो किया है उनसे टेक्स्ट मेसेजिंग के द्वारा बातें भी कर सकते हैं।

इस ऐप में कई शानदार फीचर शामिल हैं जैसे Watch & create fun short videos, Add photos and videos to your story, Message your friends in Direct, Post photos and videos to your INSTA Feed, आदि।

अगर आपके फ़ोन में Instagram डाउनलोड नहीं है तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को अभी तक 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज46 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु13Cr+
ऐप डाउनलोड100Cr+

◆ ये भी पढ़ें –

6. Snapchat

live baat karne wala apps

Snapchat ऐप युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है और इस ऐप का इस्तेमाल आप ऑनलाइन बात करने के साथ साथ एंटरटेनमेंट के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप इस ऐप की मदद से अपनी शॉर्ट्स वीडियो बना सकते हैं और उसे शेयर कर सकते हैं और अपने दोस्तों से टेक्स्ट मेसेजिंग के साथ साथ ग्रुप वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातें भी कर सकते हैं।

इस ऐप में कुछ शानदार फीचर के नाम इस प्रकार हैं जैसे Watch & create short videos, Add photos and videos to your story, Message your friends, Spotlight, Share your location with your best friends, आदि।

अगर आपके फ़ोन में Snapchat डाउनलोड नहीं है तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को अभी तक 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज59 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु2Cr+
ऐप डाउनलोड100Cr+

7. Chamet

ladkiyon se baat karne ka apps

Chamet ऐप पूरी दुनिया में लड़की से बात करने के लिए प्रसिद्ध है और इस ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर के लोगों के द्वारा किया जा रहा है और अपने पसंद के लड़की से ऑनलाइन बात कर रहे हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस ऐप की मदद से किसी भी व्यक्ति से बातें कर सकते हैं और उनसे दोस्ती भी कर सकते हैं।

इस ऐप में कई शानदार फीचर शामिल हैं जैसे Multiplayer online video and voice chat, Make friends from all over the world, Authenticity of Streamers Guaranteed, Chat with at most 5 people at the same time, Solo Live room, आदि।

इस Chamet ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज75 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

8. Tinder

ladkiyon se baat karne ka apps

Tinder ऐप का नाम आपमें से बहुत सारे लोगों ने पहले से भी सुना होगा क्यूंकि यह ऐप काफी प्रसिद्ध हैं और इसे दुनियाभर में करोड़ो लोगों के द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे हैं।

यह एक डेटिंग ऐप है और यहाँ पर आप location के अनुसार लड़की से बातें कर सकते हैं और उनसे दोस्ती भी कर सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल 190 से ज्यादा देशों में किया जा रहा है और इस ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में किया जाता है।

Tinder ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 3.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज59 MB
ऐप रेटिंग3.6/5
ऐप रिव्यु51L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

9. Live Talk

Online Baat Karne Ka Apps

Live Talk के नाम से ही आपको पता चल रहा होगा की यह एक लाइव बात करने वाली ऐप है और यह बहुत ही पॉपुलर ऐप है जिसका इस्तेमाल देश विदेश के लोग ऑनलाइन लाइव बातें करने के लिए कर रहे हैं।

इस ऐप की मदद से आप देश विदेशों के लोगों से दोस्ती कर सकते हैं और उनसे लाइव बात कर सकते हैं और साथ ही इसमें कई यूनिक फीचर शामिल हैं जिसका इस्तेमाल आप बात करने दौरान कर सकते हैं।

Live Talk ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 3.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज14 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

10. Tango

Online Baat Karne Ka Apps

Tango एक Live Stream & Video Chat ऐप है और इस ऐप का इस्तेमाल लड़कियों से ऑनलाइन लाइव बातें करने के लिए किया जा रहा है। यहाँ आप दुनियाभर के लड़कियों से बातें कर सकते हैं और उनसे दोस्ती कर सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे फीचर हैं जैसे वीडियो कॉल, चैटिंग, फोटो-शेयरिंग, लाइव स्ट्रीम, मेक फ्रेंड्स, और आप अपने आप को एक्सप्रेस भी कर सकते हो, आदि फीचर शामिल हैं।

Tango ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप को 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज68 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु39L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

💥 Note: आप जब भी कोई ऑनलाइन बात करने वाला ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर चेक कर लें और उसके बाद ही अपने अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

FAQs: Online baat karne wala apps

Q: ऑनलाइन बात करने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: ऑनलाइन बात करने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या बात करने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ, आप इन सभी ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं।

Q: क्या इन ऐप से ऑडियो और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ, आप इन सभी ऐप की मदद से ऑनलाइन चैटिंग के साथ साथ ऑडियो और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें online baat karne wala apps के नाम बताए हैं जिसमें ऐप से रिलेटेड सभी जानकारी बताया हूँ।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ऑनलाइन बात करने वाला ऐप के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment