जब आप पहली बार सुनते हो की ऑनलाइन भी पैसे कमाया जा सकता है तो आप एक बार के लिए विश्वास भी नहीं कर पाते हो, क्यूंकि बहुत सारे लोगों को इन सब चीज़ो (online paise Kaise kamaye) के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं होता है mainly वो लोग जो छोटे-छोटे शहरों से belong करते है।
लेकिन जब आप एक बार जान जाते हो की ऑनलाइन भी पैसे कमाए जा सकते है तो, आपके दिमाग में भी आया होगा और आपने ढूंढा भी होगा की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाए।
इसलिए अगर आप seriously जानना चाहते हो की ऑनलाइन पैसे कमाने के कितने तरीके हैं और कैसे कमाया जाता है तो आप सही जगह आये हैं क्यूंकि आज मैं आपको बहुत ही अच्छे से और details में बताने वाला हूँ की ऑनलाइन पैसे कमाने के कितने तरीके हैं और इन तरीको को आप कैसे शरू कर सकते हैं।
जब भी आप घर बैठे कोई काम काम करते हो आप बिना किसी चिंता के करते हैं और तनाव मुक्त होकर करते हैं क्यूंकि आप किसी के अंदर काम नहीं करते और किसी दूसरों के लिए काम नहीं करते हैं, जिस वजह से आप ऑनलाइन अपने पसंद के अनुसार कोई सा भी काम खुशी के साथ कर सकते हैं।
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन काम करना चाहते हैं तो आपके लिए यह 3 बात बहुत ही जरुरी है, सबसे पहले आपके पास कोई skills होनी चाहिए जो आपके interest से related होने चाहिए, दूसरी चीज़ आपके अंदर patience होना चाहिए और आपके अंदर सही और गलत चीज़ो को पहचानने का समझ होना बहुत ही जरुरी है।

1. Blogging से पैसे कमाए :-
Online पैसे कमाने के मामले में Blogging सबसे बड़ा तरीका है और सबसे अच्छा तरीका भी है। अगर आपको लिखने का शौक है तो आप बहुत ही आसानी से blogging से पैसे कमा सकते हैं।
Blogging के लिए आपके पास कोई सा भी laptop होना चाहिए और आपको किसी एक field के बारे मे अच्छा-खासा knowledge होनी चाहिए ताकि आप उस टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट लिख सको और अपने वेबसाइट पर पोस्ट कर सको।
Blogging करने के लिए आपको अपना domain और hosting खरीदना होगा, वैसे आप फ्री मे भी google के blogging platform का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन जब आप अपना domain name खरीदते हो तो आप अपनी website का नाम अपने अनुसार रख सकते हो।
जब आप अपना domain and hosting खरीदते हो तो articles or content लिखने के लिए आपको wordpress install करना होगा और जब एक बार इनस्टॉल हो जाए तो उसके बाद आप अपने वेबसाइट पर पोस्ट डालना शरू कर सकते हैं।
##Blogging से आप वैसे तो कई तरह से पैसे कमा सकते हैं मगर 2 ऐसे तरीके हैं जिनसे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
1. Advertising:
online ads के लिए बहुत सारे companies है, जिसके ads आप अपने website या blog पर लगा सकते है और online पैसे कमा सकते हैं। कुछ popular online ads companies हैं जैसे, Google adsense , Media.net, infolinks , etc.
जब आप अपने blog पर ads यानी की विज्ञापन के लिए eligible होते हैं तो आप इनमें से कोई सा भी ads plateform का use कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है की आपको पहला तरीका Advertising वाला अच्छा लगा होगा और आपको पता चल गया होगा की “online paise Kaise kamaye” जा रहे हैं।
2. Affiliate Marketing:
Affiliate marketing के द्वारा आप किसी भी products को बेच सकते हो और ढेर सारा पैसा कमा सकते हो। आप e-commerce की websites जैसे Amazon और Flipkart पर affiliate program join कर सकते है और उसके बाद किसी भी product को बेचकर commission कमा सकते हैं।
अगर आपके website या blog पर अच्छा-खासा traffic आता है तो आप advertisement से ज्यादा affiliate marketing के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। मुझे लगता है कि अब आपको दूसरे तरीकें भी समझ आ गए होंगे की “online paise Kaise kamaye” जाते हैं।
◆ Also Read : Blog se paise kamane ke 6 tarike
2.Youtube से पैसे कमाए :-
Youtube से online paise kamaana बहुत ही आसान है और youtube ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में दूसरे नंबर पर आता है।आज के समय में youtube बहुत ही बड़ा plateform बन चूका है और आजकल यूट्यूब का चलन बहुत ही ज्यादा हो चूका है।
आज के समय में हर कोई वीडियो देखना ही पसंद करता है क्यूंकि वीडियो की मदद से आप किसी भी चीज़ को बहुत ही आसानी से समझ लेते हो।अगर आप किसी भी topic पर बोलने में अच्छे हैं और आपकी प्रेजेंटेशन स्किल्स अच्छी है तो आपके लिए यूट्यूब से पैसे कमाना बहुत ही आसान हो जाता है ।
इसके अलावा आपको एक यूट्यूब पर चैनल बनाने होंगे जो बिलकुल फ्री हैं और रिकॉर्डिंग के लिए आपको कैमरा और माइक की जरुरत होगी लेकिन आप शरू मे अपने मोबाइल से भी रिकॉर्ड करके वीडियो बनाकर यूट्यूब पे अपलोड कर सकते हैं।
##Blogging की तरह ही Youtube से भी आप mainly 2 तरीकें से पैसे कमा सकते है।
- Advertising:
Blogging या website के जैसे ही आप अपने यूट्यूब चैनल पर भी ऑनलाइन एड्स लगा सकते है। आप जैसे ही यूट्यूब के Monetization criteria को fulfilled कर लेते हो तब आप अपने यूट्यूब चैनल पर एड्स यानी की विज्ञापन लगा कर पैसे कमा सकते हैं। youtubers की mostly earning इसी advertising के द्वारा होती हैं।
- Affiliate Marketing:
अगर आप Youtube पर कोई products रिव्यु से related video बनाते हैं तो आप video के description में अपनी एफिलिएट लिंक डाल सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति उस लिंक के द्वारा कोई प्रोडक्ट्स खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट्स को बेचने का commission मिलता हैं। मुझे उम्मीद है की अब आप जान गए होंगे की घर बैठे यूट्यूब से online paise Kaise kamaye जाते हैं।
3. ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कमाए :-
आज के समय मे हर कोई कम पैसे मे और घर बैठे ही पढाई करना चाहते हैं जिस वजह से आज-कल बहुत सारे online study platform खुल रहे है और online courses भी बिक रहे है।
अगर आपको किसी subject मे अच्छी knowledge है तो आप अपना courses बनाकर किसी भी online courses plateform पर sell कर सकते हैं।
अगर आपको teaching करना अच्छा लगता है या आपके पास अच्छा-खासा teaching एक्सपेरिएंसेस है और आपका किसी एक subject मे deeply knowledge है तो आप बहुत ही आसानी से online पढ़ा सकते हैं।
Online course sell करने के लिए बहुत सारे website मौजूद हैं, लेकिन सबसे popular site Udemy है, यहां पे आप अपना courses बनाकर बेच सकते है और आप अपना price खुद सेट कर सकते हैं।
जब भी कोई आपके courses को खरीदेगा तो आपका payment आपको account मे आ जाएगा।
अगर आप ऑनलाइन पढ़ना चाहते है तो unaccadmy जैसे बहुत सारे online study प्लेटफॉर्म हैं जहां आप बहुत ही आसानी से पढ़ा सकते हैं और इसके बदले आपको अपने अकाउंट मे monthly -monthly पैसे मिलते रहेंगे।
◆ Also Read : Google Se Paise Kaise Kamaye?
4. Google AdSense से पैसे कमाए :-
मैंने जैसे की ऊपर बताया है की आप किस तरह से blogging and youtube से Google adsense के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। Google adsense एक Google की ही product है जो आपको कमाने के मौके देते है।
Google adsense से अगर आप पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास अपना खुद का website ,youtube channel या फिर कोई सा app होनी ।
क्युकी इन तीन जगहों पे आप आप Google ads लगा सकते हो या monetize कर सकते हो और इससे आसानी से paise कमा सकते हो। जब Google adsense एक बार monetize हो जाता है तो इसके बाद आपको अपने वेबसाइट,youtube चैनल, और app पर Google के द्वारा ads यानी की विज्ञापन दिखाए जाते हैं।अगर कोई भी व्यक्ति आपके ads पे click करता है तो इसके बदले आपको सीधे account मे पैसे मिलते हैं।
◆ Also Read : Mobile से पैसे कैसे कमाए?
5. Affiliate Marketing से पैसे कमाए :-
मैंने affiliate marketing के बारे मे ऊपर भी आपको basic knowledge दे दिया है अब बात करते है थोड़ा details मे की affiliate marketing होती क्या है और इसके द्वारा आप पैसे कैसे कमा सकते है।
Affiliate marketing एक ऐसी service है जिससे द्वारा आप किसी के products को बेचते हो तो आपको हर अलग-अलग products पे आपको कुछ commision मिलते है और इसे ही affiliate marketing कहते है।
इस marketing को करने के लिए आपके पास अच्छा-ख़ासा audience होने चाईए जिसे आप प्रोडक्ट्स बेच सको और इसके लिए आपके पास अपनी खुद की website ,youtube चैनल या app होनी चाईए जिसके द्वारा आप इसे कर सको।
अगर आपके पास इन तीनो मे से कुछ नहीं है तो आप social media के द्वारा affiliate marketing कर सकते है इसके लिए आपके पास social media plateform पे ज्यादा से ज्यादा follower होने चाईए जो आपके products को खरीद सके।
## अब आप सोच रहे होंगे की products लाएंगे कहाँ से और इसे बेचना कैसे है?
Products के लिए आपको e-commerce sites जैसे Flipkart और Amazon पर affiliate program को join करना पड़ेगा, इसके बाद आप कोई सा भी product जिसे आप बेचना चाहते हैं उसके affiliate link को genrate करना पड़ेगा।
लिंक को genrate करने के लिए आपको जो product बेचना हैं उसे open करना होता है और उसके बाद header मे आपको link genrate करने का option मिल जाएगा और इसी option पे click करने के बाद आपको लिंक show हो जाएगा।
इस link को copy करनी है और आप इसे किसी भी content creating plateform या social-media पेजेज पर share कर सकते हैं और अगर कोई इस link के द्वारा कोई सा भी product खरीदता हैं तो इसके बदले मे आपको कुछ पैसे commision मिलेगा जिसे आप अपने bank account मे transfer कर सकते हैं।
6. Freelancing से पैसे कमाए :-
Freelancing करने के लिए आपको कोई skills अच्छे से आने चाईए या फिर आपको किसी skills मे एक्सपर्ट होना पड़ेगा तभी जाकर आपको कोई काम करने का order मिल पायेगा इसलिए अगर आपको freelancing पे काम करना है तो आप पहले किसी भी एक skill को अच्छे से सिख लीजिए फिर जाकर आप काम कीजिए।
Freelancing करने के लिए आपके पास बहुत सारे plateforms है जैसे fiverr ,upwork ,freelancing और भी कई सारे ऐसे plateforms है, इसमें कुछ paid है तो कुछ free है।
आप चाहे तो starting में free वाले platform (fiverr) पर account या gig बना सकते हैं उसके बाद आप जो भी skill से रिलेटेड काम करना चाहते हैं उसका portfolio अपने account पे add करना होता है और इसी portfolio को देखकर buyer आपको काम का order देता हैं।
जब आप एक बार customer के काम को कर लेते है तो आपके price के अनुसार आपके उतने पैसे आपके account में मिल जाते है। अब आप अच्छे से समझ गया होंगे की अपने मर्ज़ी का काम करके online paise Kaise kamaye जाते हैं।
7. Online Paid Surveys से पैसे कमाए :-
अगर आपको किसी भी चीज़ के बारे मे surveys करना अच्छा लगता है तो आप इसे करके online पैसे भी कमा सकते है। ये तरीका बहुत ही आसान और popular है online पैसे कमाने के लिए, क्यूंकि इसमें कोई अपना दिमाग नहीं लगाना होता है केवल आपको बताये गए instructions को follow करना होता है।
Online surveys चलाने के लिए कुछ surveys company होती है जो internet users को प्रसिद्ध उत्पादों और सेवाओं के बारे में opinion या views चलाते है जिसके बदले उन्हें पैसे मिलते है।
यहाँ पे आपको ध्यान रखना चाईए की आज के समय मे internet पे बहुत सारे fraud companies भी आ गए है इसलिए किसी भी कम्पनीज में join करने से पहले आपको उसके terms and conditions और reviews पढ़ लेना चाईए फिर उसके बाद ही आपको join करना चाईए।
8. URL Shortener से पैसे कैसे कमाए :-
URL शॉर्टनर का सीधा सा मतलब है किसी भी यूआरएल को शार्ट यानी की छोटा करना। लम्बे और बड़े यूआरएल देखने मे किसी को अच्छे नहीं लगते हैं और उसी यूआरएल को जब छोटा कर दिया जाता है तो सभी को अच्छे लगते हैं।
यूआरएल छोटा करने के लिए आप किसी भी यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट से यूआरएल को छोटा कर सकते है और इसे सोशल मीडिया पे शेयर कर सकते हैं। जब आप इसे शेयर करते है तब अगर कोई भी विजिटर इस लिंक को ओपन करता है तब सबसे पहले उसे ad दिखता है उसके बाद ही वो main वेबसाइट पे जाता है.
इंटरनेट पे वैसे तो बहुत सारे URL शॉर्टनर मौजूद है जैसे Stdurl.com , shorte.st , और भी कई सारे है, जिसे चाहे aap used कर सकते हैं।सबसे पहले आपको इन साइट्स पे अकाउंट बनाना होता है उसके बाद आपको मेंबर का डैशबोर्ड मिल जायेगा और आप उसी डैशबोर्ड पे अपनी views ,clicks , और earnings देख सकते हैं।
9. Social media से पैसे कमाए :-
Social media को mostly लोग entertainment के लिए या फिर बाते करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, उन्हें पता तक नहीं होती है की social media का सही से इस्तेमाल करके कितना सारा पैसा कमाया जा सकते है इसलिए मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे इन social media का इस्तेमाल कर पैसे कमा सकते हैं।
बहुत सारे ऐसे brands है जो brands के social media planner अपने brands को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारे पैसे देते हैं। आप चाहे तो social media influencer बनकर भी ढेर सारे पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके social media account पे अच्छा-खासा followers होने चाईए तभी जाकर आप इन तरीको से पैसे कमा सकते हैं।
◆ Also Read : Facebook से पैसे कैसे कमाए?
10. Web Designing से पैसे कैसे कमाए :-
अगर आपको web designing अच्छे से आती है तो आपके लिए बहुत ही खुशी की बात है की आप घर बैठे इस skiils के द्वारा online बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में सब कुछ technology के द्वारा हो रहा है इसलिए अगर आपको coding अच्छे से आती है तो आप बहुत तरीको से पैसे कमा सकते हैं।
बहुत सारे लोग है जिन्हे website बनाने के लिए web designer की जरुरत पड़ती हैं। अगर आप web designing का काम professionly करना है तो आप अपनी अपनी पोर्टफोलियो website बनाकर अपना काम शरू कर सकते हैं।
वैसे आप web designing का काम freelancing जैसे platform पे काम कर सकते है और आप अपना खुद का YouTube channel बनाकर लोगों को इसके बारे में बता भी सकते हो। आप ऊपर बताये गए तीनो तरीको मे से कोई भी तरीका से अपने web designing का काम शरू कर सकते हैं।
FAQs: Online paise Kaise kamaye
Q1. क्या ऑनलाइन पैसे कमाना संभव है?
Ans: ऑनलाइन पैसे कमाना आज के समय में बिल्कुल संभव है। अभी के समय कई लोग ऑनलाइन लाखो रूपए महीना कमा रहे हैं।
Q2. क्या ऑनलाइन पैसे कमाना आसान है?
Ans: ऑनलाइन पैसे कमाना बिल्कुल आसान नहीं है क्यूंकि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करना होगा और धैर्य रखना होगा।
Q3. ऑनलाइन पैसे कमाने के कितने तरीकें हो सकते हैं?
Ans: ऑनलाइन पैसे कमाने के हज़ारों तरीकें हैं लेकिन आप अपने पसंद के किसी एक काम को चुनकर उसपे लगातार मेहनत करके बहुत सारे पैसे कमाई कर सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा :
ये है 10 तरीके जिनसे आप घर बैठे online पैसे कमा सकते है, आप इनमे से बताये गए 10 तरीको में से कोई सा भी काम कर सकते हैं, जिसमे आपको interest हो।
मुझे उम्मीद हैं की आपको online paise Kaise kamaye जाए के बारे में सब-कुछ अच्छे से समझ आ गए होंगे और ऊपर बताए गए सारे तरीके भी अच्छे से समझ आ गए होंगे।
अगर आप मुझसे online paise kaise kamaye जाने के में बारे में कुछ भी पूछना चाहते हैं तो आप निचे comments section में पूछ सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो और कुछ नया सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
“Very impressive. I liked the fact that it was easy to use!”
“you are doing a great job, and up to date with technology”
Glad to hear, Thank you so much.
Nice info.
Thank you so much.
Very useful and helpful information.
Thanks for sharing.
Thank you so much.
Aap isi tarah hamaare post ko padhte rhe.
Very informative blog
Thanks for your feedback.
Good article if you want to about save water save life click here.