OPD Full Form In Hindi – OPD का फुल फॉर्म क्या है?

Spread the love

Please Rate This Post ♥

आज के इस पोस्ट में हम जानेगें की OPD full form, full form of OPD, OPD ka full form, OPD meaning, OPD full form in hospital, OPD क्या है, OPD के विभाग, OPD के लाभ, इत्यादि

आपलोगों ने OPD का नाम कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा और आप सभी ने इसके बारे में कई बार पढ़ा भी होगा, लेकिन क्या आप OPD का फुल फॉर्म जानते हैं?

अगर आप कभी बड़े-बड़े अस्पताल गए होंगे तो आपने भी OPD का नाम सुन रखा होगा और आपने इसे देखा भी होगा। ओपीडी की सुविधा बड़े-बड़े अस्पतालों में रहती है क्यूंकि इन जगहों पे हर दिन बहुत ज्यादा भीड़ होती है।

आपमें से कई लोगों को ओपीडी के बारे में जानकारी होगी लेकिन बहुत सारे ऐसे भी लोग होंगे जिन्हें इसके बारे में कुछ भी पता नहीं होगा और बहुत सारे लोगों को ओपीडी का फुल फॉर्म तक भी पता नहीं होगा।

इसलिए आप इस आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़िए ताकि आप OPD के बारे में सारी बातें जान सकें और अगर आपसे कोई OPD के बारे में सवाल पूछ लें तो आप उसे सब कुछ आसानी से बता सकें।

तो चलिए जानते हैं की OPD का full form क्या होता है और इससे जुड़ी सारी जानकारियाँ।

OPD full form

OPD Ka Full Form (OPD full form in medical):-

ओपीडी का फुल फॉर्म “Outpatient Department” होता है। ओपीडी को हिंदी में “बाह्य रोगी विभाग” बोला जाता है।

OPD Full Form In Hospital :-

OPD का फुल फॉर्म हॉस्पिटल में “Outpatient Department होता है।

O – Out

P – Patient

D – Department

◆ What is the full form of OPD? – Full Form of OPD is “Outpatient Department

OPD Full Form In Hindi :-

ओपीडी का फुल फॉर्म हिंदी में बाह्य रोगी विभाग होता है।

O – Out (बाह्य)

P – Patient (रोगी)

D – Department (विभाग)

ओपीडी क्या हैं (What is OPD in Hindi) :-

ओपीडी अस्पताल का एक ऐसा हिस्सा होता है जहां पर सभी प्रकार के रोगी तथा अस्पताल के कर्मचारियों के बीच पहली बार संपर्क होता है।

जब कोई रोगी पहली बार अस्पताल आता है तो वह सबसे पहले Outpatient Department में यानी की OPD में लेकर जाया जाता हैं। ओपीडी (OPD) ग्राउंड फ्लोर पे ही होती है और ज्यादातर अस्पताल में ओपीडी अस्पताल के अंदर आते ही मिल जाती है।

जब वह मरीज OPD में आता हैं तो वहां पर उस मरीज के बीमारियाँ को देख कर तय किया जाता है कि उस मरीज को किस विभाग में जाना चाहिए।

अगर कोई नया मरीज ओपीडी में आता है तो यहां पर वह सभी औपचारिकता को पूरा करने के बाद वह अपने रोग से सम्बंधित विभाग में चला जाता है और इसके बाद यहां पर इलाज शुरू हो जाता है।

ओपीडी के अंदर कई सारे विभाग शामिल होते हैं जैसे – General & Laparoscopy Surgery, Neurology, Cardiology, Gastroenterology, ENT, Orthopedics & Joint Replacement Surgery, Endocrinology, etc.

## इसे भी पढ़े –

◆ UPI का Full Form क्या है? – Click Here

◆ ICU का Full Form क्या है? – Click Here

रोगी के प्रकार (Types of patient in Hindi) :-

रोगी को बीमारी के अनुसार दो भागो में बांटा गया है –

1. Outpatient :-

Outpatient एक ऐसा रोगी होता है जिसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया जाता हैं लेकिन रोगी इलाज करवाने के लिए अस्पताल अथवा क्लीनिक में जाता है। 

2. Inpatient :-

Inpatient एक ऐसा रोगी होता हैं जिसे रात भर, कई दिन या फिर कई सप्ताह के लिए अस्पताल में भर्ती करने के बाद उस रोगी की इलाज शुरू की जाती है।

ओपीडी के लिए पंजीकरण कैसे करें :-

ओपीडी विभाग के लिए दो तरीकों से पंजीकरण करवाए जा सकते हैं –

  1. ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
  2. ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

1. ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया :-

ओपीडी विभाग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के लिए आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बहुत ही आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।

ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के लिए आपको जिस अस्पताल में दिखानी है उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है और वहां पर आपको अपनी जरुरी जानकारी भरनी होती है और इसके बाद कुछ आवश्यक दस्तावेज तथा शुल्क जमा करनी होती है।

यह पूरी प्रक्रिया करने में आपको बहुत ही कम समय लगेगा और इसे आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। आपको एक बात की ध्यान रखनी चाहिए की ऑनलाइन पंजीकरण करवाने से पहले पंजीकरण करने का समय जरूर देख लें।

ऑनलाइन पंजीकरण सफलतापूर्वक होने के बाद आपको एक डॉक्यूमेंट मिलती है जिसे निकलवाकर अपने साथ ले जाना होता है और इसे अस्पताल पे दिखाना होता जिसके बाद ही आपको डॉक्टर से मिलने के समय का अपॉइंटमेंट मिलता है।

2. ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया :-

ओपीडी विभाग के लिए ऑफलाइन पंजीकरण करवाने के लिए आपको अस्पताल जाकर ही पंजीकरण फॉर्म भरके जमा करना होता है और इसके बाद आपको लाइन में लगना होगा और आपका नंबर आने पर आवश्यक दस्तावेज तथा शुल्क देकर अपना पंजीकरण करवाना होता है। 

## इसे भी पढ़े –

◆ CBSE का Full Form क्या है? – Click Here

◆ AYUSH का Full Form क्या है? – Click Here

ओपीडी विभाग की सेवाएँ (Services of OPD) :-

ओपीडी विभाग की सेवाएं निम्नलिखित हैं –

1. परामर्श कक्ष (Consultation Chambers) :-

परामर्श कक्ष OPD का एक ऐसा सर्विसेज है जहाँ पर मरीजों को चिकित्सा, सर्जिकल, और आहार विज्ञान से संबंधित विशेषज्ञों के द्वारा राय दी जाती है।

2. परीक्षा कक्ष (Examination Rooms) :-

परीक्षा कक्ष ओपीडी का एक ऐसा डिपार्टमेंट है जहाँ पर मरीजों की जांच की जाती है और मरीजों में उपस्थित बीमारियों का पता लगाया जाता है।

3. निदानिकी (Diagnostics) :-

यह ओपीडी का एक ऐसा है जहाँ पर Radiology, Pathology, Microbiology तथा इनके अलावा भी अन्य प्रकार के क्लीनिकल सैंपल को इकट्ठा किया जाता है।

4. फार्मेसी (Pharmacy) :-

फार्मेसी ओपीडी का एक ऐसा डिपार्टमेंट है जहां पर रोगियों को दवाइयां(मेडिसिन) दी जाती हैं।

OPD के विभाग (Department of OPD in Hindi) :-

ओपीडी के अंदर कई विभाग होते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं –

  • General & Laparoscopy Surgery
  • Neurology
  • Cardiology
  • Gastroenterology
  • Nephrology
  • Orthopedics & Joint Replacement Surgery
  • ENT
  • Psychiatry
  • Dermatology
  • Cardio Thoracic Surgery
  • Endocrinology

## इसे भी पढ़े –

◆ ISO का Full Form क्या है? – Click Here

◆ MRI का Full Form क्या है? – Click Here

ओपीडी के क्या फायदे हैं? (Benefits of OPD in Hindi) :-

ओपीडी के कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार हैं –

  • OPD चिकित्सा इतिहास और अनुसंधान का एक डेटाबेस प्रदान करता है।
  • ओपीडी विभाग तनाव और उपचार की एक श्रृंखला प्रदान करते हैं।
  • ओपीडी विभाग में किसी भी बीमारी का इलाज कम खर्च में किया जाता है।
  • सभी मामूली प्रकार की सर्जरी यहाँ पूरी तरह से ठीक हो जाती होती हैं।
  • इसमने आपातकालीन स्थितियों में, चिकित्सा और ऑन-कॉल एम्बुलेंस और डॉक्टर भी उपलब्ध कराए जाते हैं।

OPD के अन्य फुल फॉर्म के नाम :-

Short Form Long Form
OPD Office of Public Defense
OPD Optical Path Difference
OPD Ocean Physics Department
OPD Over Pressure Device
OPD Overfill Protection Device
OPD Once Per Day

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल):-

Q: OPD Ka Full Form क्या है?

Ans: OPD का फुल फॉर्म “Outpatient Department” होता है। 

Q: OPD और IPD में क्या अंतर है?

Ans: ओपीडी एक ऐसी जगह होती है जहाँ मरीज अस्पताल पहुँचते ही सबसे पहले जाता है और फिर ओपीडी तय करती है कि मरीज को किस यूनिट में जाना है।आईपीडी एक अस्पताल या एक स्वास्थ्य सुविधा की एक इकाई है जहां रोगियों को ऐसी चिकित्सा स्थितियों के लिए भर्ती किया जाता है जिन्हें उचित देखभाल और ध्यान देने की आवश्यकता होती है।

Q: अस्पताल में ओपीडी (OPD) कहाँ स्थित रहती है?

Ans: अस्पताल में ओपीडी (OPD) ग्राउंड फ्लोर पे ही होती है और ज्यादातर अस्पताल में ओपीडी अस्पताल के अंदर आते ही मिल जाती है।

Q: ICU Ka Full Form क्या है?

Ans: ICU का फुल फॉर्म “Intensive Care Unit” होता है।

## इसे भी पढ़े –

◆ KYC का Full Form क्या है? – Click Here

◆ UPS का Full Form क्या है? – Click Here

आज आपने क्या सीखा :-

आज के इस आर्टिकल में हमनें OPD के बारे में बहुत कुछ जाना है, हमने OPD Full Form, OPD ka full form, full form of OPD, OPD means, OPD full form in medical, OPD full form in hospital, OPD क्या है, OPD के विभाग, OPD के लाभ, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बतायी गयी सारी बातें आपको अच्छी लगी होगीं और सब कुछ समझ आ गया होगा। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे OPD से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हों तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।


Spread the love

Leave a Comment