PDF Banane Wala App 2024 (पीडीएफ बनाने वाला ऐप)

Spread the love

आज के समय हम सभी को कई कामों के लिए पीडीएफ बनाने की जरुरत पड़ जाती है तो ऐसे में अगर आपको पता नहीं होता है की पीडीएफ कैसे बनाए जाते हैं तो आप परेशान हो जाते हैं। इसलिए मैंने आपलोगों को टॉप 10 PDF Banane Wala App के नाम बताए हैं।

आप लोग भी जरूर ऑनलाइन पीडीएफ बनाने वाला ऐप का तलाश कर रहे होंगे तो ऐसे में आपके लिए यह पोस्ट काफी उपयोगी साबित होने वाले हैं।

इस पोस्ट में हमने आपके लिए अच्छे से रिसर्च करके टॉप 10 पीडीएफ बनाने वाला ऐप की लिस्ट तैयार किया है जो प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए हैं और सभी ऐप को 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग दी गयी है।

आप इस पोस्ट में बताए गए सभी पीडीएफ बनाने वाला ऐप का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और अपने सभी तरह के फोटो को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कर सकते हैं।

PDF Banane wala app क्या होता है?

पीडीएफ बनाने वाला ऐप एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन सभी इमेज, डॉक्यूमेंट, वर्ड फ़ाइल, टेक्स्ट, आदि को पीडीएफ में बहुत ही आसानी से कन्वर्ट कर सकते हैं।

आपको कई बार स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, या फिर अन्य कई कामों के लिए पीडीएफ फाइल बनाने की जरुरत पड़ जाती होगी तो ऐसे में अगर आपको पता नहीं होता है की पीडीएफ फाइल बनाने लिए कौन सा ऐप का इस्तेमाल करें तो आप कोई सा भी ऐप डाउनलोड कर लेते हैं।

लेकिन मैं आपको बता दूँ की प्ले स्टोर पर आपको कई सारे पीडीएफ बनाने वाले ऐप मिल जाएंगे जिनमें से कई सारे ऐप सही से काम नही करते हैं और आपका समय बर्बाद कर देते हैं।

इसलिए मैंने केवल उन्हीं टॉप 10 पीडीएफ बनाने वाला ऐप के नाम और उसके बारे में सभी जानकारी दे रहा हूँ जो सही से काम करते हैं और जिसे लोगों से सबसे ज्यादा डाउनलोड किया है और अच्छी रेटिंग भी दिया है।

PDF का फुल फॉर्म क्या है?

पीडीएफ का फुल फार्म “Portable Document Format“ होता है। PDF का हिंदी फुल फॉर्म “वहनीय दस्तावेज़ स्वरूप” होता है।

P – Portable

D – Document

F – Format

PDF Banane ka app फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप भी किसी डाक्यूमेंट्स की पीडीएफ फाइल बनाना चाहते हैं, लेकिन आपको पता नहीं है की ऑनलाइन पीडीएफ फाइल कैसे बनाते हैं और पीडीएफ बनाने के लिए किन ऐप का इस्तेमाल करना होता है, तो आप हमारे इस पोस्ट जो अंत तक पढ़े।

आपको ऑनलाइन पीडीएफ बनाने के लिए अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करने होंगे और उन ऐप की मदद से आप अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को बहुत ही आसानी से पीडीएफ फाइल बना सकते हैं।

मैं आपको एक और जरुरी बात बताना चाहूंगा की आप जब अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की पीडीएफ बना लेते हैं तो आप उसे मोबाइल, लैपटॉप, और सबसे अच्छा गूगल ड्राइव में सेव करके रखें ताकि आपको बार-बार एक ही डॉक्यूमेंट को पीडीएफ बनाने की जरुरत ना पड़ सकें।

आप इनमें से अपने अनुसार कोई सा भी एक ऐप डाउनलोड कर लें और उसकी मदद से पीडीएफ फाइल बनाते रहें लेकिन आप चाहे तो अलग-अलग ऐप भी डाउनलोड करके देख सकते हैं और जो आपको सबसे अच्छा लगे उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

👉🏻 PDF banane wala app अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करें और हमारे द्वारा नीचे बताए किसी भी एक ऐप को सर्च करें।
  • अब आपके सामने वो ऐप आ जाएगा उसपर क्लिक करना है और उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है और फिर उसे इंस्टॉल कर लेना है।
  • अब आपके फ़ोन में पीडीएफ बनाने वाला ऐप डाउनलोड हो गया होगा और आप उस ऐप का इस्तेमाल पीडीएफ बनाने के लिए कर सकते हैं।

💥 Note: आप जब भी कोई पीडीएफ बनाने वाला ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर चेक कर लें और उसके बाद ही अपने अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

पीडीएफ बनाने वाला ऐप (PDF Banane ke liye app)

PDF Banane Wala App

आइए अब पीडीएफ बनाने वाला उन टॉप 10 ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके जानते हैं। आप इनमे से कोई सा भी एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और पीडीएफ बना सकते हैं।

1. Adobe Acrobat Reader

pdf banane wala app

Adobe Acrobat Reader एक बहुत ही शानदार पीडीएफ बनाने वाला ऐप है और सभी पीडीएफ बनाने वाला ऐप में से इस ऐप को सबसे ज्यादा डाउनलोड भी किया गया है। इसे दुनिया का सबसे विश्वसनीय पीडीएफ व्यूअर ऐप भी माना जाता है।

इस ऐप में आपको कई सारे फीचर बिल्कुल मुफ्त में मिलते हैं जिसकी मदद से आप पीडीएफ से रिलेटेड कई काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इस ऐप की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको पीडीएफ बनाने के लिए सभी सुविधा मिल जाएंगे।

इस ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर पीडीएफ व्यूअर के लिए किया जाता है और आप इस ऐप से पीडीएफ भी बना सकते हैं लेकिन फ्री में आप अच्छे से पीडीएफ फाइल नहीं बना पाएंगे और एडिट भी नहीं कर पाएंगे।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज47 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु58L+
ऐप डाउनलोड50Cr+

2. Adobe Scan

pdf banane wala app

Adobe Scan भी Adobe कंपनी द्वारा बनाए गए ऐप है जिसकी मदद से आप अपने डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं। आप इस ऐप की मदद से कुछ भी स्कैन कर सकते हैं जैसे, रसीदें, नोट्स, दस्तावेज़, फ़ोटो, व्यवसाय कार्ड, व्हाइटबोर्ड, आदि।

इस ऐप का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं और यह ऐप आपको फ्री में भी कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है। लेकिन इस ऐप की सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपको ढ़ेर सारे स्कैंनिंग और पीडीएफ क्रिएट करने के सुविधा मिल जाते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसे उपयोग करने के लिए केवल आपको अपने डाक्यूमेंट्स स्कैन करने हैं और कन्वर्ट टू पीडीएफ पर क्लिक करने हैं जिससे आपका पीडीएफ फाइल बनकर तैयार हो जाएगा।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज29 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु26L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

3. Document Scanner – PDF Creator (Lufick)

pdf banane ka app

Document Scanner ऐप एक पोर्टेबल डॉक स्कैनर है जिसकी मदद से आप कहीं भी कभी भी अपने सभी डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर सकते हैं और उसे अच्छे से एडिट करके पीडीएफ फाइल बना सकते हैं।

यह ऐप आपको डॉक्यूमेंट स्कैन करने, स्कैन क्वालिटी को आटोमेटिक अच्छा करने, पीडीएफ फाइल बनाना, पीडीऍफ़ को एडिट करना, पीडीऍफ़ को शेयर करना, पीडीएफ को प्रिंट करवाना, और भी कई सारे सुविधा प्रदान करवाता है।

Document Scanner ऐप आपको फ्री में बाकी सभी ऐप की तुलना में काफी ज्यादा फीचर प्रदान करता है। आपके लिए इस ऐप के फ्री फीचर ही काफी है क्यूंकि आपके काम इन्हीं से हो जाएंगे।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज33 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु14L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

4. PDF Scanner – Kaagaz

pdf banane ka app

PDF Scanner के नाम से ही आपको पता लग रहा होगा की यह एक पीडीएफ स्कैन करने वाली ऐप है। इस ऐप का उपयोग आप ना केवल पीडीएफ स्कैन करने के लिए कर सकते हैं बल्कि पीडीएफ बनाने और रीड करने के लिए भी कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको पीडीएफ स्कैनर, पीडीएफ रीडर, पोस्टर मेकर, क्लाउड स्टोरेज, पीडीएफ सिग्नेचर जैसे टूल्स, पीडीएफ कंप्रेस, आदि फीचर मिलते हैं। आपको ऐप में किसी भी तरह का वॉटरमार्क नहीं मिलता है।

आप इस ऐप की मदद से सिंगल/मल्टीपल पेज डॉक्युमेंट्स को स्कैन करके उन्हें जेपीजी, पीडीएफ या पीएनजी में कन्वर्ट करके डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं। इस ऐप की सबसे ख़ास बात यह है की आपको फ्री में सब्सक्रिप्शन वाली सुविद्याएँ प्रदान करता है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज27 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु2.5L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

5. Image to PDF – PDF Maker

pdf banane ke liye app

Image to PDF ऐप भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल किए जा रहे हैं और आप इस ऐप की मदद से सभी इमेजेज के फॉर्मेट (जेपीजी, जेपीईजी, पीएनजी, आदि) को पीडीएफ फाइलों में बहुत आसानी से कन्वर्ट कर सकते हैं।

इस ऐप का उपयोग कोई भी कर सकता हैं क्यूंकि इसे प्रयोग करना बहुत ही आसान है और इस ऐप का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और अपने सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स को पीडीएफ में बदल सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जिसका उपयोग आपको जरूर करने चाहिए जैसे, Resize, crop, doodle, rotate, Compress, save, और share PDF files, आदि। आप इस ऐप के फीचर का इस्तेमाल मुफ्त में कीजिए और पीडीएफ फाइल बनाइए।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज9 MB
ऐप रेटिंग4.8/5
ऐप रिव्यु10.5L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

6. vFlat Scan

pdf banane ke liye app

vFlat Scan एक फ्री-टू-यूज पीडीएफ-स्कैनर ऐप है जो सभी प्रकार के इमेजेज को उच्च-गुणवत्ता वाली पीडीएफ या जेपीजी इमेज में बदल देता है। यह ऐप ऑटोमेटिकली आपके डाक्यूमेंट्स को क्रॉप करके भो सही कर देता है।

यह ऐप बिना किसी वॉटरमार्क और विज्ञापनों के सभी इमेजेज को आसानी से स्कैन करता है और सबसे ख़ास बात की आप इस ऐप का इस्तेमाल बिना साइन-इन किए असीमित स्कैनिंग कर सकते हैं।

आप इस ऐप के OCR फीचर का उपयोग करके कैप्चर की गई इमेज को टेक्स्ट में भी बदल सकते हैं और अपने जरुरी अनुसार उस टेक्स्ट को कॉपी भी कर सकते हैं। इस ऐप में आपको एक से बढ़कर एक फीचर मिलते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज27 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु1.5L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

7. Microsoft Lens – PDF Scanner

PDF banane ka best app

Microsoft Lens ऐप माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा लांच किए गए हैं और आपने भी माइक्रोसॉफ्ट के कई सारे ऐप का इस्तेमाल किए होंगे। यह एक पीडीएफ क्रिएट करने वाली ऐप है साथ ही और भी कई सारी सुविधा प्रदान करती है।

Microsoft लेंस जिसका नाम पहले Microsoft Office लेंस था और इस ऐप की मदद से व्हाइटबोर्ड और डाक्यूमेंट्स के इमेजेज को ट्रिम किया जाता है। यह ऐप आपके स्कूल, कॉलेज, और ऑफिस के लिए काफी उपयोगी है।

यह ऐप आपको इमेजेज को PDF, Word, PowerPoint और Excel फ़ाइलों में कनवर्ट करने की सुविधा प्रदान करता है। आप अपने पीडीएफ फाइल को OneNote, OneDrive या अपने डिवाइस में सेव करने के लिए इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज56 MB
ऐप रेटिंग4.7/5
ऐप रिव्यु9L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

8. OKEN – CamScanner (CAMBYTE Pte. Ltd.)

PDF banane ka best app

OKEN – CamScanner ऐप से आपको CamScanner ऐप की जरूर याद आ गयी होंगी और यह ऐप बिल्कुल पुराने वाले CamScanner ऐप के तरह ही सभी फीचर प्रदान करता है साथ ही उसी ऐप के तरह काम भी करती है।

अगर आपने पुराने वाले CamScanner ऐप का इस्तेमाल किया होगा तो आपको पता ही होगा की वो ऐप फ्री में सभी फीचर प्रदान करता था और भारत के ज्यादातर लोग उसी ऐप का इस्तेमाल करना पसंद करते थे।

यह ऐप आपके डिवाइस को एक शक्तिशाली पोर्टेबल स्कैनर में बदल देगा जो PDF, JPG, Word, TXT जैसे सभी फॉर्मेट को तुरंत स्कैन करने, सेव करने और शेयर करने में मदद करता है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज32 MB
ऐप रेटिंग4.7/5
ऐप रिव्यु82T+
ऐप डाउनलोड1Cr+

9. iLovePDF

pdf banane wala apps

iLovePDF का नाम आपमें से कई लोगों ने सुना होगा क्यूंकि आप जब भी गूगल पर पीडीएफ मेकर या पीडीएफ कनवर्टर सर्च करेंगे तो यह वेबसाइट आपको जरूर दिख जाएंगे। आपमें से कई लोगों ने iLovePDF की वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल किए होंगे।

आप इस ऐप की मदद से सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को कुछ ही सेकंड में स्कैन और पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं। आपको इस ऐप में सभी जरुरी फीचर बिल्कुल फ्री में मिल जाते हैं।

यह ऐप आपको डाक्यूमेंट्स स्कैन, पीडीएफ मेकर, पीडीएफ एडिटर, पीडीएफ कम्प्रेशन जैसे कई सारे फीचर की सुविधा देते हैं। आप इस ऐप में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं जिससे आप इस ऐप के सभी सुविधा का फायदा उठा पाएंगे।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज64 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु90T+
ऐप डाउनलोड50L+

10. Fast Scanner

pdf banane wala apps

Fast Scanner आपके एंड्रॉइड डिवाइस को दस्तावेजों, रसीदों, नोट्स, चालान, बिजनेस कार्ड, व्हाइटबोर्ड और अन्य पेपर टेक्स्ट के लिए एक से अधिक पेज स्कैनर में बदल देता है।

इस ऐप की मदद से आप अपने डाक्यूमेंट्स को तुरंत स्कैन कर सकते हैं, फिर उन्हें पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं और उसे अपने डिवाइस में सेव करके रख सकते हैं, शेयर कर सकते हैं।

यह ऐप आपको बहुत सारे फीचर का इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल फ्री है और आप इसका फायदा इस ऐप को इस्तेमाल करके उठा सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज31 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

FAQs:

Q: पीडीएफ बनाने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: पीडीएफ बनाने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या इन सभी ऐप का इस्तेमाल फ्री में पीडीएफ बनाने के लिए कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ, आप इन सभी ऐप का इस्तेमाल आप फ्री में पीडीएफ बनाने के लिए कर सकते हैं।

Q: PDF बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा होता है?

Ans: इस पोस्ट में बताए सभी ऐप पीडीएफ बनाने के लिए बहुत ही अच्छे है तो आप कोई सा भी एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि Adobe Acrobat Reader ऐप को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है।

Q: PDF बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

Ans: PDF बनाने के लिए आप ऊपर बताए गए सबसे ज्यादा डाउनलोड और ज्यादा रेटिंग वाले ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस पोस्ट में हमनें PDF banane wala app के नाम और उन सभी ऐप के रिव्यु, रेटिंग, डाउनलोडिंग और पूरी जानकारी विस्तार से बताया हूँ।

मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट में बताए गए सारी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपको PDF बनाने वाला ऐप के बारे में सब कुछ अच्छे से पता चल गया होगा।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हों तो आप इसे अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment