टॉप 10 फोटो एडिट करने वाला ऐप 2024 (Photo Edit Karne Wala Apps)

Spread the love

दोस्तों, बढ़ती हुई सोशल मीडिया की दुनिया के साथ कॉम्पिटिशन भी इतना बढ़ चूका है की हर कोई अपने आप को सुन्दर और आकर्षक दिखाना पसंद करता हैं।

आज की इस पोस्ट में हम आपकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग और पॉपुलर टॉप 10 photo edit karne wala apps के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपनी फोटोज को एडिट कर पाएंगे और लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर पाएंगे।

तो चलिए बिना देरी के फोटो एडिट करने वाला ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक एक करके जानते हैं।

Photo Edit karne Wala Apps क्या है?

फोटो एडिटिंग ऐप्स एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसकी मदद से आप अपने तस्वीरों को मॉडिफाई करके उन तस्वीरों को पहले से ओर सुन्दर और आकर्षक बना सकते हो।

इन ऐप्स में कई तरह के टूल्स और फिल्टर्स मौज़ूद होते है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो की चमक और कंट्रास्ट को बढ़ा सकते हैं और आप इन फिल्टर्स का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरों को एक अलग और नया लुक दे सकते हैं।

टॉप 10 फोटो एडिट करने वाला ऐप के नाम (Photo edit karne ke liye apps list)

photo edit karne wala apps

निचे हम आपको अच्छे रेटिंग प्रमाणित टॉप 10 बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे में बताएँगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने आप को एक नया लुक दे सकेंगे। तो चलिए एक-एक करके जानते है टॉप 10 फोटो एडिट करने वाला ऐप के नाम और उसके बारे में पूरी जानकारी।

1. PicsArt

photo edit karne wala apps

PicsArt एक पॉवरफुल फोटो एडिटिंग ऐप है जो बहुत सारे टूल्स और फीचर्स प्रदान करता है ताकि आप अपने तस्वीरों को और बेहतर और आकर्षक बना पाए।

PicsArt ऐप की रेटिंग की बात की जाये तो इसको 4.2 की रेटिंग दी गयी है जो की एक बहुत अच्छी रेटिंग मानी जाती है और अगर प्लेस्टोर पर PicsArt के डाउनलोड की बात की जाये तो इसके 1B+ downloads है।

◆ PicsArt ऐप इस्तेमाल करने के लिए हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले PicsArt को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर लीजिये।
  • अब PicsArt ऐप को ओपन कर लीजिये और क्रिएट न्यू प्रोजेक्ट पर क्लिक कर लीजिये।
  • PicsArt ऐप में आप अगर अपनी पुरानी फोटो को एडिट करना चाहते है तो उस फोटो को इम्पोर्ट कर लीजिये। अगर आप अपनी नई क्लिक फोटो को एडिट करना चाहते है तो पहले अपनी फोटो ले लीजिये।
  • फोटो इम्पोर्ट करके फोटो ओपन कर लीजिये। फोटो ओपन करने के बाद , तो आप PicsArt में उपलब्ध विभिन्न टूल और फीचर्स का उपयोग करके इसे एडिट करना शुरू कर सकते हैं।
  • जब आप फोटो एडिट कर ले तो आप इस फोटो को सेव कर सकते है और दूसरे लोगो के साथ शेयर कर सकते है।
ऐप साइज54 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड100Cr+

2. Google Photos

photo edit karne wala apps

गूगलर फोटोज़ बहुत ही पॉपुलर फोटो एडिटिंग और फोटो स्टोरेज ऐप है जो की 2018 में रिलीज़ किया गया था। प्लेस्टोर में इस ऐप की रेटिंग की बात की जाये तो इसे 4.4 की रेटिंग दी गयी है और इसके 5B+ downloads है जो इस ऐप को बहुत पॉपुलर बनाने में मदद करती है।

गूगल फोटोज आपको बहुत सारे फीचर्स और टूल्स प्रदान करती है जिसकी मदद से आप अपने फोटो की पहले से और बेहतर और सुन्दर बना सकते है।

◆ गूगल फोटोज़ में फ़ोटो एडिट करने के लिए निचे लिखे स्टेप्स का पालन करें:

  • Google फोटोज़ ऐप को ओपन कर लीजिये और वह फ़ोटो सेलेक्ट कीजिये जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
  • अब एडिट के आइकॉन पर क्लिक कर लीजिये।
  • फोटो एडिट करने के लिए टूलबार में मौजूद गूगल टूल और फीचर्स का उपयोग कीजिये।
  • जब आपका काम पूरा हो जाए, तो सेव बटन पर टैप करें।
ऐप साइज40 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु4Cr+
ऐप डाउनलोड500Cr+

3. B612 Camera & Photo/Video Editor

photo edit karne ka app

B612 ऑल-इन-वन कैमरा और फोटो/वीडियो एडिटिंग ऐप है। B612 Camera & Photo/Video Editor एक बहुत ही अच्छा फोटो और वीडियो एडिटिंग ऐप है जो आपको फोटो और वीडियो को एडिट करने के लिये बहुत सारे टूल्स प्रदान करता है। 

B612 AI फोटो & वीडियो एडिटर रेटिंग की बात की जाये तो इस ऐप को 4.2 की रेटिंग दी गयी है और इसके प्लेस्टोर पर 500M+ downloads है।

◆ अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है:

  • सबसे पहले B612 AI Photo & Video Editor को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर लीजिये।
  • अपने फोन पर B612 ऐप खोलें।
  • अब नई फ़ोटो या वीडियो बनाने के लिए “+” बटन पर टैप करें।
  • अब फोटो को सेलेक्ट कर लीजिये जिसे आप एडिट करना चाहते है।
  • अब अपने फोटोज को को और बेहतर बनाने के लिए इस ऐप के टूल्स और फीचर्स का उपयोग कर लीजिये।
  • एडिटिंग करने के बाद आप अपनी फोटोज को सेव करने के लिए सेव बटन पर क्लिक कर लीजिये।
ऐप साइज119 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु71L+
ऐप डाउनलोड50Cr+

4. Canva

photo edit karne ka app

Canva एक मल्टीटास्किंग ऐप है जो बहुत सारे कामो के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Canva फोटो को एडिट करने के लिए बहुत सारे टूल्स और फीचर्स भी प्रदान करता है।

अगर इस ऐप के रेटिंग की बात की जाये तो इस ऐप को 4.5 की रेटिंग प्रदान है जो की एक बहुत अच्छी रेटिंग मानी जाती है। इसके डाउनलोड नम्बर्स की बात की जाये तो प्लेस्टोर पर इस ऐप के 100M+downloads है।

◆ अगर आप Canva का इस्तेमाल करके फोटो एडिट करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो कीजिये:

  • सबसे पहले Canva को अपने डिवाइस पर डाउनलोड कर लीजिये या Canva की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और इसको ओपन कर लीजिये।
  • अब क्रिएट डिज़ाइन बटन पर क्लिक कर लीजिये और फोटो को चुन लीजिये।
  • आप अपनी फोटो अपलोड करें या Canva की लाइब्रेरी से एक फोटो चुन लीजिये।
  • अब आप फोटो एडिट करने के लिए Canva द्वारा दिए गए टूल्स और फीचर्स का उपयोग कर लीजिये और फोटो एडिट कीजिये।
  • एडिटिंग ख़तम करने के बाद आप अपनी फोटो को सेव करने के लिए “डाउनलोड” बटन पर क्लिक कर लीजिये।
ऐप साइज10 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड10Cr+

5. Adobe Lightroom

photo edit karne wala apps download

Adobe Lightroom एक बहुत अच्छा फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसे आप बहुत सारे काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है जैसे की फोटो ओर्गनइज, फोटो एडिट और फोटो एक्सपोर्ट करने के लिए कर सकते है।

यह बिगिनर्स और प्रोफेशनल फोटोग्राफर दोनों के लिए एक बेहतरीन टूल है। प्लेस्टोर पर इस ऐप को 4.3 की रेटिंग दी गयी है जबकि इसके प्लेस्टोर पर 100M+downloads है।

◆ Adobe Lightroom ऐप इस्तेमाल करने के लिए हमारे द्वारा निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • Adobe Lightroom को इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले इस ऐप को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर लीजिये।
  • अब आप लाइब्रेरी में उपलब्ध इम्पोर्ट बटन को टैप कीजिये। और लाइटरूम में अपनी तस्वीर इम्पोर्ट करें।
  • अब फोटो को चुनिए जिसे आप एडिट करना चाहते है और डेवलप बटन पर क्लिक कर लीजिये।
  • अब आप इस ऐप  के टूल्स और फीचर्स का इस्तेमाल करके फोटो एडिट कर लीजिये।
  • फोटो एडिट करने के बाद आप एक्सपोर्ट बटन पर क्लिक कर लीजिये और फोटो को सेव कर लीजिये।
ऐप साइज103 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु23L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

6. VSCO: Photo & Video Editor

photo edit karne wala apps download

“VSCO: Photo & Video Editor” एक पॉपुलर मोबाइल एप्लीकेशन है जो फोटो और वीडियो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका मुख्या उद्देश्य हाई-क्वालिटी और क्रिएटिव फोटो और वीडियो कंटेंट बनाने में मदद करना है। 

VSCO ऐप को VSCO Cam के  नाम से भी जाना जाता है। VSCO: Photo & Video Editor को प्लेस्टोर पर 4.0 की रेटिंग दी गयी है और इसके प्लेस्टोर पर 100M+Downloads है।

◆ VSCO ऐप के कुछ मुख्य फीचर्स इस प्रकार हैं:

  • फोटो एडिटिंग: इस ऐप से आप अपनी फोटोज को एडिट कर सकते हैं। आप एक्सपोज़र, कंट्रास्ट, शार्पनेस, और दूसरे एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करके अपनी फोटोज को बेहतर बना सकते हैं।
  • फिल्टर्स: VSCO ऐप में कई तरह के फिल्टर्स उपलब्ध हैं जिसको आप अपनी फोटोज पर अप्लाई कर सकते है और फोटो को और सुन्दर बना सकते है।
  • क्रिएटिव टूल्स: इस ऐप में क्रिएटिव टूल्स जैसे की क्रॉप, रोटेट, और एडजस्ट के लिए ऑप्शन्स उपलब्ध होते हैं। आप इन टूल्स का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरों के कम्पोजीशन और फ्रेमिंग में भी सुधार कर सकते हैं।
  • शेयरिंग: आप अपनी एडिट की हुई फोटोज को VSCO कम्युनिटी में शेयर कर सकते हैं, जहाँ आप दूसरे लोगो के साथ अपने क्रिएशन्स  को शोकेस कर सकते हैं। आप फोटोज को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर कर सकते हैं।
ऐप साइज58 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु12L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

7. EPIK – AI Photo Editor

photo ko edit karne wala app

EPIK – AI Photo एडिटर एक AI फोटो एडिटर टूल है जो बहुत सारे टूल्स ऑफर करता है ताकि आप अपने फोटोज को एडिट कर सके।

प्लेस्टोर में इससे 4.1 की रेटिंग दी गयी है और इस ऐप के प्लेस्टोर में 50M+Downloads है।

◆ EPIK – AI Photo एडिटर बहुत सारे टूल्स और फीचर्स प्रदान करता है जिनमे से कुछ इस प्रकार हैं:

  • एनहांस: इस टूल का उपयोग आपकी फ़ोटो की क्लेरिटी और रिज़ॉल्यूशन को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है।
  • एआई स्किन: इस टूल का उपयोग आपकी त्वचा को मुलायम दिखाने और दाग-धब्बे हटाने के लिए किया जा सकता है।
  • रिमूव: इस टूल का उपयोग आपकी फोटो के अनचाहे हिस्सों को आसानी से हटाने के लिए किया जा सकता है।
  • एआई फिल्टर: इस टूल का उपयोग आपकी फोटो पर कार्टून, एनीमे या वॉटर कलर जैसे विभिन्न एआई फिल्टर लगाने के लिए किया जा सकता है।
  • हेयरस्टाइल और एक्सप्रेशन: इस टूल का उपयोग आपके फोटो में आपके हेयरस्टाइल या एक्सप्रेशन को बदलने के लिए किया जा सकता है।
  • बैच: इस टूल का उपयोग एक साथ कई फ़ोटो एडिट करने के लिए किया जा सकता है।
  • पैच, क्लोन: इन टूल का उपयोग आपकी तस्वीर के किसी विशिष्ट भाग को प्राकृतिक रूप से एडिट या कॉपी करने के लिए किया जा सकता है।
ऐप साइज123 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु5L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

8. Snapseed

photo ko edit karne wala app

स्नैपसीड एक पॉपुलर फोटो एडिटिंग ऐप है जो एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इसको गूगल द्वारा विकसित किया गया है, और यह एक शक्तिशाली और यूजर फ्रेंडली फोटो एडिटिंग टूल है।

यह ऐप आपके लिए फोटो एडिट करना बहुत आसान बना देता है क्यूंकि इसमें आप प्रोफेशनल लेवल की एडिटिंग कर सकते है। 

अब बात करते है इसकी रेटिंग के बारे में और इसको प्लेस्टोर में 4.2 की रेटिंग दी गयी है और इस ऐप के प्लेस्टोर पर 100M+Downloads है।

◆ दोस्तों ये बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स और टूल्स प्रदान करती है। कुछ ख़ास Snapseed फीचर्स और टूल्स कुछ इस प्रकार हैं:

  • इमेज: इस फीचर से आप ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, शेडोस, और हाइलाइट्स को एडजस्ट कर सकते हैं।
  • क्रॉप: आप अपने फोटोज को अपने हिसाब के रेश्यो में क्रॉप कर सकते हैं।
  • फिल्टर्स: Snapseed में कई तरह के फिल्टर्स अवेलेबल हैं, जिनसे आप एक क्लिक में अपने फोटोज की लुक चेंज कर सकते हैं।
  • एडिटिंग: इस टूल से आप विशिष्ट एरिया पर फोकस करके अड़जस्टमेंट्स कर सकते हैं, जैसे की ब्राइटनेस, कंट्रास्ट आदि।
  • ब्रश टूल्स: आप ब्रूशेस का इस्तेमाल करके  इफेक्ट्स अप्लाई कर सकते हैं, जैसे की डॉज, बर्न आदि।
  • हीलिंग टूल: इस टूल की मदद से आप अनचाहे ऑब्जेक्ट्स को रिमूव कर सकते हैं।
  • डबल एक्सपोज़र: आप दो अलग फोटोज को एक साथ ब्लेन्ड कर सकते हैं।
ऐप साइज24 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु16L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

9. Adobe Photoshop Express

photo edit karne ke liye apps

अडोब फोटोशॉप एक्सप्रेस एक फ्री फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो एडोब सिस्टम्स द्वारा विकसित किया गया है। आम तौर पर इसका उपयोग फोटो को सुधारने, रंगों को सुधारने, छोटे-छोटे प्रक्रिया जैसे की क्रॉप, रोटेट, और ब्राइटनेस/कंट्रास्ट करने के लिए होता है।

इस ऐप को प्लेस्टोर में 4.3 की रेटिंग दी गयी है और प्लेस्टोर पर इसके 100M+Downloads है।

◆ Adobe Photoshop Express ऐप के टूल्स और फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं:

  • बेसिक एडिटिंग टूल्स: इसमें बेसिक फोटो एडिटिंग टूल्स जैसे की क्रॉप, रोटेट, और फ्लिप शामिल होते है।
  • फिल्टर्स और इफेक्ट्स: इसमें आपको अलग-अलग फिल्टर्स और इफेक्ट्स मिलते हैं जिससे आप अपने फोटो को अतरंगी बना सकते हैं।
  • कलर: आप रंगों को सुधारने के लिए ब्राइटनेस, कंट्रास्ट का इस्तेमाल कर सकते हो और उन्हें कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
  • ऑटो- फिक्स फीचर: इस फीचर की मदद से आप अपनी फोटो को ऑटो फिक्स कर सकते हो और पहले से और अच्छा बना सकते हो।
  • कोलाज: अडोब फोटोशॉप एक्सप्रेस से आप आसानी से फोटो कोलाज बना सकते हैं।
  • क्रिएटिव एडिटिंग: इसमें आप क्रिएटिव एडिटिंग टूल्स जैसे की ब्लेमिश रिमूवल और स्पॉट हीलिंग फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी फोटो को और बेहतर बना सकते है।
ऐप साइज93 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु19L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

10. Remini

photo edit karne ke liye apps

रेमिनी एक AI फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो आपके पुराने, ब्लर्र इमेजेज को रिस्टोर करके नया बनाने में मदद करता है। रेमिनी फोटो एडिटर दुनिया में सबसे पॉपुलर और पावरफुल एन्हांसर ऐप्स में से एक है।

रेमिनी की प्लेस्टोर रेटिंग की बात की जाये तो इस ऐप को 4.4 की रेटिंग यूजर द्वारा दी गयी है और प्लेस्टोर में इस ऐप के टोटल नंबर ऑफ़ डाउनलोड भी 100M से ज्यादा है।

◆ Remini ऐप इस्तेमाल करने के लिए हमारे द्वारा निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप ऐप स्टोर या गूगल प्ले से रेमिनी ऐप डाउनलोड करें। 
  • अब आप इस ऐप को ओपन कर लीजिये, और एक अकाउंट बनाएं या अपने फेसबुक या गूगल अकाउंट से लॉग इन करें।
  • मेन स्क्रीन पर आपको “एआई फ़ोटो” दिखेगा इस पर टैप कर लीजिये।
  • अब एनहान्स ऑप्शन को चूस कर लीजिये।
  • अपनी गैलरी से वह फोटो चुनें जिसे आप बेहतर बनाना चाहते हैं।
  • फोटो को एनहान्स करने के बाद आप इसे अपनी गेल्लरी में सेव कर सकते है।
ऐप साइज67 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु32L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

फोटो एडिट करने वाले ऐप कैसे इस्तेमाल करते है?

फोटो एडिटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए, आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

Step1: सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन फ़ोन में एक फोटो एडिटिंग ऐप (कुछ पॉपुलर फोटो एडिटिंग ऐप हैं जैसे की अडोब फोटोशॉप एक्सप्रेस, स्नैपसीड, VSCO, कैनवा, और पिक्सआर्ट आदि) डाउनलोड कर लीजिये।

Step2: ऐप इंस्टॉल करने के बाद, ऐप ओपन कर लीजिये।

Step3: ऐप ओपन करने के बाद, फोटो सेलेक्ट करे और अपनी फोटो को इम्पोर्ट कर लीजिये जिसे आप एडिट करना चाहते हो।

Step4: अब फोटो एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करके फोटो एडिट कर लीजिये। आप फोटो एडिट करने के लिए निचे लिखे टूल्स और फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है:

  • क्रॉप और रोटेट करें: इस फीचर्स की मदद से आप फोटो को क्रॉप और रोटेट कर सकते है।
  • फिल्टर्स: फिल्टर्स का इस्तेमाल करके आप फोटो को एनहांस कर सकते है।
  • टेक्स्ट और स्टीकर: इस फीचर का इस्तेमाल करके आप टेक्स्ट और स्टीकर को ऐड कर सकते है।
  • ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और सिचुरेशन: ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और सिचुरेशन फीचर का इस्तेमाल करके आप फोटो की लाइट और रंगो को एडजस्ट कर सकते है।

Step5: जब आप ऊपर लिखे फीचर का इस्तेमाल करके फोटो एडिट कर ले तो आप फोटो को अपने डिवाइस पर सेव कर लीजिये।

FAQs: 

Q: फोटो एडिट करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: फोटो एडिट करने वाला सबसे अच्छा ऐप Photoshop है।

Q: फोटो एडिट करने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: फोटो एडिट करने वाला ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या फोटो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ, आप बिल्कुल फ्री में फोटो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q: क्या फोटो एडिट करने वाला ऐप का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है?

Ans: हाँ, फोटो एडिट करने वाला ऐप का इस्तेमाल सभी कर सकते हैं।

Q: क्या फोटो एडिटिंग ऐप इस्तेमाल करना आसान होता है?

Ans: जी बिल्कुल, फोटो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में photo edit karne wala apps के बारे में बहुत कुछ जाना है जिसमें फोटो एडिट करने वाला ऐप के नाम और ऐप कहाँ से और कैसे डाउनलोड करने हैं के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment