Photo Jodne Wala Apps 2023 – टॉप 10 फ़ोटो जोड़ने वाला पॉपुलर ऐप

Spread the love

5/5 - (4 votes)

नमस्कार दोस्तों, हम सभी को फोटो जोड़ने की जरुरत कई बार पर पड़ती ही रहती है, जिस वजह से ज्यादातर लोग परेशान हो जाते हैं की आख़िरकार अलग-अलग फोटो को एक साथ कैसे जोड़ सकते हैं। तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्यूंकि इस पोस्ट में आपको टॉप 10 photo jodne wala apps के नाम पता चलने वाले हैं।

आप इन ऐप की मदद से अपने सभी अलग-अलग फोटो को एक साथ जोड़कर एक फोटो बना सकते हैं। चाहे आप खुद की अलग-अलग फोटो को जोड़ना चाहे या फिर अपने काम से रिलेटेड सभी को जोड़ सकते हैं।

फोटो जोड़ने के लिए आपको कई सारे ऐप मिल जाएंगे लेकिन उनमें से सभी ऐप अच्छे से काम नहीं करते और आपका समय भी खराब कर देते हैं, इसलिए मैंने आपलोगों के लिए टॉप 10 ऐप के नाम और उनके बारे में सभी जानकारी बताया हैं।

आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आपको Photo Jodne Wala Apps के बारे में सभी जानकारी प्राप्त हो सकें और आप हमारे द्वारा बताए गए इस टॉप 10 ऐप में से जो ऐप सबसे अच्छा लगे उसे डाउनलोड कर सकें।

Photo Jodne Wala Apps क्या होता है?

Photo jodne wala apps एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो को एक साथ जोड़ सकते हैं। आप इन सभी ऐप की मदद से बहुत सारी फोटो को एक साथ जोड़कर एक फोटो बना सकते हैं।

जैसा की आपलोगों को पता ही होगा की आज के समय टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा बढ़ गयी है और कई सारे टेक्निकल काम हमलोग अब खुद से ही ऐप और वेबसाइट की मदद से करने लगे हैं।

आप किसी भी काम के लिए या अपनी खुद की पर्सनल फोटो जो अलग अलग और आप चाहते हैं की उन सभी फोटो को एक साथ जोड़कर एक फोटो में बना दिए जाए तो ये सभी ऐप आपके लिए बहुत काम आने वाले हैं।

Photo Jodne Ka Apps फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें?

आज के समय में कई बार हमें अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़ना पड़ जाता है चाहे वह स्कूल के काम के लिए हो या कॉलेज के लिए या फिर खुद की पर्सनल फोटो, ये सब काम केवल आप एक ऐप से कर सकते हैं।

अगर आप भी कई सारे फोटो को एक साथ जोड़ना चाहते हैं और Photo jodne wala apps की खोज कर रहे हैं लेकिन आपको पता नहीं है की फोटो जोड़ने के लिए किन ऐप का इस्तेमाल करना सही रहेगा तो आप नीचे बताए गए हमारे द्वारा दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े।

आपको फोटो जोड़ने के लिए अपने मोबाइल में कुछ ऐप डाउनलोड करने होंगे जिसे आप प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

👉🏻 Photo Joint Karne Wala Apps अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करें और हमारे द्वारा नीचे बताए गए अपने अनुसार किसी भी एक ऐप को सर्च करें।
  • अब आपके सामने वो ऐप आ जाएगा उसपर क्लिक करना है और उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है और फिर उसे इंस्टॉल कर लेना है।
  • अगर आप ऊपर बताए गए सभी तरीकों को सही से फॉलो करते हैं तो आपके फ़ोन में Photo jodne Wala Apps सफलता पूर्वक डाउनलोड हो जाएगा।

💥 Note: आप जब भी कोई photo jodne wala apps प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर चेक कर लें और उसके बाद ही अपने अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

टॉप 10 फ़ोटो जोड़ने वाला पॉपुलर ऐप के नाम (Top 10 Photo Joint Karne Wala Apps)

Photo Jodne Wala Apps

आइए अब फोटो जोड़ने वाला उन टॉप 10 ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके जानते हैं। आप इनमे से कोई सा भी एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. PicsArt AI Photo Editor

Photo Jodne Wala Apps

Piscart ऐप हमारे इस Photo jodne wala apps की लिस्ट में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है। यह ऐप काफी पॉपुलर है और इसे दुनिया भर में इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस ऐप में आपको कई सारे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे Editing effects & filter, Collage maker, Sticker Maker, Drawing Tool, आदि।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग भी मिली है।

ऐप साइज43 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड100Cr+

2. Collage Maker – Photo Editor

Photo Jodne Wala Apps

Collage Maker – Photo Editor ऐप आपके कई सारे फोटो को बहुत ही आसानी से एक साथ जोड़ता है और एक सुन्दर सा फोटो तैयार करता है।

इस ऐप में आपको कई सारे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे photo collage maker, effect, templates, layouts, grids, stickers, fonts, filters, आदि।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ऊपर की रेटिंग भी मिली है।

ऐप साइज13 MB
ऐप रेटिंग4.7/5
ऐप रिव्यु25L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

3. PicCollage: Grid & Story Maker

photo jodne ka apps

PicCollage: Grid & Story Maker ऐप का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है क्यूंकि इस इंटरफ़ेस काफी सरल है। यह ऐप आपको बहुत ही कम समय में कई फोटो को एक साथ जोड़ने और फोटो एडिट करने की सुविधा प्रदान करता है।

इस ऐप में आपको कई सारे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे photo collage maker, snowflake effect, animated templates, grids, doodle, stickers, filters, आदि।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग भी मिली है।

ऐप साइज28 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु15L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

4. Photo Editor & Collage Maker

photo jodne ka apps

Photo Editor & Collage Maker ऐप बहुत ही उपयोगी और आसानी से फोटो जोड़ने(Collage Maker) और फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप है।

इस ऐप की मदद से आप एक साथ 100 फोटो को जोड़ सकते हैं और 1000+ अद्भुत लेआउट से आप एक शानदार फोटो तैयार कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको कई सारे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे photo collage maker, editing tools, unique photo effects, Stickers, tags, emojis, texts, filters, आदि।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ऊपर की रेटिंग भी मिली है।

ऐप साइज16 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु8L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

5. AI photo editor collage maker

photo joint karne wala apps

AI photo editor collage maker ऐप का नाम से ही आपको पता चल रहा होगा की यह एक AI टेक्नोलॉजी पर काम करने वाला ऐप है। इस ऐप से फोटो जोड़ने के साथ फोटो भी एडिट कर सकते हैं।

इस ऐप की मदद से आप एक साथ 15 फोटो को जोड़ सकते हैं और 200+ शानदार लेआउट से आप अपने अनुसार फोटो तैयार कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको कई सारे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे photo collage maker, AI Background Changer, effects, Layouts, AI Rich Art Filters, Drip Effects, आदि।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ऊपर की रेटिंग भी मिली है।

ऐप साइज46 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

6. Photo Editor & Collage Maker

photo joint karne wala apps

Photo Editor & Collage Maker ऐप भी काफी पॉपुलर फोटो जोड़ने वाला ऐप है जिसकी मदद से आप बहुत ही कम समय में अपने कई सारे फोटो को जोड़ सकते हैं।

इस ऐप की मदद से आप एक साथ 20 फोटो को जोड़ सकते हैं और 300+ शानदार लेआउट फोटो फ्रेम और ग्रिड की मदद से आप खुबसूरत सा फोटो तैयार कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको कई सारे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे Combine up to 20 photos, 300+ Layouts of photo frames or grids, Sticker, Fonts, and doodle, collage maker, Frames, आदि।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ऊपर की रेटिंग भी मिली है।

◆ ये भी पढ़ें –

ऐप साइज16 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु8L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

7. Canva

do photo jodne wala apps

Canva ऐप का नाम आपमें से कई लोगों ने पहले से सुना होगा और कई लोग तो इस ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे। इस ऐप से आप फोटो एडिटिंग के साथ साथ कई सारे ग्राफ़िक डिजाइनिंग के काम भी कर सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे फीचर हैं जो की बिल्कुल फ्री है और आप इन सभी फीचर का फायदा उठाकर फोटो को जोड़ने के साथ साथ शानदार फोटो क्रिएट कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको कई सारे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे Photo editor, aesthetic filters & effects, collage maker, video editor, free content library, smart mockups, आदि।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ऊपर की रेटिंग भी मिली है।

ऐप साइज23 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड10Cr+

8. Blend Collage Free

do photo jodne wala apps

Blend Collage फोटो जोड़ने के लिए एक नया ऐप है, जिसे काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। इस ऐप की मदद से आप अपने परिवार या दोस्तों की एक आकर्षक फोटो बना सकते हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग भी मिली है।

ऐप साइज7 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु72T+
ऐप डाउनलोड1Cr+

9. Photo Editor – Polish

photo jodne wala app download

Photo Editor एक काफी ही शानदार फोटो जोड़ने वाला ऐप है जिसकी मदद से आप फोटो भी एडिटिंग कर सकते हैं। इस ऐप से आप फोटो जोड़ने के साथ-साथ कई सारे फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको कई सारे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे stylish effects, face tunes, photo collages, blur photo, filters, grids, change background और beauty plus tools, आदि।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ऊपर की रेटिंग भी मिली है।

ऐप साइज15 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु34L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

10. Photo Lab Picture Editor & Art

photo jodne wala app download

Photo Lab Picture Editor & Art ऐप का इस्तेमाल फोटो एडिटिंग के लिए किया जा रहा है और आप इस ऐप की मदद से कई अलग-अलग फोटो को एक साथ जोड़ सकते हैं।

इस ऐप में आपको कई सारे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे Neural Art Styles, Photo Frames, Realistic photo effects, Photo Collages, Photo Montages, आदि।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग भी मिली है।

ऐप साइज22 MB
ऐप रेटिंग4/5
ऐप रिव्यु34L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

FAQs : Photo Jodne Wala App Download

Q: Photo jodne Wala Apps कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: फोटो जोड़ने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या फोटो जोड़ने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ, आप बिल्कुल इन सभी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q: फोटो जोड़ने वाला ऐप की मदद से एक साथ कितने फोटो जोड़ सकते हैं?

Ans: आप जितने चाहे उतने फोटो एक साथ जोड़ सकते हैं।

Q: क्या फोटो जोड़ने वाला ऐप से फोटो एडिट कर सकते हैं?

Ans: हाँ बिल्कुल, आप फोटो जोड़ने वाला ऐप से अपनी फोटो भी एडिट कर सकते हैं।

Q: क्या फोटो जोड़ने वाला ऐप का इस्तेमाल सभी कर सकते हैं?

Ans: हाँ, इस ऐप का इस्तेमाल सभी कर सकते हैं क्यूंकि इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें Photo Jodne Wala Apps के बारे में बहुत कुछ जाना है जैसे – Photo jodne Wala Apps के नाम, photo jodne ka apps, photo joint karne wala apps, do photo jodne wala apps, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको photo jodne wala app के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

2 thoughts on “Photo Jodne Wala Apps 2023 – टॉप 10 फ़ोटो जोड़ने वाला पॉपुलर ऐप”

  1. बढिया पोस्ट है दो फोटो को जोड के फन किया जा सक्ता है

    Reply

Leave a Comment