टॉप 10 फोटो खीचने वाला ऐप्स 2024 (Photo Khinchne Wala Apps)

Spread the love

क्या आप Photo Khinchne Wala Apps की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्यूंकि आज के इस पोस्ट में आपको सबसे अच्छी और पॉपुलर फोटो खींचने वाले ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूँ।

आज के समय में हर किसी को फोटो खींचवाने का शौक होता है और ऐसे में हम अपने फोन से अच्छी क्वालिटी के फोटो कैप्चर करना चाहते हैं और इसके लिए एक अच्छी सी ऐप की आवश्य्कता होती है।

हम सभी के फ़ोन में नार्मल कैमरा वाले ऐप पहले से होते हैं लेकिन उसमें अच्छी क्वालिटी के फोटो नहीं आते हैं जिस वजह से लोगों को अलग से फोटो खींचने वाला ऐप डाउनलोड करना होता है।

इस पोस्ट में जितने भी ऐप्स के नाम बताए गए वो सभी आपको अच्छी क्वालिटी के फोटो कैप्चर करने में मदद करेंगे और ये सभी ऐप्स काफी पॉपुलर है जिसका अंदाज़ा आप डाउनलोडिंग, रेटिंग, और रिव्यु देखकर लगा सकते हैं।

फोटो खीचने वाला ऐप्स के बारे में

फोटो खींचने वाला ऐप्स एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप एक शानदार सा फोटो अलग अलग फ़िल्टर और इफेक्ट्स के साथ फोटो कैप्चर कर सकते हैं।

आपको इस तरह के ऐप्स में अलग अलग फोटो खींचने के शानदार फीचर मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपने अनुसार फोटो ले सकते हैं।

जैसा की आप सभी को पता होगा की हमारे फ़ोन में पहले से ही कैमरा वाला ऐप मौजूद होता है लेकिन उससे अच्छी फोटो नहीं आती है जिस वजह से हमें दूसरे ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है ताकि अच्छा सा फोटो आ सके।

इसलिए मैंने आप सभी के लिए अभी के समय अनुसार टॉप 10 photo khichne wala camera ऐप के बारे में बताया हूँ ताकि आप अपने फ़ोन से अच्छी सी फोटो कैप्चर कर सकें।

टॉप 10 फोटो खीचने वाला ऐप्स के नाम (Photo Khinchne Wala Apps)

Photo Khinchne Wala Apps

अब चलिए उन सभी टॉप 10 Photo Khinchne Wala Apps के नाम जानते हैं जिसकी मदद से आप अपनी अलग अलग फ़िल्टर और इफेक्ट्स लगाकर सुन्दर सा फोटो खींच सकते हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं।

आपको सभी ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताए गए हैं इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक अच्छे से पढ़े ताकि आप समझ सकें की इनमें से कौन सा ऐप हमारे लिए अच्छा हो सकता है।

B612

आप सभी ने B612 ऐप का नाम सुना ही होगा क्यूंकि यह एक बहुत ही शानदार और पॉपुलर फोटो खीचने वाला ऐप में से एक है जिसकी मदद से आप फोटो लेने के साथ उसे एडिट भी कर सकते हैं।

आप इस ऐप में मौजूद अलग अलग फीचर्स और टूल का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। आप फोटो खीचने वक़्त ही ट्रेंडी इफ़ेक्ट, फ़िल्टर और स्टिकर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जिसमें Filters, AR effects, AR Makeup, Borders and Crop, Decoration Stickers & Texts, आदि शामिल है और आप सभी इन सभी का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।

अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल पहले से नहीं कर रहे हैं तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप का नामB612
ऐप साइज133 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु71L+
ऐप डाउनलोड50Cr+

Snapchat

Snapchat ऐप एक बहुत ही फेमस सोशल शेयरिंग ऐप है और इस ऐप का नाम बच्चे बच्चे को पता होता है। आप इस ऐप का इस्तेमाल फोटो को फ़िल्टर और इफेक्ट्स के साथ कैप्चर करके अपने दोस्तों और फैमली को शेयर कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको फोटो खीचने के साथ कई सारे और भी अलग अलग फीचर मिल जाते हैं जिसमें Lenses, Filters, Bitmoji, Effects, Stickers, Chatting, Augmented Reality, Stories, Spotlight, आदि।

इस ऐप की डाउनलोडिंग और रेटिंग की बात करे तो 100 करोड़ से ज्यादा बार ऐप को डाउनलोड किया जा चूका है जिससे आपको इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लग गया होगा और इसे 4 स्टार रेटिंग दी गयी है।

ऐप का नामSnapchat
ऐप साइज71 MB
ऐप रेटिंग3.9/5
ऐप रिव्यु3Cr+
ऐप डाउनलोड100Cr+

HD Camera

HD Camera ऐप की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा गया है क्यूंकि इसकी डाउनलोडिंग और रेटिंग दोनों ही काफी अच्छी है और साथ ही ऐप भी शानदार है जो आपको अच्छी क्वालिटी के फोटो ख़ीचने में मदद करता है।

इस ऐप के नाम से ही आपको पता चल रहा होगा की ये HD क्वालिटी के फोटो कैप्चर करता है। इस ऐप में आपको कई सारे फीचर मिलते हैं जो आपके फोटो को अच्छे से कैप्चर करता है।

इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जिसमें Real-time Filter, Stylish HDR, focus modes, color effects, white balance, आदि है।

आप इस ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है साथ ही 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग दी गयी है।

ऐप का नामHD Camera
ऐप साइज3 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु3L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

Cymera

Cymera ऐप एंड्रॉइड और आईओएस(iOS) दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए बिलकुल फ्री सेल्फी कैमरा ऐप है और इस इस ऐप के फीचर बहुत ही शानदार है जो आपके फोटो को आकर्षक बनाने में मदद करता है।

इस ऐप में फीचर भरे पड़े है यानी की बहुत ही ज्यादा फीचर शामिल है जिसे बता पाना थोड़ा मुश्किल है इसलिए मैं आपलोगों के लिए केवल जरुरी फीचर बता देता हूँ।

इस ऐप में शामिल कुछ फीचर के नाम Real-time Selfie Filters, DSLR Blur Effect, Skin Glow tool, Text tool, Collage Maker, MEME editor, Body Retouch, आदि।

अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर से कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और 4 स्टार की रेटिंग भी मिली है।

ऐप का नामCymera
ऐप साइज95 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु23L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

Retrica

Retrica एक बहुत ही पॉपुलर फ़िल्टर कैमरा है जिसका इस्तेमाल आप अपने सुंदर सा फोटो खींचने के लिए कर सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में बहुत ही ज्यादा किया जा रहा है।

इस ऐप में आपको 190 से भी ज्यादा फ़िल्टर और इफेक्ट्स मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप अपने फोटो पर करके आकर्षक बन सकते हैं।

आप फोटो में रेट्रो इफेक्ट्स पाने के लिए विगनेट, ग्रेन या ब्लर इफ़ेक्ट जोड़ कर रेट्रो में बदल सकते हैं और साथ ही आप फोटो लेते वक़्त भी फ़िल्टर और इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर Retrica ऐप की डाउनलोडिंग और रेटिंग की बात की जाए तो इसे 10 करोड़ से ज्यादा बार डौन्लोडिंग किया जा चूका है और 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग भी मिली हुयी है।

ऐप का नामRetrica
ऐप साइज39 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु58L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

Sweet Snap

Sweet Snap एक बहुत ही अच्छा फ्री ब्यूटी कैमरा और फोटो एडिटर ऐप है। आपको इस ऐप एक क्लिक पर सारी सुविधाएं मिलती है जिसमें फोटो फिल्टर, स्टिकर, सुंदर मेकअप और इफेक्ट्स शामिल है।

इस ऐप में शामिल फीचर Filters, Cute stickers, Real-time beauty effects, Makeup Camera, GIF & boomerang, Smart Cutout, आदि।

इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग है। अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर पर जाकर कर सकते हैं।

ऐप का नामSweet Snap
ऐप साइज91 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु10L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

HD Camera for Android

HD Camera for Android एक ऐसा ऐप है जो आपके फ़ोन में लगी कैमरा से ली गयी फोटो को हाई क्वालिटी में बदलकर कैप्चर करती है।

इस ऐप की मदद से फोटो खींचने पर आपको HD क्वालिटी के फोटो मिलते हैं और साथ ही इस ऐप में ऐसे कई सारे फीचर हैं जो आपके फोटो को और शानदार बना देती है।

इस ऐप में शामिल कुछ फीचर इस प्रकार हैं, Smart panorama shooting, Dynamic user interface, Wide screen pictures, White balance settings, Screen mode settings, Exposure, Photo Collage, Photo crop और photo editing, आदि।

आपको ये ऐप प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे जहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसकी रेटिंग 4 स्टार से ऊपर की है।

ऐप का नामHD Camera for Android
ऐप साइज11 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु5L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

Beauty Camera

Beauty Camera के नाम से ही आपको पता चल रहा होगा की ये सुन्दर सा फोटो खींचने वाला ऐप है। यह सबसे अच्छा ऑल-इन-वन ब्यूटी कैमरा और फोटो/वीडियो एडिटिंग ऐप है।

इस ऐप में शामिल ब्यूटी कैमरा फीचर एचडी कैमरे की तरह है, जिससे आप आसानी से एचडी फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं।

स्वीट कैंडी कैमरा की मदद से आप अद्भुत और सुंदर रंग फिल्टर का इस्तेमाल करके अच्छी से सेल्फी ले सकते हैं जो दिखने में बहुत ही सुंदर लगती है।

अब चलिए इस ऐप के शानदार फीचर के बारे में जानते हैं जिसमें Beauty Touch-up, HD Retouch, Blur photo editor, Crop photo editor, Background Changer, Collage Maker, Photo Grid, आदि शामिल है।

इस ऐप को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और 4 स्टार की रेटिंग है। इस ऐप को यूजर के द्वारा अच्छी रिव्यु भी दी गयी है तो ऐसे में अगर आप यह ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर से कर सकते हैं।

ऐप का नामBeauty Camera
ऐप साइज47 MB
ऐप रेटिंग3.9/5
ऐप रिव्यु56T+
ऐप डाउनलोड1Cr+

Beauty Camera Plus

Beauty Camera Plus एक बहुत ही पावरफुल फोटो खींचने और एडिट करने वाला ऐप है जिसमें आपको शानदार फीचर बिल्कुल फ्री में मिलता है।

आप इस ऐप में ब्यूटी कैमरा और सेल्फी कैमरा के साथ, लाइव स्टिकर, फेस और बॉडी रीटच, कैमरा फिल्टर, मेकअप इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से अविश्वसनीय फोटो ले सकते हैं।

इस ऐप में और भी कई सारे फीचर शामिल हैं जिसमें makeup camera, photo collage maker, music video editor, animated effects, smooth skin, reshape body, face tune, आदि।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ इसे 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप को 4 स्टार की रेटिंग भी मिल जायेगी।

ऐप का नामBeauty Camera Plus
ऐप साइज41 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु4T+
ऐप डाउनलोड10L+

Beauty Sweet Plus

Beauty Sweet Plus एक बहुत ही अच्छा सेल्फी, ब्यूटी, और स्वीट कैमरा ऐप है जो आपको सेल्फी लेकर उसे अच्छे से एडिटिंग और इफेक्ट्स लगाकर सुन्दर सा फोटो बनाने में मदद करता है।

जब आप इस ऐप इस्तेमाल करके अपना या किसी दूसरे का फोटो लेंगे तो आप खुद देखकर हैरान हो जाएंगे की यह ऐप कितनी अच्छी फोटो कैप्चर करके दे रहा है।

इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जिसका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। अब चलिए इस ऐप के कुछ फीचर के बारे में बात करते हैं जिसमें filter, effects, make up camera, Photo Grid, Reshape Body, Smooth skin, आदि शामिल है।

यह ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है और इस ऐप को 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका और इस ऐप को 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग भी मिली है। इस ऐप को लिस्ट में सबसे नीचे रखने का केवल एक ही करना है की इसकी डाउनलोडिंग इस लिस्ट में बताए गए सभी ऐप की तुलना में सबसे कम है।

ऐप का नामBeauty Sweet Plus
ऐप साइज193 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु2T+
ऐप डाउनलोड5L+

FAQs:

Q: फोटो खीचने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: फोटो खीचने वाला सबसे अच्छा ऐप B612 है। (डाउनलोडिंग के अनुसार)

Q: फोटो खीचने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans: आप ऊपर बताए गए सभी ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या फोटो खीचने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?

Ans: जी बिल्कुल आप फोटो खीचने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको Photo Khinchne Wala Apps से जुड़ी सभी जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको सब कुछ समझ अच्छे से समझ भी आ गए होंगे।

हमारे द्वारा बताए गए जानकारी पसंद आयी हो और अगर आपको इस पोस्ट से सिखने को मिला हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Read Also


Spread the love

1 thought on “टॉप 10 फोटो खीचने वाला ऐप्स 2024 (Photo Khinchne Wala Apps)”

Leave a Comment