Photo Par Gana Lagane Wala Apps 2023 – Top 15+ फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप

Spread the love

4.7/5 - (15 votes)

Photo Par Gana Lagane Wala Apps आज के समय बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि सभी अपने फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं लेकिन उसे और आकर्षित बनाने के लिए अपने फोटो पर गाना लगाकर शेयर करना ज्यादा पसंद करते हैं।

जैसा की आपलोगों को पता ही होगा की आज के समय सोशल मीडिया का कितना इस्तेमाल किया जा रहा है और इन सोशल मीडिया पर सभी अपने फोटो को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित बनाकर शेयर करना चाहते हैं ताकि बहुत सारे लोगों के द्वारा लाइक्स किए जा सकें।

आज के इस आर्टिकल में आपको Photo Par Gana Lagane Wala Apps के नाम पता चलने वाले हैं और इन सभी ऐप के बारे में पूरी जानकारी भी बताने वाला हूँ।

इसलिए आप भी इस ऐप के बारे में ही जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर आये हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आप इन सभी के नाम और इसके बारे में सब कुछ जान सकें।

Photo Par Gana Lagane Wala Apps क्या होता है?

आपमें से कई लोगो ने देखा होगा की आज कल व्हाट्सप्प, फेसबुक, और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग अपने फोटो पर गाना लगा कर शेयर करते हैं।

आपमें से भी बहुत सारे लोग ऐसा सोचते होंगे की आख़िरकार अपने फोटो पर किस तरह से गाना लगाए जा सकते हैं। इसलिए आज मैं आपको 16 ऐप के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप भी अपने फोटो पर गाना लगाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Gana Par Photo Lagane Wala Apps डाउनलोड करने के लिए आवश्यकताएं?

अगर आप फोटो पर गाना लगाने वाले ऐप को अपनी फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ आवश्यकताएं होती हैं जिनके बारे में आपको एक बार जरूर जान लेनी चाहिए।

अपने फ़ोन में फोटो पर गाना लगाने वाले ऐप डाउनलोड करने के लिए कुछ महत्वपुर्ण आवश्यकताएं मैंने आपको नीचे बताया है। इसे एक बार पढ़कर इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • Photo par gana lagane wala apps को डाउनलोड करने के लिए आपके पास एंड्रॉयड (andriod) या आईओएस (iOS) डिवाइस होना जरुरी है।
  • आपके पास एंड्रॉयड डिवाइस का वर्जन 4.0 से ऊपर का होना चाहिए तभी आप इस तरह की ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर पाएंगे।
  • आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तभी आप अपने फोन में फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप डाउनलोड कर सकेंगे।

Photo Pe Gana Lagane Wala App फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप भी अपने फोटो पर गाना लगाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है की इन सभी ऐप को अपने फोन में कहाँ से और कैसे डाउनलोड किया जा सकता है तो नीचे बताए गए सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े।

अपने फ़ोन में photo par gana lagane wala apps इनस्टॉल करने के लिए निचे बताए गए तरीकों को अच्छे से फॉलो करें –

  • आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप को खोलना और मेरे द्वारा नीचे बताए गए किसी भी ऐप को सर्च करना है।
  • अब आपके सामने वो ऐप आ जाएगा उसपर क्लिक करें और उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद इंस्टॉल कर लेना है।
  • अगर आप ऊपर बताए गए सभी तरीकों को सही से फॉलो करते हैं तो आपके फ़ोन में photo par gana lagane wala apps सफलता पूर्वक डाउनलोड हो जाएगा।

💥 Note: आप जब भी कोई ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर चेक कर लें और उसके बाद ही अपने अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

टॉप 7 फोटो पर गाना लगाने वाले पॉपुलर ऐप के नाम –

Photo Par Gana Lagane Wala Apps

फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप्स एक ऐसा फोटो और वीडियो एडिटिंग प्लेटफार्म होता है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हैं और उन पर गाना लगा सकते हैं।

1. Filmora

photo par gana lagane wala apps

FilmoraGo वीडियो एडिटिंग के लिए सबसे पॉपुलर ऐप्लिकेशन और सॉफ्टवेयर में से एक है। FilmoraGo के ऐप और सॉफ्टवेयर दोनों उपलब्ध है तो आप अपने सुविधा अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

मैं आपको एक बात बता देना चाहूंगा की इस ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर यूट्यूबर करते हैं अपने वीडियो को एडिट करने के लिए और इस ऐप को आप फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप को फ़ोन में प्ले स्टोर से 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। अगर आप इसे अपने लैपटॉप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐप साइज81 MB
ऐप रेटिंग4.7/5
ऐप रिव्यु7L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

2. InShot

photo par gana lagane wala apps

आज के समय InShot ऐप काफी लोकप्रिय हो चुकी है क्यूंकि जब से यूट्यूब ने अपने प्लेटफार्म पर शॉर्ट्स वीडियो का फीचर लाया है तब से इस ऐप को काफी लोगों ने डाउनलोड किया है।

इस ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर 50 करोड़ से ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है। आप इस ऐप की मदद से अपने फोटो पर गाना तो लगा ही सकते है साथ में वीडियो भी बना सकते हैं।

ऐप साइज42 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड50Cr+

3. KineMaster

photo pe gana lagane wala apps

KineMaster भी filmora के तरह ही एक काफी ज्यादा पॉपुलर ऐप और सॉफ्टवेयर है जिनका इस्तेमाल बहुत सारे यूट्यूबर अपने वीडियो को एडिट करने के लिए करते हैं।

आप इस ऐप की मदद से अपनी फोटो एडिट कर सकते हैं और अपनी फोटो पर गाना लगाकर उसे वीडियो फॉर्म में भी बना सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका

ऐप साइज71 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु51L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

◆ ये भी पढ़ें –

4. VN video editor

photo pe gana lagane wala apps

अगर आप अपनी फोटो पर किसी भी तरह का म्यूजिक लगाना चाहते हैं या अलग अलग फोटो को एक वीडियो फॉर्म में बनाना चाहते हैं तो आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

VN video editor फोटो और वीडियो एडिटिंग के मामले में काफी पॉपुलर ऐप है और इस ऐप की लोकप्रियता देखने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर चेक कर सकते हैं की कितने लोगों ने इसे डाउनलोड किया है।

ऐप साइज141 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु20L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

5. Power Director

photo pe gana lagane wala app

Power Director एक बहुत ही शानदार ऐप है अपने फोटो और वीडियो को एडिट करने के लिए और इस ऐप को अभी तक प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो को कई तरह से एडिट कर सकते हैं और अलग अलग फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही आप अपने फोटो पर अपनी पसंद का कोई सा भी गाना लगा सकते हैं।

ऐप साइज98 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु15L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

6. Vita

photo pe gana lagane wala app

Vita भी काफी फोटो और वीडियो एडिटिंग की पॉपुलर ऐप है और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

इस ऐप का इस्तेमाल इंस्टाग्राम रील वीडियो या अपने फोटो पर गाना लगाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए किया जा रहा है। अगर आप बहुत ही आसानी से अपने फोटो पर गाना लगाकर और उसे एडिट करना हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल एक बार जरूर करें।

ऐप साइज114 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु6L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

फोटो पर गाना लगाने वाला अन्य ऐप:

Photo par gana lagane wala appsApp SizeApp RatingApp Download
Photo Video Maker with Song20 MB4.3/51Cr+
Photo Video Maker18 MB4.5/51Cr+
Vido21 MB4.1/510Cr+
mAst70 MB4.2/510Cr+
Video Maker & Photo play Music40 MB4.6/51Cr+
Video maker Music video editor49 MB4.4/510Cr+
Photo Video Maker with Music19 MB4.3/51Cr+
Text on photo per status22 MB3.7/510L+
Song video Maker60 MB4.0/51Cr+
Music video editor67 MB4.2/51Cr+

FAQs: Photo Par Gana Lagane Wala Apps

Q: फोटो पर गाना लगाने वाले ऐप कहाँ से डाउनलोड किए जा सकते हैं?

Ans: फोटो पर गाना लगाने वाले ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: फोटो पर गाना लगाने वाले ऐप के लिए कौन सा मोबाइल होना जरुरी है?

Ans: फोटो पर गाना लगाने वाले ऐप के लिए आपके पास एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस होना जरुरी है।

Q: फोटो पर गाना लगाने वाले ऐप की जरुरत किसे पड़ती है?

Ans: फोटो पर गाना लगाने वाले ऐप की जरुरत उन्हें पड़ती है जिन्हें अपने फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें Photo Par Gana Lagane Wala Apps के बारे में बहुत कुछ जाना है जैसे – Photo Pe gana Lagane Wala apps के नाम, Photo Par Gana Lagane Wala Apps कहां से डाउनलोड करें, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और सब कुछ समझ आ गया होगा। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इस ऐप के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also


Spread the love

Leave a Comment