Photo Saaf Karne Wala Apps 2024 (फोटो साफ़ करने वाला ऐप)

Spread the love

आज के समय आपको प्ले स्टोर पर कई सारे Photo Saaf Karne Wala apps मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप फोटो को अपने अनुसार एडिट कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर सकते हैं।

अगर आप प्ले स्टोर पर फोटो साफ़ करने वाला ऐप सर्च करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऐप आ जायेंगे तो ऐसे में कौन सा ऐप सही है और कौन सी ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए इसकी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए।

इसलिए हमनें खासकर आपके लिए टॉप 15 फोटो साफ़ करने वाला ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी दिया है ताकि आप अपने फोटो के लिए एक सही ऐप का चुनाव कर सकें।

आज का समय इंटरनेट और सोशल मीडिया का है जिस वजह से हर कोई चाहता है की वह अपनी फोटो को अच्छे से एडिट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लाइक और अटेंशन मिल सकें।

Photo Saaf Karne Wala Apps क्या होता है?

फोटो साफ़ करने वाला ऐप एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को साफ़ या गोरा कर सकते हैं। आप इन सभी ऐप की मदद से फोटो को अपने अनुसार एडिट कर सकते हैं।

अगर आपकी कोई फोटो है जो दिखने में अच्छी नहीं लग रही है या फिर उस फोटो को और अच्छा करना चाहते हैं तो इन ऐप के द्वारा फोटो को एडिट बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

पहले जब ये सभी ऐप उपलब्ध नहीं हुआ करते थे तो ऐसे में फोटो को सॉफ्टवेयर से एडिट करना पड़ता था जो काफी मुश्किल हुआ करता था लेकिन अब इन ऐप्स की मदद से आप बहुत ही आसानी से केवल कुछ समय में अपने फोटो को अपने अनुसार एडिट कर सकते हैं।

आप अपनी कोई सी भी फोटो जिसे आप साफ़ करना चाहते हैं, चेहरा को गोरा करना चाहते हैं, या फिर किसी भी तरह से एडिटिंग करके फोटो को अच्छा बनाना चाहते हैं तो ये सभी ऐप आपके बहुत काम आने वाले हैं।

Photo saaf karne wala application फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें?

अब लड़की हो या लड़का सभी अपने फोटो में अच्छा दिखना चाहते हैं और इसके लिए क्या कुछ नहीं करते हैं तो अब आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आप इन ऐप की मदद से अपने फोटो को सुंदर बना सकते हैं।

अगर आप भी अपने फोटो को साफ़ करना चाहते हैं और फोटो साफ़ करने वाला ऐप की खोज कर रहे हैं लेकिन आपको पता नहीं है की फोटो साफ़ करने के लिए किन ऐप का इस्तेमाल करना सही रहेगा तो आप नीचे बताए गए हमारे द्वारा दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े।

अगर आपको फोटो साफ़ करने वाला ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने हैं तो आप प्ले स्टोर से निचे बताए गए किसी भी एक ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

टॉप 15 फोटो साफ़ करने वाला पॉपुलर ऐप के नाम (Photo saaf karne ka apps)

आइए अब फोटो साफ़ करने वाला उन टॉप 15 ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके जानते हैं। आप इनमे से अपने अनुसार कोई सा भी एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Photo Saaf Karne Wala Apps

1. Remini – AI Photo Enhancer

Remini एक बहुत ही शानदार ऐप है जिसके द्वारा आप आप अपने फोटो को साफ़ कर सकते हैं और अपने अनुसार फोटो एडिट कर सकते हैं। यह ऐप काफी पॉपुलर है और अभी के समय इस ऐप का उपयोग बहुत ज्यादा किया जा रहा है।

Remini ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। ये ऐप केवल 86 MB की है और इसे प्ले स्टोर पर 4 स्टार से ज्यादा रेटिंग दी गयी है।

यह ऐप AI टेक्नोलॉजी पर काम करता है जो आपके खराब से खराब फोटो को आटोमेटिक अच्छी क्वालिटी का बना देता है। जैसे की ये AI पर आधारित है तो इसमें आपके कुछ भी करने की जरुरत नहीं है।

इस ऐप में आपको कई कई फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे पुराने Black & White फ़ोटो को कलरफुल बनता है, फोटो की Pixels को बढ़ता है, पुराने डैमेज फोटो को सही करता है, आप अपने फोटो का AI Avatar बना सकते हैं और इसके अलावा भी कई और फ़ीचर्स देखने को मिलेगा।

इस ऐप का इस्तेमाल हमने भी किया है जिससे मुझे काफी अच्छा अनुभव मिला है और आप भी इस ऐप का इस्तेमाल एक बार करके देख सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल फ्री में भी कर सकते हैं और ज्यादा फीचर्स के फायदे लेने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते हैं।

ऐप साइज91 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु24L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

2. Snapseed

Snapseed एक बहुत ही कमाल की फोटो एडिटिंग ऐप है जिसे गूगल कंपनी द्वारा बनाया गया है और इस ऐप में आपको फोटो एडिट करने के ढ़ेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।

यह ऐप दुनियाभर में पॉपुलर है और इस ऐप का इस्तेमाल लगभग हर देश के लोग कर रहे हैं। इस ऐप को आप प्लेस्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप की लोकप्रियता इसके डौन्लोडिंग से ही दिखती है क्यूंकि इसे अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे प्ले स्टोर पर 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो को अपने अनुसार एडिट कर सकते हैं और इस ऐप के अंदर कई सारे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे Face Enhancer, HDR Scape, Double Exposure, Glamour Glow, आदि।

यह ऐप आपको फ्री में सभी एडिटिंग फीचर्स प्रदान करता है जिसका फायदा आप सभी को जरूर लेना चाहिए। आपको मनचाहे तरीकें से फोटो एडिट करके अपने फ़ोन में सेव कर सकते हैं।

ऐप साइज24 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु15L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

3. Beauty Plus Cam

Beauty Plus Cam ऐप का नाम आपमें से कई लोगों से जरुर सुना होगा और इस ऐप का इस्तेमाल भी किया होगा। इस ऐप का इस्तेमाल भी इंडिया में कई लोग कर रहे हैं।

इस ऐप में आपको सेल्फी लेते समय ही कई सारे फ़िल्टर का इस्तेमाल होते हुए दिख जाएगा साथ ही यह ऐप आपके फोटो को नेचुरल तरीकें से फ़िल्टर करता है और आपके फोटो को साफ़ करता है।

Beauty Plus Cam ऐप आप प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। ये ऐप केवल 67 MB की है और इसे प्ले स्टोर पर 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

इस ऐप में कई सारे कमाल के फीचर है जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं। मैं इस ऐप का इस्तेमाल किया तो मुझे काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिला और मैं अपने फोटो को अपने अनुसार एडिट भी कर पाया।

आप इस ऐप में कई फीचर मिलेंगे जैसे Body shape editor, Auto beautifying, Aesthetic sparkle filter, आदि और साथ ही अलग अलग प्रकार के ढ़ेर सारे एडिटिंग टूल्स देखने को मिलेंगे जिससे आप अपनी मनपसंद फोटो तैयार कर सकते हैं।

ऐप साइज67 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु11T+
ऐप डाउनलोड50L+

4. Piscart

Piscart ऐप हमारे Photo Saaf Karne Wala Apps की लिस्ट और प्ले स्टोर पर फोटो एडिटिंग ऐप्स में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है। यह ऐप दुनियाभर में प्रसिद्ध है और सभी देश के लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस Piscart ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और जैसे मैंने आपको ऊपर बताया है की फोटो एडिटिंग वाली ऐप्स में यह ऐप सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है। यह ऐप 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड हुयी है और इसे 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग मिली है।

Piscart एक बहुत ही कमाल का फोटो एडिटर और फ़िल्टर ऐप है जिसका इस्तेमाल आप फ्री में भी कर सकते हैं लेकिन आपको इस ऐप के सारे फीचर के फायदें लेने हैं तो आपको इसका Gold subscription प्लान लेना होगा।

इसमें आपको कई फीचर देखने को मिलेंगे जैसे Editing effects & filter, Collage maker, Sticker Maker, Drawing Tool, आदि। आपको इसके साथ और भी कई सारे एडिटिंग टूल्स मिलेंगे जिसकी मदद से आप अपने फोटो को साफ़ कर सकते हैं और यहाँ तक मनचाहे फोटो बना सकते हैं।

ऐप साइज43 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड100Cr+

5. Beauty Camera With PhotoEditor

Beauty Camera With Photo editor ऐप भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। इस ऐप में आपको Beauty Camera मिलते हैं जो सेल्फी लेते समय ही आपके फोटो को अच्छे से फ़िल्टर और एडिट करके तैयार करती है।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इसके फीचर का फायदे ले सकते हैं। इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। ये ऐप केवल 30 MB की है और इसे प्ले स्टोर पर 4 स्टार रेटिंग दी गयी है।

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको ब्यूटी कैमरा मिलती है और साथ ही पावरफुल एडिटर टूल्स मिलती है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को साफ़ कर सकते हैं और अपने अनुसार एडिटिंग भी कर सकते हैं।

यह ऐप फ्री में आपको कई सारे एडिटिंग के ऑप्शन देते हैं और साथ ही फ्री स्टीकर, collage, poster maker, filmstrip, और अलग अलग तरह के फ़िल्टर का इस्तेमाल करने का फीचर देते हैं।

ऐप साइज31 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु24T+
ऐप डाउनलोड1Cr+

6. Beauty Makeup Editor & Camera

Beauty Makeup Editor के नाम से ही आपको इस ऐप के बारे में पता चल रहा होगा की यह एक फोटो एडिटिंग ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर लड़कियाँ करती हैं क्यूंकि यह एक मेकअप ऐप है जिससे आप अपने फोटो को गोरा कर सकते हैं और साथ ही अलग अलग तरीकें से मेकअप कर सकते हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करके इसके फीचर का फायदा ले सकते हैं। इसे प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

अगर आप एक लड़की हैं और आप चाहते हैं की मैं अपने फेस को साफ़ यानी की गोरा कर सकूँ तो ये ऐप आपके लिए परफेक्ट हैं। इस ऐप से आप अपने बॉडी को अपने अनुसार शेप में बना सकते हैं और शानदार मेकअप करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं।

इस ऐप के कुछ फीचर जो आपको बहुत पसंद आएंगे जैसे Beauty Camera, Filters & effects, Collage maker, Various Makeup Tools, और भी कई फ़िल्टर हैं जिससे आप मनपसंद फोटो तैयार कर सकते हैं।

ऐप साइज68 MB
ऐप रेटिंग3.7/5
ऐप रिव्यु3L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

7. Photo Lab Picture Editor & Art

Photo Lab Picture Editor & Art ऐप का भी इस्तेमाल आजकल बहुत ज्यादा किया जा रहा है क्यूंकि इसमें कई नए नए एडिटिंग फीचर शामिल हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। ये ऐप केवल 22 MB की है और इसे प्ले स्टोर पर 4 स्टार रेटिंग दी गयी है।

इस ऐप से आप अपने फोटो को साफ़ तो कर ही सकते हैं लेकिन साथ ही अपने फोटो को सुंदर बना सकते हैं जिससे आपका फोटो काफी ज्यादा आकर्षक लगता है। इस ऐप का इस्तेमाल लड़की और लड़का दोनों कर सकते हैं।

इसके कुछ कमाल के फीचर जो आपको बहुत पसंद आएंगे जैसे Neural Art Styles, Photo Frames, Realistic photo effects, Photo Collages, Photo Montages, आदि। इस ऐप में 900 से ज्यादा फोटो इफेक्ट्स शामिल हैं जो फोटो को बेहद खूबसूरत बना देती है।

ऐप साइज22 MB
ऐप रेटिंग4/5
ऐप रिव्यु34L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

8. B612 Photo Editor

B612 Photo Editor ऐप का नाम आपमें से लगभग सभी लोगों ने सुना होगा और इंडिया में ज्यादातर यंग लड़कियों के मोबाइल में B612 ऐप देखने को मिल जाएंगे। Piscart ऐप के बाद सबसे ज्यादा डौन्लोडिंग किया जाने वाला ऐप B612 Photo Editor ही है।

यह ऐप काफी ज्यादा पॉपुलर है और इस ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जा रहा है। इस ऐप को 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

इस ऐप से आप फोटो के साथ साथ वीडियो भी एडिट कर सकते हैं और इस ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान है। यह एक ब्यूटी ऐप है जो आपके फोटो को सुन्दर और आकर्षक बनाता है।

इसमें आप फ़िल्टर, इफेक्ट्स, स्टीकर, टेम्पलेट्स, लेआउट्स, मेकअप इफेक्ट्स, और भी कई सारे फ़िल्टर का इस्तेमाल करके अपने फोटो को साफ और सुन्दर बना सकते हैं।

यह ऐप ट्रेंडिंग फ़िल्टर और इफेक्ट्स प्रदान करता है और आपको ऊपर बताए गए फीचर के अलावा और भी कई सारे फीचर इस ऐप में है जो आपको शायद ही किसी और फोटो एडिटिंग ऐप में मिले।

ऐप साइज149 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु71L+
ऐप डाउनलोड50Cr+

9. YouCam Perfect

YouCam Perfect फोटो एडिटर ऐप काफी चर्चे में हैं और इस ऐप का इस्तेमाल काफी लोग फोटो एडिटिंग और अपने फोटो को साफ़ और सुंदर बनाने के लिए कर रहे हैं।

इस ऐप का नाम आपमें से कई लोगों ने पहले से सुना भी होगा और इस ऐप का इस्तेमाल बहुत ज्यादा लोगों के द्वार किया भी जा रहा है। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

YouCam Perfect ऐप में आपको ब्यूटी स्लेफ़ी के साथ फिल्टर्स, ग्लिटर इफेक्ट्स, स्टीकर जैसे कई ऑप्शन मिलते हैं जिससे आप अपने फोटो को अच्छे से सजा सकते हैं।

इस ऐप में आप अपने फोटो को साफ़ तो कर ही पाएंगे साथ में आप इस ऐप के अंदर दी गयी फीचर का इस्तेमाल करके फोटो को और सुन्दर बना पाएंगे जिसे देखने के बाद लोग देखते रह जाएंगे।

ऐप साइज87 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु19L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

10. FaceApp: Face Editor

FaceApp सर्च करने पर आपको प्लेस्टोर पर कई सारे ऐप मिलेंगे लेकिन आपको जो इमेज का ऐप यहाँ दिख रहा है उसी ऐप को डाउनलोड करें क्युकी इसे बहुत सारे लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे प्ले स्टोर पर 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है। इस ऐप की साइज केवल 40 MB के लगभग ही है।

यह ऐप AI टेक्नोलॉजी पर काम करती है और यह ऐप आपके फोटो को नेचुरल ब्यूटी देता है और साथ ही selfie retouch देता है। इसमें आपको AI Filter, Effects, Background मिलते हैं।

इस ऐप में फोटो एडिटिंग के अलावा आप अपने हेयर स्टाइल बदल सकते हैं, हॉट और ट्रेंडिंग मेकअप अपने फेस पर अप्लाई कर सकते हैं, क्रिएटिव लाइट इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपके चेहरे पर पिम्पल्स हैं या पिम्पल्स के निशान हैं तो उसे रिमूव करके आपके फेस को सुन्दर को बनाता है और अगर आपकी उम्र ज्यादा हैं तो आपके चेहरे के रिंकल्स को हटाकर जवान बनाता है।

ऐप साइज36 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु46L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

11. Photo Editor – Polish

Photo Editor एक काफी ही शानदार फोटो एडिटिंग ऐप है जिसके इस्तेमाल से आपको काफी अच्छा अनुभव देखने को मिलेंगे। इस ऐप से आप Facetune, Photo retouch, Pic collage, जैसे कई शानदार फीचर के फायदे ले सकते हैं।

इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा यूजर ने अपने फ़ोन में डाउनलोड किया है और इसे प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार रेटिंग मिली है। आप इस ऐप के डौन्लोडिंग और रेटिंग देखकर अंदाज़ा लगा सकते हैं की यह Photo Saaf Karne Wala Apps के मामले में कितना पॉपुलर और शानदार है।

इस ऐप में 500 से भी ज्यादा stylish effects, face tunes, photo collages, blur photo, filters, grids, change background और beauty plus tools देखने को मिलेंगे जिससे आप अपनी एक शानदार फोटो तैयार कर पाएंगे।

Photo Editor ऐप में इतनी ज्यादा फीचर है की आप सभी का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे। इस ऐप की मदद से आप फोटो के बैकग्राउंड बदल सकते हैं और फोटो से बिना जरुरी के चीज़ों को भी हटा सकते हैं।

ऐप साइज15 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु33L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

12. Facetune Editor by Lightricks

Facetune Editor ऐप के नाम से ही आपको समझ आ गया होगा की यह आपके फेस को गोरा बनाता है और साथ ही आप अपने फोटो को अपने अनुसार एडिट भी कर सकते हैं।

इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा यूजर ने अपने फ़ोन में डाउनलोड किया है और इसे प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार रेटिंग मिली है। इस ऐप का इस्तेमाल भी काफी लोग अपने फोटो को साफ़ और एडिटिंग के लिए कर रहे हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर लड़किया करती है लेकिन अगर आप लड़के हैं तो आप भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप आपके फेस के कालापन, झुर्रियां और पिम्पल्स के दाग और निशान को खत्म करके आपके चेहरे को सुंदर बनाता है।

इस ऐप में आपको ढ़ेर सारे एडिटिंग और मेकअप के टूल्स देखने को मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। आप अपने फेस के सभी पार्ट्स आँख, नाक, होंठ, बाल को अपने अनुसार सेट कर सकते हैं।

ऐप साइज151 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु4L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

13. Fotogenic

Fotogenic एक Face & Body Tune ऐप हैं जो आपके फेस और बॉडी को साफ़ या गोरा बनाता है और साथ ही आपके फोटो की क्वालिटी बढ़ाकर एक हाई क्वालिटी फोटो बनाता है।

इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे प्ले स्टोर पर 4.8 स्टार रेटिंग मिली है। आप इस ऐप के डौन्लोडिंग और रेटिंग देखकर समझ ही गए होंगे की यह ऐप कितना पॉपुलर और अच्छा है।

इस ऐप में फोटो एडिट करने के टूल्स और फीचर भरमार है, जिसका इस्तेमाल करते करते आप जरूर थक जाएंगे लेकिन इस ऐप की सभी फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

यह ऐप आपको अपने अनुसार जो मन चाहे और जैसा मन चाहे उसे एडिट करने की अनुमति देता है। इसमें Editing, Drawing, Retouch tool, Beauty, Color adjustment, Paints, Texture, आदि जैसे कई शानदार फीचर शामिल हैं।

ऐप साइज84 MB
ऐप रेटिंग4.8/5
ऐप रिव्यु4L+
ऐप डाउनलोड50L+

14. Pixelup

Pixelup एक AI Photo Enhancer ऐप हैं जो आपके फोटो क्वालिटी के Pixels को बढ़ाकर फोटो को काफी अच्छे तरीकें से साफ़ करता है। ये ऐप AI तकनीक के द्वारा आपके फोटो को सुंदर और आकर्षक बनाता है।

आपमें से कई लोगों ने इस ऐप का नाम सुना होगा और कई लोगों ने तो इस ऐप का इस्तेमाल भी किया होगा। इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे प्ले स्टोर पर 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

यह ऐप AI टेक्नोलॉजी की इस्तेमाल करके आपके फोटो को क्वालिटी को बढ़ाता है और old, blurry, damaged फोटोज को एडिटिंग करके सुंदर और हाई क्वालिटी इमेज बनाता है।

इस ऐप में कई शानदार फीचर हैं जैसे Enhance pixels & Photo quality, Colorize effect, Animate photo, Sharing photo, आदि। यह ऐप काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है और इस ऐप के इस्तेमाल से आप केवल कुछ मिनटों में अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं।

ऐप साइज107 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु82T+
ऐप डाउनलोड50L+

15. PhotoTune – AI Photo Enhancer

PhotoTune एक AI Photo Enhancer ऐप हैं जो आपके old, blurry, damaged, low quality, और unclear photo को एक अच्छे हाई क्वालिटी इमेज में बदलता है जो दिखने में काफी सुंदर लगता है।

इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे प्ले स्टोर पर 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है। इस ऐप की साइज बहुत ही छोटी केवल 15 MB है, जो इस फोटो एडिटिंग ऐप के लिस्ट में सबसे कम साइज वाली ऐप है।

इस ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है क्यूंकि इस ऐप में आप केवल एक क्लिक में फोटो एडिट कर सकते हैं। यह आपके फोटो को साफ़ करता है और पुराने लौ क्वालिटी फोटो को AI तकनीक के द्वारा हाई क्वालिटी फोटो में कन्वर्ट करता है।

इस ऐप में कई शानदार फीचर हैं जैसे Enhance Pixels, Beautify Camera, HDR, Colorise effect, आदि। इस ऐप के इस्तेमाल से और AI तकनीक की मदद से आप अपने फोटो को बहुत ही आकर्षक बना सकते हैं।

ऐप साइज15 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु40T+
ऐप डाउनलोड10L+

💥 Note: आप जब भी कोई फोटो साफ़ करने वाला ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर देख लें और उसके बाद ही अपने जरुरत अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

FAQs

Q: फोटो साफ़ करने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: फोटो साफ़ करने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या फोटो साफ़ करने वाला ऐप इस्तेमाल करना चाहिए?

Ans: जी हाँ, आप बिल्कुल इन सभी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q: क्या फोटो साफ़ करने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?

Ans: आप इन सभी ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।

Q: क्या इन ऐप्स का इस्तेमाल हर कोई कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ, इन सभी ऐप्स का इस्तेमाल सभी लोग कर सकते हैं।

Q: क्या इन ऐप्स से फोटो को गोरा भी कर सकते हैं?

Ans: इन सभी ऐप्स की मदद से आप अपने फोटो को बहुत ही आसानी से गोरा कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें Photo Saaf Karne Wala Apps के बारे में बहुत कुछ जाना है जैसे फोटो साफ़ करने वाला ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं।

अगर हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment