Photo Sajane Wala Apps 2024 (टॉप 10 फोटो सजाने वाला ऐप)

Spread the love

अगर आप भी अपने फोटो को अच्छे से सजाकर अपने दोस्तों और फॅमिली को दिखाना चाहते हैं या फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

आज के इस पोस्ट में आपको Photo Sajane Wala Apps के नाम बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने फोटो को अच्छे से सजाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं।

जैसा की आप सभी को पता ही है की आज का समय सोशल मीडिया का है और ऐसे में सभी चाहते हैं की अपने फोटो को अच्छे से एडिट करके और उसे सजाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाए।

आपको इस आर्टिकल में ट्रेंडिंग और पॉपुलर टॉप 10 फोटो सजाने वाला ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से मिलने वाली है।

तो चलिए बिना देरी किए उन सभी ऐप के नाम और उसके बारे में जानते है ताकि आप भी आसानी से इन ऐप की मदद से अपने फोटो को अच्छे से सजा सकें।

फोटो सजाने वाला ऐप क्या है?

फोटो सजाने वाला ऐप एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को एडिट करने के साथ साथ उसमें अच्छे फ्रेम, बॉर्डर, बैकग्राउंड, आदि का इस्तेमाल करके सजा सकते हैं।

आपको इस ऐप में कई सारे अलग अलग शानदार फीचर देखने को भी मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप फोटो सजाने के साथ साथ उसे अच्छे से एडिट भी कर सकते हैं।

आपमें से कई लोगों ने पहले भी फोटो सजाने के लिए किसी ऐप का इस्तेमाल तो किए ही होंगे और आपको उससे अच्छे रिजल्ट देखने को नहीं मिले होंगे तभी आप अच्छे ऐप की तलाश करते हुए हमारी वेबसाइट पर आए हैं।

इसलिए मैं आप सभी के लिए केवल पॉपुलर और टॉप रेटेड ऐप की लिस्ट बताने वाला हूँ जिससे आपका काम एक बार में हो जाए और आपको अलग अलग ऐप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़े।

टॉप 10 फोटो सजाने वाला ऐप (Photo ko sajane wala apps list)

Photo Sajane Wala Apps

आइए अब फोटो सजाने वाला उन टॉप 10 ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके जानते हैं। आप इनमे से अपने अनुसार कोई सा भी एक ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. B612

photo sajane wala apps

B612 ऐप इस पोस्ट में बताए गए सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है। यह ऐप फोटो एडिट करने से लेकर सजाने तक बहुत ही पॉपुलर है।

इस ऐप में आपको कई सारे टूल और फीचर बिल्कुल मुफ्त में मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपने फोटो को शानदार तरीकें से सजा सकते हैं और अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं।

यह ऐप आपको एक ख़ास तरह की फ़िल्टर प्रदान करता है जिसकी मदद से आप अपने अनुसार फोटो पर फ़िल्टर लगा सकते हैं और साथ ही फ्रेम, बॉर्डर, स्टीकर, और टेक्स्ट का इस्तेमाल करके फोटो को सजा सकते हैं।

इस ऐप में मिलने वाले कुछ शानदार फीचर इस प्रकार हैं जिनमें AR Makeup, Filters & Effects, Advanced Color Edit, portrait edit, Borders and Crop, Decoration Stickers & Texts, आदि फीचर शामिल हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग दी गयी है और इस ऐप को 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप का नामB612
ऐप साइज119 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु71L+
ऐप डाउनलोड50Cr+

2. Photo Editor Pro

photo sajane wala apps

Photo Editor Pro ऐप काफी शानदार फोटो एडिटिंग और फोटो सजाने वाला ऐप है, जिसकी मदद से आप अपने फोटो को अपने मन सजाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक, आदि पर पोस्ट कर सकते हैं।

आपको इस ऐप में एक से बढ़कर एक फीचर मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल असानी से किया जा सकता है। आप 500+ स्टाइलिश इफेक्ट्स, फेस ट्यून, फोटो कोलाज, ब्लर फोटो, फिल्टर, ग्रिड जैसे और भी कई सारे फीचर का इस्तेमाल करके आप खुद की एक शानदार फोटो तैयार कर सकते हैं।

इस ऐप में मिलने वाले कुछ शानदार फीचर इस प्रकार हैं जिनमें Remove Unwanted Objects, AI Cutout Tool, Face Retouch & Selfie Beauty, Filters & Effects, Photo Blender & Light, Photo Collage Maker, आदि फीचर शामिल हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग दी गयी है और इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप का नामPhoto Editor Pro
ऐप साइज16 MB
ऐप रेटिंग4.9/5
ऐप रिव्यु40L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

3. YouCam Perfect – Photo Editor

photo sajane ka apps

YouCam Perfect एक बहुत ही अच्छा सेल्फी ब्यूटी कैमरा और फोटो एडिटिंग ऐप है। इस ऐप को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है और आप बहुत ही आसानी से अपने फोटो को सजा सकते हैं।

इस ऐप से आप अपने फोटो को सजाने के लिए अलग अलग टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं और फोटो में फ़िल्टर, इफेक्ट्स, और फ्रेम,लगाकर तैयार करके उसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर कर सकते हैं।

YouCam परफेक्ट आपके फोटो को कोलाज और उसे क्रिएटिव फ्रेम में संयोजित करने की सुविधा देता है। आपको सैकड़ों नए क्रिएटिव टेम्पलेट, इफेक्ट्स, और फ़िल्टर के साथ सेल्फी और फ़ोटो को एडिट करने का फीचर प्रदान करता है।

इस ऐप में मिलने वाले कुछ शानदार फीचर इस प्रकार हैं जिनमें Full Editing Toolkit, Object Remover, Real-Time Skin Beautifying Effects, Collages, Grids, Borders, Frames, आदि फीचर शामिल हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग दी गयी है और इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप का नामYouCam Perfect – Photo Editor
ऐप साइज96 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु19L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

4. Photo Lab Picture Editor & Art

photo sajane ka apps

Photo Lab Picture Editor & Art एक बहुत ही मज़ेदार photo sajane wala apps है जो आपको स्टाइलिश और मजेदार फोटो इफेक्ट्स का लार्जेस्ट कलेक्शन प्रदान करता है।

आप इस ऐप के कुछ स्पेशल फीचर जैसे, फेस फोटो मोंटेज, फोटो फ्रेम, एनिमेटेड इफेक्ट्स, और फोटो फिल्टर का इस्तेमाल करके एकदम फोटो को खूबसूरत बना सकते हैं।

इस ऐप में मिलने वाले कुछ शानदार फीचर इस प्रकार हैं जिनमें Neural Art Styles, Photo frames, Filters & Effects, Face photo montages, Photo collages, आदि फीचर शामिल हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग दी गयी है और इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप का नामPhoto Lab Picture Editor & Art
ऐप साइज30 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु49L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

5. Photo Editor, Filters- Lumii

photo sajane wala apps download

Lumii एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप में है जो InShot द्वारा निर्मित किया गया है। यह फोटो एडिट करने के लिए अद्भुत प्रीसेट फोटो फिल्टर और फोटो इफेक्ट्स के रूप में सभी एडवांस टूल प्रदान करता है।

इस ऐप का इस्तेमाल कोई भी कर सकता क्युकी इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आप इस ऐप की मदद से अपने फोटो में ट्रेंडी टेम्प्लेट, फिल्टर, इफेक्ट्स, फ्रेम्स, और एचएसएल का इस्तेमाल करके फोटो सजा सकते हैं।

आप फोटो को एडिट करके और उसे सजाकर अपने दोस्तों और अलग अलग सोशल मीडिया एकाउंट्स जैसे, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, स्नैपचैट, आदि पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।

इस ऐप में मिलने वाले कुछ शानदार फीचर इस प्रकार हैं जिनमें Trendy Templates, Filters, Effects, Frames, Background Changer, Stylish Texts, Curves & HSL, आदि फीचर शामिल हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग दी गयी है और इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप का नामPhoto Editor, Filters- Lumii
ऐप साइज26 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु8L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

6. Love Collage – Photo Editor

photo sajane wala apps download

Love Collage एक फोटो कोलाज ऐप है, जो आपके अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़कर शानदार फोटो तैयार करता है। जैसा की आपलोगों को इस ऐप के नाम से ही पता चल गया होगा की इस ऐप का मुख्य काम फोटो कोलाज बनाना है।

अपनी फोटो को सौंदर्यपूर्ण और प्रेम से भरपूर बनाने के लिए लोगों और वस्तुओं, चेहरे और शरीर के स्पर्श-सुधार के लिए एक टैप रिमूवर का उपयोग करें।

आप अपने फोटो में एक सुंदर फोटो फ्रेम लगाए, फ़िल्टर, इफेक्ट्स, स्टिकर का इस्तेमाल करें और साथ ही बैकग्राउंड इमेज को अपने अनुसार चेंज करके एक शानदार सा फोटो कोलाज तैयार करें।

इस ऐप में मिलने वाले कुछ शानदार फीचर इस प्रकार हैं जिनमें Photo Collage Maker, Photo Frames, Stickers & Text, Filters and Effects, Layouts, Selfie Editing, Background Replacement, आदि फीचर शामिल हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग दी गयी है और इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप का नामLove Collage – Photo Editor
ऐप साइज62 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु3L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

7. Sweet Snap Lite: cam & editor

photo ko sajane wala apps

Sweet Snap Lite एक बहुत ही अच्छा सेल्फी फिल्टर कैमरा ऐप है जिसका इस्तेमाल आप फेस फिल्टर और अपने फोटो को अट्रैक्टिव बनाकर सजाने के लिए कर सकते हैं।

आपने देखा होगा की कई लोग अपने फेस में कुत्ते और बिल्ली के नाक और कान का इस्तेमाल करते हैं जो दिखने में काफी फनी लगता है और ये सभी आप इस ऐप के द्वारा कर सकते हैं।

इस ऐप में स्नैपचैट फेस फिल्टर, क्यूट फेस स्टिकर और मीम के साथ लोकप्रिय ब्यूटी सेल्फी कैमरा शामिल है जो आपको अपने चेहरे को एनिमेट करने में मदद करता है।

इस ऐप में मिलने वाले कुछ शानदार फीचर इस प्रकार हैं जिनमें AR face camera & motion stickers, Live filters selfie camera, photo stickers & face filter, Selfie camera app with beauty effects, आदि फीचर शामिल हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग दी गयी है और इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप का नामSweet Snap Lite: cam & editor
ऐप साइज89 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

8. NeonArt

photo ko sajane wala apps

NeonArt एक फ्री फोटो एडिटर ऐप है जो प्रो पिक्स आर्ट, नियॉन इफेक्ट्स के साथ सर्वश्रेष्ठ फोटो एडिटिंग की फीचर प्रदान करता है।

आपको इस ऐप के नाम से ही मालुम पर रहा होगा की यह ऐप खासकर नियॉन इफेक्ट्स के लिए काम करती है। आप अपने फोटो में नियॉन स्केच का इस्तेमाल करके सबका ध्यान अपना तरफ खींच सकते हैं।

आज के समय में नियॉन इफेक्ट्स काफी ट्रेंडिंग में चल रही है और ये देखने में भी काफी अट्रैक्टिव लगती है तो आप इस इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को सजा सकते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

इस ऐप में मिलने वाले कुछ शानदार फीचर इस प्रकार हैं जिनमें Neon Photo Effects and Free Spirals, Background Changer, Neon Stickers & Free Text, Camera Effects, Collage Maker, आदि फीचर शामिल हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग दी गयी है और इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप का नामNeonArt
ऐप साइज45 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

9. Photo Frames

photo sajane ke liye apps

Photo Frames के नाम से ही आपको पता चल रहा होगा की यह एक फोटो में फ्रेम लगाने वाला ऐप है, जिसकी मदद से आप अपने फोटो में सुंदर सुंदर फ्रेम लगाकर फोटो को सजा सकते हैं।

इस ऐप में आपको सभी श्रेणियों के अनलिमिटेड और शानदार डिजाइन फ्रेम मिल जाते हैं, जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं और आप अपने फोटो के अनुसार फ्रेम का इस्तेमाल करके फोटो को सजा सकते हैं।

यह ऐप आपको सभी त्योहारों, जन्मदिनों, सालगिरह, समारोहों, वैलेंटाइन, शादी के दिनों और कई अन्य अवसरों के लिए अद्भुत फ्रेम बनाने की सुविधा प्रदान करते हैं।

आप इस ऐप में ट्रेंडिंग फ्रेम के साथ साथ प्रकृति, फूल, होर्डिंग, फनी, ग्रीटिंग्स, और भी कई सारे यूनिक डिज़ाइन के फ्रेम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप त्योहारों और ख़ास अवसर के अनुसार फ्रेम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप में मिलने वाले कुछ शानदार फीचर इस प्रकार हैं जिनमें Animated Flower, Love Greeting cards,  Birthday and Love photo collage, animated gifs wishes, live wallpaper animations, आदि फीचर शामिल हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग दी गयी है और इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप का नामPhoto Frames
ऐप साइज25 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु67T+
ऐप डाउनलोड1Cr+

10. Chroma Lab App

photo sajane ke liye apps

Chroma Lab ऐप आपको अलग-अलग तरह के ढ़ेर सारे इफेक्ट्स का इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करता है, जिससे आप अपने फोटो को अच्छे से सजा सकते हैं।

इस ऐप में आपको मुख्य रूप से सभी तरह के इफेक्ट्स लगाने का फीचर मिलता है जिसमें Vignetting effects, Texture effects, glitch effects और इसके अलावा भी कई सारे इफेक्ट्स प्रदान करता है।

इस ऐप में मिलने वाले कुछ शानदार फीचर इस प्रकार हैं जिनमें Effects, Vignetting effects, Texture effects, glitch effects, Filters, Powerful user interface, आदि फीचर शामिल हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग दी गयी है और इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप का नामChroma Lab App
ऐप साइज10 MB
ऐप रेटिंग3.9/5
ऐप रिव्यु6T+
ऐप डाउनलोड10L+

💥 Note: आप जब भी कोई ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उसे डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर देख लें और उसके बाद ही अपने जरुरत अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

FAQs:

Q: फोटो सजाने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: फोटो सजाने वाला सबसे अच्छा ऐप Photo Editor Pro और B612 है।

Q: फोटो सजाने वाला ऐप्स कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: फोटो सजाने वाला ऐप ‘प्ले स्टोर’ से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या फोटो सजाने वाले ऐप का इस्तेमाल करना आसान होता है

Ans: जी बिल्कुल, फोटो सजाने वाला ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है।

Q: क्या फोटो सजाने वाला ऐप सभी मोबाइल में काम करता है?

Ans: जी हाँ, आपके पास समर्टफोन होना चाहिए और आप सभी स्मार्टफोन में फोटो सजाने वाला ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में Photo sajane wala apps के बारे में कई सारी जानकारी बताने की कोशिश की है जिसमें फोटो सजाने वाला ऐप के नाम, ऐप डाउनलोड कैसे करते हैं, इत्यादि शामिल है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इन ऐप के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

1 thought on “Photo Sajane Wala Apps 2024 (टॉप 10 फोटो सजाने वाला ऐप)”

Leave a Comment