Photo Wapas Laane Wala App 2024 – टॉप 10 फोटो वापस लाने वाला ऐप

Spread the love

कुछ तस्वीरें हमारे लिए यादगार लम्हे को दरुस्त करते है। इन फोटोज को डिलीट कर देना या फोटो का डिलीट हो जाना, उन यादगार लम्हों को भूल जाने का एहसास दिलाता है।

ऐसा बहुत बार हमारे साथ होता है की हमारे द्वारा जाने अनजाने में यादगार लम्हो से भरी फोटोज हमसे डिलीट हो जाती है और परेशानी तो तब होती है जब हमें पता चलता है की वह फोटोज बैकअप में भी मौजूद नहीं है।

अगर आप फोटो डिलीट हो जाने की वजह से परेशान है और Photo Wapas Laane Wala App की तलाश करते-करते मेरी पोस्ट तक पहुंचे है तो अब आपको घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है।

क्युकी आज की इस पोस्ट में मै आपको फोटो वापस लाने वाला ऐप के बारे में बताऊंगा। तो चलिए अब विस्तार से जानते है उन सभी ऐप के नाम और उसके बारे में पूरी जानकारी।

Photo wapas laane wala app क्या है?

फोटो वापस लाने वाला ऐप एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह से डिलीट फोटो (गलती से डिलीट हो गए या खो गई फोटो) को दोबारा अपने डिवाइस पर रिकवर कर सकते हैं। 

इस ऐप का उपयोग तब होता है जब आप अपनी इम्पोर्टेन्ट फोटोज को गलती से डिलीट कर देते हैं या फिर किसी स्टोरेज डिवाइस का डाटा करप्शन हो जाता है।

ध्यान रहे कि कुछ ऐप्स फ्री होते हैं और कुछ पेड होते हैं। आपकी आवश्यकता के हिसाब से उपयुक्त ऐप चुनें। फोटो रिकवर करने से पहले, अपने फोन का बैकअप भी चेक करें, क्योंकि अगर आपका फोन रेगुलर बैकअप लेता है तो आप वापस अपने फोटो को जल्द से जल्द रिस्टोर कर सकते हैं।

प्ले स्टोर पर आपको ऐसे कई सारे फ़ोन से डिलीट हुए फोटोज को वापस लाने वाले ऐप मिल जायेगे जिनमे से टॉप 10 फोटो वापस लाने वाला ऐप्स के बारे में हमने आपको इस पोस्ट में बताया है। इन ऐप्स की मदद से आप आराम से अपनी फोटो को रिकवर कर पाएंगे।

टॉप 10 फोटो वापस लाने वाला ऐप (Delete photo wapas laane ka app)

photo wapas laane wala app

चलिए अब टॉप 10 फोटो वापस लाने वाला ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त करते है। यहां  हमने आपको प्रत्येक ऐप के नाम, उनके काम और प्ले स्टोर पर उनकी रेटिंग, डाउनलोड और उनके रिव्यु के बारे में बता दिया है। 

आप इन ऐप्स में से अपनी आवश्यकता के अनुसार एक ऐप को सेलेक्ट करके उसे डाउनलोड कर सकते है।

1. Google Photos

photo wapas laane wala app

फोटो वापस लाने वाला ऐप की इस पोस्ट में हमने Google Photos के फीचर्स, रिव्यु, रेटिंग और डाउनलोड को देख के टॉप नंबर पर गूगल फोटोज को रखा है। गूगल फोटोज गूगल द्वारा बनाया गया सॉफ्टवेयर है जो की लोगो के बीच में बहुत लोकप्रिय है।

Google Photos एक प्रकार का एंड्रॉइड मोबाइल एप्लिकेशन है जो आपके डिलीट हुए फोटो को फिर से रिकवर करने में आपकी मदद करता है। इस ऐप की मदद से आप अपनी डिलीट फोटोज, वीडियोस और फ़ोल्डर्स को अपने फ़ोन में रिकवर कर सकते हैं।

ये ऐप फोटो रिकवरी के साथ और कई फीचर्स प्रदान करता है जैसे की फोटो एडिटिंग फीचर, स्पेस फ्री फीचर, सेंड फोटोज इन सेकण्ड्स फीचर, आदि।

अब बात करते है प्लेस्टोर पर Google Photos ऐप के रेटिंग, रिव्यु और डाउनलोड की तो यह बहुत ही पॉपुलर ऐप में से एक है जो की बहुत सारे लोगो द्वारा अपने फ़ोन पर डाउनलोड किया हुआ होता है।

इस ऐप के द्वारा आप जो फोटो डिलीट करते है वो आपके रीसायकल बिन में ऑटोमेटिकली स्टोर हो जाती है अगर आप उनको रिकवर करना चाहते है तो आप ट्रैश में जा के उसे रिस्टोर कर सकते है।

प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.4 की रेटिंग दिया गया है और रिव्यु की बात की जाये तो इस ऐप के रिव्यु भी काफी अच्छे है। इतना ही नहीं इस ऐप के प्लेस्टोर पर 5B+ डाउनलोड है और Google Photos ऐप का download size 44 MB का है।

ऐप का नामGoogle Photos
ऐप साइज44 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु4Cr+
ऐप डाउनलोड500Cr+

2. DiskDigger Photo Recovery

photo wapas laane wala app

DiskDigger Photo Recovery एक एंड्राइड ऐप है जो आपके मोबाइल डिवाइस से डिलीट फोटोज को रिकवर करने में आपकी मदद करता है। 

इसका बेसिक काम है आपके डिवाइस के इंटरनल स्टोरेज या मेमोरी कार्ड में से एक्सिडेंटली डिलीट हुई फोटोज को स्कैन करके उन्हें वापस लाना।

इस तरह से, अगर आपने किसी इम्पोर्टेन्ट फोटो को गलती से डिलीट कर दिया है और उसे दोबारा पाना चाहते हैं, तो आप DiskDigger का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके दो वर्जन आते हैं। photo recovery का एक फ्री और दूसरा paid version दोनों उपलब्ध है।

DiskDigger Photo Recovery ऐप का download size 4.5 MB का है। अब बात करते है इस ऐप की रेटिंग और डाउनलोड की, इसके प्लेस्टोरे पर 100M+ डाउनलोड है और रेटिंग की बात की जाये तो इसकी रेटिंग 3.5 है। 

यह एक बहुत प्रचलित ऐप में से एक है इसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटोज को रिकवर करने में कामयाबी हासिल कर सकते है।

ऐप का नामDiskDigger Photo Recovery
ऐप साइज4.5 MB
ऐप रेटिंग3.5/5
ऐप रिव्यु4L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

3. Dumpster: Photo/Video Recovery

delete photo wapas laane wala app

ये ऐप आपको कई सारे फीचर प्रदान करता है इसलिए इस ऐप को हमने फोटो वापस लाने वाला ऐप के पोस्ट में तीसरे स्थान पर रखा है। 

Dumpster एक एंड्रॉइड ऐप है जो आपके एंड्रॉइड डिवाइस से गलती से डिलीट हुई फोटो, वीडियो, दस्तावेज और अन्य फाइलों को रिकवर करने में मदद करता है।

यानि की, अगर आपने किसी महत्वपूर्ण फोटो या वीडियो को डिलीट कर दिया है और उसे वापस पाना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

इस ऐप का download size 15 MB का है। गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग की बात की जाये तो इस ऐप को 4.2 की रेटिंग दी गयी है जो की एक अच्छी रेटिंग मानी जाती है और इसके प्लेस्टोर पर 50M+ डाउनलोड है।

केवल इतना ही नहीं इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स भी दिए जाते है। अगर आप अपनी डिलीट हुई फोटो को वापस लाना चाहते है तो Dumpster Photo/Video Recovery आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

ऐप का नामDumpster: Photo/Video Recovery
ऐप साइज15 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु6L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

4. DigDeep Image Recovery

delete photo wapas laane wala app

DigDeep Image Recovery, जो की एक Delete photo wapas laane wala app में से एक है यह एक बहुत पावरफुल एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपके एंड्राइड डिवाइस से एक्सिडेंटली डिलीट हुई फोटोज को रिकवर करने में मदद करता है। 

इस ऐप को गूगल के प्लेस्टोर पर भी काफी अच्छी रेटिंग और रिव्यु दी गयी है। इसे प्लेस्टोर पर 3.8 की रेटिंग दी गयी है और प्लेस्टोर पर इसके 10M+ डाउनलोड है।

DigDeep Image Recovery ऐप का download size 9.42 MB का है। यह ऐप आपको बहुत सारे फीचर्स जैसे इंटरनल और एक्सटर्नल मेमोरी को स्कैन करने की सुविधा, फ़ास्ट और बेस्ट क्वालिटी फीचर और सभी प्रकार की फोटोज (jpg, jpeg, png) को रिस्टोर करने की सुविधा प्रदान करता है।

ऐप का नामDigDeep Image Recovery
ऐप साइज9.4 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु3L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

5. EaseUS MobiSaver – Recover Vid

delete photo wapas laane ka app

EaseUS MobiSaver एक यूजर- फ्रेंडली इंटरफ़ेस के साथ आता है। यह एक एंड्राइड और iOS डिवाइस के लिए डाटा रिकवरी ऐप है। 

यह ऐप आपके मोबाइल फ़ोन से डिलीट, लॉस्ट डाटा को रिकवर करने में यूजर की मदद करता है, जैसे की photos, videos, messages , contacts, call history, documents, और अन्य फाइल्स।

इस ऐप के माध्यम से आप अपने मोबाइल फ़ोन को स्कैन कर सकते हैं और उसमे से खो गयी या डिलीट हो चुकी डाटा को वापस पा सकते हैं। EaseUS MobiSaver – Recover Vid ऐप में फोटो रिस्टोर करना बहुत ही सरल है।

यदि आप अपने मोबाइल फोन से कुछ महत्वपूर्ण डेटा रिकवर करना चाहते हैं, तो EaseUS MobiSaver – Recover Vid आपके लिए एक अच्छा टूल हो सकता है। EaseUS MobiSaver ऐप का download size 7 MB का है। 

तो चलिए अब इस ऐप के रेटिंग और डाउनलोड के बारे में जान लेते हैं। इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर पर 3.0 की रेटिंग दी गयी है और इसके 10M+डाउनलोड है।

ऐप का नामEaseUS MobiSaver – Recover Vid
ऐप साइज7 MB
ऐप रेटिंग3.0/5
ऐप रिव्यु24T+
ऐप डाउनलोड1Cr+

6. File Recovery – Photo Recovery

delete photo wapas laane ka app

“File Recovery – Photo Recovery” एक प्रकार का मोबाइल एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जो आपके मोबाइल फ़ोन या टेबलेट से गलती से डिलीट हो गए फोटोज, वीडियोस, या अन्य फाइल्स को रिकवर करने में मदद करता है।

ये ऐप आपके डिवाइस के स्टोरेज में उपस्थित डिलीट फाइल्स को स्कैन करते हैं और उन्हें रिकवर करने का ऑप्शन देते हैं। ये अक्सर अलग-अलग अल्गोरिथ्म्स का इस्तेमाल करके लॉस्ट फाइल्स को ट्रेस करने में मदद करते हैं।

इस ऐप का download size 13.96MB का है। अब चलिए जानते है इस ऐप के रेटिंग और डाउनलोड के बारे में। इस ऐप की रेटिंग गूगल प्लेस्टोर पर 4.3 की है और इसके 10M+ डाउनलोड है। 

अगर आप एक अच्छे फोटो रिकवरी ऐप की तलाश में है तो यह File Recovery ऐप आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

ऐप का नामFile Recovery – Photo Recovery
ऐप साइज14 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

7. Dr Fone: Photo & Data Recovery

photo recover karne wala app

Dr.Fone: Photo & Data Recovery एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है। यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फ़ोन से एक्सिडेंटली डिलीट हुई photos, videos, contacts, messages और data को भी रिकवर करने में मदद करता है।

Dr Fone Photo & Data Recovery ने एक सीक्रेट स्पेस फ़ंक्शन को अपग्रेड किया है। जिससे आप सुरक्षित तकनीक का उपयोग करके अपनी फ़ोटो और वीडियो को अपने सुरक्षित स्थान पर रख सकते हैं। 

अब इसकी रेटिंग की बात की जाये तो दोस्तों इसको प्लेस्टोर पर 2.7 की रेटिंग दी गयी है और इसके प्लेस्टोर पर 5M+ से भी ज्यादा डाउनलोड है। 

इस ऐप का download size 43.84 MB का है। अगर आप इस ऐप को खरीदना चाहते है तो इसमें आपको purchases का भी विकल्प मिल जाता है।

ऐप का नामDr Fone: Photo & Data Recovery
ऐप साइज44 MB
ऐप रेटिंग2.7/5
ऐप रिव्यु10T+
ऐप डाउनलोड50L+

8. Deleted Photo Recovery App

photo recover karne wala app

Deleted Photo Recovery App हमारे लिस्ट की बेस्ट ऐप में से एक है। यह ऐप आपके डिलीट फोटोज को एक ही क्लिक से केवल कुछ ही टाइम में रिकवर कर देता है वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा एफ्फोर्ट्स के साथ।

इस ऐप को इस्तेमाल करना बिलकुल सिम्पल है और इस ऐप के द्वारा आप न केवल अपनी फोटोज को रिकवर कर सकते है बल्कि आप अपनी पसंदीदा वीडियोस, डिलीट ऐप, फाइल, फोल्डर और म्यूजिक जो आपसे डिलीट हो चुकी है उसको भी रिकवर कर सकते है।

इस ऐप को गूगल के प्लेस्टोर पर रेटिंग और रिव्यु भी काफी अच्छा दिया गया है और ऐप का download size 9.92 MB का है। 

इसके प्लेस्टोर पर 1M+ डाउनलोड है और बहुत अच्छे रिव्यु के साथ इस ऐप को 4.2 की रेटिंग यूजर के द्वारा दी गयी है। इस ऐप को टॉप लिस्ट में रखने की वजह ही इस ऐप के बेस्ट रिव्यु और रेटिंग है।

ऐप का नामDeleted Photo Recovery App
ऐप साइज9.92 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु4T+
ऐप डाउनलोड10L+

9. Photo Recovery: Video Recovery

delete photo ko wapas laane wala app

“Photo Recovery: Video Recovery” एक तरह का मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपके एंड्राइड या iOS डिवाइस पर उपलसब्ध हो सकता है। इसका मुख्य काम डिलीट हुई फोटोज और वीडियोस को रिकवर करने में मदद करना है।

यह ऐप आपके डिवाइस का इंटरनल स्टोरेज तथा मेमोरी कार्ड में डिलीट हुई  फोटोज और वीडियो को स्कैन करता हैं और उन्हें वापस रिकवर करता है। यह ऐप आपकी फोटोज और वीडियोस को टेंपरेरी डिलीट होने पर भी रिस्टोर कर देता हैं।

इस ऐप का download size 22 MB का है। अब बात करते है इस ऐप के प्लेस्टोर पर रेटिंग, रिव्यु और डाउनलोड की तो Photo Recovery ऐप के प्लेस्टोर पर 1M+ डाउनलोड है और इस ऐप की रेटिंग 3.9 है जो की एक अच्छी रेटिंग मानी जाती है। 

इस ऐप के रिव्यु भी बहुत अच्छे है जिससे साबित होता है की इस ऐप को बहुत लोगो के द्वारा इस्तेमाल किया गया है और इस ऐप से वो फोटो को भी रिस्टोर कर पाए है।

ऐप का नामPhoto Recovery: Video Recovery
ऐप साइज22 MB
ऐप रेटिंग3.9/5
ऐप रिव्यु12T+
ऐप डाउनलोड10L+

10. Restore My Old Deleted Photos

delete photo ko wapas laane wala app

Restore My Old Deleted Photos ऐप आपके पुराने डिलीट किये हुए फोटोज को वापस रिकवर करने में आपकी मदद करता है। आप इस ऐप का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से अपनी फोटोज को रिस्टोर कर पाएंगे।

इस ऐप के प्लेस्टोर पर 1M+ डाउनलोड है और इस ऐप के रेटिंग की बात की जाये तो इस ऐप को 3.4 की रेटिंग दी गयी है। यह एक यूजर फ्रेंडली ऐप है जिसमे कई सारे फीचर्स पाए जाते है।

इस ऐप का download size 4.42 MB का है। इस ऐप के द्वारा आप पहले सभी ट्रैश किए गए फ़ोटो को स्कैन करें, सभी महत्वपूर्ण डिलीट फोटोज को मार्क करके, फिर रिकवर करें बटन पर क्लिक करे और अब आपकी सभी मार्क फ़ोटो एक क्लिक के साथ गैलरी में वापस आ जाएंगी।

ऐप का नामRestore My Old Deleted Photos
ऐप साइज4.42 MB
ऐप रेटिंग3.4/5
ऐप रिव्यु3T+
ऐप डाउनलोड10L+

FAQs: 

Q: फोटो वापस लाने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: फोटो वापस लाने वाला सबसे अच्छा ऐप Google Photos और Dumpster है।

Q: फोटो वापस लाने वाला ऐप्स कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: फोटो वापस लाने वाला ऐप ‘प्ले स्टोर’ से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या फोटो वापस लाने वाले ऐप का इस्तेमाल करना आसान होता है

Ans: जी बिल्कुल, फोटो वापस लाने वाला ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है।

Q: क्या फोटो वापस लाने वाला ऐप सभी मोबाइल में काम करता है?

Ans: हाँ, आपके पास केवल स्मार्टफोन होना चाहिए।

Q: क्या डिलीट फोटो वापस लाने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?

Ans: आप ऊपर बताए गए सभी ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में Photo wapas laane wala app के बारे में बहुत कुछ जाना है जिनमें फोटो वापस लेन वाला ऐप के नाम, ऐप कहाँ से और कैसे डाउनलोड करें, ऐप का उपयोग, आदि के बारे में जाना है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बताए गए ऐप के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment