Poster Banane Wala App 2024 – Top 10 पोस्टर बनाने वाला पॉपुलर ऐप

Spread the love

क्या आप भी poster banane wala app ढूंढ रहे हैं जिससे आप हर तरह के पोस्टर और बैनर बना सकें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।

आपको इस पोस्ट में पोस्टर, बैनर, फ्लायर बनाने वाले टॉप 10 ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में पूरी जानकारी पता चल जाएगी।

इसलिए आपको केवल इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है जिसके बाद आप अच्छे से समझ पाएंगे की आपको पोस्टर और बैनर बनाने के लिए किस ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए।

आज के समय हर कोई स्मार्टफोन और इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है जिस वजह से कई सारे काम बिल्कुल आसान हो गया है, ठीक उसी प्रकार अब पोस्टर और बैनर बनाना भी बहुत आसान हो गया है और इन सभी ऐप की मदद से हर कोई पोस्टर आसानी से बना सकता है।

Poster banane wala app क्या होता है?

पोस्टर बनाने वाला ऐप एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन और ऐप की मदद से बहुत ही आसानी से सभी तरह के अलग-अलग पोस्टर, बैनर, और फ्लायर बना सकते हैं।

अगर आप पोस्टर या बैनर बनाने बनाने वाले ऐप ढूंढेंगे तो आपको कई सारे ऐप देखने को मिल जाएंगे लेकिन आपको पता होना चाहिए की सभी ऐप सही से काम नहीं करते हैं।

इसलिए मैंने केवल आपलोगों के लिए काफी रिसर्च करने के बाद टॉप 10 पोस्टर बनाने वाला ऐप ढूंढा है जो काफी अच्छे ऐप है और इन सभी ऐप को करोड़ो और लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।

आपको इतना पता होना चाहिए की आप जिस भी ऐप का इस्तेमाल पोस्टर, बैनर, और फ्लायर बनाने के लिए करने जा रहे हो उसकी रिव्यु एक बार जरूर पढ़ लेनी चाहिए जिसे आपको एक अंदाज़ा लग जाएगा की ऐप किस तरह का है।

पोस्टर बनाने वाला पॉपुलर ऐप (Poster banane ka app)

poster banane wala app

आइए अब पोस्टर और बैनर बनाने वाले उन टॉप 10 ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके जानते हैं। आप इनमे से कोई सा भी एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

1. Canva

poster banane wala app

Canva ऐप का नाम आपमें से कई सारे लोगों ने सुना होगा और आपमें से ही कई सारे लोग इस ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे।

यह ऐप बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है और इस लिस्ट में बताई गए सभी ऐप में से इस ऐप को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है और इस ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर के लोग कर रहे हैं।

इस ऐप में कई सारे शानदार फीचर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने अनुसार अच्छा सा पोस्टर और बैनर बना सकते हैं।

Canva ऐप सबसे ज्यादा फोटो और वीडियो एडिटिंग के लिए फेमस है लेकिन इस ऐप का इस्तेमाल फोटो और वीडियो एडिटिंग के अलावा पोस्टर, बैनर, फ्लायर, आदि बनाने के लिए भी बहुत ज्यादा किया जाता है।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके सभी तरह के पोस्टर और बैनर बना सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज25 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड10Cr+

2. Flyers, Poster Maker, Design

poster banane wala app

Flyers, Poster Maker, Design ऐप के नाम से ही आपको समझ आ गया होगा की इस ऐप की मदद से आप पोस्टर और फ्लायर बना सकते हैं।

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी तरह की ग्राफ़िक डिजाइनिंग की स्किल की जरुरत नहीं पड़ने वाली है क्यूंकि यहाँ पहले से ही कई सारे टेम्पलेट्स उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल करके आप पोस्टर बना सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है और बहुत ही कम समय में पोस्टर और फ्लायर बना सकते है। यहाँ आपको ढ़ेर सारे फीचर देखने को मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही अच्छा पोस्टर, फ्लायर, बैनर, आदि बना सकते हैं।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके सभी तरह के पोस्टर और बैनर बना सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज43 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

3. Poster maker & Banner maker

banner banane wala app

Poster maker 2023 Banner maker ऐप हर तरह के पोस्टर और बैनर बनाने के लिए काफी उपयोगी है जिस वजह से आज इस ऐप का इस्तेमाल करोड़ो लोग कर रहे हैं।

यह ऐप सभी फीचर बिल्कुल मुफ्त में प्रदान करते हैं और आपको हर तरह के पोस्टर बनाने के लिए अलग अलग टेम्पलेट्स और साथ ही कई सारे इवेंट्स और फेस्टिवल के लिए भी टेम्पलेट्स प्रदान करता है।

इस ऐप की मदद से आप हाई क्वालिटी पोस्टर डिज़ाइन कर सकते हैं। आप happy birthday greetings, music posters, festival posters, social media post, motivational quotes जैसे कई सारे पोस्टर और बैनर बना सकते हैं

आप इस ऐप को डाउनलोड करके सभी तरह के पोस्टर और बैनर बना सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज21 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

4. Banner Maker

banner banane wala app

Banner Maker ऐप भी बहुत शानदार बैनर, पोस्टर, फ्लायर, प्रचार पोस्टर, कवर फ़ोटो, आदि बनाने वाला ऐप है।

इस ऐप में कई सारे फीचर है जैसे; backgrounds, textures, effects, fonts, stickers, आदि और आप इन सभी फीचर का इस्तेमाल करके एक सुंदर सा पोस्टर और बैनर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है औरआप बहुत ही आसानी से बैनर मेकर फोटो और टेक्स्ट का उपयोग करके अपने मन अनुसार बैकग्रॉउंड, टेम्पलेट्स, फोटो, टेक्स्ट, और स्टीकर का इस्तेमाल करके आप एक अच्छा सा पोस्टर और बैनर तैयार कर सकते हैं।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके सभी तरह के पोस्टर और बैनर बना सकते हैं। इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज21 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु47T+
ऐप डाउनलोड50L+

5. Poster Maker flyer logo design

banner banane ka app

Poster Maker flyer logo design ऐप की मदद से आप पोस्टर, फ्लायर, और लोगो डिजाइनिंग कर सकते हैं। इस ऐप से आपके लगभग सभी तरह के पोस्टर और लोगो बहुत ही आसानी से बन जाएंगे।

यह ऐप आपको बिल्कुल मुफ्त में पोस्टर डिज़ाइन, बैनर डिज़ाइन, लोगो डिज़ाइनर, फ़्लायर डिज़ाइन और फ़ोटो एडिटिंग जैसी सुविधा प्रदान करती है।

अगर आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग सीख रहे हैं तो आप इस ऐप का इस्तेमाल अपने प्रैक्टिस के लिए कर सकते हैं। आप सोशल मीडिया पोस्ट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्रम, और ट्विटर के लिए भी पोस्टर और बैनर बना सकते हैं।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके सभी तरह के पोस्टर और बैनर बना सकते हैं। इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज27 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु65T+
ऐप डाउनलोड50L+

6. AdBanao Festival Poster Maker

banner banane ka app

AdBanao Festival Poster Maker ऐप की मदद से आप बिना कोई स्किल के और बहुत ही काम समय में आकर्षक पोस्टर, फ़्लायर्स, बैनर, टेम्प्लेट, कवर फ़ोटो, आदि बना सकते हैं।

इस ऐप से आप हर तरह के पोस्टर जैसे सभी फेस्टिवल पोस्टर, जन्मदिन पोस्टर, निमंत्रण कार्ड, प्रेरक उद्धरण, कवर फ़ोटो, थंबनेल, कोलाज, उच्च-गुणवत्ता वाले विज्ञापन, आदि बना सकते हैं।

इस ऐप पर आप मुफ्त में लोगो, डिजिटल बिजनेस कार्ड, ब्रोशर, उत्पाद विज्ञापन, ब्रांडिंग डिजाइन, वीडियो, ऑडियो जिंगल्स, सोशल मीडिया कैप्शन और बहुत कुछ मिल जाते हैं।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके सभी तरह के पोस्टर और बैनर बना सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज39 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु11T+
ऐप डाउनलोड10L+

7. Poster Maker – Banner Maker

poster banane ka app

Poster Maker – Banner Maker ऐप का इस्तेमाल करके आप एक स्टाइलिश और ट्रेंडिंग लुकिंग पोस्टर, बैनर, और फ्लायर डिज़ाइन कर सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की डिज़ाइन स्किल की आवश्यकता नहीं होती है।

इस ऐप की मदद से आप प्रचार पोस्टर, घोषणाएं, विज्ञापन, अपनी दुकान के लिए कवर फोटो, बिजनेस पोस्टर, रेस्तरां, ऑफर, बिक्री पोस्टर, कोलाज फोटो पोस्टर, कार्यालय और सोशल साइट्स, आदि बना सकते हैं।

आप इस ऐप के फ्रेम, बैकग्राउंड, इमेजेज, फोंट्स, स्टिकर, आदि का इस्तेमाल करके अपने अनुसार एक मनचाहा और आकर्षित पोस्टर बना सकते हैं।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके सभी तरह के पोस्टर और बैनर बना सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज29 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु32T+
ऐप डाउनलोड10L+

8. Poster Maker, Flyer Maker

poster banane ka app

Poster Maker, Flyer, Banner ऐप खासकर पोस्टर, बैनर, और फ्लायर बनाने के लिए ही डिज़ाइन किया गया है। आपको इस ऐप में पोस्टर और बैनर बनाने के लिए कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे।

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अलग-अलग तरह के पोस्टर और बैनर बना सकते हैं। आप Festival poster, Birthday, Invitation, Party, Business Card, Event Poster, आदि बना सकते हैं।

इस ऐप में पोस्टर, बैनर, और फ्लायर बनाने के लिए 5000 से अधिक प्रकार के टेम्पलेट्स हैं जिसका उपयोग करके आप बहुत ही शानदार पोस्टर बन सकते हैं।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके सभी तरह के पोस्टर और बैनर बना सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज35 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु82T+
ऐप डाउनलोड50L+

9. Poster Maker with Name & Image

poster making in hindi

Poster Maker with Name & Image ऐप सभी तरह के ट्रेंडिंग और फेस्टिवल के लिए पोस्टर, बैनर और फ्लायर बनाने के लिए सुविधा प्रदान करता है।

यह ऐप दिवाली, होली, क्रिसमस, जन्मदिन, मदर्स डे, फादर्स डे, शादी, पार्टी आदि के लिए प्रचार पोस्टर, विज्ञापन, कवर फोटो, निमंत्रण कार्ड और ग्रीटिंग कार्ड डिजाइन बनाने का समाधान देता है।

इस ऐप का इस्तेमाल मुफ्त में ऑनलाइन पोस्टर बनाने के लिए कर सकते हैं और यह दुकान, रेस्तरां, कार्यालय या सामाजिक साइटों के लिए पोस्टर बनाने में मदद करता है।

इस ऐप के कई सारे फीचर जैसे स्टाइलिश फोंट्स, इमेजेज, स्टीकर, और इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके आप एक बहुत ही अच्छा पोस्टर और बैनर बना सकते हैं।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके सभी तरह के पोस्टर और बैनर बना सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज27 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु9T+
ऐप डाउनलोड10L+

10. Social Media Post Maker

poster making in hindi

Social Media Post Maker ऐप का इस्तेमाल सोशल मीडिया पोस्ट बनाने के लिए कर सकते हैं और साथ ही Festival Poster Maker, Flyer Maker, Quote Maker, Meme Maker के लिए कर सकते हैं।

इस ऐप के नाम से आपको ऐसा लग रहा होगा की इस ऐप का इस्तेमाल केवल सोशल मीडिया के पोस्ट बनाने के लिए कर सकते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है क्यूंकि इस ऐप से आप हर तरह के पोस्टर और बैनर बनाने के लिए कर सकते हैं।

आप इस ऐप का इस्तेमाल फ्री में भी कर सकते हैं और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदकर करके भी कर सकते हैं। आपको सब्सक्रिप्शन प्लान में ज्यादा फीचर इस्तेमाल करने को मिलेगा।

आप इस ऐप को डाउनलोड करके सभी तरह के पोस्टर और बैनर बना सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज31 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु29T+
ऐप डाउनलोड10L+

💥 Note: आप जब भी कोई ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर चेक कर लें और उसके बाद ही अपने अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

इस पोस्ट में मैंने कई बार पोस्टर और बैनर दोनों शब्दों का इस्तेमाल किया है लेकिन इससे आपको कनफ्यूज नहीं होना है क्यूंकि इस पोस्ट में जो ऐप बताए गए हैं उन सभी ऐप की मदद से आप पोस्टर और बैनर दोनों बना सकते हैं। इसलिए मैंने कहीं पर पोस्टर तो कहीं पर बैनर शब्द का इस्तेमाल किया है।

FAQs: Banner banane ka app

Q: पोस्टर बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: पोस्टर बनाने के लिए कई ऐसे ऐप हैं जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं जिनमें Canva, Poster maker, Banner Maker, Poster Maker flyer logo design ऐप शामिल हैं।

Q: पोस्टर बनाने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: पोस्टर बनाने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या Banner maker app की मदद से फ्री में बैनर बना सकते हैं?

Ans: जी हाँ, आप बैनर मेकर ऐप से बिल्कुल फ्री में बैनर बना सकते हैं।

Q: क्या इन सभी ऐप से पोस्टर, बैनर, और फ्लायर, जैसी सभी चीज़ें बना सकते हैं?

Ans: जी हाँ, बिल्कुल आप इन सभी ऐप से पोस्टर, बैनर, और फ्लायर बना सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

इस पोस्ट में Poster banane wala app के नाम और ऐप से जुड़ी सभी जानकारी बताया है और आपको ऊपर बताए गए ऐप में से जो अच्छा लगे उसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पोस्टर बनाने वाला ऐप के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also 


Spread the love

Leave a Comment