Punjab Kings Ka Malik Kaun Hai? – PBKS टीम का मालिक कौन है? (2023)

Spread the love

आज मैं आपको आईपीएल में खेलने वाली टीमों में से एक धमाकेधार टीम पंजाब किंग्स के मालिक का नाम बताने वाला हूँ और इस टीम के बारे में सारी जानकारी देने वाला हूँ। आपमें से सभी लोगों ने आईपीएल में पंजाब किंग्स का नाम सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की Punjab Kings Ka Malik Kaun Hai?

अगर आप क्रिकेट के बहुत बड़े फेंस हैं तो आप आईपीएल तो जरूर देखते होंगे और आईपीएल में सबकी अपनी अपनी एक फेवरेट टीम होती है और आपमें से कई लोगों की फेवरेट टीम पंजाब भी होगी।

अगर आपकी भी आईपीएल में फेवरेट टीम पंजाब हैं और आप इस टीम के मालिक के बारे में सारी जानकारी जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर आये हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं।

आज के इस पोस्ट में आपको Punjab Kings ka Malik kaun hai, इस टीम में कौन-कौन से खिलाडी मौजूद हैं, आईपीएल का इतिहास और आदि के बारे में बताने वाला हूँ।

इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आप पंजाब किंग्स के मालिक का नाम जान सकें और इस टीम से रिलेटेड और भी जानकारी अच्छे से समझ सकें।

Punjab Kings Ka Malik Kaun Hai

पंजाब किंग्स क्या है?

पंजाब किंग्स (PBKS) इंडियन प्रीमियर लीग की एक बहुत ही धमाकेधार टीम है। यह टीम पंजाब शहर को प्रतिनिधित्व करने वाली एक फ्रेंचाइजी आईपीएल टीम है।

पंजाब किंग्स टीम की शुरुआत 2008 में ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ के नाम से हुई थी और साल 2021 में टीम का नाम बदलकर ‘पंजाब किंग्स’ रख दिया गया था।

पंजाब किंग्स की यह टीम एक ऐसी टीम हैं जिसमें कई धाकड़ बल्लेबाज हिस्सा ले चुके हैं जैसे – क्रिस गेल, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, ग्लेन मैक्सवेल, लोकेश राहुल, आदि।

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2014 में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल मैच खेली लेकिन फाइनल मैच में इस टीम को KKR टीम से हार झेलनी पड़ी।

अभी 2023 में हो रही आईपीएल में इस टीम में शिखर धवन के साथ-साथ लियम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं।

इस टीम में कई शानदार प्लेयर ने कप्तानी की है और अभी वर्त्तमान में इस टीम के कप्तान ‘शिखर धवन’ हैं और इस टीम के मुख्य कोच ‘अनिल कुंबले’ हैं।

Punjab Kings Ka Malik Kaun Hai?

पंजाब किंग्स के मालिक प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, मोहित बर्मन, और करण पॉल हैं। आपमें से कई लोगों को आज तक लगता आया होगा की इस टीम की मालिक केवल प्रीटी जिंटा ही हैं।

इस टीम में प्रीटी जिंटा के पास पंजाब टीम का 23% शेयर हैं, मोहित बर्मन के पास 46% शेयर, नेस वाडिया के पास 23% शेयर और करण पॉल के पास 8% शेयर हैं।

जैसा की आपलोगों को पता होगा की प्रीति जिंटा अपने समय की बहुत ही पॉपुलर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी हैं और नेस वाडिया, डाबर के डायरेक्टर हैं मोहित बर्मन और करण पॉल भी पंजाब किंग्स के मालिक है।

◆ Read Also –

PBKS Ka Full Form क्या है? (PBKS Full Form in IPL)

PBKS का फुल फार्म ‘Punjab Kings‘ है। PBKS को हिंदी में ‘पंजाब किंग्स’ कहा जाता है।

PB – Punjab

KS – Kings

Punjab Kings Team Players List 2023

PLAYERROLEPRICE
Arshdeep SinghBowler4 crore
Shikhar Dhawan (c)Batter8.25 crore
Kagiso RabadaBowler9.25 crore
Matthew ShortAll-Rounder20 lakh
Shahrukh KhanAll-Rounder9 crore
Harpreet BrarBatter3.8 crore
Prabhsimran SinghBatter/Wicket-keeper60 lakh
Jitesh SharmaBatter/Wicket-keeper20 lakh
Rahul ChaharBowler5.25 crore
Liam LivingstoneAll-Rounder11.5 crore
Raj BawaBatter2 crore
Rishi DhawanAll-Rounder55 lakh
Baltej DhandaAll-Rounder20 lakh
Nathan EllisBowler75 lakh
Atharva TaideAll-Rounder20 lakh
Bhanuka RajapaksaBatter50 lakh
Sam CurranAll-Rounder18.5 crore
Sikandar RazaAll-Rounder50 lakh
Harpreet BhatiaBatter40 lakh
Vidwath KaverappaBowler20 lakh
Mohit RatheAll-Rounder20 lakh
Shivam SinghAll-Rounder20 lakh

IPL का इतिहास (IPL History in Hindi)

आईपीएल की घोषणा13 सितंबर, 2007
फुल फॉर्मइंडियन प्रीमियर लीग
शुरू की गईबीसीसीआई द्वारा
पहला सीजन2008
2023 का सीजन 16 वां
आयोजन अप्रैल से मई तक
कुल टीमें10
कुल खिलाड़ी11
ईनाम राशि10 करोड़ रुपए
आधिकारिक वेबसाइटiplt20.com

◆ Read Also –

IPL की विजेता टीम (IPL Winner Team List in Hindi)

सीजनविजेता टीमद्वितीय विजेता टीम
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सपंजाब किंग्स 
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल
2021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
2022गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स

पंजाब किंग्स से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां 

पंजाब किंग्स टीम से सबंधित कुछ रोचक जानकारियां इस प्रकार हैं –

  • पंजाब किंग्स टीम के मालिक ‘प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, मोहित बर्मन, और करण पॉल‘ हैं।
  • पंजाब किंग्स टीम के मुख्य कोच ‘अनिल कुंबले‘ हैं।
  • पंजाब किंग्स टीम के कप्तान ‘शिखर धवन’ हैं।
  • पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड ‘पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली’ में हैं।
  • पंजाब किंग्स का ऑफिसियल वेबसाइट www.punjabkingsipl.in है।

FAQs : PBKS Team Ka Malik Kaun Hai

Q: पंजाब किंग्स टीम की स्थापना कब हुई थी?

Ans: पंजाब किंग्स टीम की स्थापना सन 2008 को हुई थी।

Q: पंजाब किंग्स टीम के कप्तान कौन हैं?

Ans: पंजाब किंग्स टीम के कप्तान शिखर धवन हैं।

Q : पंजाब किंग्स टीम ने कितनी बार आईपीएल जीता है?

Ans: पंजाब किंग्स ने एक बार भी आईपीएल का ख़िताब नहीं जीता है।

Q : पंजाब किंग्स टीम कितनी बार फाइनल मैच में पहुंची है?

Ans: पंजाब किंग्स की टीम 1 बार आईपीएल के फाइनल मैच में पहुंची है।

Q: PBKS Ka Full Form क्या है?

Ans: PBKS का फुल फार्म ‘Punjab Kings है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस पोस्ट में हमनें आईपीएल की पंजाब टीम के बारे में बहुत कुछ जाना हैं, हमने PBKS Ka Malik Kaun Hai, Punjab team ka malik kaun hai, PBKS Full Form In IPL, Punjab Kings ka owner Kaun hai, PBKS क्या है, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताये गए सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको इस टीम के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल से हर बार की तरह कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

1 thought on “Punjab Kings Ka Malik Kaun Hai? – PBKS टीम का मालिक कौन है? (2023)”

  1. Ham aap ko failan tak lejaungaa aap sab logo se gujarish hai ke is saal panjab ko mehnat karni hogi me sab timo se gujarish hogi.

    Reply

Leave a Comment