Rajasthan Royals Ka Malik Kaun Hai? – RR टीम का मालिक कौन है? (2023)

Spread the love

5/5 - (2 votes)

आज मैं आपको आईपीएल में खेलने वाली टीमों में से एक बहुत ही शानदार टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक का नाम बताने वाला हूँ और इस टीम के बारे में सारी जानकारी देने वाला हूँ। आपमें से सभी लोगों ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का नाम तो सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की Rajasthan Royals Ka Malik Kaun Hai?

अगर आप क्रिकेट के बहुत बड़े फेंस हैं तो आप आईपीएल तो जरूर देखते होंगे और आईपीएल में सबकी अपनी अपनी एक फेवरेट टीम होती है और आपमें से कई लोगों की फेवरेट टीम राजस्थान रॉयल्स भी होगी।

अगर आपकी भी आईपीएल में फेवरेट टीम राजस्थान हैं और आप इस टीम के मालिक के बारे में सारी जानकारी जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर आये हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं।

आज के इस पोस्ट में आपको Rajasthan Royals ka Malik kaun hai, इस टीम में कौन-कौन से खिलाडी मौजूद हैं, आईपीएल का इतिहास और आदि के बारे में बताने वाला हूँ।

इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आप राजस्थान रॉयल्स के मालिक का नाम जान सकें और इस टीम से रिलेटेड और भी जानकारी अच्छे से समझ सकें।

Rajasthan Royals Ka Malik Kaun Hai

राजस्थान रॉयल्स क्या है?

राजस्थान रॉयल्स (RR) इंडियन प्रीमियर लीग की एक शानदार टीम है। यह टीम राजस्थान शहर को प्रतिनिधित्व करने वाली एक फ्रेंचाइजी आईपीएल टीम है।

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2008 में जो आईपीएल का पहला सीजन था और उसमें इस टीम ने फाइनल मैच जीतकर आईपीएल के पहले सीजन का ख़िताब अपने नाम किया था।

राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरुआत 2008 में हुई थी और इस टीम को मैच फिक्सिंग की वजह से साल 2016 और 2017 के आईपीएल मैच में बैन कर दिया गया था।

2023 की आईपीएल में इस टीम में संजू सैमसन के साथ-साथ जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, और युजवेंद्र चहल जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं।

Rajasthan Royals Ka Malik Kaun Hai?

राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले (Manoj Badale) और लचलान मुर्दोच (Lachlan Murdoch) हैं। इन दोनों से पहले इस टीम के मालिक शिल्पा शेट्टी और उनके पति राजकुंद्रा थे।

राजस्थान रॉयल्स टीम की कंपनी का नाम Royal Multisport Pvt. Ltd. है और ये टीम राजस्थान शहर को प्रतिनिधित्व करती है। राजस्थान रॉयल्स टीम को ‘Pink Army‘ के नाम से भी जाना जाता है।

साल 2016 और 2017 की आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थान रॉयल्स को 2 साल के लिए मैच से बैन कर दिया गया था।

◆ Read Also –

RR Ka Full Form क्या है? (RR Full Form in IPL)

RR का फुल फार्म ‘Rajasthan Royals‘ है। RR को हिंदी में ‘राजस्थान रॉयल्स’ कहा जाता है।

R – Rajasthan

R – Royals

Rajasthan Royals Team Players List 2023

PLAYERROLEPRICE
Sanju Samson (c)Batter/Wicket-keeper14 crore
Jos ButtlerBatter10 crore
Yashasvi JaiswalBatter4 crore
R. AshwinBowler5 crore
Trent BoultBowler8 crore
Shimron HetmyerBatter8.5 crore
Devdutt PadikkalBatter7.75 crore
Riyan ParagAll-Rounder3.8 crore
KC CariappaBowler30 lakh
Sandeep SharmaBowler50 lakh
Yuzvendra ChahalBowler6.5 crore
Navdeep SainiBowler2.6 crore
Obed McCoyBowler75 lakh
Kuldeep SenBowler20 lakh
Dhruv JurelBatter/Wicket-keeper20 lakh
Kuldip YadavBowler20 lakh
Jason HolderAll-Rounder5.75 crore
Donovan FerreiraAll-Rounder50 lakh
Kunal RathoreWicket-keeper20 lakh
Adam ZampaBowler1.5 crore
KM AsifBowler30 lakh
Murugan AshwinBowler20 lakh
Akash VashishtAll-Rounder20 lakh
Abdul PAAll-Rounder20 lakh
Joe RootBatter1 crore

IPL का इतिहास (IPL History in Hindi)

आईपीएल की घोषणा13 सितंबर, 2007
फुल फॉर्मइंडियन प्रीमियर लीग
शुरू की गईबीसीसीआई द्वारा
पहला सीजन2008
2023 का सीजन 16 वां
आयोजन अप्रैल से मई तक
कुल टीमें10
कुल खिलाड़ी11
ईनाम राशि10 करोड़ रुपए
आधिकारिक वेबसाइटiplt20.com

◆ Read Also –

IPL की विजेता टीम (IPL Winner Team List in Hindi)

सीजनविजेता टीमद्वितीय विजेता टीम
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सपंजाब किंग्स 
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल
2021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
2022गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां 

राजस्थान रॉयल्स टीम से सबंधित कुछ रोचक जानकारियां इस प्रकार हैं –

  • राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक मनोज बडाले और लचलान मुर्दोच हैं।
  • राजस्थान रॉयल्स टीम के मुख्य कोच ‘एंड्रयू मैकडोनाल्ड’ हैं।
  • राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान ‘संजू सैमसन’ हैं।
  • राजस्थान रॉयल्सका होम ग्राउंड ‘सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम, जयपुर, राजस्थान’ में हैं।
  • राजस्थान रॉयल्स का ऑफिसियल वेबसाइट www.rajasthanroyals.com है।

FAQs : RR Team Ka Malik Kaun Hai

Q: राजस्थान रॉयल्स टीम की स्थापना कब हुई थी?

Ans: राजस्थान रॉयल्स टीम की स्थापना सन 2008 को हुई थी।

Q: राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान कौन हैं?

Ans: राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन हैं।

Q : राजस्थान रॉयल्स टीम ने कितनी बार आईपीएल जीता है?

Ans: राजस्थान रॉयल्स ने एक बार आईपीएल का ख़िताब जीता है।

Q : राजस्थान रॉयल्स टीम कितनी बार फाइनल मैच में पहुंची है?

Ans: राजस्थान रॉयल्स की टीम 1 बार आईपीएल के फाइनल मैच में पहुंची है।

Q: RR Ka Full Form क्या है?

Ans: RR का फुल फार्म ‘Rajasthan Royals‘ है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस पोस्ट में हमनें आईपीएल की राजस्थान टीम के बारे में बहुत कुछ जाना हैं, हमने RR Ka Malik Kaun Hai, Rajasthan team ka malik kaun hai, RR Full Form In IPL, Rajasthan Royals ka owner Kaun hai, RR क्या है, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताये गए सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको इस टीम के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल से हर बार की तरह कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment