Royal Challengers Bangalore Ka Malik Kaun Hai? – RCB का Owner कौन है? 2023

Spread the love

आज मैं आपको आईपीएल की शानदार टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक का नाम बताने वाला हूँ और साथ ही इस टीम के बारे में बहुत सारी महत्वपुर्ण जानकारी भी बताने वाले हूँ। आपमें से कई लोगों ने इस टीम का नाम सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की RCB Ka Malik Kaun Hai?

आपमें से बहुत सारे लोग आरसीबी टीम के फैंस होंगे और मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की इस टीम की दुनिया भर में सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग है।

अगर आप नहीं जानते हैं की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के मालिक कौन है और आप इसी के बारे में जानने के लिए यहाँ आये हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

आज के इस पोस्ट में आपको Royal Challengers Bangalore ka malik kaun hai, इस टीम में कौन-कौन से खिलाडी मौजूद हैं, और इस टीम के ऐतिहासिक रिकॉर्ड, आदि के बारे में बताने वाला हूँ।

इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक और इस टीम से रिलेटेड और भी जानकारी अच्छे से पता चल सकें।

RCB Ka Malik Kaun Hai

RCB क्या है?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग की एक शानदार टीम है। यह टीम बैंगलोर शहर का प्रतिनिधित्व करने वाली एक फ्रेंचाइजी आईपीएल टीम है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की शुरुआत 2008 में हुयी थी और अभी वर्त्तमान में इस टीम के कप्तान ‘फाफ डु प्लेसिस’ हैं और इस टीम के मुख्य कोच ‘संजय बांगर’ हैं।

इस टीम में विराट कोहली के साथ-साथ फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्स्वेल, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं।

आरसीबी टीम आईपीएल की मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी सबसे महंगी टीम है क्यूंकि 2019 के एक सर्वे के दौरान पता चला कि इस टीम की ब्रांड वैल्यू 595 करोड़ रूपए हैं।

आरसीबी सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाली क्रिकेट टीमों में से एक है क्योंकि इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते आ रहे हैं और अभी वर्तमान में भी इस टीम में कई महान खिलाडी मौजूद हैं।

आरसीबी ने 2021 तक आईपीएल में तीन बार फाइनल में जा चुके हैं, लेकिन उनमें से सभी हार गए (2009 में डेक्कन चार्जर्स से, 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स से और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद से) और 2023 की आईपीएल में भी यह टीम शानदार प्रदर्शन दिखा रही है।

RCB का मालिक कौन है? (RCB Ka Malik Kaun Hai)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) हैं, और अभी के समय के यूनाइटेड स्पिरिट्स के मालिक महेंद्र कुमार शर्मा हैं।

यूनाइटेड स्पिरिट्स भारत की सबसे बड़ी शराब कंपनी है और आरसीबी टीम का नाम भी कंपनी ‘रॉयल चैलेंज’ के नाम पर रखा गया है।

यूनाइटेड स्पिरिट्स से पहले आरसीबी टीम के मालिक विजय माल्या थे जिन्होंने बेंगलुरु की टीम को 111 मिलियन यूएस डॉलर में खरीदा था।

◆ Read Also –

RCB Ka Full Form क्या है? (RCB Full Form in IPL)

RCB का फुल फार्म ‘Royal Challengers Bangalore है। RCB को हिंदी में ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ कहा जाता है।

R – Royal

C – Challengers

B – Bangalore

Royal Challengers Bangalore Team Players List 2023

PLAYERROLEPRICE
Virat Kohli Batter15 crore
Glenn MaxwellAll-Rounder11 crore
Mohammad SirajBowler7 crore
Faf Du Plessis (c)Batter7 crore
Harshal PatelBowler10.75 crore
Wanindu HasarangaBowler10.75 crore
Dinesh KarthikBatter/Wicket-keeper5.5 crore
Shahbaz AhemadAll-Rounder2.4 crore
Anuj RawatBatter/Wicket-keeper3.4 crore
Akash DeepBowler20 lakh
Josh HazlewoodBowler7.75 crore
Mahipal LomrorAll-Rounder95 lakh
Finn AllenBatter/Wicket-keeper80 lakh
Suyash PrabhudessaiBatter30 lakh
Karn SharmaBatter50 lakh
Siddharth KaulBatter75 lakh
David WilleyBowler2 crore
Reece TopleyBowler1.9 crore
Himanshu SharmaBowler20 lakh
Micheal BracewellAll-Rounder1 crore
Manoj BhandageAll-Rounder20 lakh
Rajan KumarBowler70 lakh
Avinash SinghBowler60 lakh
Sonu YadavAll-Rounder20 lakh

IPL का इतिहास (IPL History in Hindi)

आईपीएल की घोषणा13 सितंबर, 2007
फुल फॉर्मइंडियन प्रीमियर लीग
शुरू की गईबीसीसीआई द्वारा
पहला सीजन2008
2023 का सीजन 16 वां
आयोजन अप्रैल से मई तक
कुल टीमें10
कुल खिलाड़ी11
ईनाम राशि10 करोड़ रुपए
आधिकारिक वेबसाइटiplt20.com

◆ Read Also –

IPL की विजेता टीम (IPL Winner Team List in Hindi)

सीजनविजेता टीमद्वितीय विजेता टीम
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सपंजाब किंग्स 
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल
2021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
2022गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स

RCB के ऐतिहासिक रिकॉर्ड

  • अभी तक का आईपीएल में सबसे रन बनाने वाली टीम आरसीबी ही है (263/5 बनाम पुणे वारियर्स इंडिया)
  • अभी तक का आईपीएल में उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर क्रिस गेल ने 175* बनाया है।
  • एक ही फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा आईपीएल मैच विराट कोहली ने (200+ मैच) खेले हैं।
  • आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी एबी डीविलियर्स और विराट कोहली की (229 रन) है।
  • आईपीएल में कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने (973 रन) बनाया है।

RCB से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां 

RCB टीम से सबंधित कुछ रोचक जानकारियां इस प्रकार हैं –

  • RCB टीम के मालिक ‘महेंद्र कुमार शर्मा‘ हैं।
  • RCB टीम के मुख्य कोच Sanjay Bangarहैं।
  • RCB टीम का होम ग्राउंड ‘एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर, कर्नाटक’ में हैं।

FAQs : RCB IPL Team Ka Malik Kaun Hai

Q: RCB टीम की स्थापना कब हुई थी?

Ans: RCB टीम की स्थापना सन 2008 को हुई थी।

Q: RCB का Full Form क्या है?

Ans: RCB का फुल फार्म “Royal Challengers Bangalore है।

Q: RCB टीम के कप्तान कौन हैं?

Ans: RCB टीम के कप्तान ‘फाफ डु प्लेसिस’ हैं।

Q: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने कितनी बार आईपीएल जीता है?

Ans: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक बार भी आईपीएल का ख़िताब नहीं जीता है।

Q: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम कितनी बार फाइनल मैच में पहुंची है?

Ans: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 3 बार आईपीएल के फाइनल मैच में पहुंची है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस post में हमनें RCB टीम के बारे में बहुत कुछ जाना हैं, हमने RCB Ka Malik Kaun Hai, Royal Challengers Bangalore ka Owner kaun hai, RCB Full Form, Bangalore team ka malik kaun hai, RCB क्या है, RCB के ऐतिहासिक रिकॉर्ड, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस article में बताये गए आरसीबी टीम से रिलेटेड सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको इस टीम के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल से हर बार की तरह कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

6 thoughts on “Royal Challengers Bangalore Ka Malik Kaun Hai? – RCB का Owner कौन है? 2023”

  1. बहुत बहुत आभारी हु आपका की आपने अच्छे पोस्ट लिखे है | मैं आपको बहुत फॉलो करता हु | कृपया इस पर भी पोस्ट लिखे की YouTube से पैसे कैसे कमाए | धनियावद

    Reply

Leave a Comment