सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन है? – SRH का Owner कौन है? (2023)

Spread the love

आज मैं आपको आईपीएल की एक बहुत ही शानदार टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक का नाम बताने वाला हूँ और इस टीम के बारे में कई महत्वपुर्ण जानकारी भी बताने वाले हूँ। आपमें से सभी लोगों ने इस टीम का नाम सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की SRH Ka Malik Kaun Hai?

अगर आपको क्रिकेट देखना अच्छा लगता होगा तो आपमें से कई लोगों को हैदराबाद की टीम अच्छी लगती होगी और इस टीम के कई खिलाड़ियां भी अच्छे लगते होंगे।

अगर जानना चाहते हैं की सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मालिक कौन है और आप इसी के बारे में जानने के लिए यहाँ आये हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

आज के इस पोस्ट में आपको Sunrisers Hyderabad ka Malik kaun hai, इस टीम में कौन-कौन से खिलाडी मौजूद हैं, आईपीएल इतिहास और आदि के बारे में बताने वाला हूँ।

इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आप सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक का नाम जान सकें और इस टीम से रिलेटेड और भी जानकारी अच्छे से समझ सकें।

SRH ka malik kaun hai

SRH क्या है?

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इंडियन प्रीमियर लीग की एक बहुत ही शानदार टीम है। यह टीम हैदरबाद शहर को प्रतिनिधित्व करने वाली एक फ्रेंचाइजी आईपीएल टीम है।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम की शुरुआत 2013 में हुयी थी और इस टीम ने 2008 में बनी डेक्कन चार्जर्स टीम की जगह ली। इस टीम को सन टीवी नेटवर्क कंपनी के द्वारा ख़रीदा गया है।

इस टीम के लिए कई शानदार प्लेयर ने कप्तानी की है और अभी वर्त्तमान में इस टीम के कप्तान ‘एडन मार्क्रम’ हैं और इस टीम के मुख्य कोच ‘टॉम मूडी’ हैं।

इस टीम में एडन मार्क्रम के साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार,राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, टी.नटराजन और उमरान मलिक जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने साल 2016 में आईपीएल का फाइनल जीता था और साल 2018 में भी फाइनल तक पहुंची थी लेकिन CSK टीम से हार का सामना करना पड़ा था।

SRH का मालिक कौन है? (SRH Ka Malik Kaun Hai)

सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) है और सन टीवी नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और सन टीवी नेटवर्क की सीईओ कलानिधि मारन की बेटी काव्य मारन है।

सन टीवी नेटवर्क भारतीय की एक मास मीडिया कंपनी है जिसका मुख्यालय चेन्नई में है। यह सन ग्रुप का एक हिस्सा है और एशिया के सबसे बड़े टीवी नेटवर्क में से एक है।

सन टीवी नेटवर्क की शुरुआत 14 अप्रैल 1992 को कलानिधि मारन द्वारा किया गया था। आज कलानिधि मारन का नाम दुनिया के बड़े-बड़े बिज़नेसमैनों में आता है।

साल 2013 के आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स की जगह सनराइजर्स हैदराबाद ने लिया था यानी की सनराइजर्स हैदराबाद की स्थापना 2013 में हुयी थी।

◆ Read Also –

SRH Ka Full Form क्या है? (SRH Full Form in IPL)

SRH का फुल फार्म ‘Sunrisers Hyderabad‘ है। SRH को हिंदी में ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ कहा जाता है।

S- Sun

R – Risers

H – Hyderabad

Sunrisers Hyderabad Team Players List 2023

PLAYERROLEPRICE
Abdul SamadBatter4 crore
Umran MalikBowler4 crore
Washington SundarAll-Rounder8.75 crore
Rahul TripathiBatter8.5 crore
Abhishek SharmaAll-Rounder6.5 crore
Kartik TyagiBowler4 crore
T NatarajanBowler4 crore
Bhuvneshwar KumarBowler4.2 crore
Aiden Markram (c)Batter2.6 crore
Marco JansenBowler4.2 crore
Glenn PhillipsBatter/Wicket-keeper1.5 crore
Fazalhaq FarooqiBowler50 lakh
Harry BrookBatter13.25 crore
Mayank AgarwalBatter8.25 crore
Heinrich KlaasenWicket-keeper5.25 crore
Adil RashidBowler2 crore
Mayank MarkandeBowler50 lakh
Vivrant SharmaAll-Rounder2.6 crore
Samarth VyasAll-Rounder20 lakh
Sanvir SinghAll-Rounder20 lakh
Upendra Singh YadavWicket-keeper25 lakh
Mayank DagarBowler1.8 crore
Nitish Kumar ReddyAll-Rounder20 lakh
Akeal HoseinBowler1 crore
Anmolpreet SinghBatter20 lakh

IPL का इतिहास (IPL History in Hindi)

आईपीएल की घोषणा13 सितंबर, 2007
फुल फॉर्मइंडियन प्रीमियर लीग
शुरू की गईबीसीसीआई द्वारा
पहला सीजन2008
2023 का सीजन 16 वां
आयोजन अप्रैल से मई तक
कुल टीमें10
कुल खिलाड़ी11
ईनाम राशि10 करोड़ रुपए
आधिकारिक वेबसाइटiplt20.com

◆ Read Also –

IPL की विजेता टीम (IPL Winner Team List in Hindi)

सीजनविजेता टीमद्वितीय विजेता टीम
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सपंजाब किंग्स 
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल
2021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
2022गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स

SRH से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां 

SRH टीम से सबंधित कुछ रोचक जानकारियां इस प्रकार हैं –

  • SRH टीम के मालिक ‘कलानिधि मारन‘ हैं।
  • SRH टीम के मुख्य कोच ‘टॉम मूडी‘ हैं।
  • SRH टीम के कप्तान ‘एडन मार्क्रम’ हैं।
  • SRH टीम का होम ग्राउंड ‘राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद’ में हैं।
  • SRH टीम का ऑफिसियल वेबसाइट www.sunrisershyderabad.in है।

FAQs : SRH Team Ka Malik Kaun Hai

Q: SRH टीम की स्थापना कब हुई थी?

Ans: SRH टीम की स्थापना सन 2013 को हुई थी।

Q: SRH टीम के कप्तान कौन हैं?

Ans: SRH टीम के कप्तान ‘एडन मार्क्रम’ हैं।

Q : SRH टीम ने कितनी बार आईपीएल जीता है?

Ans: सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार 2016 में आईपीएल का ख़िताब जीता है।

Q : SRH टीम कितनी बार फाइनल मैच में पहुंची है?

Ans: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2 बार आईपीएल के फाइनल मैच में पहुंची है।

Q: SRH का Full Form क्या है?

Ans: SRH का फुल फार्म ‘Sunrisers Hyderabad‘ है।


आज आपने क्या सीखा –

आज के इस post में हमनें आईपीएल की हैदराबाद टीम के बारे में बहुत कुछ जाना हैं, हमने SRH Ka Malik Kaun Hai, Hyderabad team ka malik kaun hai, SRH Full Form In IPL, SRH ka owner kaun hai, SRH क्या है, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताये गए सारी जानकारी आपको समझ आ गए होंगे और अब आपको इस टीम के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल से हर बार की तरह कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also


Spread the love

1 thought on “सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन है? – SRH का Owner कौन है? (2023)”

Leave a Comment