टॉप 10 स्टेटस बनाने वाला ऐप 2024 (Status Banane Wala App)

Spread the love

आज के समय हर कोई अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर स्टेटस लगाता है और इसके लिए Status Banane Wala App की तलाश करता है तो ऐसे में आप भी ऐसे ऐप्स ढूंढ रहे है जिसकी मदद से आप शानदार स्टेटस बना सकें तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

आपको इस पोस्ट में स्टेटस बनाने के लिए सभी शानदार ऐप की लिस्ट मिल जाएगी और इस लिस्ट में बताए गए सभी ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

आज के इस पोस्ट में स्टेटस बनाने के लिए सभी ऐप्स के नाम, रेटिंग, डाउनलोडिंग, और ऐप रिव्यु विस्तार से देखने को मिल जाएंगे जिसके बाद आप खुद से निर्णय ले सकते हैं की हमारे जरुरत अनुसार कौन सा ऐप अच्छा रहेगा।

तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते हैं और जानते हैं की सबसे अच्छा और टॉप 10 status banane wala app के नाम और उसके बारे में पूरी जानकारी।

स्टेटस बनाने वाला ऐप क्या होता है?

स्टेटस बनाने वाला ऐप एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप अपने अनुसार हर तरह का स्टेटस बना सकते हैं और उसे अलग अलग सोशल मीडिया अकाउंट पर लगा सकते हैं।

आजकल सबसे ज्यादा स्टेटस या स्टोरी व्हाट्सप्प, फेसबुक, और इंस्टाग्राम पर ही लगाए जाते हैं और आपने कई बार देखा भी होगा की कुछ लोग बहुत ही अच्छे तरीकें से स्टेटस लगाते हैं तो ऐसे में आपके दिमाग में भी ये सवाल जरूर आता होगा की आखिर इस तरह के स्टेटस बनाए कैसे जाते हैं।

तो अब आपको ज्यादा परेशान होने और सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि मैं आप सभी के लिए ऐसे ही टॉप 10 Status Banane Wala App के नाम और उन ऐप्स के बारे में पूरी जानकरी बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से और शानदार तरीकें से स्टेटस बन सकते हैं।

टॉप 10 स्टेटस बनाने वाला ऐप के नाम (Status Banane Wala App)

Status Banane Wala App

अब चलिए उन सभी पॉपुलर स्टेटस बनाने वाला ऐप के नाम जानते हैं जिसकी मदद से आप अपने अनुसार स्टेटस या शॉर्ट्स वीडियो बना सकते हैं जिसे आप अपने व्हाट्सअप स्टेटस या फिर इंस्टाग्रम स्टोरी पर लगा सकते हैं।

आपने कई सारे ऐप्स देखे होंगे जिससे स्टेटस बनाए जा सकते हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में आपको केवल पॉपुलर ऐप के नाम देखने को मिलेंगे और उन सभी ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से मिलेंगे।

इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक अच्छे से पढ़े ताकि आप समझ सकें की इनमें से कौन सा ऐप आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है।

1. mAst: Music Status Video Maker

mAst ऐप बहुत ही पॉपुलर स्टेटस और शॉर्ट्स वीडियो बनाने वाला ऐप है और इस ऐप की मदद से आप वीडियो बनाने के साथ साथ वीडियो एडिट भी कर सकते हैं।

यह ऐप आपको इंग्लिश के साथ कई अलग अलग लोकल भाषा जैसे हिंदी, तामिल, तेलगु, बंगाली, मराठी, मलयालम, आदि में ऐप इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करता है।

आप इस ऐप से Lyrical Video Status, Festival Video Status, Anniversary Photo Status, Happy Birthday Video Status, Magical Video Status, Master Video Status, और भी कई सारे स्टेटस बना सकते हैं।

आपको इस ऐप में कई सारे टूल और फीचर मिलते हैं जिसका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और इन सभी टूल्स का इस्तेमाल करके आप अपने अनुसार स्टेटस वीडियो बना सकते हैं।

अगर आपने mAst ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड नहीं किया है और अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप साइज75 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु5L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

2. Vido: Video Status Maker

Vido एक बहुत ही अच्छा Lyrical वीडियो और फोटो स्टेटस बनाने वाला ऐप है। इस ऐप से आप Lyrical Photo Status, Birthday Video Status, Anniversary Video Status, Magical Video Status, MV Video Status, और भी तरह के वीडियो बना सकते हैं।

अगर इस ऐप के फीचर की बात की जाए तो इसमें कई सारे फीचर शामिल हैं जिसमें आप अलग अलग वीडियो बनाने के साथ साथ उसे एडिट करने के लिए Video effects, music Wave Beat, आदि चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप की रेटिंग की बात की जाए तो इसे 4 स्टार की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज21 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु4L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

3. VidStatus – Short Video Status

VidStatus एक व्हाट्सएप स्टेटस मेकर ऐप है जो आपको शॉर्ट्स वीडियो बनाने में मदद करता है और आप इस ऐप से सभी प्रकार के शॉर्ट्स वीडियो बनाकर डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें सीधे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं।

आप इस ऐप की मदद से नए ट्रेंडिंग शॉर्ट वीडियो के साथ बर्थडे वीडियो स्टेटस, फनी वीडियो स्टेटस, टकाटक वीडियो स्टेटस, शेयर चैट वीडियो स्टेटस, क्यूट वीडियो स्टेटस बना सकते हैं।

इस ऐप में ढ़ेर सारे फीचर हैं जिसका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। इस ऐप में Trending Special Effects, Professional Video Status Maker, WhatsApp Status Community, आदि फीचर शामिल हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप को 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज62 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु4L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

4. MBit Music Video Status Maker

MBit Music Video Status Maker ऐप आपको शानदार स्टेटस वीडियो, सॉन्ग बीट वाइज पार्टिकल वीडियो, फन रील्स, फोटो टू वीडियो, सॉन्ग वीडियो और बहुत कुछ बनाने में मदद करता है।

इस ऐप में कई फीचर शामिल है जैसे, Latest themes, Particle effects, Music, Transition, filters, Song library, MP3 Cutter, Customizable Text, और भी फीचर का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।

आप इस ऐप की मदद से सभी तरह के वीडियो बना सकते हैं और उन सभी वीडियो को अच्छे से एडिट भी कर सकते हैं। यह ऐप काफी पॉपुलर है और लोगों के द्वारा पसंद भी किया गया है।

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और ऐप की डाउनलोडिंग की बात करें तो 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। इस ऐप को 5 में से 4 स्टार की ऊपर रेटिंग मिली है।

ऐप साइज40 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु4L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

5. Lyrical.ly Video Status Maker

Lyrical.ly Video Status Maker ऐप का नाम आपमें से कई लोगों ने सुना होगा और आपमें से ही कुछ लोग इस ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे। इस ऐप से आप अपने क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके शानदार से स्टेटस बना सकते हैं।

यह ऐप कई लिरिकल वीडियो सॉन्ग टेम्प्लेट, एडिट क्लिप और फ्री म्यूजिकल वीडियो बीट इफेक्ट्स के साथ खूबसूरत तस्वीरें एडिट करने की सुविधा प्रदान करता है।

यह ऐप आपको कई सारे फीचर प्रदान करता है जिसका इस्तेमाल आप मुफ्त में कर सकते हैं। इस ऐप में शामिल फीचर कुछ इस प्रकार हैं जैसे, unlimited themes, featured background music and beats, Beat & Wave effect, आदि।

आप इससे स्टेटस या शॉर्ट्स वीडियो बनाने के साथ उस वीडियो को अच्छे से एडिट भी कर सकते हैं। वीडियो एडिट करने के लिए भी आपको कई सारे टूल मिल जाएंगे जिससे आप वीडियो एडिट कर सकते हैं।

अगर इस Lyrical.ly ऐप की डाउनलोडिंग की बात करें तो इसे 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 5 में से 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज35 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु3L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

6. Boo – Video Status Maker

Boo एक अद्भुत ऐप है जो आपको कुछ ही सेकंड में अपनी फोटो को अद्भुत वीडियो में बदलने की सुविधा देता है। ये ऐप आपको स्टेटस और शॉर्ट्स वीडियोस बनाने में मदद करता है।

अगर आप एक अद्भुत शॉर्ट्स वीडियो बनाकर दूसरों को प्रभावित करना चाहते हैं तो ये ऐप आपको काफी मदद करेगा क्यूंकि इस ऐप से आप आसानी से अपनी पसंद का वीडियो बना सकते हैं।

यह ऐप आपको आसानी से जन्मदिन वीडियो स्टेटस, सालगिरह वीडियो स्टेटस, जादुई वीडियो स्टेटस, गीतात्मक वीडियो स्टेटस, एमवी वीडियो स्टेटस और कई अन्य अद्भुत वीडियो बनाने में मदद करता है।

इस ऐप में कई फीचर है जिसका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं और इस ऐप की डाउनलोडिंग की बात करें तो इसे 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और 5 में से 4.5 स्टार रेटिंग भी मिली है।

ऐप साइज36 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

7. Buzo – Video Status Maker

BUZO एक ऐसा ऐप है जिसमें आपको वीडियो स्टेटस मेकर में हजारों वीडियो टेम्पलेट मिलते हैं जिसकी मदद से आप कुछ ही समय में एक शानदार सा वीडियो तैयार कर सकते हैं।

इस ऐप में ब्लैक और व्हाइट वीडियो के लिए एक विशेष संग्रह है जो व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया ऐप पर स्टेटस के रूप में बहुत ही शानदार दिखता है।

यह ऐप उपयोग में काफी आसान है और इस ऐप का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है।BUZO ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड भी किया जा चूका है।

ऐप साइज34 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु37T+
ऐप डाउनलोड1Cr+

8. Biugo

Biugo एक MV (म्यूजिक वीडियो मास्टर) वीडियो स्टेटस मेकर, एक MV मास्टर और मुफ्त मैजिक वीडियो टेम्प्लेट के साथ एक बिल्कुल नया Vfly वीडियो एडिटिंग अनुभव प्रदान करता है।

इस ऐप में शामिल कुछ शानदार फीचर में Magic templates, Fun stickers, Beautiful effects, Aging Shutter, आदि है और आप इन सभी फीचर का इस्तेमाल करके शानदार वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।

अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप साइज44 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

9. Noizz

Noizz एक पावरफुल वीडियो बनाने और एडिटिंग करने के लिए शानदार ऐप है जो आपको कई फीचर प्रदान करता है और केवल कुछ टैप से शानदार वीडियो बनाने की अनुमति प्रदान करता है।

इस ऐप में शामिल कुछ शानदार फीचर में AI Editing, Effects and Filters, Music, आदि है और आप इन सभी फीचर का इस्तेमाल करके शानदार वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।

अगर आप इस ऐप से वीडियो बनाकर एडिट करना चाहते हैं तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप साइज44 MB
ऐप रेटिंग3.9/5
ऐप रिव्यु7L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

10. InShot

InShot ऐप का नाम हर कोई सुना होगा क्योंकि यह एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है जिसका अंदाज़ा आप इसके डाउनलोडिंग देख कर लगा सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए किया जा रहा है।

इस ऐप की मदद से आप स्टेटस वीडियो बनाने के साथ-साथ हर तरह के शॉर्ट्स वीडियो भी बना सकते हैं और अपने अलग अलग सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

आप इस ऐप से वीडियो स्टेटस बनाने के साथ साथ उसे एडिट भी कर सकते हैं और आपको इस ऐप में कमाल के फीचर मिलते हैं जिससे आप शानदार तरीकें से एडिटिंग कर सकते हैं।

InShot ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जैसे, AI Tool, Trim/Merge clips, Music, Sund effects, Voice-overs, Speed control, Keyframes, Color picker, Filters, Effects, Transitions, Collage Maker, आदि।

मुझे उम्मीद है की आपमें से कई लोगों के फ़ोन में ये ऐप डाउनलोड होंगे और अगर नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप साइज53 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड50Cr+

FAQs:

Q: स्टेटस लगाने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: स्टेटस लगाने वाला वाला सभी ऐप जो ऊपर बताए गए है अच्छे हैं लेकिन InShot को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है।

Q: स्टेटस लगाने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans: आप ऊपर बताए गए सभी ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या स्टेटस लगाने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?

Ans: जी बिल्कुल आप स्टेटस लगाने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको सभी Status Banane Wala App अच्छे लगे होंगे और इससे जुड़ी सभी जानकारी पसंद आयी होगी और आपको सब कुछ अच्छे से समझ भी आ गए होंगे।

अगर आप हमारे इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप निचे कमैंट्स करके पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी आप बता सकते हैं।

हमारे द्वारा बताए गए जानकारी पसंद आयी हो और अगर आपको इस पोस्ट से सिखने को मिला हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Read Also


Spread the love

Leave a Comment