UGC Ka Full Form क्या होता है? – UGC के बारे में पूरी जानकारी 2023

Spread the love

हेलो दोस्तों, आज मैं आपको UGC Full Form, UGC ka full form, full form of UGC, UGC in hindi, UGC full form in hindiUGC क्या है, UGC का इतिहास, UGC का उद्देश्य, इत्यादि के बारे में बताने वाला हूँ।

दोस्तों आपलोगो ने UGC का नाम तो जरूर सुना होगा और आपने खुद UGC से मान्यता प्राप्त University में पढ़ा भी होगा, लेकिन क्या आपको UGC का फुल फॉर्म पता है?

आज के समय भारत में लगभग सभी अच्छी यूनिवर्सिटी UGC द्वारा मान्यता प्राप्त हो चुकी है, और अगर आप ऐसे यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं तो आपके डिग्री को हर जगह Value दी जायेगी।

आपमें से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जिन्हें UGC का फुल फॉर्म पता होगा और साथ ही UGC के बारे में बहुत कुछ पता भी होंगी लेकिन फिर भी ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जिन्हें इन सभी के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है।

अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो कोई बात नहीं क्यूंकि आज मैं आपको UGC full form के अलावा इनसे जुड़ी सारी जानकारी बताने वाला हूँ।

इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़िए ताकि आपको UGC के बारे में सारी जानकारी अच्छे से पता चल सकें।

UGC ka Full Form

UGC Ka Full Form –

UGC का फुल फॉर्म “University Grants Commission” होता है। UGC को हिंदी में “विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग” बोला जाता है।

UGC Full Form In English –

UGC का फुल फॉर्म “University Grants Commission होता है।

U – University

G – Grants

C – Commission

◆ What is the full form of UGC? – Full Form of UGC is “University Grants Commission

UGC Full Form In Hindi –

UGC का फुल फॉर्म हिंदी में विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग होता है।

U – University ( विश्‍वविद्यालय )

G – Grants ( अनुदान )

C – Commission ( आयोग )

UGC क्या है? (UGC kya hai)

UGC भारत की एक बहुत बड़ी शिक्षा से जुड़ी एक organizations है जो भारत की उच्च शिक्षा(Higher Education) को बेहतर बनाने के लिए काम करती हैं।

UGC का पूरा नाम University Grants Commission है जो देश के सभी विश्‍वविद्यालय और कॉलेज को Grants और Affiliation प्रदान करती है।

UGC की स्थापना 1956 में की गई थी और इसके बाद UGC के छः जगह पर कार्यालय खोले गए थे लेकिन अभी के समय UGC का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।

आज, यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय भारत में शिक्षा के सबसे भरोसेमंद विश्वविद्यालय हैं। क्योंकि इन विश्वविद्यालयों से डिग्री लेने के बाद भारत में सभी संगठनों द्वारा प्रामाणिकता और स्वीकृत की जाती है।

UGC का इतिहास क्या है?

शिक्षा प्रणाली की सबसे पहली शरुआत वर्ष 1944 में सार्जेंट रिपोर्ट के साथ किया गया था और यह भारत में युद्ध के बाद के शैक्षिक विकास पर केंद्रीय सलाहकार बोर्ड ऑफ एजुकेशन की रिपोर्ट थी।

इसके बाद वर्ष 1945 में विश्वविद्यालय अनुदान समिति(University Grants Committee) का गठन किया गया, जिसने अलीगढ़, बनारस और दिल्ली के तीन केंद्रीय विश्वविद्यालयों की देखरेख की जिम्मेदारी लिया।

वर्ष 1948 में, विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग की स्थापना की गई, जिसके अध्यक्ष डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे। और इसी समय शिक्षा में सुधार करने के लिए विचार होने लगा था।

इसके बाद ही वर्ष 28 दिसंबर 1953 को, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (पूर्व शिक्षा मंत्री) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(University Grants Commission) का उद्घाटन किया।

1956 में UGC को संसद में भारत सरकार के अधीन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद UGC के छः जगह पर कार्यालय खोले गए और उसी समय से कई University UGC के अंतर्गत काम करते आ रहे हैं।

UGC का उद्देश्य क्या है?

UGC के कई महत्वपूर्ण उद्देश्य हैं जैसे –

  • UGC का सबसे महतवपूर्ण उद्देश्य है की सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षण, परीक्षा और अनुसंधान के मानकों पर ध्यान देना और इसे बनाये रखना।
  • देश में शिक्षा के न्यूनतम मानक को बनाए रखने के लिए नियम बनाना भी यूजीसी का ही काम होता है।
  • UGC का उद्देश्य केंद्र सरकार और उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच मिलकर काम करना है।
  • UGC का उद्देश्य उच्च-शिक्षा को बढ़ावा देना है।
  • जब भी शिक्षा प्रणाली को पहले से ज्यादा बेहतर करना हो तो इसके लिए सरकार को समय-समय पर सलाह देना भी यूजीसी का महत्वपूर्ण उद्देश्य होता है।

UGC के Regional Office –

UGC के Regional Office के नाम निम्न प्रकार हैं।

  • Bangalore
  • Kolkata
  • Bhopal
  • Pune
  • Hyderabad
  • Guwahati

UGC द्वारा मान्यता प्राप्त University –

भारत में UGC द्वारा मान्यता प्राप्त कई सारे University हैं, जिनमें से कुछ University के नाम इस प्रकार हैं।

  • JNU (Jawaharlal Nehru University)
  • IGNOU (Indira Gandhi National Open University)
  • University of Delhi
  • University of Hyderabad
  • University of Madras
  • University of Pune
  • Bangalore University
  • University of Kolkata
  • University of Lucknow
  • University of Calicut
  • Bharathiar University
  • University of Rajasthan
  • Pondicherry University
  • Anna University

UGC के द्वारा कितने प्रकार के Exam Conduct कराए जाते हैं?

UGC द्वारा 16 प्रकार की परीक्षा आयोजित की जाती है।

  • Council of Architecture
  • Dental Council of India (DCI)
  • Rehabilitation Council of India (RCI)
  • Pharmacy Council of India (PCI)
  • Distance Education Council (DEC)
  • Central Council of Indian Medicine (CCIM)
  • Rehabilitation Council
  • Indian Nursing Council (INC)
  • Medical Council of India (MCI)
  • Bar Council of India (BCI)
  • State Councils of Higher Education
  • National Council for Teacher Education (NCTE)
  • Indian Council of Agricultural Research (ICAR)
  • Central Council of Homoeopathy (CCH)
  • National Council for Rural Institutes
  • All India Council for Technical Education (AICTE)

FAQs: UGC Ka Full Form

Q1. UGC का Full Form क्या है?

Ans: UGC का फुल फॉर्म University Grants Commission है।

Q2. UGC NET क्या है?

Ans: UGC NET एक national eligibility परीक्षा है और इस परीक्षा का आयोजन NTA द्वारा कराया जाता है।

Q3. AICTE क्या है?

Ans: AICTE एक वैधानिक निकाय है जो भारत में सभी तकनीकी शिक्षा प्रणालियों के समन्वित विकास और उचित योजना से संबंधित कार्यों को देखता है और उनके लिए उचित व्यवस्था करता है।

Q4. AICTE का Full Form क्या है?

Ans: AICTE का फुल फॉर्म All India Council for Technical Education है।

Q5. UGC एवं AICTE में क्या अंतर है?

Ans: UGC के अंतर्गत सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज आते हैं और AICTE अंतर्गत सभी तकनीकी संस्थान आते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें UGC के बारे में बहुत कुछ जाना है, हमने UGC Full Form, UGC ka full form, UGC in hindi, UGC full form in hindiUGC क्या है, UGC का इतिहास, UGC का उद्देश्य, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बतायी गयी सारी बातें आपको अच्छी लगी होगीं और सब कुछ समझ आ गया होगा। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे UGC से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हों तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment