अगर आप UPI ka full form, UPI full form in hindi, UPI id full form in hindi, UPI क्या है, UPI कैसे काम करता है, UPI का उपयोग और UPI के फायदे, इत्यादि जैसे सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।
आज मैं आपको यूपीआई के बारे में सभी जानकारी विस्तार में बताने वाला हूँ क्यूंकि आपमें से ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं पता होगी।
आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो जाने के कारण सभी लोग यूपीआई की मदद से पैसे की लेन-देन करने लगे हैं जो की एक नया तरीका है और यह आसान और सुरक्षित भी है।
इसके माध्यम से पैसे की लेन-देन बहुत ही आसान हो चुकी हैं क्यूंकि आप घर बैठे केवल मोबाइल के द्वारा ही किसी दूसरे को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसलिए अगर आपको यूपीआई के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं तो आपको भी इसके बारे में जरूर जानना चाहिए ताकि आप भी बहुत आसानी से अपने मोबाइल से ही पैसे की लेन-देन कर सकें।
UPI Ka Full Form –
UPI ka Full Form “Unified Payments Interface” होता है।
U – Unified
P – Payments
I – Interface
UPI Full Form In Hindi –
UPI का फुल फॉर्म हिंदी में “एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस” होता है।
U – Unified (एकीकृत)
P – Payments (भुगतान)
I – Interface(इंटरफ़ेस)
UPI क्या है (What is UPI in Hindi) –
UPI एक online payments और transactions का नया तरीका है जिसकी मदद से आप अपने phone से ही एक अकाउंट से दूसरे के अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं।
यह एक बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका है क्यूंकि इसे RBI(Reserve Bank Of India) तथा NPCI(National Payments Corporation of India) द्वारा शुरू किया गया हैं।
आप UPI की मदद से online transactions के साथ-साथ आप सभी तरह के पेमेंट्स कर सकते हैं, जैसे- मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट, मूवी टिकट, train टिकट, Electricity बिल, आदि।
यह एक बहुत ही सरल और सुरक्षित तरीका इसलिए भी है क्यूंकि ये पूरी तरह से NPCI के अंदर काम करती है और यह एक ऐसी संस्था है जो इंडिया में हो रहे सभी ऑनलाइन payments और transactions का ध्यान रखती है और इसे मैनेज करती हैं।
UPI का इस्तेमाल कैसे करते हैं?
Upi का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से इसके app install करने होंगे। ऐसे बहुत सारे bank के app हैं जो इसे support करते हैं, जैसे- SBI, Axis bank, ICICI bank, HDFC bank, इत्यादि।
आपका जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक के Upi app को अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से install करना होगा । Install करने के बाद आपको app में sign in करना होगा फिर आपको अपने बैंक डिटेल्स भरना है। इसके बाद आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाता हैं।
आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बनने के बाद आपको एक Virtual ID मिल जाएगी, इसके बाद वह virtual id आपको generate कर लेनी हैं। Virtual id आपका आधार कार्ड नंबर, email-id, या फिर मोबाइल नंबर हो सकता हैं।
इन सारे process कर लेने के बाद आपका काम पूरा हो जाता है तथा आप की आईडी बन जाती है और आप Upi की सारी सेवाओं के फायदे ले सकते हैं।
UPI कैसे काम करता है?
Upi का इस्तेमाल आप कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं। Upi का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है क्यूंकि इसमें किसी को पैसे भेजने के लिए या payments करने के लिए बहुत सारे डिटेल्स भरने की जरुरत नहीं पड़ती है।
जैसा की आपने पहले देखा होगा की किसी को पेमेंट्स करने के लिए या फिर पैसे भेजने के लिए बहुत सारे डिटेल्स भरने पड़ते थे जैसे- account number, card number, IFSC code इत्यादि जैसे डिटेल्स को भरने के बाद ही आप पूरा process कर पाते होंगे।
लेकिन Upi का इस्तेमाल करते वक़्त इतना सब कुछ भरने की जरुरत नहीं पड़ती, आपको केवल उस व्यक्ति का Upi Id डालना हैं जिसे आप पैसे भेजना चाहते हो या पेमेंट्स करना चाहते हो और आपको जितना पैसा भेजना है उस amount को भरना हैं।
इसके बाद आपको अपने Upi की पिन डालनी होती है तब जाकर आपका प्रोसेस पूरा हो पाता हैं। इसमें पिन डालने की सुविधा प्राप्त की जाती है ताकि आप secure होकर online transactions कर सकें।
आप Upi के माध्यम से बहुत तेज़ी से online transactions और payments कर सकते हैं और ये पूरी तरह से secure भी हैं। Upi के माध्यम से आप एक बार में 1 लाख रुपये तक का transactions कर सकते हैं और per transactions 50 पैसे फीस लगती हैं, जो की बहुत कम amount हैं यानी आप बहुत ही कम पैसे में fast transactions कर सकते हैं।
UPI Support करने वाले बैंक –
Upi को supprot करने वाले कुछ बैंकों के नाम इस प्रकार हैं-
1. State Bank Of India
2. ICICI bank
3. HDFC
4. Axis Bank
5. Canara Bank
6. Yes Bank
7. Punjab National Bank
8. Union Bank of India
9. Bank of Baroda
10. Central Bank of India
11. Federal Bank
12. UCO Bank
13. IDBI Bank
14. Paytm Payments Bank
इसके अलावा भी कई सारे banks हैं जो UPI को पूरी तरह से support करती हैं।
◆Visit :- Click here
UPI Apps के नाम –
- Phonepe
- Googlepay
- Paytm
- BHIM
- Amazon pay
- MobiKwik
- Freecharge
इन सबके अलावा भी बहुत से UPI app हैं जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसों की लेन-देन कर सकते हैं।
UPI की क्या विशेषतायें हैं?
वैसे तो Upi की बहुत सारी विषेशताएं हैं जिनमे से कुछ इस प्रकार हैं :-
- UPI आपको online transactions के लिए 24*7 की सुविधा प्रदान करता है।
- यह बहुत ही आसान और सुरक्षित है।
- यह बहुत जल्दी पैसे की online transactions करती है।
- सभी प्रकार के बैंकों के लिए केवल एक ही app की जरुरत होती है।
- इसमें अगर आपका online transactions सफलतापूर्वक नहीं हो पाता है तो आपके पैसे आपको तुरंत भेज दिया जाता है।
- UPI में कोई भी शिकायत को तुरंत हल किया जाता है।
- इसकी मदद से आप सभी तरह के पेमेंट्स कर सकते हैं।
- यह NPCI के अंदर काम करता है जिस वजह से यह बहुत सुरक्षित है।
- इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
UPI के क्या फायदे हैं?
UPI इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं :-
- यह आपको तेज़ और सुरक्षित online transactions की सुविधा प्रदान करती है I
- इससे आप कहीं भी और कभी भी पैसों की लेन-देन कर सकते हैं I
- UPI में transactions cost ना के बराबर हैं I
- इसके माध्यम से पैसे भेजने के लिए आपको केवल UPI ID डालनी होती हैं जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं I
- UPI ID में QR code को स्कैन करके भी पैसे का transactions कर सकते हैं I
- इसकी मदद से आप किसी भी प्रकार के transactions और पेमेंट्स कर सकते हैं I
- UPI आपको कभी-कभी बहुत सारे offers के साथ-साथ कैशबैक भी देता है I
- UPI के माध्यम से आप अपने अकाउंट के बैलेंस भी चेक कर सकते हैं I
- इससे आप अपने transactions history को भी चेक कर सकते हैं I
UPI की कुछ महत्वपूर्ण बातें –
- UPI पिन किसी के साथ शेयर ना करें I
- आपका फ़ोन नंबर आपके बैंक अकाउंट में लिंक होना जरुरी है I
- UPI ID बनाते वक़्त आपके पास कोई सा भी एटीएम कार्ड होना जरुरी है I
निष्कर्ष –
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल ही गया होगा की UPI एक बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका है। UPI देश को डिजिटली और स्मार्ट बनाने में एक अहम भूमिका निभा रही है।
UPI के मदद से सभी प्रकार के online payments और transactions कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता हैं क्यूंकि इसमें किसी भी प्रकार से तकनीकी विशेषज्ञ होने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
Read Also –
FAQs : UPI Full Form In Hindi
Q. UPI ka full form क्या है?
Ans: UPI का Full Form “Unified Payments Interface” है।
Q. NPCI का full form क्या है?
Ans: NPCI का full form “National Payments Corporation of India” है।
Q. क्या UPI का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
Ans: UPI का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है और आपका इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं।
Q. UPI Full Form In Tamil?
Ans: ஒருங்கிணைந்த கட்டண இடைமுகம்
Q. UPI Full Form In Marathi?
Ans: एकात्मिक भरणा पद्धती
Q. UPI Full Form In Kannada?
Ans: ಏಕೀಕೃತ ಪಾವತಿಗಳ ಇಂಟರ್ಫೇಸ್
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस आर्टिकल में यूपीआई के बारे में बहुत कुछ बात किया है, हमने UPI full form in hindi, UPI ka full form, UPI id full form in hindi, UPI क्या हैं, UPI कैसे काम करता हैं, UPI के विषेशताएं, UPI के फायदे और इसके अलावा भी यूपीआई से रिलेटेड बहुत कुछ सीखा है।
मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बतायी गयी सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और यूपीआई से रिलेटेड आपको सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी और आपके सारे सवालों के जवाब भी मिल गए होगें।
अगर आपके मन में यूपीआई से सबंधित कोई भी सवाल हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर के बता सकते हैं या फिर कोई सुझाव हो तो भी आप हमें कमेंट सेक्शन के द्वारा बता सकते हैं।
अगर हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हों और कुछ नया सीखने को मिला हो तो आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Bhai mast hai. …
Thanks Bhai.
Full knowledge about UPI…
Thanks for your valuable feedback.
Thanks you sir itne ache se btane ke liye.
Thanks brother.
Nice information..must read.
Thank you for your valuable feedback.
Nice one
Thank you, Gaurav Bhai.
Very nice.
Thank you, Navin.
Great work broo
Thank you so much.
Thanks for appreciating my work.
Very impresive and knowledgeable thing..you are doing really great work for beginners.keep it up
Thanks Ravi bhai.
Thankyou for your great comment.
You write very well, thank you for sharing new information.
Thanks.