Video Banane Wala Apps? – Top 12 वीडियो बनाने वाला ऐप (2023)

Spread the love

5/5 - (1 vote)

क्या आप भी एक शानदार Video Banane wala apps ढूंढ रहे हैं जिसकी मदद से आप एक अच्छा सा वीडियो बना सकें तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्यूंकि आज के इस पोस्ट में आपको कई सारे वीडियो बनाने वाले ऐप के बारे में बताने वाला हूँ।

आज के समय सबसे ज्यादा वीडियो देखा जा रहा है और हर कोई वीडियो देखना पसंद करता है तो ऐसे में आप भी video banane ke apps का इस्तेमाल करके एक अच्छा सा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं।

आप इन ऐप की मदद से अपने अनुसार जैसा मन चाहे वैसा वीडियो बना सकते हैं और अपने अनुसार एडिट भी कर सकते हैं और उसे अपने फ्रेंड्स या सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

इस पोस्ट में आपको टॉप 12 video banane ka apps के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकरी विस्तार से बताए हैं ताकि आपको सभी चीज़ें अच्छे से समझ में आ जाए और आप अपने अनुसार कोई सा भी एक ऐप को डाउनलोड कर सकें।

Video Banane wala apps क्या होता है?

Video banane karne wala apps एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप सभी तरह की वीडियो बना सकते हैं और उसे अपने अनुसार बहुत ही अच्छे से एडिट भी कर सकते हैं।

आज के समय हर कोई अलग अलग सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल कर रहा है तो ऐसे में सभी अपने अपने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। जैसा की आपलोगों को भी पता ही हर कोई वीडियो देखना पसंद करता है।

आपमें से कई लोग Video Banane wala apps ढूंढ रहे होंगे लेकिन आपको पता नहीं चल पा रहा होगा की कौन सा ऐप अच्छा है और किस ऐप का इस्तेमाल वीडियो बनाने के साथ वीडियो एडिटिंग भी किया जा सकें।

अगर आप प्ले स्टोर पर video banane ke liye apps ढूंढेंगे तो आपको बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे लेकिन उनमें से कई सारे ऐप अच्छे से काम नहीं करते हैं इसलिए मैंने केवल आपलोगों के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप के बारे में ही बताया है।

Video Banane ke apps फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप भी अपने मनपसदं हर तरह के वीडियो बनाना चाहते हैं और उसे अच्छे से एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं, लेकिन आपको पता नहीं है की ऑनलाइन वीडियो बनाने के लिए किन ऐप का इस्तेमाल करना होता है, तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

आपको एक शानदार सा वीडियो बनाने के लिए अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करने होंगे और उन ऐप की मदद से आप हर तरह के अपने अनुसार वीडियो बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।

ये सभी ऐप बिल्कुल फ्री है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने अनुसार कोई सा भी एक ऐप डाउनलोड करके वीडियो बना सकते हैं। आप जब भी कोई ऐप डाउनलोड करने जाए तो उस ऐप की रेटिंग और रिव्यु एक बार जरूर चेक कर लें।

👉🏻 Video Banane wala apps अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करना है और हमारे द्वारा नीचे बताए किसी भी एक ऐप को सर्च करना है।
  • अब आपके सामने वो ऐप आ जाएगा उसपर क्लिक करना है और उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल कर लेना है।
  • अब आपके फ़ोन में Video Banane wala apps डाउनलोड हो गया होगा और अब आप उस ऐप की मदद से वीडियो बना सकते हैं और अपने अनुसार एडिट भी कर सकते हैं।

टॉप 12 वीडियो बनाने वाला पॉपुलर ऐप्स के नाम (Top 12 Video Banane wala apps download)

video banane wala apps

आइए अब वीडियो बनाने वाला उन टॉप 12 ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके अच्छे से जानते हैं जिससे आप समझ सकें की आपके लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा होगा।

आप इनमे से कोई सा भी एक ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने सभी तरह के वीडियो बना सकते हैं और साथ ही उसे अपने अनुसार एडिट भी कर सकते हैं।

1. Kinemaster

video banane wala apps

Kinemaster सबसे पॉपुलर वीडियो एडिटिंग ऐप में से एक है जो एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफ़ॉर्मों पर उपलब्ध है। इस ऐप का उपयोग करके आप हर वीडियो को अच्छे से एडिट कर सकते हैं।

यह ऐप आपको अपने स्मार्टफोन पर वीडियो बनाने, एडिटिंग करने और शेयर करने के लिए विभिन्न टूल्स प्रदान करता है। इसे आप अपने मोबाइल और लैपटॉप दोनों जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह ऐप अपने सामान्य फ़ंक्शनों के साथ उच्च स्तर की वीडियो एडिटिंग टूल्स भी प्रदान करता है। जिसमें विभिन्न ट्रांजिशन और एफएक्ट, टेक्स्ट और साउंड इफेक्ट जोड़ने, वीडियो स्पीड कंट्रोल, वीडियो के आकार का बदलाव, सबटाइटल इंजन और बहुत कुछ शामिल है।

Kinemaster का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और यह प्रीमियम वर्जन भी प्रदान करता है, जिसमें आपको अधिक टूल और फ़ीचर्स मिलते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और हर तरह की वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज71 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु51L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

2. FilmoraGo

video banane wala apps

FilmoraGo ऐप भी Kinemaster ऐप के तरह ही काफी पॉपुलर है जिसे कई बड़े बड़े यूटूबेर अपने वीडियो को एडिट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप को आप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों जगह डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप की मदद से वीडियो बनाना और एडिट करना बहुत ही आसान होता है। इस ऐप में आपको कई फीचर मिलते हैं जिनमे विभिन्न ट्रांजिशन और इफेक्ट्स, टेक्स्ट और साउंड इफेक्ट जोड़ने, वीडियो स्पीड कंट्रोल, वीडियो के आकार का बदलाव, सबटाइटल इंजन, आदि शामिल हैं।

इसके अलावा, फिल्मोरा गो एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग ऐप है जो उन लोगों के लिए काफी उपयोगी होता है जो खासकर वीडियो एडिटिंग का काम करते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और हर तरह की वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज81 MB
ऐप रेटिंग4.7/5
ऐप रिव्यु7L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

3. PowerDirector

video banane wala apps

Power Director एक बहुत ही शानदार वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसकी मदद से आप अपने हर तरह के वीडियो को एडिट कर सकते हैं।

इस ऐप की मदद से आप अपने वीडियो को एडिट करने के लिए अलग-अलग फ़िल्टर और इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही इस ऐप में शामिल कई सारे फीचर का उपयोग कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और हर तरह की वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज98 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु15L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

4. Inshot

video banane ke apps

Inshot ऐप का नाम आपमें से कई लोगों ने सुना होगा और आपमें से कई लोग इस ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे। यह एक बहुत ही पॉपुलर video banane wala apps है।

इस ऐप में आपको कई फीचर मिलते हैं जिनमें Trim & Cut, Add music, Text, Stickers, Glitch effect, आदि शामिल है जिसका इस्तेमाल करके आप एक शानदार सा वीडियो बना सकते हैं।

इस ऐप में आपको और भी सभी हाई लेवल के फीचर बिल्कुल फ्री में मिलते हैं जिसमें Add Music to Video, Video Filters and Effects, Video Transition Effects, Text & Sticker, Video Speed Control, Video Converter & Photo Slideshow Maker, आदि फीचर शामिल हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और हर तरह की वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप को 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज42 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड50Cr+

5. Vido

video banane ke apps

Vido भी एक पॉपुलर video banane ka apps है। यह एक Lyrical Video Status Maker ऐप है जिससे आप सभी तरह के वीडियो बना सकते हैं।

इस ऐप की मदद से आप Lyrical Photo Status, Birthday Video Status, Aniversary Video Status, Magical Video Status, MV Video Status, जैसी और भी कई सारे वीडियो बना सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जैसे Free Video Status Maker, Lyrical Video Status Maker, Particle Video Status Maker, आदि। इस ऐप को इस्तेमाल हर कोई कर सकता है और इसके लिए आपको किसी भी तरह की वीडियो एडिटिंग सिखने की जरुरत नहीं है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और हर तरह की वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज19 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु3L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

6. mAst

video banane ke apps

mAst एक म्यूजिक स्टेटस वीडियो एडिटिंग और स्नैक वीडियो स्टेटस मेकर ऐप है जो लिरिकल वीडियो टेम्प्लेट और फ्री म्यूजिकल वीडियो बीट इफेक्ट से वीडियो बनाने की सुविधा प्रदान करती है।

इस ऐप की मदद से कई अलग अलग तरह के Lyrical Video Status, Festival Video Status, Anniversary Photo Status, Happy birthday Video Status, Magical Video Status, और Master Video Status वीडियो बना सकते हैं।

यह ऐप कई भारतीय स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध है जिनमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली, मराठी, कन्नड़, आदि शामिल हैं। अगर आपको इंग्लिश और हिंदी अच्छे से नहीं आती है तो आप अपने लोकल भाषा में ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और हर तरह की वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज56 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु4L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

7. MBit

video banane wala apps download

Mbit Music Particle.ly ऐप की मदद से आप वीडियो स्टेटस मेकर, म्यूजिक वीडियो मेकर, इंस्टाग्राम रील्स, और व्हाट्सएप स्टेटस जैसे कई वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।

इसके साथ, आप इस ऐप की मदद से बर्थडे वीडियो स्टेटस, लव वीडियो स्टेटस, लिरिकल वीडियो स्टेटस, मैजिकल वीडियो स्टेटस, और भी कई और क्रिएटिव वीडियो बना सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जैसे Video Status Maker, Particle.ly Video Maker, Video Downloader, Ultra HD Wallpaper, Popular Ringtones, MP3 Cutter, आदि।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और हर तरह की वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज40 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु4L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

◆ ये भी पढ़ें –

8. Video Maker Music Video Editor

video banane wala apps download

Video Maker Music Video Editor ऐप स्टाइलिश म्यूजिक वीडियो और स्लाइड शो बनाने के लिए वीडियो एडिटिंग ऐप है। आप इस ऐप का इस्तेमाल वीडियो बनाने के साथ साथ वीडियो एडिटिंग के लिए भी कर सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जैसे Professional Editing Tool, Trendy Music, Exquisite Themes, Cute Stickers, Artistic Subtitles, आदि जिसका इस्तेमाल करके आप शानदार सा वीडियो तैयार कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और हर तरह की वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज42 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु11L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

9. VN Video Editor Maker

video banane ka apps

VN Video Editor Maker एक शानदार वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसकी मदद से आप अपने अनुसार अच्छे से वीडियो को एडिट कर सकते हैं और इसके अलग अलग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

VN Video Editor Maker ऐप आपको अपने वीडियो के लिए विभिन्न फ़िल्टर, इफेक्ट्स, ओवरले, म्यूजिक और अन्य एडिटिंग टूल्स का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है।

इस ऐप का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और इस ऐप का उपयोग करके आप अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए वीडियो बना सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और हर तरह की वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज141 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु20L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

10. Beat.ly

video banane ka apps

Beat.ly एक वीडियो एडिटिंग ऐप है जो आपको हर तरह की वीडियो एडिटिंग करने की सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप का उपयोग हर कोई कर सकता है और अपने अनुसार वीडियो बनाकर एडिट कर सकता है।

यह ऐप उपयोगकर्ताओं को वीडियो एडिटिंग के लिए विभिन्न फ़ंक्शंस और टूल प्रदान करता है। जिससे वीडियो को प्रोफेशनल तरीकें से एडिट किया जा सकें।

इस ऐप की मदद से आप अपने वीडियो के लिए विभिन्न फ़िल्टर, इफ़ेक्ट, ओवरले, म्यूजिक और अन्य एडिटिंग टूल्स का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने वीडियो में टेक्स्ट, साउंड इफ़ेक्ट्स और ट्रांजीशन जोड़ सकते हैं।

Beat.ly ऐप फ्री है और यह Android और iOS दोनों प्लेटफ़ॉर्मों के लिए उपलब्ध है। इसका उपयोग वीडियो एडिटिंग के साथ-साथ शेयरेड स्टोरी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो शेयर करने के लिए भी किया जा रहा है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और हर तरह की वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज65 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु12L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

11. Vita

video banane ke liye apps

Vita भी वीडियो एडिटिंग के लिए एक पॉपुलर ऐप है और आप इस ऐप की मदद से अलग अलग तरह के ढेर सारे वीडियो बना सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल इंस्टाग्राम रील वीडियो या अलग अलग सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने के लिए किया जा रहा है। अगर आप बहुत ही आसानी से वीडियो एडिट करना चाहते हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल करके देख सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और हर तरह की वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज108 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु6L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

12. You Cut

video banane ke liye apps

“YouCut” एक वीडियो मेकर और एडिटिंग ऐप है जो आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर वीडियो एडिट करने की सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप का उपयोग करना आसान है और आप अपने वीडियो को अपने मन के अनुसार तैयार कर सकते हैं।

यह एक फ्री ऐप है जो Android और iOS दोनों प्लेटफ़ॉर्मों के लिए उपलब्ध है। इसमें एडिटिंग के कई फ़ंक्शंस शामिल हैं, जिनमें वीडियो के ट्रिमिंग, मर्जिंग, वीडियो क्लिप्स को कट करना, वीडियो गानों को जोड़ना, साउंड इफ़ेक्ट्स जोड़ना, टेक्स्ट और टाइटल जोड़ना, आदि शामिल हैं।

इसके अलावा, यह ऐप आपको अपने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करने के लिए विभिन्न संस्करणों में वीडियो रेजोल्यूशन प्रदान करता है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और हर तरह की वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज27 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु60L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

FAQs: Video Banane wala apps

Q: Video banane wala apps कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: वीडियो बनाने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या इन सभी ऐप से फ्री में वीडियो बना सकते हैं?

Ans: जी हाँ, आप इन सभी ऐप से फ्री में वीडियो बना सकते हैं।

Q: वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा होता है?

Ans: इस पोस्ट में बताए सभी ऐप वीडियो बनाने के लिए बहुत ही अच्छे है तो आप अपने अनुसार ऐप की रेटिंग और रिव्यु देखकर कोई सा भी एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें Video banane wala apps के बारे में बहुत कुछ जाना है जैसे – Video banane wala apps के नाम, video banane ke liye apps, video banane ka apps, video banane wala apps download, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको video banane wala apps के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment