अगर आप Video Edit Karne Wala App ढूंढ रहे हैं तो बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्यूंकि इस पोस्ट में आपके लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग ऐप के बारे में बताया गया है।
आज के समय वीडियो एडिटिंग के लिए कई सारे ऐप आ चुके हैं तो ऐसे में कौन सा ऐप अच्छा है उसे समझ पाना काफी मुश्किल हो चुका है इसलिए मैंने आप सभी के लिए शानदार वीडियो एडिट करने वाला ऐप के नाम बताया है।
इस पोस्ट में आपको वीडियो एडिटिंग ऐप के नाम और उस ऐप के बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताए गए हैं और आप उन सभी जानकारी को पूरा पढ़कर खुद निर्णय ले सकते हैं की आपके लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा रहने वाला है।
मैंने आपको केवल पॉपुलर और शानदार टॉप 10 ऐप के बारे में ही बताया है ताकि आप कई सारे ऐप के नाम देखकर कनफ्यूज ना हो जाए की हमें कौन सा ऐप डाउनलोड करना है।
Video edit karne wala app क्या है? (Video editing in hindi)
वीडियो एडिट करने वाला ऐप एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप सभी तरह के वीडियो को बहुत ही आसानी से शानदार तरीकें से एडिट कर सकते हैं।
जैसा की मैंने आपको बताया है की आज के समय कई सारे video editing karne wala app आ चुके है तो ऐसे में किसी एक चुनाव करना मुश्किल हो चूका है इसलिए मैंने काफी रिसर्च करने के बाद आपके लिए टॉप ऐप के बारे में बताया है।
आपको इतना पता होना चाहिए की आप जिस भी ऐप का इस्तेमाल करने जा रहे हैं उसकी रिव्यु एक बार जरूर पढ़ लेनी चाहिए जिससे आपको एक अंदाज़ा लग जाएगा की ऐप कैसा है और किस तरह से काम करता है।
आज के इस पोस्ट में आपको टॉप 10 वीडियो एडिट करने वाला ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूँ इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
आज के समय सबसे ज्यादा वीडियो के फॉर्मेट में कंटेंट देखा जा रहा है तो ऐसे में हर कोई वीडियो बनाकर यूट्यूब या किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना चाहता है और इसके लिए सबसे जरुरी होता है अपने वीडियो को अच्छे से एडिट करके पब्लिश करना।
किसी भी वीडियो को एडिट करने के लिए सबसे जरुरी होता है उसके लिए एक अच्छा ऐप का चुनाव करना जिससे आप अपने वीडियो को अच्छे से एडिट कर सकें।
आप अपने वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद उसे अच्छे से एडिट करके यूट्यूब या किसी सोशल मीडिया पर पब्लिश करते हैं तो आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा देखा जाता है और वो वीडियो भी वायरल होता है।
टॉप 10 वीडियो एडिट करने वाला ऐप के नाम (Video edit karne wala app)
आइए अब मोबाइल से वीडियो एडिट करने वाला उन टॉप 10 ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके जानते हैं। आप इनमे से कोई सा भी एक ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. Kinemaster – Video Editor & Maker
Kinemaster ऐप का नाम आपमें से कई लोगों ने सुना होगा और कुछ लोग इस ऐप का इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग के लिए कर भी रहे होंगे। यह एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग कर रहे हैं।
आपने यूट्यूब के वीडियो तो जरूर देखे होंगे जिसे ज्यादातर इन्ही ऐप की मदद से एडिटिंग किए गए होते हैं। फ़ोन से वीडियो एडिटिंग करने के लिए यह एक बहुत ही शानदार ऐप है।
आप इस ऐप की मदद से वीडियो को काटने, मर्ज करने, प्रभाव जोड़ने, इमेज जोड़ने, म्यूजिक जोड़ने और टेक्स्ट जोड़ने का काम कर सकते हैं। आपको इन सभी के अलावा और भी कई सारे फीचर देखने को मिलेंगे जिसका इस्तेमाल आप प्रोफेशनल तरीकों से वीडियो एडिटिंग के लिए कर सकते हैं।
यह ऐप स्लाइडशो, वीडियो कोलाज और ग्रीन स्क्रीन वीडियो बनाने में आसान होता है। आपको इस ऐप में रॉयल्टी-फ्री म्यूजिक, साउंड इफेक्ट्स, स्टिकर और वीडियो टेम्प्लेट की एक विशाल लाइब्रेरी प्रदान करता है, जिससे आप सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म YouTube, Instagram, Facebook और अन्य कई प्लेटफार्म के लिए वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।
आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और सभी तरह के वीडियो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।
ऐप साइज | 86 MB |
ऐप रेटिंग | 4.3/5 |
ऐप रिव्यु | 53L+ |
ऐप डाउनलोड | 10Cr+ |
2. Filmora – Video Editor & Maker
Filmora भी Kinemaster के तरह ही काफी पॉपुलर और शानदार ऐप है जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग वीडियो एडिटिंग के लिए कर रहे हैं और इस ऐप का नाम भी आपमें से कई लोगों ने सुना होगा।
कई सारे यूटूबेर और सोशल मीडिया के वीडियो इसी ऐप की मदद से एडिट किए गए होते हैं। अगर आप फ़ोन से वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो ये ऐप आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जैसे फोटो, म्यूजिक, स्टिकर, साउंड इफेक्ट्स, और फिल्टर जोड़ना, आदि जो आपको एक शानदार वीडियो एडिटिंग के लिए सभी जरुरी टूल प्रदान करता है।
यह ऐप आपको हर तरह के टूल फ्री में प्रदान करता है जिससे आप वीडियो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप के Keyframe animation tool, Music & Recorder, Stunning Video Effects फीचर वीडियो को प्रोफेशनल तरीकें से एडिट करने में मदद करता है।
आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और सभी तरह के वीडियो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।
ऐप साइज | 83 MB |
ऐप रेटिंग | 4.7/5 |
ऐप रिव्यु | 8L+ |
ऐप डाउनलोड | 5Cr+ |
3. VITA – Video Editor & Maker
VITA एक सरल और आसान वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसमें आपको वीडियो एडिटिंग के लिए सभी आवश्यक टूल और फीचर मिल जाते हैं जिससे आप शानदार तरीकें से वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।
इस ऐप को करोड़ो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए यह काफी पॉपुलर ऐप है और इसके कई सारे फीचर आपको बहुत ही अच्छे से वीडियो एडिटिंग करने में मदद करता है।
VITA ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जैसे Speed up & add slow motion, video transitions, filters, music library, easy video templates, pre-made fonts, animated texts, strokes, shadows, आदि।
आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और सभी तरह के वीडियो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।
ऐप साइज | 108 MB |
ऐप रेटिंग | 4.3/5 |
ऐप रिव्यु | 7L+ |
ऐप डाउनलोड | 10Cr+ |
4. Canva
Canva एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर ऐप है जिसका इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग के साथ साथ ग्राफ़िक डिजाइनिंग के लिए भी किया जाता है। यह एक ऐसा ऐप है जिससे आप फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग के साथ साथ पोस्टर, बैनर, लोगो, जैसे सभी तरह के ग्राफ़िक डिजाइनिंग का काम कर सकते हैं।
इस ऐप को कई सारे प्रोफेशनल ग्राफ़िक डिज़ाइनर इस्तेमाल करते हैं और यह आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके सभी फीचर का फायदा लेने के लिए आपको प्रीमियम प्लान लेना होगा।
Canva के अंदर शानदार फीचर और टूल मौजूद है जिससे आप अपने क्रिएटिविटी के साथ सही से इस्तेमाल करके शानदार तरीकें से वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।
इस ऐप की मदद से आप आसानी से, जल्दी और फ्री में कुछ भी डिज़ाइन कर सकते हैं। इस ऐप में शामिल जरुरी फीचर PHOTO EDITOR, VIDEO EDITOR, FREE CONTENT LIBRARY, SMART MOCKUPS, आदि है।
आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और सभी तरह के वीडियो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।
ऐप साइज | 25 MB |
ऐप रेटिंग | 4.5/5 |
ऐप रिव्यु | 1Cr+ |
ऐप डाउनलोड | 10Cr+ |
5. Vido
Vido एक वीडियो मेकर और वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसकी मदद से आप सभी सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना सकते हैं और उसे अच्छे से एडिट करके शेयर कर सकते हैं।
अगर आप एक क्रिएटर है और आप सोशल मीडिया पर रील्स या व्लॉग बनाकर पोस्ट करते हैं तो आप इस ऐप का इस्तेमाल रील्स बनाने के साथ साथ उसे अच्छे से एडिट करने के लिए भी कर सकते हैं।
इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जैसे Free Video Status Maker, Lyrical Video Status Maker, Particle Video Status Maker, Trending Video, आदि। आप इन सभ फीचर का इस्तेमाल करके शॉर्ट्स वीडियो बना सकते हैं।
आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और सभी तरह के वीडियो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।
ऐप साइज | 21 MB |
ऐप रेटिंग | 4.1/5 |
ऐप रिव्यु | 4L+ |
ऐप डाउनलोड | 10Cr+ |
6. YouCut – Video Editor & Maker
YouCut एक वीडियो मेकर और वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसकी मदद से आप सभी तरह के वीडियो क्रिएट कर सकते हैं और उसे एडिटिंग करके आप अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर पोस्ट कर सकते हैं।
यह ऐप आपको अलग अलग सोशल मीडिया ऐप पर रील्स और व्लॉग बनाने में मदद करता है और साथ ही वीडियो को अच्छे से एडिटिंग करने में भी मदद करता है।
इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जैसे Video Merger & Joiner, Video Cutter & Trimmer, Video Splitter & Slicer, Video Compressor & Converter, Video Speed Control, Photo Slideshow Maker, No Watermark, Video Filters, FX Effects,आदि।
आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और सभी तरह के वीडियो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।
ऐप साइज | 31 MB |
ऐप रेटिंग | 4.6/5 |
ऐप रिव्यु | 65L+ |
ऐप डाउनलोड | 10Cr+ |
◆ ये भी पढ़ें –
7. VN Video Editor
VN Video Editor एक बहुत ही शानदार और फेमस वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल कई सारे लोग वीडियो को एडिट करने के लिए कर रहे हैं।
इस ऐप का उपयोग करना बहुत ही आसान है और आप बिल्कुल फ्री में इस ऐप का इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग के लिए कर सकते हैं। यह प्रोफेशनल और उच्च-गुणवत्ता वाले वीडियो बनाने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करता है।
इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जैसे Multi-track Timeline, Music Beats, Trending Effects & Filters, Keyframe Animation, Creative Templates, Rich Text Templates, आदि।
आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और सभी तरह के वीडियो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।
ऐप साइज | 126 MB |
ऐप रेटिंग | 4.5/5 |
ऐप रिव्यु | 23L+ |
ऐप डाउनलोड | 10Cr+ |
8. Video Editor & Maker – InShot
InShot एक बहुत ही प्रसिद्ध ऐप है जो शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए शानदार ऐप है। जिस समय से शॉर्ट्स वीडियो देखे जाने लगे है उस समय से ही यह ऐप प्रसिद्ध हुआ है।
इस पोस्ट में बताए गए सभी ऐप में से इस ऐप को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है क्यूंकि जैसा की मैंने आपको बताया की सभी के समय सबसे ज्यादा शॉर्ट्स वीडियो देखे जाने लगे है और शॉर्ट्स वीडियो को एडिट करने के लिए एक सबसे अच्छा ऐप है।
यूट्यूब शॉर्ट्स के लगभग सभी वीडियो को इसी ऐप की मदद से एडिट किए जाते हैं और बाकी सभी सोशल मीडिया के वीडियो लगभग इसी ऐप की मदद से एडिट किए गए होते हैं।
इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जैसे Video cutter and Video splitter, Video merger and slideshow maker, add music, add text and stickers, Filters, Effects, Speed Control, Video Converter ,आदि।
आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और सभी तरह के वीडियो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप को 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।
ऐप साइज | 51 MB |
ऐप रेटिंग | 4.6/5 |
ऐप रिव्यु | 1Cr+ |
ऐप डाउनलोड | 50Cr+ |
9. PowerDirector- Video Editor
PowerDirector एक वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसका इस्तेमाला आप फ्री में भी कर सकते हैं और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप इस ऐप के सभी फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस ऐप को इस्तेमाल करना बिल्कुल आसान है और आप इस ऐप की मदद से वीडियो एडिटिंग सुविधाओं जैसे transitions, speed titles, effects, filters, और Speed changes का फायदा उठा सकते हैं।
इस ऐप में शामिल पावरफुल टूल जैसे Keyframe controls, fast forward or slow motion, audio effects, green screen editor, आदि जो प्रोफेशनल लेवल पर वीडियो एडिटिंग करता है।
आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और सभी तरह के वीडियो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।
ऐप साइज | 129 MB |
ऐप रेटिंग | 4.4/5 |
ऐप रिव्यु | 15L+ |
ऐप डाउनलोड | 10Cr+ |
10. ActionDirector – Video Editing
ActionDirector ऐप की मदद से आप वीडियो एडिटिंग, वीडियो रिकॉर्डिंग, वीडियो इफेक्ट्स के साथ साथ और भी काई सारे काम सिर्फ इस ऐप से कर सकते हैं।
इस ऐप में वीडियो एडिटिंग के लिए कई शानदार फीचर शामिल हैं जैसे Video maker, Effects, Video filters, text, border, stickers, Trim and cut, motion effects, transitions effects, आदि।
आप इस ऐप की मदद से एक प्रोफेशनल लेवल का वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं और उसे अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं।
आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और सभी तरह के वीडियो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।
ऐप साइज | 59 MB |
ऐप रेटिंग | 4.4/5 |
ऐप रिव्यु | 1L+ |
ऐप डाउनलोड | 1Cr+ |
💥 Note: आप जब भी कोई ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर चेक कर लें और उसके बाद ही अपने अनुसार ऐप डाउनलोड करें।
FAQs:
Q: मोबाइल से वीडियो एडिट करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
Ans: मोबाइल से वीडियो एडिट करने के लिए सबसे अच्छा ऐप में शामिल Kinemaster, Filmora, VITA, VN Video editor, आदि हैं।
Q: मोबाइल से वीडियो एडिट करने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड करें?
Ans: मोबाइल से वीडियो एडिट करने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Q: क्या वीडियो एडिट करने वाला ऐप फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है?
Ans: जी हाँ, वीडियो एडिट करने वाला ऐप फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Q: क्या वीडियो एडिट करने वाला ऐप से सभी तरह के वीडियो एडिट किए जा सकते हैं?
Ans: वीडियो एडिटिंग ऐप से आप हर तरह के वीडियो एडिट कर सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस आर्टिकल में हमनें video edit karne wala app के बारे में बहुत कुछ जाना है जैसे – वीडियो एडिट करने वाला ऐप के नाम, वीडियो एडिटिंग कैसे करे, मोबाइल से वीडियो एडिटिंग कैसे करे, इत्यादि के बारे में बात किया है।
मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको वीडियो एडिट करने वाला ऐप के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।
अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।
अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।