Virus Udane Wala Apps 2023 – Top 10+ वायरस उड़ाने वाला ऐप

Spread the love

5/5 - (3 votes)

अगर आप एक शानदार और ट्रस्टेड Virus udane wala apps ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्यूंकि इस पोस्ट में सबसे बेहतरीन 10 virus delete karne wala apps के बारे में सभी जानकरी बताए गए हैं।

आज के समय हर कोई स्मार्टफोन और इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है जिस वजह से हमारे फ़ोन में वायरस और मैलवेयर आ जाता है जो फोन की परफॉरमेंस को खराब कर देता है।

आपके फ़ोन में वायरस कई बार असुरक्षित वेबसाइट पर बार-बार जाने की वजह से आ जाता है यानी की आप कई बार ऐसे वेबसाइट पर जाते होंगे जो बिल्कुल भी सेफ नहीं होता है और वेबसाइट से आपके फ़ोन में वायरस आ जाता है।

आपके पास कई बार फ़ोन मैसेज, जीमेल, या व्हाट्सप्प पर किसी तरह का लिंक या डाउनलोड फाइल अननोन सोर्स से मैसेज के जरिए आता होगा और अगर आप उसपे क्लिक कर देते हैं तो आपके फ़ोन में वायरस आ जाता है।

अभी के समय ऑनलाइन की दुनिया में कई सारे स्कैम चलने लगे हैं जो आपके फ़ोन में वायरस डालने के साथ साथ फ़ोन को हैक करके आपके सभी पर्सनल जानकारी चुरा लिया जाता है।

इसलिए अभी के समय आपको बहुत ही ज्यादा अलर्ट रहकर फ़ोन को इस्तेमाल करना होगा क्यूंकि आपने थोड़ी सी भी गलती और लापरवाही की तो आपको इसका नुकसान भुगतना पड़ेगा।

Virus udane wala apps क्या है?

Virus hatane wala apps एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन से सभी तरह के वायरस हटा सकते हैं और आपके फ़ोन में आने वाले वायरस से भी बचा कर रख सकते हैं।

अगर आपके फ़ोन में वायरस आ चूका है जिस वजह से आपका फ़ोन धीरे धीरे काम करने लगा है और फ़ोन की परफॉरमेंस खराब हो चूका है तो आप इन ऐप की मदद से वायरस को हटाकर फ़ोन को फ़ास्ट कर सकते हैं।

आपको इतना पता होना चाहिए की आप जिस भी ऐप का इस्तेमाल करने जा रहे हैं उसकी रिव्यु एक बार जरूर पढ़ लेनी चाहिए जिससे आपको एक अंदाज़ा लग जाएगा की ऐप कैसा है और किस तरह से काम करता है।

आज के इस पोस्ट में आपको टॉप 10 virus udane wala apps के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूँ इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

मोबाइल में वायरस कैसे आता है?

अगर आप किसी अविश्वसनीय और असुरक्षित वेबसाइट पर बार बार जाते हैं तो आपके फ़ोन में वायरस आ सकता है।

ऐसी वेबसाइट जहाँ बहुत ज्यादा popup ads आते हो वहाँ से आपके फ़ोन में वायरस आ सकता है।

अगर आपके पास आए अज्ञात सोर्स से आए जीमेल में किसी तरह का वेबसाइट का लिंक या फाइल डाउनलोड करने का लिंक है और आप उसपे क्लिक करते हैं तो फिर आपके मोबाइल में वायरस आ सकता है।

Virus delete karne wala apps फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप अपने फ़ोन से वायरस हटाना चाहते हैं, लेकिन आपको पता नहीं है की फ़ोन से वायरस हटाने के लिए किन ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए, तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

अपने फ़ोन से वायरस हटाने के लिए या फिर फ़ोन को वायरस से बचाने के लिए आपको अपने फ़ोन में ऐप डाउनलोड करने होंगे और उन ऐप की मदद से आप बहुत ही आसानी से फ़ोन के वायरस हटा सकते हैं।

👉🏻 Virus udane wala apps अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करना है और हमारे द्वारा नीचे बताए किसी भी एक ऐप को सर्च करना है।
  • अब आपके सामने वो ऐप आ जाएगा उसपर क्लिक करना है और उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है और फिर उसे इंस्टॉल कर लेना है।
  • अब आपके फ़ोन में Virus udane wala apps डाउनलोड हो गया होगा और आप उस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

💥 Note: आप जब भी कोई ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएँ तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर चेक कर लें और उसके बाद ही अपने अनुसार ऐप डाउनलोड करें।

टॉप 10 वायरस हटाने वाला ऐप के नाम (virus hatane ka apps)

Virus Udane Wala Apps

आइए अब मोबाइल से वायरस हटाने वाला उन टॉप 10 ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी एक-एक करके जानते हैं। आप इनमे से कोई सा भी एक ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. AVG Security & Virus cleaner

virus udane wala apps

AVG Security और AntiVirus ऐप का नाम आपमें से कई लोगों ने सुना होगा और यह ऐप काफी पॉपुलर है जिसे करोड़ो लोगों के द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

आप इस ऐप की मदद से अपने फ़ोन के सभी ऐप और फाइल को स्कैन करके वायरस और मालिसियस (malicious) फाइल को हटा सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जिनमें से कुछ फ्री है तो कुछ पेड है। ऐप के फीचर कुछ इस प्रकार हैं Scan apps, websites, games, and files, Wi-Fi Scanner, Hack Alerts, Scam Protection, Smart Scan, Junk Cleaner, App Lock, आदि।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से वायरस और मैलवेयर को आसानी से हटा सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज22 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु72L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

2. Avast Security & Virus cleaner

virus udane wala apps

Avast AntiVirus काफी पॉपुलर ऐप है और इसका इस्तेमाल फोन और लैपटॉप दोनों में किया जाता है। फ़ोन से वायरस हटाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और लैपटॉप से वायरस हटाने के लिए इसके सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल फ्री में भी कर सकते हैं और प्रीमियम प्लान खरीदकर ऐप के सभी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप आपको फ्री में ही इतनी सारी फीचर प्रदान कर देता है की आपको प्रीमियम प्लान लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

आपको इस ऐप के अंदर फ्री में ही कई सारे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे एंटीवायरस, हैक चेक, फोटो वॉल्ट, फाइल स्कैनर, जंक क्लीनर, वेब शील्ड, वाई-फाई सिक्योरिटी, ऐप इनसाइट्स, वायरस क्लीनर, मोबाइल सिक्योरिटी, वाई-फाई स्पीड टेस्ट, आदि।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से वायरस और मैलवेयर को आसानी से हटा सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज23 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु66L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

3. Kaspersky

virus delete karne wala apps

Kaspersky Security & VPN फ्री एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपके फ़ोन और टैबलेट को वायरस से सुरक्षित रखने में मदद करता है।

इस ऐप में कई फीचर शामिल हैं जैसे वायरस क्लीनर और स्कैनर, सिक्योर क्यूआर कोड स्कैनर, एंटी-फ़िशिंग, सुरक्षित ब्राउज़िंग, स्मार्ट होम मॉनिटर, आदि।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से वायरस और मैलवेयर को आसानी से हटा सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज62 MB
ऐप रेटिंग4.7/5
ऐप रिव्यु36L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

4. Norton 360: Mobile Security

virus delete karne wala apps

Norton 360 मोबाइल सिक्योरिटी ऐप भी काफी पॉपुलर है और यह ऐप आपके फ़ोन से वायरस उड़ाने में मदद करता है और आपके फ़ोन की परफॉरमेंस बढ़ाता है।

यह ऐप रैंसमवेयर, मैलवेयर, स्पाईवेयर और अन्य ऑनलाइन गोपनीयता खतरों से बचाने के लिए वाई-फाई एनालाइज़र और एड ब्लॉकर जैसी एंटीवायरस सुविधाओं का उपयोग करता है।

इस ऐप में वायरस हटाने के साथ साथ और भी कई सारे फीचर उपलब्ध हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन को हर ऑनलाइन खतरों से बचा सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से वायरस और मैलवेयर को आसानी से हटा सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज5 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

5. McAfee Security: Antivirus App

virus hatane ka apps

McAfee Security ऐप आपके फोन को ऑनलाइन सभी तरह के वायरस से बचा कर रखता है और साथ ही सुरक्षित वीपीएन भी प्रदान करता है।

इस ऐप को आप 7 दिनों तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके बाद इनके प्लान खरीदकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप के अंदर कई सारे शानदार फीचर शामिल हैं।

यह ऐप आपके फ़ोन को कई तरह के वायरस से बचा सकता है और आपके फ़ोन से वायरस और मैलवेयर फाइल का हटाता है।

इस ऐप में एंटीवायरस और वायरस स्कैनर, अनलिमिटेड सुरक्षित वीपीएन, आइडेंटिटी सुरक्षा, सुरक्षित ब्राउज़िंग और वाईफाई स्कैनर, आदि फीचर शामिल है।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से वायरस और मैलवेयर को आसानी से हटा सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज39 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु7L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

6. Nox Security

virus hatane ka apps

Nox Security एक बेहतरीन एंटीवायरस ऐप है जिसमे आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर मिलते हैं जो आपके फ़ोन को वायरस से बचा के रखने और फ़ोन की स्पीड को अच्छी रखने में मदद करता हूँ।

इस ऐप में Junk Files Cleaner, smart app lock, Block unwanted notifications, WiFi Security, VPN connection, आदि फीचर शामिल हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से वायरस और मैलवेयर को आसानी से हटा सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज32 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु10L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

7. One Security

virus hatane wala apps

One Security ऐप आपके फ़ोन को वायरस, फर्जी ऐप्स, ऑनलाइन धोखाधड़ी और अन्य प्रकार के मैलवेयर से बचाव करता है। आप इस की मदद से अपने फ़ोन को सुरक्षित रख सकते हैं।

यह ऐप एंटीवायरस सुरक्षा के अलावा और भी कई सारे फीचर प्रदान करता है जैसे वायरस क्लीनर के साथ अपने व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखना, जंक क्लीन, स्मार्ट कैश क्लीनर, एंटीवायरस इंजन, आदि।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से वायरस और मैलवेयर को आसानी से हटा सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज27 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु7L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

◆ ये भी पढ़ें –

8. Antivirus & virus cleaner lock

virus hatane wala apps

Antivirus & virus cleaner lock ऐप की मदद से आप अपने फ़ोन को वायरस से बचा सकते हैं। यह एंड्रॉइड फ़ोन के लिए सबसे विश्वसनीय ऑल-इन-वन सुरक्षा ऐप है।

इस ऐप का इस्तेमाल आप अपने फ़ोन में बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और फोन को आसानी से और प्रभावी रूप से वायरस और मैलवेयर से सुरक्षित रख सकते हैं।

इस ऐप में शामिल सभी फीचर बिल्कुल फ्री है और आप सभी फीचर का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन को वायरस और मैलवेयर से बचा कर रख सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से वायरस और मैलवेयर को आसानी से हटा सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4.5 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज13 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु15L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

9. Phone cleaner – Virus cleaner

virus katne wala apps

Phone cleaner और Virus cleaner ऐप फ़ोन को वायरस से बचाता है और आपके फ़ोन से सभी जंक फाइल को डिलीट करके फोन की परफॉरमेंस को बढ़ाता है।

इस ऐप में Junk Cleaner, Virus scanner, Notification Cleaner, आदि फीचर शामिल हैं जिसका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से वायरस और मैलवेयर को आसानी से हटा सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज35 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु3L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

10. Eset Mobile Security

virus katne wala apps

Eset Mobile Security ऐप आपके फ़ोन को सभी वायरस, रैंसमवेयर, एडवेयर, फ़िशिंग या अन्य मैलवेयर से बचा कर रखता है।

इस ऐप का इस्तेमाल आप दो तरह से कर सकते हैं एक ऐप डाउनलोड करके बिना कोई प्लान लिए और दूसरा सदस्यता लेकर 30 दिनों की प्रीमियम सुविधाएँ फ्री में प्राप्त करें। आप किसी भी समय प्रीमियम प्लान कैंसल कर सकते हैं।

इस ऐप में एंटीवायरस, रीयल-टाइम स्कैनिंग, गतिविधि लॉग, सिक्योरिटी रिपोर्ट, आदि फीचर फ्री में उपलब्ध है। अगर आप इसके प्रीमियम प्लान लेते हैं तो आपको अनलिमिटेड फीचर प्रदान किए जाते हैं।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन से वायरस और मैलवेयर को आसानी से हटा सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज21 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु9L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

मोबाइल में वायरस आने पर क्या समस्या होती है?

  • आपका फ़ोन हैंग होने लगता है।
  • फोन बहुत जल्दी जल्दी गरम होने लगता है।
  • फोन की परफॉर्मेंस खराब हो जाता है।
  • फोन की बैटरी जल्द खत्म होने लगती है।
  • आपके फोन से कई सारे निजी जानकारियां गायब हो सकती है।
  • आपका फोन को हैक किया जा सकता है और आपके फ़ोन से सभी निजी और महत्वपुर्ण जानकारी जैसे बैंक अकाउंट डिटेल्स, सोशल मीडिया और ईमेल्स का पासवर्ड, और आपकी पर्सनल फोटो और वीडियो, आदि चोरी हो सकती है।
  • इसलिए आपको हमेशा अपने फोन से वायरस और मैलवेयर को हटाते रहना चाहिए।

मोबाइल में आए वायरस को कैसे हटाए?

मोबाइल फोन से वायरस हटाने के लिए आपको ऐप की मदद लेनी होगी जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन का वायरस हटा सकते हैं।

इस पोस्ट में आपको कुछ ऐप का नाम बताए गए हैं जिसे आप अपने आवश्कता अनुसार डाउनलोड करके अपने फोन को वायरस फ्री बना सकते हैं।

अपने फ़ोन से वायरस हटाने के लिए आपको फ्री और पेड दोनों तरह के ऐप देखने को मिलेंगे और पेड ऐप थोड़े महंगे होते है जिस वजह से हमने आपलोगों के लिए इस पोस्ट में ज्यादातर फ्री ऐप के बारे में बताया है जो काफी पॉपुलर है और करोड़ो लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।

FAQs: Virus hatane wala apps

Q: मोबाइल से वायरस हटाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: मोबाइल से वायरस हटाने के लिए सबसे अच्छा ऐप में शामिल AVG Security, Avast Security, Kaspersky, आदि हैं।

Q: मोबाइल से वायरस उड़ाने वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: मोबाइल से वायरस उड़ाने वाले ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या वायरस उड़ाने वाला ऐप सुरक्षित होता है?

Ans: वायरस उड़ाने वाला ऐप बिल्कुल सुरक्षित होता है।

Q: क्या वायरस हटाने वाला फ्री ऐप सचमुच काम करता है?

Ans: जी हाँ, वायरस हटाने वाला फ्री ऐप सचमुच आपके फ़ोन से सभी वायरस को हटाने का काम करता है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें Virus udane wala apps के बारे में बहुत कुछ जाना है जैसे – virus delete karne wala apps के नाम, virus katne wala apps, virus hatane ka apps, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको virus hatane wala apps के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment