फादर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। अमेरिका की रहने वाली सोनोरा स्मार्ट डोड ने फादर्स डे मनाने का पहला प्रस्ताव रखा था।
साल 1966 में प्रेसिडेंट लिंडन जॉनसन ने जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे का आयोजन किया था।
साल 1972 में प्रेसिंडेंट रिचर्ड निक्सन ने फादर्स डे को औपचारिक छुट्टी का दिन घोषित किया था।
फादर्स डे जून में तीसरे रविवार को हर साल मनाया जाता है और ये अमेरिका, कनाडा, भारत जैसे कई और देशों में मनाया जाता है।
इस दिन बच्चे अपने पिता के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए 'फादर्स डे' मानते हैं।
भारत में फादर्स डे के दिन पब्लिक हॉलिडे नहीं होता है, लेकिन इस दिन का सेलिब्रेशन सभी अपने अपने घरों में जरूर मनाते हैं।
हमारे पिता ही केवल एक ऐसे व्यक्ति हैं जो हम सभी से प्यार तो बहुत करते हैं लेकिन सामने कभी कुछ दर्शाते नहीं हैं।
साल 2022 यानी की इस साल फादर्स 19 जून, रविवार को है और इस दिन सभी धूम धाम से फादर्स डे मानते हैं।
इस दुनिया में केवल माता-पिता ही ऐसे व्यक्ति हैं जो हम सभी से निःस्वार्थ भाव से प्रेम करते हैं। इस दिन हमें पिता के सामने उनका आभार प्रकट करना चाहिए।
इस तरह की और भी वेब स्टोरीज देखने के लिए निचे Learn More पर क्लिक करें।
Arrow
Learn More