Iskcon का पूरा नाम 'International Society for Krishna Consciousness' है।
इस मंदिर की स्थापना साल 1966 में न्यूयॉर्क शहर में A.C. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद द्वारा की गई थी।
Iskcon को 'हरे कृष्ण आंदोलन' या 'हरे कृष्ण' के रूप में भी जाना जाता है।
इस्कॉन गौड़ीय वैष्णव परंपरा की "सबसे बड़ी और सबसे महत्वपूर्ण ब्रांच" है।
इस्कॉन की शुरुआत 'भक्ति योग' के अभ्यास को फैलाने के लिए किया गया था।
आज इस्कॉन टेम्पल इंडिया में कई जगह स्थित है और सबसे बड़ी इस्कॉन टेम्पल बेंगलोर में है।
पूरी दुनिया में 800 से भी ज्यादा इस्कॉन टेम्पल बने है और 16 देशों में स्थित है।
अगर आप इस तरह की और भी वेब स्टोरी देखना चाहते हैं तो निचे क्लिक करें।
Light Yellow Arrow
Learn more
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।
Thanks For Watching.