जेसीबी का पूरा नाम “Joseph Cyril Bamford” होता है।
जेसीबी की शुरुआत साल 1945 में जोसेफ सिरिल बम्फोर्ड के द्वारा किया गया था।
जेसीबी का मुख्यालय रोचेस्टर, स्टेफोर्डशिरे, यूनाइटेड किंगडम में स्थित है।
जेसीबी का नाम JCB के मालिक के नाम पर ही रखा गया था जिसका नाम भी जोसफ सायरिल बामफोर्ड ही था।
जेसीबी एक कंपनी है जो निर्माण कार्य, कृषि, और अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अलग-अलग तरह की बहुत सारी उपकरण और गाड़ियां बनाती है।
इस कंपनी के द्वारा ट्रैक्टर, जनरेटर, खुदाई करने वाली मशीन, इत्यादि जैसे बहुत सारे उत्पाद बनाये जा चुके हैं।
JCB अपने सभी उपकरण और गाड़ियों को पीले रंग की बनती है क्यूंकि पीला रंग दिन हो या रात हमेशा अच्छे से दिखाई देता है।
JCB के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए नीचे क्लिक करें।
Light Yellow Arrow
Learn More
अगर आप ऐसी और वेब स्टोरीज देखना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें।
Light Yellow Arrow
Learn More