Shayari Wala Apps 2024 (शायरी वाला ऐप)

Spread the love

अगर आप शायरी लिखने और बनाने के लिए Shayari Wala Apps ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

आज के इस पोस्ट में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध सभी पॉपुलर और शानदार शायरी लिखने वाला ऐप के नाम और इससे जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूँ।

इस पोस्ट में बताए गए सभी ऐप से अलग अलग शायरी लिख सकते हैं जिसमें लव, प्यार, ऐटिटूड, ज़िंदगी से जुड़े शायरी शामिल है।

शायरी वाला ऐप के बारे में

शायरी वाला एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप हर तरह की शायरी लिख सकते हैं और उसे डाउनलोड करके अपने फ़ोन में रख सकते हैं।

पहले के समय बहुत सारे लोगों को शायरी बोलना और लिखना पसंद हुआ करता था लेकिन आज भी कई सारे लोग हैं जिन्हे शायरी लिखना और बोलना पसंद है।

आप भी उन लोगों में से एक होंगे जिन्हें शायरी पसंद आते होंगे तभी आप इस पोस्ट पर shayari likhne wala apps के बारे में जानने आए हैं।

शायरी वाला ऐप (Shayari Wala Apps)

Shayari Wala Apps

अब चलिए शायरी वाला ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में सभी जानकारी डिटेल्स में जानते हैं ताकि आप निर्णय ले सकें की आपके जरुरत अनुसार सबसे अच्छा ऐप कौन सा रहने वाला है।

1. Hindi Attitude Status Shayari

Hindi Attitude status shayari इस पोस्ट की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा गया है क्यूंकि यह काफी पॉपुलर है और इसे 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

इस ऐप में शायरी लिखने और उसे अधिक आकर्षक बनाने के लिए शायरी और लेटर को इमोजी के साथ मिलाया गया है जो दिखने में काफी अच्छा लगता है।

इस ऐप में कई सारे फीचर हैं जिसमें कूल फ़ॉन्ट, आकर्षक डिज़ाइन, इमोजी के साथ आकर्षक टेक्स्ट, आदि शामिल है। इस ऐप में लड़को और लड़कियों दोनों के लिए शायरी उपलब्ध है।

आप इस ऐप को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके लिए सबसे पहले आपको ऐप डाउनलोड करके ओपन करना है फिर आपको केटेगरी सेलेक्ट करना है और उसके बाद आपको शायरी दिख जायेगी जिसे आप पढ़ सकते हैं और आप चाहे तो उसे शेयर भी कर सकते हैं।

ऐप साइज9.5 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु7T+
ऐप डाउनलोड10L+

2. रोमांटिक शायरी – लव शायरी एप्स

रोमांटिक शायरी एक शानदार शायरी वाला ऐप है और आपको इसके नाम से ही मालूम पड़ रहा होगा की यह लव, प्यार, और रोमांटिक से जुड़े शायरी बनाता है।

अगर आप लव और प्यार से जुड़ी शायरी पढ़ना चाहते हैं तो ये ऐप आपके लिए बहुत ही अच्छा है जहाँ आप अपने प्यार के भावना को शायरी के रूप में बयां कर सकते हैं।

यह शायरी ऐप कई प्रकार की श्रेणियों जैसे रोमांटिक, मिस यू शायरी, प्यार शायरी, हिंदी शायरी, मोहब्बत शायरी, प्रपोज़ शायरी, आदि में विशेष रूप से रोमांटिक शायरी प्रदान करता है।

इस ऐप में कई सारे फीचर हैं जैसे कॉपी विकल्प जिससे शायरी को कॉपी कर सकते हैं, पसंदीदा विकल्प जो आपको शायरी सेव करने में मदद करता है, एडिट शायरी फंक्शन जिससे आप किसी भी शायरी को आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं, और शेयर विकल्प इस फीचर की मदद से आप आसानी से कहीं भी शायरी शेयर कर सकते हैं।

ऐप साइज4 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु1T+
ऐप डाउनलोड5L+

3. Hindi Pickup Line Shayari

Hindi Pickup Line Shayari ऐप उनलोगों के लिए बहुत ही अच्छा है जो लड़कियों को पिक-अप लाइनों के द्वारा फ़्लर्ट करना चाहते हैं। आज के समय में बहुत सारे लोग पिक-अप लाइन की मदद से लड़की से बातें करते हैं।

इस ऐप में पिकअप लाइनों की कई श्रेणियां उपलब्ध हैं जिससे आप अपने क्रश को प्रभावित कर सकते हैं। आप अपने क्रश या गर्लफ्रेंड को इस ऐप से शायरी बनाकर इम्प्रेस कर सकते हैं।

आपको इस ऐप में कई सारे फीचर मिल जाते हैं जिसमें 3000 + सर्वश्रेष्ठ पिक अप लाइनें हैं, 9+ पिक-अप लाइन श्रेणियां शामिल हैं, आप शायरी को दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं, आप इंटरनेट के बिना ऑफलाइन भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐप साइज21 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु400+
ऐप डाउनलोड5L+

4. HIndi Shayari

हिंदी शायरी ऐप एक हिंदी शायरी कंटेनर एप्लिकेशन है जो आपको हिंदी में विभिन्न प्रकार की शायरी और स्टेटस प्रदान करता है, जिसमें दोस्ती शायरी, गुड नाइट और गुड मॉर्निंग स्टेटस और शायरी, और भी बहुत कुछ शामिल है।

यह ऐप हिंदी शायरी और स्टेटस का विशाल संग्रह प्रदान करता है। यह ऐप उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो शायरी और स्टेटस के माध्यम से अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करना पसंद करते हैं।

इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अभी तक इसे गूगल प्ले स्टोर पर 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और 5 में से 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज6 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु400+
ऐप डाउनलोड1L+

5. HIndi Shayari – लव प्यार शायरी

यह लव और प्यार वाली शायरी ऐप है और इसमें बहुत सारी अद्भुत दिल को छू लेने वाली और प्यार भरी लव शायरी, दर्द, मोहब्बत, इश्क, दोस्ती वाली शायरी है।

इस ऐप में आपको प्यार और लव से जुड़ी सभी भावना वाली शायरी शामिल है। आप इसे पढ़ सकते हैं, सेव कर सकते हैं, और शेयर कर सकते हैं।

अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 50 हज़ार से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप साइज6 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु100+
ऐप डाउनलोड50T+

FAQs:

Q: शायरी वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: इस पोस्ट में बताए गए सभी ऐप अच्छे हैं आप अपने अनुसार कोई सा भी ऐप उपयोग कर सकते हैं।

Q: शायरी वाला ऐप कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans: आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या शायरी वाला ऐप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं?

Ans: जी, आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज मैंने आप सभी को इस पोस्ट में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 5 ऐसे पॉपुलर Shayari Wala Apps के नाम बताए हैं जिसकी मदद से आप अपने मनपसंद शायरी लिख और बना सकते हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आए होंगे और पोस्ट में बताए गए ऐप भी अच्छे लगे होंगे तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ समझ ना आया हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं और आगे अलग अलग ऐप के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट पर आते रहें।

Read Also


Spread the love

1 thought on “Shayari Wala Apps 2024 (शायरी वाला ऐप)”

Leave a Comment