Realme Kaha Ki Company Hai? (रियलमी किस देश की कंपनी है) 2023

Spread the love

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Realme Kaha Ki Company Hai के बारे में बताने वाले हैं। आप सभी ने तो इस मोबाइल कंपनी के बारे में सुना ही होगा और आपमें से कई लोग इस कंपनी का मोबाइल भी इस्तेमाल करते होंगे।

आज के समय मार्केट में हर महीने नए फ़ोन लांच होते हैं और सभी अलग-अलग मोबाइल कंपनियों के द्वारा बहुत सारे फ़ोन लांच किये जाते हैं।

Realme कंपनी का फ़ोन आज के समय में काफी पॉपुलर हो चूका है और इस फ़ोन का इस्तेमाल बहुत सारे लोगों ने किया भी होगा लेकिन Realme kis desh ki company hai ये बहुत काम लोगों को पता होता है।

इसलिए आज का ये आर्टिकल उन लोगों के लिए ही लिखा गया है, जो Realme मोबाइल कंपनी के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं और ये भी जानना चाहते हैं की आखिर ये कंपनी किस देश का है।

रियलमी क्या है? (Realme kya hai)

Realme एक मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी है जो हर साल अपने नए मॉडल के साथ अलग अलग स्मार्टफोन लॉच करती है।

रियलमी कंपनी की मोबाइल फ़ोन कम कीमत पर एक शानदार फ़ोन लांच किया जाता है। रियलमी के द्वारा सबसे पहला स्मार्टफोन Realme 1 के नाम से लॉन्च किया गया था।

इस कंपनी की शुरुआत 4 मई 2018 को हुयी थी और इस कंपनी के फाउंडर और मालिक स्काई ली (Sky Lee) है।

Realme Kaha Ki company hai? –

Realme Kaha Ki Company Hai

अगर आप Realme कंपनी के फोन बहुत समय से उपयोग करते आ रहे हैं तो आपको ये तो पता चल ही गया होगा की ये फ़ोन कितना शानदार है और कई बार आपके दिमाग में ये भी आया होगा की आखिर Realme kaha ki company hai.

मैं आपको बता देना चाहूंगा की रियलमी ‘चीन’ देश की कंपनी है और इस कंपनी का मुख्यालय Shenzhen, Guangdong, चीन में स्थित है। इस कंपनी के फाउंडर स्काई ली (Sky Lee) है जो पहले Oppo कंपनी के वाईस प्रेजिडेंट थे।

रियलमी कंपनी ने अपनी शुरुआत सबसे पहले स्मार्टफोन से ही किया लेकिन धीरे धीरे जब स्मार्टफोन प्रसिद्ध होने लगी तब जाकर ये कंपनी समर्टफोन के अलावा भी कई सारे अलग अलग प्रोडक्ट्स बनाने लगी।

रियलमी की शुरुआत कब हुई थी ?

रियलमी कंपनी की शुरुआत 4 मई 2018 को हुयी थी और इस कंपनी की शुरुआत Shenzhen, Guangdong, चीन में हुयी थी लेकिन इस कंपनी के स्मार्टफोन सबसे ज्यादा इंडिया में पॉपुलर हुए।

रियलमी कंपनी ने अपना सबसे पहला स्मार्टफोन Realme 1 के नाम से मई 2018 में लांच किया उसके बाद Realme 2 और Realme 2 Pro के नाम से इंडिया में फ़ोन लांच किया जो साल 2018 में सबसे तेज़ी से ग्रो करने वाली स्मार्टफोन कंपनी बन गयी।

रियलमी का मालिक कौन है? (Realme ka Malik kaun hai)

रियलमी कंपनी के फाउंडर और मालिक स्काई ली (Sky Lee) है। इस कंपनी के फाउंडर स्काई ली (Sky Lee) पहले Oppo स्मार्टफोन कंपनी के अंदर वाईस प्रेजिडेंट के रूप में काम करते थे।

रियलमी कंपनी के सीईओ भारत के रहने वाले ही माधव सेठ है और ये इस कंपनी के सीईओ शुरुआत से ही है यानी की जब इस कंपनी की शुरुआत हुयी तब से ही इस कंपनी के CEO बने हुए हैं।

रियलमी कंपनी के बारे में –

स्थापना4 मई 2018
मुख्यालयशेनझेन, ग्वांगडोंग, चीन
मालिकस्काई ली
सीईओमाधव सेठ
कार्यConsumer electronics
पैरेंट कंपनीBBK Electronics
वेबसाइट www.realme.com

रियलमी कंपनी के प्रोडक्ट्स –

S.NO.Products Name
1Smart Phone
2Smart TV
3Smart Watch
4Wired Earphones
5Power Bank
6LCD
7Earbuds
8Bags
9Tablet

Realme Smartphone के नाम (Realme Smartphones name in hindi)

S.NoRealme Smartphone Models
1Realme 1
2Realme 2 series
3Realme 3 series
4Realme 5 series
5Realme 6 series
6Realme 7 series
7Realme 8 series
8Realme 9 series
9Realme X series
10Realme C series
11Realme GT Series
12Realme Narzo Series

रियलमी कंपनी से जुडी कुछ महत्वपुर्ण जानकारी –

  • रियलमी ने अपना सबसे पहला फ़ोन Realme 1 लांच किया था जिसकी कीमत केवल 9000 रूपए थी।
  • रियलमी कंपनी के CEO एक भारतीय है जिनका नाम माधव सेठ है।
  • रियलमी कंपनी ने 4 साल में 70 से ज्यादा फ़ोन अलग-अलग मॉडल में लॉन्च कर चुकी है।
  • रियलमी एक ऐसी मोबाइल कंपनी है जो काफी कम समय में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हुयी है।
  • रियलमी एक चाइनीस कंपनी है लेकिन इस कंपनी का सबसे ज्यादा स्मार्टफोन इंडिया में बिका है।

FAQs : Realme Kis Desh Ki company hai?

Q. रियलमी की शुरूआत कब हुयी थी?

Ans: रियलमी कंपनी की शुरुआत 4 मई 2018 को हुयी थी।

Q. रियलमी के संस्थापक कौन है?

Ans: रियलमी के संस्थापक स्काई ली (Sky Lee) है।

Q. रियलमी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

Ans: रियलमी का मुख्यालय Shenzhen, Guangdong, चीन में स्थित है।

Q. रियलमी की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans: रियलमी की ऑफिसियल वेबसाइट www.realme.com है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें रियलमी किस देश की कंपनी है के बारे में बहुत कुछ जाना है, Realme Ka Malik Kaun Hai, Realme kaha ki company hai, Realme kis desh Ki company hai, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सारी बातें आपको अच्छी लगी होगी और सब कुछ समझ आ गया होगा। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको रियलमी किस देश की कंपनी हैऔर इस कंपनी के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और हर बार की तरह कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment