आज के समय ज्यादातर लोग UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसी के माध्यम से ऑनलाइन पैसो की लेन-देन भी कर रहे हैं लेकिन फिर भी ऐसे कई सारे लोग हैं जिन्हे UPI ID kya hota hai के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है।
इंडिया में यूपीआई का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और हमारा देश धीरे धीर टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रहा है लेकिन अभी भी पूरी इंडिया में टेक्नोलॉजी नहीं फैली है।
अभी हमारे देश के कई सारे छोटे छोटे शहर और गाँव में पूरी तरह से टेक्नोलॉजी नहीं पहुंची है तो ऐसे में उनलोगों को UPI ID के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है।
इसलिए मैंने उनलोगों को यूपीआई आईडी से संबंधित सभी जानकारी बताने के लिए यह आर्टिकल लिखा हूँ इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े।
आज के इस आर्टिकल में हमने यूपीआई से रिलेटेड कई सारे जरुरी जानकारी बताए हैं जैसे UPI ID kya hota hai, UPI ID kaise banaye, UPI full form in hindi, UPI ka matlab, UPI सपोर्ट करने वाले ऐप के नाम, UPI उपयोग करने के फ़ायदे, इत्यादि।
यूपीआई आईडी क्या होता है? (UPI ID kya hota hai)
यूपीआई आईडी एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन होता है और ये आईडी सभी व्यक्ति के अलग-अलग होते हैं और आपको जब भी किसी दूसरे व्यक्ति को यूपीआई की मदद से पैसे भेजने होते हैं तो आपको इस यूपीआई आईडी का ही इस्तेमाल करना होता है।
यूपीआई आईडी में व्यक्ति का मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी का इस्तेमाल किया जाता है और यूपीआई की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है की आपको ऑनलाइन पैसे की लेन देन करने के लिए बैंक डिटेल्स की जरुरत नहीं पड़ती है।
आप केवल सामने वाले व्यक्ति का यूपीआई आईडी (मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी) का इस्तेमाल करके बहुत ही कम समय में और आसानी से पैसे का ट्रांज़ैक्शन कर सकते हैं।
आपकी यूपीआई आईडी एक पता है जो की यूनिक होती है और यूपीआई ऐप पर आपकी पहचान करता है। यूपीआई आईडी कुछ इस तरह से दिखता है ([email protected] या [email protected])
UPI full form in hindi?
UPI का पूरा नाम ‘Unified Payments Interface‘ होता है और इसे हिंदी में “एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस” के नाम से जानते हैं।
U – Unified (एकीकृत)
P – Payments (भुगतान)
I – Interface(इंटरफ़ेस)
UPI ID ka matlab?
यूपीआई आईडी का मतलब आपका एक यूनिक नंबर होता है जो आपका फोन नंबर, या आपके द्वारा चुनी गई कोई भी 8-10 अंकों की नंबर हो सकती है।
UPI ID का पूरा नाम ‘Unified Payments Interface Identification’ होता है और इसे हिंदी में “एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस पहचान” के नाम से जानते हैं।
UPI की शुरुआत कब हुई थी?
UPI की शुरुआत 11 अप्रैल 2016 में RBI (Reserve Bank Of India) और NPCI (National Payment Corporation On India) के द्वारा की गयी थी।
सितंबर 2022 तक, इस प्लेटफॉर्म पर 358 से भी अधिक बैंक उपलब्ध थे और मई 2021 तक, भारत में 10 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं।
आपमें से कई लोगों ने UPI आधारित ऐप्स जैसे BHIM, Google Pay, PhonePe, Paytm, Amazon pay, आदि में से किसी एक ऐप का इस्तेमाल जरूर किए होंगे।
यूपीआई आईडी कैसे बनाए? (UPI ID kaise banaye)
यूपीआई आईडी बनाने लिए निचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –
- यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से किसी भी एक यूपीआई ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- अब आपको उस यूपीआई ऐप को ओपन करना है और किसी एक भाषा सेलेक्ट को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर से इन एप्लीकेशन में Sign In करें। अब आपके मोबाइल नंबर से लिंक सभी बैंक अकाउंट का डिटेल्स सामने दिखा दिए जाएंगे और आपको जिस भी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल यूपीआई के लिए करना है उसे सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको 4 या 6 अंकों का एक PIN जनरेट करना होगा जिसका उपयोग आपको बाद में ट्रांज़ैक्शन करने के समय करना होगा।
- अब आपका यूपीआई आईडी सफलतापूर्वक बन चूका है और आप इस यूपीआई की मदद से ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन कर सकते हैं।
UPI उपयोग करने के फ़ायदे?
UPI उपयोग करने के बहुत सारे फायदे हैं जिनमें से कुछ फायदे इस प्रकार हैं –
- UPI से आप तेज़ और सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन कर सकते हैं I
- इससे आप कहीं भी और कभी भी पैसों की लेन-देन कर सकते हैं I
- UPI के इस्तेमाल पर किसी भी तरह का ट्रांज़ैक्शन कॉस्ट नहीं लगती है।
- इसके माध्यम से पैसे भेजने के लिए आपको केवल एक UPI ऐप का उपयोग करना होगा।
- UPI ID में QR code को स्कैन करके भी पैसे का लेन-देन कर सकते हैं I
- इसकी मदद से आप मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, डिश टीवी रिचार्ज, गैस सिलिंदर बिल, आदि का पेमेंट्स कर सकते हैंI
- UPI कई सारे ऑफर्स के साथ-साथ कैशबैक भी देता है I
- आप इसके माध्यम से अपने अकाउंट के बैलेंस और ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं I
UPI सर्विस की विशेषताएं?
UPI की विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं –
- UPI सर्विस का इस्तेमाल आप 24*7 कर सकते हैं।
- ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन करने का यह सबसे सुरक्षित आसान और फ़ास्ट माध्यम है।
- यह NPCI के अंदर काम करता है जिस वजह से यह बहुत सुरक्षित है।
- सभी प्रकार के बैंकों के लिए केवल एक यूपीआई ऐप की जरुरत होती है।
- अगर आपका ट्रांज़ैक्शन सफलतापूर्वक नहीं हो पाता है तो आपके पैसे आपको तुरंत भेज दिए जाते हैं।
UPI सपोर्ट करने वाले बैंक के नाम –
UPI सपोर्ट करने वाले बैंक के नाम कुछ इस प्रकार हैं –
1. State Bank Of India (SBI)
2. ICICI Bank
3. HDFC Bank
4. Axis Bank
5. Canara Bank
6. Yes Bank
7. Punjab National Bank
8. Union Bank of India
9. Bank of Baroda
10. Central Bank of India
11. Federal Bank
12. UCO Bank
13. IDBI Bank
14. Paytm Payments Bank
इन सभी के अलावा भी कुछ और बैंक है जो UPI को पूरी तरह से सपोर्ट करती है।
UPI सपोर्ट करने वाले ऐप के नाम –
UPI सपोर्ट करने वाले ऐप के नाम कुछ इस प्रकार हैं –
- PhonePe
- Google pay
- Paytm
- BHIM
- Amazon pay
- MobiKwik
- Freecharge
इन सभी के अलावा भी कुछ और ऐप्स है जो UPI को पूरी तरह से सपोर्ट करती है।
◆ ये भी पढ़ें –
यूपीआई नंबर क्या होता है? (UPI number kya hota hai)
UPI नंबर में आपका मोबाइल नंबर होता है जिस मोबाइल नंबर से आप यूपीआई आईडी बनाए हैं। आपके यूपीआई आईडी का बैंक द्वारा सत्यापित फ़ोन नंबर पहचानकर्ता है।
यूपीआई नंबर की मदद से आप दूसरे व्यक्ति के केवल मोबाइल नंबर से ही पैसों का लेन देन कर सकते हैं। एक यूपीआई नंबर से आप सभी यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपका अकाउंट जिस भी बैंक में बना है और उस बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर लिंक है आप उसी मोबाइल नंबर से अपना यूपीआई आईडी बना सकते हैं।
यूपीआई एड्रेस क्या होता है? (UPI address kya hota hai)
यूपीआई एड्रेस एक तरह से यूपीआई आईडी ही होता है और यह एड्रेस सभी व्यक्ति के अलग अलग होते हैं। यूपीआई एड्रेस ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन करते वक़्त आपकी पहचान करता है।
आज के समय जितने भी यूपीआई ऐप हैं उन सभी ऐप का एक ही व्यक्ति के लिए यूनिक यूपीआई एड्रेस प्रदान करता है जिससे व्यक्ति की पहचान आसानी से किया जा सकें।
FAQs : UPI ID In Hindi
Q. यूपीआई का पूरा नाम क्या है?
Ans: यूपीआई का पूरा नाम ‘Unified Payments Interface’ है।
Q. यूपीआई की शुरुआत कब हुई थी?
Ans: UPI की शुरुआत 11 अप्रैल 2016 में हुयी थी।
Q. यूपीआई का मालिक कौन है?
Ans: यूपीआई का मालिक RBI (Reserve Bank Of India) और NPCI (National Payment Corporation On India) है।
Q. यूपीआई कोड कितने अंकों का होता है?
Ans: यूपीआई कोड 4 या 6 अंकों का होता है।
Q. क्या यूपीआई का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
Ans: यूपीआई का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है क्यूंकि ये RBI (Reserve Bank Of India) के अंदर काम करता है।
Q. यूपीआई के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
Ans: यूपीआई के लिए कई सारे ऐप हैं जिसका उपयोग आप कर सकते हैं जैसे BHIM, Google Pay, Phonepe, Paytm, आदि।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस आर्टिकल में हमनें यूपीआई आईडी के बारे में बहुत कुछ जाना है UPI ID kya hota hai, UPI ID kaise banaye, UPI full form in hindi, UPI ka matlab, UPI उपयोग करने के फ़ायदे, इत्यादि के बारे में बात किया है।
मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बतायी गयी सारी बातें आपको अच्छी लगी होगीं और सब कुछ समझ आ गया होगा। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यूपीआई आईडी के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।
अगर आप मुझसे यूपीआई आईडी से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।
अगर हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हों तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।