Promo Code Kya Hota Hai? – Promo कोड क्या है और कैसे प्राप्त करें? (2023)

Spread the love

4/5 - (4 votes)

हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपको Promo code kya hota hai के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है। आपमें से कई लोगों ने प्रोमो कोड का नाम सुना होगा और कई बार इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन आपको प्रोमो कोड के बारे में सभी चीज़ें नहीं पता होंगे।

जैसा की आप सभी लोगों को पता है की आज के समय सभी चीज़ें ऑनलाइन हो चुकी है तो ऐसे में आपको कंपनी के द्वारा कई सारे ऑफर, डिस्काउंट, प्रोमो कोड, आदि दिए जाते हैं ताकि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते वक़्त आपके कुछ पैसे बच सकें।

अगर आप हमारे इस पोस्ट पर प्रोमो कोड के बारे में ही जानकारी प्राप्त करने आए हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्यूंकि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में प्रोमो कोड से रिलेटेड कोई भी सवाल नहीं बचेगा।

इस पोस्ट में आपको प्रोमो कोड से रिलेटेड कई जानकरी देखने को मिलेंगे जैसे Promo code kya hota hai, promo code meaning in hindi, Promo code kaise banaye, Promo code kahan se milega, प्रोमो कोड इस्तेमाल करने के फायदे, प्रोमो कोड प्रदान करने वाली कंपनी के नाम, आदि।

Promo Code Kya Hota Hai

प्रोमो कोड क्या होता है? (Promo code kya hota hai)

प्रोमो कोड एक प्रकार का कोड होता है जो नंबर और लेटर से मिलकर बना होता है, इस कोड की मदद से शॉपिंग के दौरान अच्छी डिस्काउंट या कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

प्रोमो कोड को कई नाम से जाना जाता हैं जैसे कूपन कोड, डिस्काउंट कोड, वाउचर कोड, और भी कई नाम हैं। यह कोड आप ऑनलाइन शॉपिंग या आर्डर करने वक़्त इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस कोड का इस्तेमाल सभी ऑनलाइन कंपनी नए ग्राहकों को ऑफर और डिस्काउंट देकर अपनी तरफ आकर्षित करने में करती है और पुराने कस्टमर को और स्पेशल प्रोमो कोड देती है ताकि कस्टमर उनके साथ बने रहें।

इस तरह का कोड अलग अलग कंपनी अलग अलग तरीकों से इस्तेमाल करते हैं। कुछ कंपनी इस कोड से आपको डिस्काउंट देती हैं तो कुछ कंपनी आपको कैशबैक प्रदान करती हैं।

अब आपको यह जानना है की आखिर यह प्रोमो कोड काम कैसे करती हैं और इस तरह के कोड कहाँ से प्राप्त किए जा सकते हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें क्यूंकि इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी बतायी गयी हैं।

Promo Code के प्रकार?

प्रोमो कोड मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं, जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं –

1. Private Promo Code

प्राइवेट प्रोमो कोड केवल उनलोगों के लिए ही होता है जो कंपनी के पुराने कस्टमर हैं और इस तरह के कोड का इस्तेमाल भी केवल पुराने कस्टमर ही कर सकते हैं।

इस प्रोमो कोड का उपयोग कंपनी इसलिए करती है ताकि ज्यादा से ज्यादा पुराने कस्टमर को शॉपिंग के वक़्त फायदा मिल सकें जिससे उनके पुराने कस्टमर उनके साथ जुड़े रहें।

2. Public Promo Code

इस तरह के प्रोमो कोड का इस्तेमाल कोई भी कर सकता हैं क्यूंकि ये कोड पब्लिक के लिए ही होता है जिसकी मदद से हर तरह के कस्टमर को शॉपिंग करने वक़्त कुछ रूपए की छूट मिलती हैं।

पब्लिक प्रोमो कोड कंपनी के द्वारा इसलिए दिए जाते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर उनके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज खरीद सकें और इससे कंपनी और कस्टमर दोनों का फायदा हो जाता है।

3. Restricted Promo code 

इस तरह के कोड केवल उन्हीं लोगों को मिल पता है जिनका प्रोडक्ट्स कंपनी के द्वारा समय पर डिलीवर करने में देरी होती हो या फिर कोई कस्टमर उनके कंपनी की प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा लम्बे समय से खरीद रहा हो।

प्रोमो कोड कैसे काम करता है? (Promo code kaise kaam karta hai)

प्रोमो कोड आपको ढूंढनी है और जिस वेबसाइट या ऐप से शॉपिंग करना हैं वहां पर पेमेंट करने के दौरान प्रोमो कोड डालना है और आपको डिस्काउंट मिल जाएगा। इसी प्रकार से प्रोमो कोड काम करती है।

प्रोमो कोड हर अलग अलग कंपनी के द्वारा बनाए जाते हैं हर कंपनी के द्वारा प्रोमो कोड के कुछ नियम और शर्तों होते हैं, जिसे आपको पहले अच्छे से पढ़ लेना चाहिए ताकि आप ज्यादा अच्छे से कोड का फायदा ले सकें।

सभी प्रोमो कोड केवल कुछ दिनों तक ही वैलिड रहती है ताकि समय समय पर और भी नए नए ऑफर निकाले जा सकें। इसलिए आपको जब भी कुछ शॉपिंग करनी हो तो आप पहले प्रोमो कोड की ऑफर एक बार जरूर चेक कर लें।

प्रोमो कोड कैसे बनाते हैं? (Promo code kaise banaye)

प्रोमो कोड बनाने के लिए आपके पास कोई प्रोडक्ट्स या सर्विसेज होने चाहिए और इसके लिए आपका वेबसाइट या ऐप भी होने चाहिए जहाँ कस्टमर जाकर आपके प्रोडक्ट्स खरीदते समय प्रोमो कोड का इस्तेमाल कर सकें।

प्रोमो कोड बनाने के लिए आपको अल्फाबेट और नंबर का इस्तेमाल करना होगा और उसे अपने वेबसाइट पर दिखाना होगा जिससे यूजर आपके वेबसाइट पर उस प्रोमो कोड का इस्तेमाल कर सकें।

इस कोड का इस्तेमाल करके आप कस्टमर को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं और इससे आपको और कस्टमर दोनों का फायदा हो जाएगा। आपके ज्यादा से ज्यादा कस्टमर बनेंगे और कस्टमर को अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा।

प्रोमो कोड कैसे प्राप्त करे? (Promo code kahan se milega)

प्रोमो कोड प्राप्त करने के लिए आपको उन्हीं वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ से आप शॉपिंग करना चाहते हैं। आपको उन वेबसाइट पर शॉपिंग करने के दौरान जो भी ऑफर, डिस्काउंट, और प्रोमो कोड रहेंगे वो मिल जाएंगे।

आप प्रोमो कोड प्राप्त करने के लिए गूगल पर उस कंपनी के नाम और प्रोमो कोड(जैसे Amazon prime promo code, Zomato Promo Code, आदि) लिखें जहाँ से आप शॉपिंग करना चाहते हैं।

जैसे मान लीजिए आप जोमैटो से कुछ खाने के लिए आर्डर करना चाहते हैं और आपको उसके प्रोमो कोड चाहिए तो आप गूगल पर ‘Zomato Promo Code’ लिखकर सर्च कर सकते हैं। अब आपके सामने सारे वेबसाइट आ जायेंगे जहाँ से आप प्रोमो कोड प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप उन वेबसाइट/ऐप पर जाकर प्रोमो कोड नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो ऐसे कई सारे वेबसाइट हैं जो आपको अलग अलग कंपनी के प्रोमो कोड प्रदान करते हैं, जिनमें से कुछ पॉपुलर प्रोमो कोड प्रदान करने वाले वेबसाइट के नाम कुछ इस प्रकार हैं –

  • Nearbuy.com
  • Cashkaro.com
  • Coupondunia.in
  • Coupondekho.co.in
  • Couponzguru.com
  • Grabon. in
  • Zoutons.com
  • zifup.com
  • Freekamaal.com
  • Desidime.com
  • Shoppirate.com
  • Couponraja.in

प्रोमो कोड का इस्तेमाल कहाँ कर सकते हैं?

प्रोमो कोड का इस्तेमाल आप उन सभी कंपनी के वेबसाइट या ऐप पर कर सकते हैं जहाँ से आप ऑनलाइन कोई प्रोडक्ट्स या सर्विसेज खरीदना चाहते हैं और इसके ये भी जरुरी है की वो कंपनी आपको प्रोमो कोड प्रदान कर रही हो।

जब आप अपनी शॉपिंग पूरी कर लेते हैं तो अंत में पेमेंट करने के दौरान आप प्रोमो कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं और शॉपिंग पर डिस्काउंट या कैशबैक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

प्रोमो कोड का इस्तेमाल कैसे करें?

प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है क्यूंकि इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है। प्रोमो कोड आपको कंपनी के द्वारा ही प्रदान किए जाते हैं बस आपको उस कोड के नियम और शर्तों को पढ़कर इस्तेमाल करना होता है।

प्रोमो कोड का इस्तेमाल करने के लिए आपको जिस कंपनी के वेबसाइट या ऐप से कुछ आर्डर करने हैं उसके प्रोमो कोड का पता लगा लें फिर उसे अपने पास लिखकर रख लें और आपको पेमेंट करने के दौरान उस कोड को अप्लाई कर दें।

इतना करने के बाद आपको सब कुछ सामने दिख जाएगा की प्रोमो कोड इस्तेमाल करने के बाद आपको कितना डिस्काउंट मिल रहा है और आपके पहले के मुकाबले कितने पैसे बच गए हैं।

आपको कुछ कंपनी के वेबसाइट या ऐप पर प्रोमो कोड अप्लाई करने पर डिस्काउंट मिल जाएगा वहीं कुछ जगह पर आपको कोड अप्लाई करने के बाद कैशबैक मिलते हैं तो आपको डिस्काउंट मिलेंगे या कैशबैक वो पूरी तरह से कंपनी पर निर्भर करता है।

◆ ये भी पढ़ें –

प्रोमो कोड का इस्तेमाल क्यों किया जाता हैं?

प्रोमो कोड का इस्तेमाल शॉपिंग के दौरान डिस्काउंट और कैशबैक प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इस कोड की मदद से कस्टमर का अच्छा-खासा पैसा का बचत भी हो जाता है।

कंपनी प्रोमो कोड का इस्तेमाल इसलिए करती है ताकि उनके ज्यादा से ज्यादा कस्टमर बन सकें और पुराने कस्टमर उनके साथ लंबे समय तक जुड़े रहें। कंपनी हर तरह के नए नए ऑफर निकालकर नए कस्टमर को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।

Promo code और Coupon code के बीच क्या अंतर है?

प्रोमो कोड और कूपन कोड में कोई अंतर नहीं होता है और ये दोनों एक ही होते हैं और डिस्काउंट कोड के नाम से भी जाना जाता है।

प्रोमो कोड संख्याओं और अक्षरों के संयोजन से बना होता है और इस कोड का इस्तेमाल कस्टमर के द्वारा किया जाता है जिससे उन्हें शॉपिंग के दौरान काफी ज्यादा डिस्काउंट मिल जाता है।

प्रोमो कोड इस्तेमाल करने के फायदे?

अगर आप प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कई सारे फायदे देखने को मिल जाएंगे जिनमें से कुछ फायदें इस प्राकर हैं –

  • प्रोमो कोड से आपको ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाता है जिससे आप और जगह की तुलना में कम पैसे में शॉपिंग कर पाएंगे।
  • आप कई बार ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, गैस सिलिण्डर बिल का भुगतान करते होंगे और आपके पास प्रोमो कोड होता है तो आपको कैशबैक मिल जाएंगे।
  • जब आप किसी कंपनी का प्रोडक्ट्स बहुत ज्यादा लेते हैं तो कंपनी आपको स्पेशल कस्टमर मानता हैं तो ऐसे में कंपनी केवल अपने पुराने कस्टमर को प्रोमो कोड प्रदान करता है जिससे आपको शॉपिंग के दौरान काफी बचत हो जाता है।

प्रोमो कोड प्रदान करने वाली कुछ कंपनी के नाम?

जैसा की मैंने आपको पहले भी बताया की आज कल लगभग सभी कंपनी ऑनलाइन सामान बेच रही है तो ऐसे में सभी बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनी अपने तरफ से प्रोमो कोड लाती है ताकि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर उनकी प्रोडक्ट्स खरीद सकें।

ऐसे कई सारी अलग-अलग फील्ड की कंपनी प्रोमो कोड प्रदान करते हैं, जिनमें से कुछ बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनी के नाम इस प्रकार हैं –

1. E-commerce (Online Shopping)

  • Amazon
  • Flipkart
  • Myntra
  • Mesho
  • Reliance Digital
  • AJIO
  • Tatacliq
  • Boat
  • Croma

2. Foods

  • Swiggy
  • Zomato
  • KFC
  • Domino’s

3. Travel

  • MakeMyTrip
  • ixigo
  • goibibo
  • Bookmyshow
  • Ola
  • Uber
  • Rapido

4. Entertainment

  • HotStar
  • Amazon Prime
  • Netflix’s

5. Mobile recharge & Bill payments

6. Domains & Web hosting

  • GoDaddy
  • Hostinger
  • Namecheap
  • Bluehost
  • Bigrock

FAQs : Promo Code In Hindi

Q: प्रोमो कोड कितने अंक का होता है?

Ans: प्रोमो कोड 5 से 8 अंकों का होता है।

Q: प्रोमो कोड कैसा दिखता है?

Ans: प्रोमो कोड में अल्फ़ान्यूमेरिक यानी की अल्फाबेट और नंबर दोनों शामिल होते हैं।

Q: Active और Non-Active Promo Codes क्या होता है?

Ans: Active promo codes का मतलब जिस कोड का इस्तेमाल किया जा सकता है और Non-active promo codes का मतलब जो कोड एक्सपायर हो चुके हैं यानी की आप उस कोड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

Q: प्रोमो कोड कितने समय तक वैलिड रहता है?

Ans: आमतौर पर प्रोमो कोड 4 से 5 दिनों तक वैलिड रहता है, लेकिन यह पूरी तरह से प्रोमो कोड लाने वाली कंपनी पर निर्भर करता है।

Q: प्रोमो कोड कभी-कभी काम क्यों नहीं करता है?

Ans: प्रोमो कोड केवल कुछ दिनों तक ही वैलिड रहता है उसके बाद एक्सपायर हो जाता है, इसलिए प्रोमो कोड एक्सपायर होने के बाद काम नहीं करता है।

Q: क्या प्रोमो कोड और कूपन कोड एक ही होता है?

Ans: जी हाँ, प्रोमो कोड और कूपन कोड एक ही होता है और इसे डिस्काउंट कोड के नाम से भी जाना जाता है।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें प्रोमो कोड के बारे में बहुत कुछ जाना है Promo code kya hota hai, Promo code in hindi, Promo code kaise banaye, Promo code meaning in hindi, Promo code kahan se milega, प्रोमो कोड के फायदे, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बतायी गयी सारी बातें आपको अच्छी लगी होगीं और सब कुछ समझ आ गया होगा। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको प्रोमो कोड के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे प्रोमो कोड से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हों तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।♥♥♥

Read Also –


Spread the love

2 thoughts on “Promo Code Kya Hota Hai? – Promo कोड क्या है और कैसे प्राप्त करें? (2023)”

Leave a Comment