Referral Code क्या होता है और कैसे काम करता है? (2023)

Spread the love

5/5 - (3 votes)

आज मैं आपलोगो को referral code kya hota hai, referral code meaning in hindi, referral code ka matlab kya hota hai, referral code in hindi, referral code kaise banayeइत्यादि के बारे में सभी जानकारी बताने वाला हूँ।

आज कल रेफरल कोड बहुत ज्यादा पॉपुलर वर्ड बन चूका है क्यूंकि इसका इस्तेमाल आज के समय में लगभग सभी ऐप में किया जा रहा है और इससे पैसे भी कमाए जा रहे हैं।

आपने खुद देखा होगा की जब आप किसी को ऐप डाउनलोड के लिए रेफरल लिंक भेजते हैं और अगर वो ऐप डाउनलोड कर लेता है तो आपको अलग-अलग ऐप के अनुसार अच्छे-खासे पैसे मिलते हैं।

अगर आपको referral code के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं क्यूंकि आज मैं आपको रेफरल कोड के बारे में सभी जानकारी बताने वाला हूँ।

इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़िए ताकि आपको referral code के बारे में सारी जानकारी अच्छे से पता चल सकें।

Referral Code kya hota hai?

रेफरल कोड क्या होता है? (Referral code kya hota hai)

Referral code एक ऐसा कोड होता है जिसका इस्तेमाल अलग-अलग ऐप के द्वारा किया जाता है ताकि उस ऐप को इस्तेमाल करने वाले यूजर ही ऐप को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और पैसे भी कमा सकें।

रेफरल कोड एक यूनिक कोड होता है और इस कोड का इस्तेमाल कई बार किया जा सकता है। रेफरल कोड या रेफरल लिंक से आपको पैसे तभी मिलते हैं जब आपके द्वारा शेयर किये गए ऐप को कोई डाउनलोड कर लेता है।

रेफरल कोड एक ऐसी तकनीक का इस्तेमाल करता है जिससे उस ऐप के मालिक पता लगा पाते हैं की ऐप कितने बार रेफर किया गया और कितने लोगो ने उस ऐप को डाउनलोड किया है।

सभी अलग-अलग ऐप के द्वारा अलग-अलग पैसे दिए जाते हैं और आज के समय मार्केट में बहुत सारे ऐप ऐसे भी हैं जो रेफर करने के बाद पैसे नहीं देते हैं, इसलिए आपको उन्हीं ऐप को चुनना चाहिए जो ऑथेंटिक ऐप हो।

Referral code meaning in hindi –

Referral code का मतलब Tracing Code होता है, जिससे यह पता चलता है की आपने किन-किन लोगों को रेफरल का लिंक भेजा है और उनमें से कितने लोगो ने ऐप को डाउनलोड किया है।

रेफरल कोड का इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं क्यूंकि बहुत सारे ऐप रेफरल का प्रोग्राम चलाती है ताकि यूजर ही उनके ऐप को दोस्तों के साथ रेफेर करके ऐप डाउनलोड करवा सकें और पैसे भी कमा सकें।

Referral Code कैसे काम करता है?

Referral Code में लिंक ट्रैक करने की तकनीक शामिल होती है और इसी तकनीक का इस्तेमाल करके रेफरल कोड काम करता है।

रेफरल कोड एक Unique Code होता है और इस कोड में कुछ न्यूमेरिक नंबर और अंग्रेजी अक्षर का इस्तेमाल किया जाता है। यह कोड यूनिक होने के कारण इसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।

Referral Code अपनी ट्रैकिंग तकनीक की मदद से आसनी से पता लगा लेता है की यूजर ने अपने ऐप के Referral Code के लिंक किन-किन लोगो को रेफर किया है और उनमें से कितने लोगों ने डाउनलोड किया है।

अभी के समय बहुत सारे पॉपुलर ऐप Referral Code की तकनीक का इस्तेमाल कर रही है, ताकि यूजर ही उनके ऐप को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करें।

रेफरल कोड कैसे बनाये? (Referral code kaise banaye)

आज के समय में किसी भी ऐप पर रेफरल कोड बनाना काफी आसान हो चूका है, और आप इस रेफरल कोड का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते हैं।

Referral code बनाने के लिए निचे बताए गए तरीकों को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको उन सभी ऐप को सर्च करने होंगे जिससे रेफर करके पैसे कमाए जा सकते हैं।
  • अब आपको अपने मोबाइल में उन सभी ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद अब आपको उन सभी ऐप में अकाउंट बनाना होगा या फिर ऐप में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • जब आप अपना अकाउंट बना लेते हैं तो उसके बाद आपको रेफरल कोड का अलग से ऑप्शन दिख जाएगा।
  • ऐप में दिख रहे रेफरल कोड ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको रेफेरल कोड मिल जाएगा और आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
  • सभी ऐप में अलग-अलग रेफरल कोड होते हैं और सभी ऐप रेफर करने पर अलग-अलग पैसे भी देते हैं। इसलिए आपको सोच समझकर ऐप रेफर करनी चाहिए।
  • अगर आपके द्वारा शेयर किए गए रेफरल लिंक से कोई व्यक्ति ऐप डाउनलोड करता है तो इसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।

Refer और Earn करने वाले कुछ पॉपुलर App –

Refer और Earn करने वाले कुछ पॉपुलर App के नाम इस प्रकार हैं –

  • PhonePe
  • Paytm
  • Google Pay
  • MobiKwik
  • Amazon pay
  • Paytm Money
  • Upstox
  • 5Paisa
  • Zerodha
  • Meesho
  • My11Circle
  • EarnKaro
  • Dream11
  • Coinswitch
  • Gamezy
  • Cred App
  • Ajio
  • Dhani App
  • MPL
  • ETMoney

Referral code के फायदे –

रेफरल कोड के बहुत सारे फायदे हैं, जिनमें से कुछ फायदे इस प्रकार हैं –

  • रेफरल कोड के माध्यम से आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं, क्यूंकि आप जब भी कोई ऐप को रेफर करते हैं और उस रेफर वाली लिंक से कोई व्यक्ति ऐप डाउनलोड करता है तो आपको पैसे मिलते हैं।
  • रेफरल कोड की मदद से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ऐप या कोई अन्य चीज़ों को पहुंचा सकते हैं।
  • अगर आप अपना कोई ऐप बनाते हैं, तो Referral Program की मदद से अपने मोबाइल ऐप को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बिना मार्केटिंग किये पहुंचा सकते हैं।
  • आज के समय लगभग सभी पेमेंट ऐप या दूसरे ऐप भी Referral Program का इस्तेमाल करती है ताकि यूजर ही उस ऐप को ज्यादा से शेयर कर सकें।
  • आप भी इस तकनीक का इस्तेमाल करके बिना मार्केटिंग में ज्यादा पैसे खर्च किये बिना ऐप को अपने यूजर से ही ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करा सकते हैं।

Referral Code के नुकसान –

जैसा की आपने अभी पढ़ा है की रेफरल कोड के बहुत सारे फायदे हैं, लेकिन रेफरल कोड के कुछ नुकसान भी होते हैं।

  • अभी के समय इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप आ गए हैं जो रेफरल प्रोग्राम चला रहे हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर ऐप हमें रेफर करवाने के पैसे नहीं देते हैं, इसलिए आपको जिस ऐप पर भरोसा हो केवल उसी ऐप को रेफेर करें।
  • Refer Code या Refer Link से ऐप डाउनलोड करने के बाद रेफर कोड ट्रैक नहीं हो पाता है, जिस कारण से ऐप को पता ही नहीं चलता है कि हमने किस-किस को ऐप रेफर किया है।

FAQs: Referral Code in Hindi

Q: क्या रेफरल कोड से सचमुच पैसे मिलते हैं?

Ans: हाँ, रेफरल कोड से पैसे मिलते हैं।

Q: क्या रेफरल कोड का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

Ans: हाँ, रेफरल कोड का इस्तेमाल करना बिल्कुल सुरक्षित है।

Q: अभी समय के लिए रेफरल कोड के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: Paytm, PhonePe, Google pay, Amazon pay, Groww, Earn Karo, आदि।

आज आपने क्या सीखा –

आज के इस आर्टिकल में हमनें Referral Code के बारे में बहुत कुछ जाना है Referral Code kya hai, Referral Code meaning in hindi, Referral Code  ka matlab kya hota hai, Referral Code in hindi, Referral Code kaise banaye, इत्यादि के बारे में बात किया है।

मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बतायी गयी सारी बातें आपको अच्छी लगी होगीं और सब कुछ समझ आ गया होगा। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको referral code के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

अगर आप मुझसे रेफरल कोड से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर कोई सुझाब हो तो भी आप बता सकते हैं।

अगर हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हों तो आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Also –


Spread the love

4 thoughts on “Referral Code क्या होता है और कैसे काम करता है? (2023)”

  1. I was shere the three app’s refferal code
    they all three app’s refferal link download but not received money pls help me

    Reply

Leave a Comment